Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

हाथरस में क्यों नहीं एंटी भूमाफिया अभियान ?

दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा

हाथरस,जन सामना। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एंटी भू माफिया अभियान 2017 से ही चलाया जा रहा है, लेकिन योगी सरकार के मंसूबों में पलीता जमीनी स्तर पर लगता हुआ दिखाई दे रहा है । दिनांक 11 -7 -2017 को एक भू माफियाओं की सूची तैयार की गई जिसमें 10 भू माफियाओं को चिन्हित किया गया । जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हुए थे । 10 भू माफियाओं की सूची बनी लेकिन मौके पर किसी भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। चिन्हित की गई सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने के तत्कालीन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा अपर जिला अधिकारी को आदेश के साथ निर्देश दिए कि चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए । लेकिन दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस नजर आया। प्रशासन कुछ ही जगह से कब्जा हटवाने में सक्षम रहा लेकिन सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के कब्जों से मुक्त नहीं करा पाया।
योगी सरकार के एंटी भू माफिया अभियान की सूची में हाथरस शहर के भी कई रसूखदार शामिल है ।2017 की भूमाफियाओं की सूची के अनुसार तमनागढ़ी के निकट एक कॉलोनी,ग्राम महमदपुर बरसे की जमीन,ग्राम सेनपुर की जमीन,सासनी में चारागाह की जमीन,ग्राम पैकबाड़ा,जक्शन आदि स्थानों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है । क्या जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुनः एन्टी भूमाफिया अभियान हाथरस में शुरू होगा?

Read More »

जिला जेल में बनाये गये गाय के लिए कोट

फिरोजाबाद,जन सामना।जिला जेल में बंदियों द्वारा गौ सेवा की भावना से प्रेरित होकर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खाॅन के निर्देशन में 50 गाय कोट (झूल) बनाये गये हैं। उक्त काऊ कोट तीन लेयर के हैं। ऊपर-नीचे की लेयर टाट की है तथा बीच वाली लेयर ऊनी कम्बलों की है। उक्त कोट की सिलाई इस तरह से की गयी है जिससे तीनों लेयर आपस में जुड़ी रहे, ऊपर नीचे न हो। उक्त कोट के लिये जेल में आने वाले राषन के हैं तथा ऊनी कम्बल वह है जो पुराने हो गये थे तथा उपयोगनीय स्थिति में थे।  सभी कोट ग्राम भरतपुर स्थित गौशाला में दान किये गये । लखनऊ से आए पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डा0 एस.आर. मलिक जेल अधीक्षक मो0 अकरम खाॅन तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अपने हाथों से गायों को पहनाया गया। उक्त कोट जेल में सिलवाने में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित मनोज कटारा का विशेष योगदान रहा।

Read More »

ब्रम्हाकुमारी शांति यात्रा ने शहर में दिया गजब का जागृति संदेश

फिरोजाबाद,जन सामना। केला देवी स्थिति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय केंद्र पर राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन के युवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन के अंतर्गत विश्व शांति के लिये वैश्विक स्तर पर युवा महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला के तहत आज बृहद शांति यात्रा निकाली गई।जिसमे लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया केला यात्रा देवी मंदिर स्थित केंद्र से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये यात्रा का समापन आरंभ स्थल पर हुआ।यात्रा का शुभारम्भ ओमशान्ति हरि झंड़ी दिखाकर प्रमुख उद्योगपति देवीचरण अग्रवाल ने किया। यात्रा मार्गों पर शान्ति का प्रतीक श्वेत वस्त्र धारी बहनों, भाइयों और सेन्टर की दीदियों की शांतिमय यात्रा को राहगीरों ने रुक कर खूब सराहा।जनता के मुखारविंद से सहसा यह स्वर फूटे कि विश्व शांति के लिए यह प्रयास गजब का है। यात्रा के मुख्य अतिथि देवी चरण अग्रवाल ने शांति यात्रा के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मिशन युवाओं में अध्यात्मिक संदेश के साथ ही ऊर्जा पैदा करता है ऐसे आयोजन शहर के के लिए प्रेरणा स्रोत और शक्तिपुंज के समान हैं।

Read More »

संकल्प सेवा समिति च बाबाशिव कंटीन्यू फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर संपन्न

कानपुर,जन सामना। संकल्प सेवा समिति एवं बाबाशिव कंटीन्यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी के सानिध्य में पत्रकार भाईयों के सहयोग से मधुलोक हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। इस रक्तदान शिविर में विशेष रूप से पत्रकार भाइयो का सहयोग रहा। और पत्रकार भाइयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।संकल्प सेवा समिति के कुछ सीनियर सिटीजन एवं 5 महिला सदस्यो ने भी रक्तदान किया। 56 वे रक्तदान शिविर में 56 लोगो ने रक्तदान किया। सीनियर सिटीजन ने रक्तदान करके युवाओं को ये संदेश दिया कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक युवा को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। मधुलोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ लोकेंद्र सिंह ने रक्तदाताओ को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया। बताया कि संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित होते रहेंगे।

Read More »

परशुराम महासभा ने कुमारी मुदिता मिश्रा एवं पं०शिव बालक द्विवेदी किया सम्मानित

कानपुर,जन सामना। उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाली कुमारी मुदिता मिश्रा का सम्मान आज किशोरी वाटिका साकेत नगर में भगवान परशुराम महासभा द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में पंडित शिव बालक द्विवेदी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। महासभा के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा कि कुमारी मुदिता मिश्रा ने हमारे समाज का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है।महासभा कुमारी मुदिता मिश्रा का सम्मान कर गौरवान्वित है। शिव बालक द्विवेदी संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं साहित्य मनीषी है। हमारे देश व समाज की अमूल्य निधि हैं।हम इनका सम्मान कर धन्य हैं।सम्मान समारोह में विधायक महेश त्रिवेदी ने कुमारी मुदिता को जीवन के कठिनतम लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना की तथा प्रमुख रूप से सन्त अरूण चैतन्य पुरी,महन्त इच्छा गिरी,महन्त अरूण भारती ने कुमारी मुदिता मिश्रा के सफल जीवन की शुभकामनाएँ दी।महासभा के महामंत्री मिथिलेश पाण्डेय ने बताया कि महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परिवार मिलन एवं खिचड़ी भोज भी किया गया।महासभा द्वारा आमंत्रित अतिथि गण एवं महासभा के सदस्य सपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। जिससे एक दूसरे से पारिवारिक संबंध बढ़ सके।सुख- दुख में सपरिवार भागीदारी हो सके।

Read More »

घर.घर पहुंचकर राम मंदिर निर्माण के लिये हिंदू संगठनों द्वारा पैदा की जा रही जागरूकता

हरिद्वार, मदन यादव। हरिद्वार में राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। छोटे.बड़े लोग मंदिर के लिए अपनी सामर्थ के अनुसार अंसदान दे रहे है। इस बीच हरिद्वार के तमाम हिस्‍सों में आज मंदिर के धनसंग्रह के लिए राट्रीय स्वयं सेवक संघ बजरंग दल और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता दिन रात हर छोटे बड़े आमजन तक पहुँच कर धनसंग्रह के लिए जागरूक कर रहे है। हमने रानी माजरा खण्ड जगजीतपुर में खण्ड कार्यवाह हेमन्त सैनी व बीजेपी जिला मंत्री आशु चौधरी से बात की । इस मौके पर संजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, नकली राम, सोमनाथ, नवीन चौहान, सत्यदेव, पूर्व प्रधान सुसील भगत, सेट्ठी, बबलेश चौहान आदि धनसंग्रह के लिए जागरूकता अभियान के लिए निकले।

Read More »

भ्रांतियों और अंधविश्वासों से बचाने के लिए सूचनाओं का प्रसार आवश्यकः न्यायमूति राय 

माघमेला/प्रयागराज,जन सामना। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने कहा है कि अफवाहों से लोगों को बचाने के लिए यह जरूरी है कि जन सामान्य तक आवश्यक सूचनाएं पहुंचाने के लिए कोशिश की जाएं। माघमेले में आज क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रयागराज द्वारा आयोजित शिविर में कोविड.19 जन जागरूकता चेतना रथों को रवाना करने के लिए आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माघमेले जैसे आयोजनों का उपयोग जन सामान्य तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए बेहतर तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और भ्रांतियां आवश्यक सूचनाओं और जानकारियों के अभाव में ही फैलती हैं। उन्होंने कहा कि कोविड.19 के टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास का भाव हो और यह सही जानकारियों के आधार पर ही संभव है। न्यायमूर्ति राय ने इस अवसर पर प्रचार अभियान के दौरान उपयोग किये जाने वाले पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पैम्पलेट का भी विमोचन किया।

Read More »

जनपद में छह वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड.19 का टीकाकरण प्रारम्भ

प्रयागराज,जन सामना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के साथ ही जनपद में कुल 06 सत्र स्थलों पर कोविड.19 का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया। मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज सत्र पर .65 मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय सत्र पर 67 जिला महिला चिकित्सालय, प्रयागराज सत्र पर 69 कमला नेहरू मेमोरियल चिकित्सालय सत्र पर 75 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूलपुर सत्र पर 80 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोरांव सत्र पर 69 सहित कुल 425 व्यक्तियों का कोविड.19 टीकाकरण किया गया। कमला नेहरू मेमोरियल चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षिका वरिष्ठ डाक्टर कृष्णा मुखर्जी ने भी वैक्सीन लगवायी जो आज के टीकाकरण में सबसे उम्र दराज 79 वर्ष की हैं। तेज बहादुर सपू्र चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 किरन मलिक, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज से डा0 प्रभात कुमार, मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डा0 सुषमा श्रीवास्तव, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डा0 ज्योति कुमार सहित, डाक्टर तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों का जनपद में टीकाकरण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज टीकाकरण करवाने वाले सभी व्यक्तियों को अगला टीका दिनांक 15.02.2021 को लगाया जायेगा।

Read More »

मारपीट में दो सगे भाई घायल

फिरोजाबाद,जन सामना।  मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेवडा में खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।  मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेबड़ा निवासी 35 वर्षीय अनवेद पुत्र सत्यप्रकाश उसका भाई 30 वर्षीय श्री भान को उसके ही गांव के सुरेश अवदेश, प्रभूदयाल आदि लोगो ने उस मयम मारपीट कर घायल कर दिया। जब दोनो पक्षों में खेत पर मेड काटने को लेकर कहासुनी हो गयी। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।

Read More »

सड़क हादसों में नगर निगमकर्मी घायल

फिरोजाबाद,जन सामना।  लाइनपार क्षेत्र के नगला आशा निवासी दो बाइक सवार युवक सड़क हादसों में घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  लाइनपार क्षेत्र के नगला आशा निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र भूदेव सिंह 35 वर्षीय राजकुमार बाइक पर सवार होकर नगर निगम में डयूटी करने के लिए आ रहे थे। उसी दौरान मोती के नगला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दोनो नगर निगम कर्मचारी घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Read More »