Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जन्माष्टमी के मौके पर बाजारों में दिखी रौनक

हमीरपुर। जन्माष्टमी की खरीदारी के लिए रविवार व सोमवार को बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। मोहल्लों की गलियों, बाजारों में श्रीकृष्ण की मूर्तियों के साथ सजावटी सामान की दुकानें सज गईं। लोगों ने कान्हा की मुस्कराती मूर्तियों को अधिक पसंद किया।सोमवार को जन्माष्टी का पर्व मनाया गया। बजारों में जन्माष्टमी का सामान, कान्हा की मूर्तियों की दुकानें सज गईं। लोगों ने सोना, चांदी, पीतल, जस्ता के अलावा मिट्टी की मूर्तियां भी पसंद कीं। ज्यादातर लोग बच्चों को लेकर आए थे। सराफा की दुकानों पर सोने और चांदी की मूर्तियां भी लोगों ने खरीदीं। हालांकि बाजार में पीतल की मूर्ति पीस के हिसाब से बिक रही थी। ग्राहकों को भगवान के नगों वाले मुकुट बहुत भा रहे थे। मेटल के मुकुट भी बाजार में थे।

Read More »

गांव के बूथ का किया गया सत्यापन

सुमेरपुर, हमीरपुर|सुमेरपुर के ग्राम ग्राम बरुआ और भंवरा में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे बूथ सत्यापन कार्यक्रम के तहत बूथ समिति पन्ना प्रमुख का सत्यापन किया गया। इस सत्यापन कार्यक्रम में मंडल मंत्री मान सिंह सत्यापन अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव बूथ अध्यक्ष अवधेश तिवारी राम बसावन ओमप्रकाश उपस्थित रहे इस सत्यापन कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ में बनाई गई।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,सिपाही के भी लगी गोली

राठ, हमीरपुर। जिले की पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बीते दिनो पहले हुई लूट का आरोपी है जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस अभियुक्त पर लूट की घटना सहित तीन मुकदमों में वांछित थाना राठ में केस दर्ज है।

Read More »

भाजपा के स्वास्थ्य स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मौदहा, हमीरपुर। भाजपा के कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली, और पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रत्येक गांव में टीम बना दी है, और इसी टीम का प्रशिक्षण कस्बे के ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के रूप चला कर की।
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही कमर कस ली है, और इसी तीसरी लहर से सुरक्षा को लेकर भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलाया, जिसमें प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर दो दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाये गए हैं, और यही गांव में लोगों को जागरूक करेंगे और गांवों में कोरोना को फैलने से बचाने का कार्य करेंगे। इस मंडल प्रशिक्षण में डॉ मनोज कुमार ने कार्यकर्ताओं को कोविड के लक्षण व उनसे बचाव के बारे में बताया, साथ ही ऑक्सीमीटर व थर्मल मीटर चलाने तरीका बताया। प्रशिक्षण का संचालन मंडल महामंत्री अनूप सिंह ने किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह जादौन, मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, ग्रामीण मंडल महामंत्री/ प्रधान छिरका मुकेश कुमार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रविराज कुशवाहा, नितिन ओमर, नीरज अनुरागी, लवलेश शिवहरे, उमाशंकर मधुपिया, आशीष सिंह अल्लु, राकेश सोहने, बाल्मीक गोस्वामी सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।

Read More »

विषाक्त भोजन से चालक की मौत

मौदहा हमीरपुर। बासी और विषाक्त भोजन करने से बीमार हुए चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से बरेली निवासी बाबू (50)पुत्र खालिक कस्बे में रहकर ट्रक चालक का काम करता था। शनिवार शाम उसने मछली बनाकर भोजन किया था जिससे उसे पेटदर्द और उल्टियां होने लगी जिसपर उसने मामूली दवा मेडिकल स्टोर से खरीद कर खा ली|

Read More »

मंदिरों एवं घरों में सजाई गईं झांकियां, भजन कीर्तनों में झूमे भक्त

मौदहा,हमीरपुर। मौदहा कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।कृष्ण भक्तों ने मंदिरों तथा अपने घरों में कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर झांकियों को सजाकर भजन कीर्तन का आनंद लिया है वहीं कस्बे में आयोजित आर्केस्ट्रा कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।

Read More »

जान से मारने की धमकी देने की शिकायत क्षेत्राधिकारी से 

मौदहा, हमीरपुर। कस्बा निवासी एक महिला ने उसकी जमीन में अवैध कब्जा करने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की है।कस्बे के मोहल्ला नेशनल रोड निवासी पूजा देवी पत्नी कौशल किशोर ने क्षेत्राधिकारी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह रोजगार के सिलसिले में सपरिवार सुमेरपुर में रहते हैं और उनका एक प्लाट पड़ा हुआ था|

Read More »

अनमोल के मुंह से फूटे बोल तो परिजन हुए निहाल

आरबीएसके टीम की मदद से जन्मजात मूकबधिर अनमोल की कानपुर में हुई मुफ्त सर्जरी

हमीरपुर। पांच साल के होने जा रहे अनमोल के जन्म पर घर खुशियों से भर गया था, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वैसे-वैसे घर वालों को एहसास हुआ कि अनमोल बोल और सुन नहीं सकता। डॉक्टरों ने भी जब इसकी पुष्टि कर दी परिजन गहरे सदमें में चले गए। कुछ समय बाद पता चला कि इसका इलाज संभव है तो घर वालों को बड़ी राहत मिली। इसी से मिलती-जुलती कहानी कीर्ति मिश्रा की भी है। शहर के कुछेछा निवासी विनोद कुमार पेशे से ड्राइवर हैं, उनके दो पुत्रों में अनमोल सबसे बड़ा है, जब ढाई साल का हुआ तो परिजनों को इस बात का एहसास हुआ कि अनमोल सुन नहीं पाता। इसकी वजह से बोलने में भी अक्षम है। यह कैसे हुआ, किसी को कुछ पता नहीं था, लेकिन इस दुख ने परिजनों की परेशानी बढ़ा दी।

Read More »

ओवरब्रिज के नीचे बन रहा पार्किग स्टैन्ड,निरीक्षण

हाथरस। शहर को विकसित करने का कार्य दिन रात किया जा रहा है। इसी उभरता सवरता नया हाथरस में तालाब चौराहा स्थित पुल के नीचे बन रहे पार्किंग कार्य का आज निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर हाथरस में पार्किंग को लेकर काफी समस्या होती है और पार्किंग न होने के कारण लोग कहीं पर भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसके कारण जाम की समस्या भी काफी हो जाती है।

Read More »

जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली ने मनाया अधिष्ठापन समारोह एवं नंदोत्सव

हाथरस। जायंट्स ग्रुप अफ हाथरस रंगोली द्वारा ऐतिहासिक अधिष्ठापन समारोह सादाबाद गेट स्थित रेस्टोरेंट में अतिथियों का स्वागत कर, दीप प्रज्वलन एवं जायंट्स प्रार्थना के साथ प्रारंभ किया गया। यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्षा सोनल अग्रवाल को प्रेसिडेंट की कलर पहना कर आने वाले वर्ष के लिए आधिकारिक रूप से अध्यक्ष घोषित किया तथा वित्त निदेशक रूपाली अग्रवाल एवं प्रशासनिक निदेशक ऋचा अग्रवाल तथा सभी नए जुड़े सदस्यों को पद की गोपनीयता रखने तथा अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करने की शपथ दिलाई गई।

Read More »