पर्यावरण शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है -“परी + आवरण” जिसका अर्थ- ‘परी’ का है -‘चारों ओर’ तथा “आवरण” का अर्थ है- घेरा। यानी हमारे चारों ओर फैले वातावरण के आवरण (घेरे) को पर्यावरण कहते हैं।
वायु, जल, भूमि, वनस्पति, पेड़- पौधे, पशु मानव सब मिलकर पर्यावरण बनाते हैं।{1}
पर्यावरण के अंतर्गत स्थलमंडल, जलमंडल, वायुमंडल तथा जैव मंडल मिलकर पूर्ण रूप से पर्यावरण बना है। हम जिस जीव -जगत की बात करते हैं जिसके बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं है, वह पूर्ण रुप से प्रदूषित हो चुका है। पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण से भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ग्रसित है।चिंतित है।यह प्रदूषण कई प्रकार का है जैसे; वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ई कचरा प्रदूषण, प्लास्टिक प्रदूषण नाभिकीय प्रदूषण तथा मोबाइल टावर प्रदूषण इत्यादि वायु, जल, मृदा,ध्वनि यह ईश्वर के उपहार है जिसे आज का मानव से क्षत-विक्षत कर प्रदूषित कर रहा है। जिस कारण इन ईश्वरीय उपहारों के ह्रास से दोष निकलना सत्य है। पर्यावरण प्रदूषण के अनेक कारण है- औद्योगिक करण की गतिविधि, बढ़ते वाहन म, शहरीकरण, बढ़ती जनसंख्या, जीवाश्म ईंधन दहन,कृषि अपशिष्ट, प्लास्टिक प्रयोग, रेडियोधर्मी या परमाणु विकिरण,बढ़ते मोबाइल टावर आदि।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास प्रोत्साहन केन्द्र के अन्तर्गत “जिला उद्योग बन्धु” की बैठक की। बैठक में दादा नगर से विजय नगर को आने वाले पुल के सर्विस लेन के चौड़ीकरण के कार्य को गन्दे नाले पर पायलिंग एवं रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य शीघ्र निर्धारित अवधि में कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये। उन्होंने कोआपरेटिव स्टेट के मुख्य मार्ग पर लगे इन्टर लाॅकिंग खडंजे का कार्य मार्च, 2021 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पनकी साइट-1 में नहर पुल से लेकर सी0टी0आई0 चौराहे तक दोनो तरफ का अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण उद्यमियों के सहयोग से कराये जाने की तैयारी किये जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को दिये।
Read More »विकास खण्ड कौडिहार में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया है कि बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विकास खण्ड परिसर कौडिहार, प्रयागराज में पूर्वान्ह 11ः00 बजे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विक्रमाजीत मौर्य, विधायक, विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ, प्रयागराज के कर-कमलों द्वारा दिव्यांगजनों को 21 ट्राईसाइकिल, 11 कान की मशीन, 06 व्हील चेयर एवं 07 ब्लाइण्ड स्टिक, 04 एम0आर0 किट 02 जोडी वैषाखी एवं 28 विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), कौडिहार एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Read More »राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत वाहन बीमा की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई
प्रयागराज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद प्रयागराज में अपराह्न 01ः00 बजे सम्भागीय परिवहन कार्यालय में जी0आई0सी0 साधारण बीमा निगम द्वारा वाहन चालकों को वाहन बीमा की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। आदित्य शर्मा, उप प्रबन्धक नेशनल इन्श्योंरेंस कम्पनी, लिमिटेड, नीरज कुमार ठाकुर, सहायक प्रबन्धक न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी, जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबन्धक नेशनल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा बताया गया कि सभी वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य है।
Read More »अभियान चलाकर राजस्व वसूली के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें – मण्डलायुक्त
आरसी जारी हुए वाहनों के संचालन के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई
योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं-मण्डलायुक्त
मण्डल स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में एक बार विभागीय बैठक कर कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करते रहने के दिये निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में राजस्व वसूली एवं विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपलब्ध धन के सापेक्ष कार्य को शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डलायुक्त ने सख्त सचेत करते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है। लापरवाही या उदासीनता बरतने वालें अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का बावू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मेडिकल लायसेंस बनवाने के लिए मांगे थे चालीस हजार
गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रिश्वत के साथ रँगे हाथ पकड़ा
गोरखपुर। एसएसपी एंटीकरप्शन राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
थाना शाहपुर जिला गोरखपुर क्षेत्र के आनंद कुमार गौड़ पुत्र गुलाब चंद्र गौड़ ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि मेने अपने लड़के अनुपम गौड़ के नाम से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हेतु आवेदन किया था। लायसेंस देने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कनिष्ठ सहायक विकास दीप पुत्र राम किशोर निवासी कोइलपुरा थाना कप्तानगंज जिला वस्ती जो कि गोरखपुर में कार्यालय में नियुक्त है लायसेंस देने हेतु चालीस हजार रुपये की मांग कर रहा है।
दून पब्लिक स्कूल ने मनाया भव्य बसंतोत्सव
हाथरस, जन सामना। दून पब्लिक स्कूल, में ”बसंतोत्सव” पर्व को पारंपरिक विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसंतपंचमी पर्व के इस पावन शुभ अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-21 जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक चुनौती के रूप में सभी के समक्ष प्रस्तुत हुआ, इसे देखते हुए आने वाली बोर्ड परीक्षाओं और आगामी शिक्षा सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष हवन कुण्ड बनाकर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, प्रधानाचार्य डाॅ0 प्रियदर्शी नायक एवं श्रीमती सुष्मिता नायक के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों और छात्र-छात्राओं ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहूतियाँ दीं साथ ही वातावरण में फैली हुई बुराइयों दूर करने की कामना की।बसंतपंचमी पर्व पर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना का छात्रों के जीवन में विशेष महत्व होता है, तो इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने छात्रों और दून परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस दिन का छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि हिंदु शास्त्रों में इसी दिन बच्चों की शिक्षा का श्री गणेश किया जाता है।
Read More »एसएसडी पब्लिक स्कूल में मनाया बसन्त पंचमी महोत्सव
हाथरस, जन सामना। बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन एवं महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। मां सरस्वती के बन्धन के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय नित्य के माध्यम से मां सरस्वती की आरधना की।
संस्था के मैनेजर दिनेश सेकसरिया ने मां सरस्वती को ही ज्ञान को उत्पन्न करने वाली देवी के रूप में संबोधित किया। प्रधानाचार्य डा. विनोदचन्द्र शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना ज्ञान और संगीत की आराधना है। जो विद्यार्थियों के लिए वरदान है। भारतीय संस्कृति में बंसत पंचमी एवं सरस्वती की आराधना को बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं विद्या आज संसार की सबसे बड़ी देन है जो सरस्वती माता के आव्हान से स्वयं जाग्रत होती है। रंग-बिरंगे परिधानों से सुसजित विद्यालय के विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य एवं गायन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
पालिका में राजा सुहेलदेव जयन्ती मनाईःसम्मानित
हाथरस, जन सामना। शासन के निर्देशों के अनुरूप महान क्रांतिकारी राजा सुहैलदेव की जयंती पर नगर पालिका परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन का स्वागत बागला इंटर काॅलेज के एन.सी.सी. व स्काउट के छात्रों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम महाराजा सुहैलदेव के छविचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में राजा सुहैलदेव की जयंती पर आयोजित किये गये कार्यक्रम में मुख्यमत्री व प्रधानमंत्री के भाषणों का भी सीधा प्रसारण किया गया तथा कार्यक्रम में नागरिकों को महाराजा सुहैलदेव के जीवन चरित्र के बारे में समझाया गया कि किस प्रकार महाराजा ने समाज के लिए कार्य किया।
Read More »कालेज में मनाई बसन्त पंचमी
हाथरस, जन सामना। उमेश चन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज में बसंत पंचमी महोत्सव और महाराज सुहेल देव जी की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीतिका शर्मा, नरेन्द्र पाल, प्रवीण कौशिक और रमाशंकर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. विकास कौशिक ने किया। कार्यक्रम में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर छात्रों को इस पर्व के महत्व को बताया गया। साथ ही महाराज सुहेल देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने बहुत संघर्ष के साथ दुश्मनों से लोहा लिया।कार्यक्रम मे रतन प्रकाश उपाध्याय, श्याम नारायण यादव, जगदीश प्रसाद, कपिल कौशिक रचिन कौशिक, सुनील कुमार गौतम, अनुराग तिवारी, रजनी वर्मा, कुबेर सिंह और विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
Read More »