ऊंचाहार, रायबरेली। बीती शनिवार की दोपहर मालिन का पुरवा गांव के पास एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक का शव बरामद हुआ था। कानूनी कार्रवाही पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। इसके साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों समेत इंटरनेट मीडिया की मदद ले रही है। लेकिन 24 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव का पूरा चेहरा सड़ जाने की वजह से पहचान कराने में समस्या हो रही है। पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया समेत आसपास के थानों से संपर्क में हैं। शव को 72 घंटे तक मर्चुरी हाउस में रखवाया गया ।
Read More »मंच के माध्यम से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है- डा जय प्रकाश शर्मा
सन्तकबीरनगर। धनघटा क्षेत्र के शारदा साइंस एकेडमी मुंडेरा में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कई मनमोहक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एकेडमी के संरक्षक डा जय प्रकाश शर्मा, प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव, युवा नेता सुबोध चंद्र यादव, प्रबंधक शिव कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी, एकेडमी के संस्थापक वेणी माधव पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक गणेश चौहान ने कहा कि शारदा साइंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपने संस्कारों का प्रदर्शन करते हुए जो शानदार प्रस्तुति की है वह काबिले तारीफ है। श्री चौहान ने कहा कि यह पिछड़ा क्षेत्र जो कि सरयू और कुआनो नदी के बीच में बसा हुआ है इस द्वाबा के भूभाग में शिक्षा कि अलख जगा रहा शारदा साइंस एकेडमी के बच्चे आने वाले समय में द्वाबा का नाम पूरे देश व प्रदेश में रोशन करेंगे। एकेडमी के संरक्षक डा जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।
Read More »देश के टॉप टेन सरकारी अस्पतालों की सूची में शुमार किये गये यूपी के 9 अस्पताल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है। देश भर के सरकारी अस्पतालों की स्कैन एंड शेयर मॉडल के आधार पर की गई रैंकिंग के तहत टॉप टेन अस्पतालों में यूपी के नौ चिकित्सालयों को स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। हमें प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को देश में नंबर वन बनाया है।
हाल में ही जारी हुई इस रैंकिंग की टॉप टेन सूची में सिर्फ छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स को स्थान मिल पाया है। अन्य सभी अस्पताल यूपी के हैं। इनमें यूएचएम हॉस्पीटल (कानपुर नगर), कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय (कानपुर), एलबीआरएन हॉस्पीटल (लखनऊ), तेज बहादुर सप्रू हॉस्पीटल (प्रयागराज), बाबू ईश्वर शरण जिला अस्पताल (गोंडा), जिला पुरुष चिकित्सालय (आजमगढ़), जिला पुरुष चिकित्सालय (गोरखपुर), मोती लाल नेहरू डिवीजनल अस्पताल (प्रयागराज), बलरामपुर हॉस्पीटल (लखनऊ) शामिल हैं।
8 मार्च 2023 को बन्द रहेंगी मदिरा की दुकानें
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये निर्देश दिया है कि दिनांक 08.03.2023 को सायं 4 बजे तक होली पर्व (रंगोत्सव ) के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं लोक शान्ति बनाये रखने के निमित्त जनपद कानपुर देहात की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें, माडल शाप एवं समस्त सीएल-2 (देशी शराब के थोक बिक्री का अनुज्ञापन) एफएल-2 / एफ. एल. 2बी (विदेशी मदिरा एवं बीयर के थोक बिक्री के अनुज्ञापन) पूर्णतया बन्द रहेंगी।
Read More »डाटा निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉ प्रज्ञा शंकर, द्वारा अवगत कराया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) से सम्बन्धित संदेहास्पद डाटा का सत्यापन / अग्रसारण सम्बन्धित कल्याण अधिकारियों द्वारा किया जाना है। जिस संबंध में संज्ञानित है कि कतिपय शिक्षण संस्थाओं द्वारा संदेहास्पद डाटा का निस्तारण आख्या, अभिलेख / साक्ष्य सहित) उपलब्ध नही कराया गया है। जिससे डाटा सत्यापन / अग्रसारण का कार्य बाधित है जिसके क्रम में जिलाधिकारी कानपुर देहात के निर्देश के अनुपालन में जनपद की समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक / निदेशक / प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि जिनके द्वारा अभी तक संदेहास्पद डाटा का निस्तारण समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है । वह प्रत्येक दशा में दिनांक 06 मार्च 2023 को उपलब्ध करा दें।
Read More »स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगाये स्टॉल
कानपुर देहात। शासन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत विकास भवन परिसर माती में मुख्य सौम्या पांडे के निर्देशन में विकास भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा होली पर्व पर स्वयं के द्वारा तैयार किये गये सामग्री के स्टाल का मुख्य विकास अधिकारी ने शुभारम्भ किया।
इस मौके पर विकासखंड अकबरपुर के वन्दना व लक्ष्मी समूह, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह ब्लॉक अमरौधा, तुलसी महिला स्वयं सहायता समूह सरवन खेड़ा, ग्राम सखी समूह मलासा, नारायण हरि, कमल महिला एवं वैष्णवी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान समूह की सदस्यों द्वारा लगाई गई स्टॉल की महिलाओं से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने गुलाल, बेसन, पापड आदि को भी खरीदा तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिल रैली निकाली
⇒शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना हमारा संकल्परू-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गई। त्रिलोकी नाथ गुप्ता स्मारक इंटर कॉलेज जैनपुर, जसवंत सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, माती, भारतीय ज्ञान स्थली जैनपुर एवं पुलिस लाइन की बच्चियों को मुख्य विकास अधिकारी ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए स्वयं भी साइकिल चलाकर रैली का शुभारम्भ किया और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कानपुर की शाम्भवी बनी सबसे युवा डेटा साइंस एजुकेटर !
कानपुर। आज हम बात करेगें कानपुर की एक एसी लड्की शाम्भवी गुप्ता की जिसने अपनी कठिन मेहनत और लगन की मदद से अपने सपनों को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपने जीवन में अनेकों मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन वह हमेशा अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित रहती हैं
शाम्भवी के जीवन का सफर एक सीधा साधा सफर नहीं रहा है। वह कानपुर शहर से हैं, जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपने बचपन से ही अपनी सीखने की आदत को बनाए रखा, उन्होंने हमेशा से अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखी, जब उन्होंने बी टेक में प्रवेश लिया, तब उन्होंने डेटा साइंस विषय के बारे में सुना, और उन्होने कॉलेज के साथ साथ डेटा साइंस के विषय में अध्ययन करना शुरु किया और इस विषय में अपने कैरियर को आगे बढाने का चुनाव किया।
शाम्भवी ने डेटा साइंस के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारत की सबसे Youngest Data Science Educator बनने में सफलता हासिल की । उन्होंने लोगों को डेटा साइंस और पायथन लैंग्वेज के उपयोग के बारे में मुफ्त में शिक्षा देने के लिए एक YouTube चैनल शुरू किया जिसका नाम ‘Fun with Data Science’ है। इस चैनल पर, उन्होंने लाखों छात्रों को पायथन और डेटा साइंस के बारे में सिखा रही है। इससे बढ़कर, उन्होंने 50 से अधिक कॉलेजों में सेमिनार, वर्क शॉप और बूटकेम्प किये जो की आज तक लगातार जारी हैं।
बोट क्लब में अब और अधिक बोट के साथ रोमांचक होगी बोट राइड
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के वित्त पोषण से विकसित, कानपुर बोट क्लब मे पर्यटकों को और अधिक रोमांच मिलेगा। आयुक्त कानपुर मंडल डाक्टर राजशेखर की नियमित प्रगति समीक्षा किए जाने से, कानपुर बोट क्लब की निरंतर प्रगति हो रही है।
बोट क्लब मे और अधिक रोमांचक गतिविधि बढ़ाए जाने तथा अन्य सुविधाओं को सुचारू करने तथा सुरक्षा के साथ संचालन हेतु नए संचालकों ने आज शनिवार से और अधिक बोट के साथ संचालन आरंभ किया।
संचालन से पूर्व पारंपरिक तौर पर, अपर जिला मजिस्ट्रेट तथा बोट क्लब के प्रशासनिक सचिव ने, अतुल कुमार ने, सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव तथा उत्साही जन समुदाय की उपस्थित मे फीता काटकर नई रोमांचक बोट को रवाना किया । संचालक संस्था उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद से है, जो जल क्रीड़ा क्षेत्र की बड़ा अनुभव प्राप्त है।
संचालक संस्था के निदेशक ललित कुमार ने बताया कि अभी तीन स्पीड बोट और एक जेट स्की बोट से संचालन आरंभ किया है।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने राधाकृष्ण के संग फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा, सचिव समीर शर्मा, प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, रवी गुप्ता, डीएन शर्मा, अजय सिंघल ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद छात्राओं ने बृज की होली, राधाकृष्ण के प्रेम से परिपूर्ण फाग गीत आज ब्रज में होली है रसिया एवं शिव नृत्य नाटका पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अनूप चंद्र एडवोकेट ने कहा कि होली का त्याहार आपसी प्रेम और भाई चारे का पावन पर्व है। प्रत्येक व्यक्ति को ईर्श्या, घृणा, द्वेष को त्याग कर प्रेम के रंग में रंग जाना ही सच्ची होली है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस त्यौहार का सही अर्थ है कि बुराई को नाश हो ओर अच्छाई की सदैव जीत हो।