Friday, November 15, 2024
Breaking News

बिजली चोरी में नौ उपभोक्ताओं पर एफआइआर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा घर-घर जाकर बिजली की चेकिंग कराई जा रही है। शुक्रवार सुबह एसडीओ मनोज बघेल के नेतृत्व में डिस कनैक्शन टीम ने अज्ञात नगर और रुकनपुर में कार्रवाई की। इस दौरान नौ उपभोक्ताओं द्वारा कटे कनैक्शन पर बिजली चलाते हुए मिले। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
शासन की मंशा के अनुरूप लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से अधिशाषी अभियंता सूर्यप्रताप साही के निर्देशन में नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चल रहा है। शुक्रवार को एसडीओ मनोज कुमार, जेई अनिल कुमार, जेई स्वतंत्र कुमार के साथ डिस कनैक्शन टीम ने अज्ञात नगर, आवास विकास और रुकनपुर में चेकिंग कराई। इस दौरान ऐसे लोगों के यहां बिजली जलती मिली, जिनके पूर्व में बकाया विद्युत बिल के कारण कनैक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं कुछ लोग मीटर को वाईपास करके कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। विद्युत टीम को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

Read More »

फ्री नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आॅपरेशन कैम्प 14 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गरीब असहाय लोगों की मदद हेतु सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।
गौशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम के मुख्य प्रबंधक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू ने बताया नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक संत कृपाल आश्रम पर विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण आधुनिक फेको मशीन द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण कर मोतियाबिन्द के नेत्र रोगियों को आॅपरेशन हेतु चयनित किया जायेगा और चयनित मरीजों के निशुल्क आॅपरेशन किये जायेंगे।

Read More »

चार चोर गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला जीआरपी ने गस्त के दौरान टेªनों में चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, नकदी, नशीला पाउडर आदि बरामद किया है।
जीआरपी टूण्डला पुलिस प्लेटफार्म पर गस्त कर रही थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर चार चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने पकडे गये चोरों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल, 3100 की नकदी, 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने पकडे गये चोरों के नाम धर्मेन्द्र पुत्र कुवरपाल अवागढ एटा, राजू पुत्र श्याम लाल कन्हई हनुमानगंज प्रतापगढ, शाहिद पुत्र सलीमउद्वद्वीन नालंदा बिहार, सचिन पुत्र जनक सिंह नगला रामबल सांसनी हाथरस बताये है। पुलिस के अनुसार पकडे गये चोर चोरी की योजना बना रहे थे।

Read More »

मुफलिसी में ठंड से गई शशि की जान

-पड़ोसियों ने खिलाया कई दिन खाना
-नहीं बन सका आशियाना और न मिला इलाज
सासनीः जन सामना संवाददाता। सरकार भले ही देश और समाज से गरीबी हटाने के लिए अपनी पीठ थपथपा रही हो।मगर आज हमारे समाज में मुफलिसी में लाखों लोग अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। जहां सरकार उनके विकास के लिए धन मुहैया कराती है। उसे संबधित विभाग के आला अफसर डकार जाते हैं। जिससे विकास का धन उन जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंचपाता जिन्हें बास्तव में जरूरत है। इसी जरूरत के चलते कस्बा के मोहल्ला जैनपुरी में रहने वाली शशि ने एक झोंपडी में गुरज बसर करत हुए ठंड में दम तोड दिया।
मृतका शशि के पडौसियों से मिली जानकारी के अनुसार सीकुर के रहने वाले हरपाल सिंह की मौत करीब दो वर्ष पूर्व हो गई थी। मगर उससे पूर्व वह गांव से अपने घर आदि को बेचकर सासनी आ गये थे। घर को बेचकर मिले रूपयों से जैनपुरी सासनी में उन्होंने एक 40 वर्गगज का प्लाट खरीद लिया। उसकी में एक झोंपडी डालकर रहने लगे। चूंकि हरपाल की तबियत अक्सर खराब रहती थी, तो उनकी पत्नी शशि विवाह शादी आदि कार्यक्रमों में पूडी आदि बेलकर तथा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी। शशि का बेटा मंदबुद्धि होने के कारण कोई काम नहीं कर सकता। पुत्री की किसी प्रकार शशि ने शादी कर दी। अब शशि अपने प्लाट में बनी झोंपडी में अपने दिन गुजार रही थी। उसने कई बार चेयरमैन तथा प्रशासनिक अधिकारियेां के चक्कर लगाए कि उसका मकान बन जाए और वह अपनी सही जिंदगी बसर कर सके।

Read More »

मल्टीपल मायेलोमा पर किया जागरूक

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान डा0 प्रियंका वर्मा ब्लड कैंसर स्पेशलिस्ट ने बताया कि मल्टीपल मायेलामा एक प्रकार का रक्त विकास है जो अस्थि मज्जा में प्लाज्मा कोशिकाओं से उत्पन्न होता है और जो कोशिकाओं का कैंसर है और अस्थि मज्जा में जमा होने लगती है तथा स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में बाधा डालती है। इसके कारण गुर्दे की समस्याये हो सकती है।
डा0 वर्मा ने कहा इस रोग की पुष्टि के लिए कई परीक्षण है जिन्हें किए जाने की आवश्यकता होती है जिसमें गुर्दे का कामकाज और कैल्शियम का स्तर निर्धारित करने के लिए पूर्ण रक्त गणना और एंटीबाॅडी का स्तर, रक्त जैव रसायन के साथ मूत्र में प्रोटीन का असामान्य स्तर, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई, अस्थि मज्जा परीक्षण आदि।

Read More »

मृतक रोहित की पत्नी को 20 लाख रू0 व सरकारी नौकरी देने की मांग

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया जिसमें जन समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, इस दौरान संयोजक सुरेश गुप्ता, सीपीएम से उमाकान्त, सीपीआई से आर पी कनोजिया, जदयू से प्रदीप यादव, मो0 उस्मान, सतेन्द्र खन्ना रालोद आदि ने ज्ञापन देते हुए कहा कि रसूलाबाद थाना क्षेत्र में रोहित बाल्मीकी जो प्राइवेट ठेकेदार के अण्डर में सफाई कर्मी था और ठेकेदार राजाराम वर्मा द्वारा चार माह से पेमेन्ट न होने, उसकी तबियत खराब होने तथा पैसा न होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा उसका मेहनताना न दिया गया जिससे उसकी दिमागी हालत असंतुलित हो गयी और उसने आत्महत्या कर ली, इससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार दलितों, गरीबों को इलाज की सुविधाएं देने में असमर्थ है । सभी ने कहा कि दलितों पर जो अत्याचार हो रहा है उन पर पीड़ित एफआईआर दर्ज करा रहे है तो उ0 प्र0 की पुलिस उल्टे पीड़ित के खिलाफ ही क्रास एफआईआर कर लेती है। प्रदेश में 200 से अधिक मामले ऐसे है कि एक साल में भी चार्जशीट अदालत में दाखल नहीं हो रही है। पीड़ितों को समय पर मुआवजा नहीं मिल रहा है, योजनाओं का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है जिसके कारण काफी पैसा लेप्स हो जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Read More »

सृजनात्मक लेखन पर कार्यशाला का आयोजन

कानपुर, प्रियंका तिवारी। मनुष्य सहित सभी प्राणी मात्र का उद्भव और उसका जीवन प्रकृति और पर्यावरण पर आश्रित है, बावजूद मनुश्य ने अपने भौतिक विकास के लिए प्रकृति और पर्यावरण को नष्ट करने का कार्य किया है। उक्त विचार वीएसएसडी काॅलेज नवाब गंज में सृनात्मक लेखन कार्यशाला में पर्यावरण और विकास विषयर पर मुख्य अतिथि डा0 साधना सिंह ने व्यक्त किया।
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधार्थी परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भी पार्यावरण के बिना नुकसान पहुंचाय विकास की बात कही थी। महाविधालय में प्राचार्या डा0 छाया जैन ने सृजनातमकता को शिक्षा का अनिवार्य अंग बताया। कार्यक्रम का संयोजन और ऋतम्भरा की मुख्य संपाद डा0 नीरू टण्डन ने छात्र-छात्राओं को सृजनात्मकता के टिप्स दिये। इस अवसर पर अंतरमहाविधालयीय स्तर की प्रतियोगिताये आयोजित की गयी।

Read More »

समय से स्कूल न पहुचने वाले अध्यापकों के विरूद्व होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा कि अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा केे कार्य की समीक्षा बैठक समपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए डा. सच्चिदानन्द यादव सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दियें कि स्कूलों की चेकिंग बढाये और समय से स्कूल न पहुचने वाले शिक्षकों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि विद्यालय की चेकिंग के दौरान उसमें शिक्षा गुणवत्ता का स्तर, मूलभूत सुविधायें एवं मिड-डे मील की भी गुणवत्ता देखें।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दियें कि विभिन्न विद्यालय में बनवायें जा रहें 353 शौचालयों का निर्माण अपनी सजग निगरानी में करायें। उन्होने बसई मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय के समतलीकरण के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर वितरित करायें जाने के निर्देश दियें। उन्होनंे सेनेटरी नेपकीन के निस्तारण से लिये बनाये जा रहे इ-इन्सुलेटर के प्रयोग के लिये छात्राओं को जागरूक कियंें जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कडे़ निर्दंेश दिये कि स्वेटर वितरण कार्य को पूरी तत्परता से पूर्ण करायें।

Read More »

युवाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद द्वारा नेहरू युवा मंडल चमरौली शिकोहाबाद के सहयोग से शुक्रवार को ग्राम कलस्टरस्तरीय/ पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हरिओम एडवाईजर कृषि विभाग शिकोहाबाद ने प्रतापपुर चैराहा पर किया।
एडवाईजर कृषि विभाग हरिओम ने कहा युवाओं को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमारे देश में जो नई-नई बीमारी उत्पन्न होती है वह बीमारी स्वच्छता के द्वारा खत्म हो सकती है। स्वच्छता कार्यक्रम में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। युवा अपने गांव व मोहल्ले को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। तभी हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा। प्रशिक्षक मुनेंद्र ने कहा आज का भविष्य युवा ही है। युवाओं को स्वच्छता के प्रति बड़ी समझधारी से युवाओं को प्रचार करना चाहिए, तभी यह स्वच्छता कार्यक्रम सफल हो सकता है। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष जय कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा सभी युवाओं को सामाजिक कार्यक्रमों में जैसे बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ, स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान के अलावा स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम नेहरू युवा मंडल चमरौली द्वारा आयोजित किये जाते है।

Read More »

एसडीएम ने बांटे कंबल

सासनीः जन सामना संवाददाता। तहसील परिसर में एसडीएम अंजुम बी ने क्षेत्र के दर्जनों गांव से आए बेसहारा, मजलूम और जरूरतमंद लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल बांटे।शुक्रवार को कंबल वितरण के दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ उन लाभार्थियों को दिया जाएगा जिन्हें अति आवश्यकता है और वह उस श्रेणी में आते है। जरूरतमंद को किसी भी स्थिति में अपने क्षेत्र के किसी व्यक्ति के बहकाबे में नहीं आना है। वह सीधे उनसे आकर बात कर सकते है। क्यों कि यदि किसी व्यक्ति को सहारा बनाकर लाते हैं तो उसका पूरा लाभ उस लाभार्थी को नहीं मिल सकता। लोगो की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए सरकार ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। कंबल वितरण के दौरान गांव जरैया, रूदायन, गदाखेडा, छौंडा गड़उआ, सहित दर्जनों गांव के 260 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। इस दौरान एसडीएम ने सभी के बारे में गांव के लेखपालों से प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी हासिल कर कंबल बांटे।

Read More »