Monday, November 11, 2024
Breaking News

आत्मीय स्नेहा मिलन एवं भामशाह सम्मान समारोह 23 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपंग, अनाथ, विधवा, वृद्ध एवं वंचितजनों के सेवा में सतत संलग्न नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आत्मीय स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बाईपास रोड फिरोजाबाद क्लब के सामने स्थित गर्ग होटल में 23 दिसंबर को सायं चार बजे से किया जायेगा।
संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना कैलाश मानव द्वारा वर्ष 1985 में एक मुटठी आटा एकत्र कर अभियान की शुरूआत कर की गयी थी। इस अभियान के तहत पूज्य कैलाश मानव ने प्रतिदिन आस पड़ोस के घरों में एक मुटठी आटा-अनाज एकत्र कर कुछ व्यक्तिजनों को भूख की तृष्णा मिटाने हेतु एकत्र कर उनको वितरण करने को अभियान चलाया। प्रारम्भ में इस कार्य में परिवार के सदस्य तथा गिनती के मित्र थे जो आज लगभग एक हजार साधक-साधिकाएं मानवता के कल्याणकारी कार्य में कैलाश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा एवं पुण्य का कार्य कर रहे हैं। संस्थान में प्रतिदिन लगभग सौ निःशक्तजनों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जा रहे हैं। आॅपरेशन के समय से लेकर और बाद में भर्ती रहने तक सभी प्रकार की दवाइयां तथा साथ में आये परिजनों को निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। संस्थान में अब तक लगभग दो लाख, 60 हजार से अधिक निशक्तजनों के आॅपरेशन किये जा चुके हैं। प्रतिवर्ष लाखों लोगों को निःशुल्क जांच की जाती है।

Read More »

मेयर नूतन राठौर ने दिया स्वच्छता अभियान पर जोर

⇒सुभाष मार्केट-जिला अस्पताल के सामने दुकानों का किया निरीक्षण
⇒कहा-सभी दुकानदार आसपास खुद रखें सफाई व्यवस्था ठीक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुये सुबह अपने कार्यालय से निकल तिलक काॅलेज के पास, बस स्टैंड के सामने, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट, उसके ऊपर वाली मार्केट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने सभी दुकानदारों से अपनी दुकान व आसपास सफाई व्यवस्था ठीक रखने की बात कही।
इस निरीक्षण के दौरान कई एक दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, इस पर उन्हांेने सबकी समस्याआंे के निदान की बात कही। जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट में ऊपर की दुकानों में कई एक दुकानदारों द्वारा अपना कूडा आसपास फेंकने व ऊपर से डालने की शिकायत नजर आयी तो उन्हांेने कहा कि कृपया आप सभी अपने यहां डस्टबिन जरूर रखें। कूड़ा सड़कों पर न फेकें। आसपास साफ सफाई रखेंगे तो अपना शहर सुंदर होगा और स्वच्छता में हम अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। इसी तरह उन्होंने सभी दुकानों पर जाकर विशेष आग्रह कर कहा आप अपने आसपास साफ सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर बनाये रखें।

Read More »

विवेकानन्द प्रतिमा का सौन्दर्यकरण साफ-सफाई के लिए एवीबीपी ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो द्वारा शहर में लगी स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के समीप सौन्दर्य करण साफ-सफाई के लिए नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार की सुबह नगर निगम पहुच कर नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार को एक ज्ञापन सौपते हुए। उन्होने शहर के बीच स्थिापित महापुरूष स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के समीप साफ-सफाई कराने साथ ही उसका सौन्दर्य करण करने की गुहार लगयी।

Read More »

नर-नारी, बच्चे इज्जत घर का प्रयोग करेंः डीएम

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) मामले में अभी हम बंगला देश से पीछे हैं। कानपुर नगर को 2 अक्टूबर 2018 तक पूर्ण रूपेण ओडीएफ करना है। कानपुर शहर के सभी 110 वार्ड पूर्ण रूप से ओडीएफ हो चुके हैं। कानपुर को आप पास के जिलों का रूल मॉडल बनना है। ऐसे लोग जिन्होंने शासन से 12 हजार रूपये अनुदान राशि ले ली है पर उन्होंने अभी तक शौचालय नहीं बनवाया है। उनके विरुद्ध एफ आई आर करवाई जाए, उनके घर के सामने नुकक्ड नाटक किया जाये तथा उनके घरों पर बेइज्जत घर लिखाया जाये जो प्रधान एवं सचिव अच्छा कार्य कर रहे है उनकी प्रगति भी देखने लायक है। आज फिल्म एक्टर अक्षय कुमार को भी खुले में शौच न जाने पर फिल्म बनानी पड़ी। आज समय आवश्यकता है कि प्रत्येक नर – नारी, बच्चे इज्जत घर का प्रयोग करें।
उक्त अभिव्यक्ति जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बिठूर के नाना राव पेशवा स्मरक में आयोजित बिठूर महोत्सव में स्वच्छत भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी नहीं सुधरना चाहते है चाहे उन्हें जो भी सजा देदी जाये। पहले गांव में सिटी बजाना अच्छा नहीं माना जाता था पर अब लोगो को जागरूक करने के लिए सिटी बजानी पड़ती है। एक समय था जब गांव वालों के लिए 5 – 10 हजार रूपये एक बड़ी रकम थी पर आज लोग स्वयं ही शौचालय बनवा सकते हैं। जो गांव ओडीएफ हो चुके है वहां पर मख्खी कम हुई है, बीमारी कम हुई है तथा अपराध भी घट गए है जिन गांव का ओडीएफ हो चुका है वहां के प्रधान अपने पास के गांव में भी जाए कि क्या कारण है कि जो गांव ओडीएफ नहीं हो पा रहा है उस कारण को दूर करें, यह स्थिति ऐसे प्रधानों को भी ठीक है। जनपद में अब तक 183 गांव ओडीएफ हो चुके है।

Read More »

इटावा में बाॅलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा

इटावाः राहुल तिवारी। शहर में हर साल की तरह इस साल भी नुमाइश का कायक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम को और भी हसीन बनाने के लिए इटावा नुमाइश में बॉलीवुड एक्टर सुनील पाल, सिंगर राशी राग और कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में इन फिल्मी कलाकारों ने संगीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कॉमेडियन सुनील पाल ने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर ये कार्यक्रम देर रात को समाप्त हुआ।

Read More »

विद्यार्थी परिषद ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से कराया अवगत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर सहमंत्री रोहित कटारा एवं मुनेंद्र यादव सुहागनगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं व अव्यवस्थाओं के संबंध में डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के सहमंत्री रोहित कटारा ने कहा कि जिले में शैक्षिक वातावरण दूषित हो गया है। शिक्षा विभाग को कई बार ज्ञापन के माध्यम से एवं मौखिक रूप से प्रतिनिधि मण्डल कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया से मिले। लेकिन बात खानापूर्ति तक ही सीमित रहती है। जिले में सरकारी शिक्षकों द्वारा अनाधिकृत रूप से कोचिंग चलाई जा रही हैं। कोचिंग सेंटरों के बाहर भी अनाधिकृत रूप से बाहरी लोग माहौल बिगाड़ते हैं। कोचिंग सेंटर पंजीकरण कराने के बाद नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सरकारी शिक्षा (बेसिक, माध्यमिक, महाविद्यालय) के शिक्षक भी बड़ी मात्रा में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। ऐसे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये।

Read More »

फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण के सुहागनगर में एक फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जनपद हाथरस क्षेत्र के सादाबाद स्थित गांव भूसा निवासी 26 वर्षीय वीरबहादुर पुत्र राजवीर सुहागनगर स्थित एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता था। जो कि आॅफिस के ऊपर बने कमरे में ही कुछ दिनों से रह रहा था। आज सुबह आॅफिस खुलने के दौरान वह नीचे नही आया तो रमेश नामक कर्मचारी उसको बुलाने के लिए उसके कमरे में गया तो उसकी चीख निकल गयी। क्यो कि अन्दर वीर बहादुर का शव फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी होने पर कम्पनी के अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये।

Read More »

सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत हो गयी। घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सड़क हादसें में हुई शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुचे।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव काॅसीकला निवासी 28 वर्षीय हरेल्दं्र सिंह पुत्र गंगासिंह नगर के थाना उत्तर क्षेत्र इन्द्राकालौनी निवासी शेरसिंह राजपूत एड0 के मकान में किराये पर रहता था। जो कि एका के गांव गंगी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। रोजना की तहर गुरूवार की सुबह बाइक संख्या यूपी एके 2522 पर सवार होकर विद्यालय पढ़ाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान कोटला -फरिहा मार्ग पर तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने उसको रौद दिया। जिससे शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही शिक्षक संध की अध्यक्ष कल्पना राजौरिया के साथ शहर गांव के दर्जनो सरकारी शिक्षक विभाग के अधिकारी परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुच गये।

Read More »

फौजी ने पुलिस पर दाॅत तोडने का लगाया आरोप

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के ढ़कपुरा हाल निवासी शिकोहाबाद सुभाष चैराहा फौजी ने रामगढ़ थाने में जमीन पर कब्जा होने के विरोध में हंगामा किया। पुलिस की माने तो उसने पुलिस के साथ मारपीट की हैं। वही फौजी अपने को निर्दाेष बताते हुए पुलिस द्वारा मारपीट करते हुए दाॅत तोडने की बात कही। फिलहाल उसका डाक्टरी परीक्षण कराते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव ढ़कपुरा हाल निवासी शिकोहाबाद के सुभाषा चैराहा निवासी कमलेश यादव पुत्र राजवीर फौजी को कि इस समय आसाम के जौरादार में आर्मी में तैनात है। उसकी पत्नी नीलम पाल के नाम थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई संाती रोड पर दस वर्ष पुरानी जमीन है। जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चहाते है। विगत कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते विगत माह छुट्टी लेकर वह यहाॅ आया हुआ था। कई दिन से थाने के चक्कर काट रहा था। दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसने थाने जाकर शिकायत की।

Read More »

हर बूथ पर मनाया जायेगा अटल जी का जन्मदिवस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह की अध्यक्षता में पीडी जैन ग्राउण्ड में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को हर बूथ पर मनाने की योजना पर बल दिया गया।
भवानी सिंह ने बताया कि हम लोग श्री वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सभी बूथों पर मनायेंगे तथा हर बूथ के कार्यकर्ता को उनके बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र शर्मा द्वारा पूछे गये एक सवाल के जबाव में कहा कि अगर कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता काम करना चाहता है और उसे संगठन मौका नहीं दे रहा है उसकी सूची मुझे सौंपे। मैं उनको संगठन में समाहित करूंगा और हर व्यक्ति को काम करने का मौका दिया जायेगा। विस्तारक लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि हर मंडल में मीटिंग ली गयी है। सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी हर बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचायी जायेगी। उदयप्रताप सिंह राणा ने भी कार्यक्रम की जानकारी दी।

Read More »