Monday, November 18, 2024
Breaking News

चिलौली में मां दुर्गा जी के 25 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्य मंत्री व अधिकारियों ने की शिरकत

धनुष यज्ञ की लीला का राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की आरती
कानपुर देहात। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चिलौली में मान्यता प्राप्त पत्रकार अरविंद शुक्ला के घर मे बने भव्य दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वर्ष की 25 वीं वर्षगांठ पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में रात में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर धनुष यज्ञ की लीला आयोजित की गई इस 25 वी मां दुर्गा जी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगरी विकास राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री महेश चंद गुप्ता ने पहुंच कर मां दुर्गा जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की और उनकी वर्षगांठ पर केक काटा तथा धनुष यज्ञ के आयोजन का फीता काटकर किया शुभारंभ।

Read More »

रूरा-अंबियापुर के मध्य गेट नंबर 94 बी रहेगा बंद

कानपुर देहात। किलो मीटर 1062/ 11-13 रूरा अंबियापुर के मध्य गेट नंबर 94 बी का मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 25 व 26 फरवरी 2021 को शाम 20 से सुबह 8 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था एलएचएस 91 तथा 92 पर की गई है उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर अजय कटियार ने दी है।

Read More »

डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक – पोस्टमास्टर जनरल

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी परिक्षेत्र के सभी मंडलाधीक्षकों की ली बैठक
वाराणसी। डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना महामारी के बीच डाक सेवाओं ने आवश्यक सेवाओं के रूप में नित् नए आयाम रचे। उक्त उद्गार पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 23 फरवरी को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों के कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

Read More »

हक की बात जिलाधिकारी के साथ

कानपुर देहात। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि निःशुल्क मुख्यमंत्री जी की अति महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति अभियान जो शारदीय नवरात्र से प्रारम्भ होकर वासंतिक नवरात्र कुल 180 दिन चलाया जा रहा है, उसके अन्तर्गत माह फरवरी, 2021 की कार्य योजना के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये ’’हक की बात जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के साथ‘‘ दिनांक 24 फरवरी 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक आयोजित किया जाना है, जिसमें जनपद कानपुर देहात की घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र सुझाव तथा सहायता हेतु महिलायें, कार्यालय जिलाधिकारी कानपुर देहात के दूरभाष नं0-05111-271266, 271366 तथा संरक्षण अधिकारी कानपुर देहात के दूरभाष नं0-9450362443 पर दूरभाष के माध्यम से जिलाधिकारी कानपुर देहात से वार्ता कर अपनी समस्या को अवगत कराकर सुझाव/निस्तारण प्राप्त कर सकती है।

Read More »

जनपद में एक मार्च से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

फिरोजाबाद, जन सामना। कलेक्ट्रेट सभागार में एक मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले दस्तक अभियान की एक अंर्तविभागीय समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। दस्तक अभियान की अक्टूबर माह 2020 में की गई कार्यवाही के बारे में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप ने बताया कि यूनिसेफ के माध्यम से संचालित दस्तक अभियान 06 विकास खण्ड की 181 ग्राम सभाओं 913 परिवारों को आशाओं के माध्यम से अभियान चलाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया है। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाए जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं एम ओआईसी आपस में समन्वय स्थापित कर आज ही माइक्रोप्लान तैयार कर नोडल चिकित्सा विभाग को 25 फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पशुपालन, पंचायती राज, शिक्षा, नगर निकाय आदि अपनी-अपनी कार्य योजना का प्रारूप तैयार कर एक साथ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे। ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया जा सके।

Read More »

एसडीएम ने प्राईवेट बसों के कांटे चालन, तादाद दुगनी मिली सावारियां

फिरोजाबाद, जन सामना। एसडीएम सदर ने सुभाष तिराहे पर दिल्ली की ओर जने वाली प्राईवेट बसों में अचानक चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने प्राईवेट बसों में तादाद से दुगनी सवारी देखकर हतप्रभ रह गई। उन्होंने आनन-फानन में कई बसों के चालान कांटे।  रोडबेज बसों की अपेक्षा लोग प्राईवेट वाहनों में अधिक सफर करने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी। इसी के चलते विगत रात्रि में एसडीएम सदर बुशरा बानो ने शहर के प्राइवेट ट्रॉमा के सामने खड़ी सवारियों से भरी प्राइवेट बसों को जब थाना पुलिस संग चेक किया और बसों में खुद चढ़कर सवारियां गिनना शुरू कर दिया। बस में अधिक सवारियों को देख काफी नाराज नजर आयी। क्योंकि उनके अनुसार 44 सवारियों की क्षमता थी और बसों में 100 से अधिक सवारियां भरी हुई थीं, उन्होंने बताया कि वैसे तो ये गाडियां डग्गेमारी आदि करती रहतीं है। आज जब चेक किया तो प्राइवेट बसों के अंदर क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई तो कईयो में डॉक्युमेंट पूरे नहीं थे इसके अलावा वाहनों की फिटनेस भी नहीं हुई थी।

Read More »

पशुओं को लेकर दो पक्ष भिड़े, युवक की मौत

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नसीरपुर के गांव हरगनपुर में दो पक्षो में पशुओं को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक के शरीर मे बल्लम घूस दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसको उपचार के लिए अस्पताल लाए, इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने युवक के परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामप्रवेश (45) पुत्र पातीराम यादव निवासी हरगंपुर थाना नसीरपुर गांव में रह कर परिवार के साथ खेतीबाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के बेटे संदीप का आरोप है कि रविवार देर रात खेत में पशु चले जाने को लेकर गांव के ही व्यक्ति से विवाद हो गया। उक्त लोगों ने उसके पिता को रास्ते में घेर लिया और हमला बोल दिया। उनके ऊपर बल्लम से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन लहूलुहान अवस्था में उसे लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की बल्लम घोंप कर हत्या किये जाने की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
रामप्रवेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने बिलखने लगे। रामप्रवेश की मौत से उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। रामप्रवेश का सबसे बड़ा बेटा संदीप, अश्वनीत, नवीचंद्र और शनी हैं। पति की मौत की खबर लगते ही पत्नी गुड्डीदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण महिलाए उसे ढांढस बधाने में जुटी हुई थी।
जल्द होगी गिरफ्तारी-एसपी ग्रामीण
इस बारे में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार का कहना है कि झगड़े में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। शिकोहाबाद पुलिस को अस्पताल भेज दिया है। मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Read More »

युवक ने नशे की हालत में पिया तेजाब, हालत गंभीर

फिरोजाबाद, जन सामना।  दक्षिण क्षेत्र भीमनगर में विगत रात एक युवक ने नशे की हालत में गलती से तेजाब पी लिया। जिसे आनन-फानन में परिजन आज तड़के उपचार को जिला अस्पताल लाये, जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया।।दक्षिण क्षेत्र भीमनगर निवासी संजय पुत्र गुलाब सिंह ने विगत रात्रि में नशे की हालत में तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जहां से आज तड़के आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। युवक के चाचा दीपक का कहना था कि यहां उपचार सही से नहीं दिया गया, लाते ही कहने लगे हालत गंभीर है आगरा ले जाओ। वहीं सरकारी ट्रामा सेंटर सूत्रो के मुताबिक वाकई युवक की गंभीर हालत बतायी गयी और बताया तेजाब पीने के कारण हालत नाजुक बतायी गयी है।

Read More »

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद, जन सामना। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत जन-जन को स्वच्छता जागरूकता के लिए नगर निगम एवं कोमल फाउंडेशन के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन गांधी पार्क, मायापुरी और झलकारी नगर में किया गया|नुक्कड़ नाटक में कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियरों द्वारा बताया गया कि कूड़े को इधर-उधर न फेंके। बल्कि कूड़ेदान का ही प्रयोग करें। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बताया कि आज कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियरों द्वारा नगर निगम के मोहल्ला झलकारी नगर, मायापुरी और गांधी पार्क में जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया है। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में पार्षद मनोज शंखवार, समाजसेवी मानपाल सिंह, हरिओम सिंह, आकाशदीप, इंडियन गांधी, रिया, लक्ष्मी, जानवी आदि मौजूद रहे।

Read More »

बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की सराहना

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं नाटिका प्रदर्शनी का आयोजन बाल कल्याण इंटर कॉलेज सिरसागंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रामकैलाश यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी डा. अनुज कुमार एवं विद्यालय के संस्थापक सत्यभान सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। बच्चों के बनाए गए माॅडलों की अतिथियों ने जमकर तारीफ की। डा. रामकैलाश यादव ने विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें सफलता के सात मंत्र बताए। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 103 विद्यार्थियों ने मॉडल, नाटिका एवं पोस्टर प्रदशनी में प्रतिभाग किया। विज्ञान

Read More »