हमीरपुर। जिले में आई भयानक बाढ़ को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल ने शुक्रवार को कुरारा ब्लाक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और तमाम स्थानीय पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद की और उन्हें आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी इस दुखद घड़ी में आप सभी ग्राम वासियों के साथ कदम दर कदम मौजूद रहेगा। यमुना और बेतवा नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते दोनों नदियों के समीप बसे गांवों में पानी भर जाने से स्थानीय लोगों के कच्चे घरों के डूब जाने एवं गिर जाने से सैकड़ों लोग इस आई हुई बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। इस दौरान सपा पार्टी के जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल ने कुरारा क्षेत्र के कई गांव में जा जाकर पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद के साथ साथ उनको सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का कार्य किया।
Read More »पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने आज क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। सलामी उपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने क्वार्टर गार्ड के सभी पॉइंट को चेक किया गया व क्वार्टर गार्ड में इमरजेंसी हॉर्न को चेक किया गया जो सही हालत में मिला। पुलिस लाइन में चल रहे नव-निर्माण कार्य को देखा गया व संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेस का निरीक्षण किया व भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। गणना/जीडी कार्यालय को चेक किया गया, डियूटी रजिस्टर को देखा गया व प्रतिसार निरीक्षक को क्रम वार डियूटी लगाने के निर्देश दिए गए। पुलिस स्टोर को चेक किया गया व साज सज्जा के समान के रखरखाव देखा गया व इन-आउट रजिस्टर को चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरक एवं पुलिस लाइन की साफ-सफाई को देखा गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। शस्त्रागार को चेक किया, जिसमें शस्त्र का रखरखाव, चालू पुर्जो को देखा गया व साफ-सफाई देखी गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
Read More »राशन कार्ड के नाम पर उगाही करने के आरोप में तीन नपे
हमीरपुर। ललपुरा थाना पुलिस ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर जनता से अवैध वसूली व ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना माह मई 2021 से शुरू की गई जिस पर माह मई से नवंबर 2021 तक निशुल्क खदान राशन कार्ड धारकों को वितरण कराया जा रहा है, जिसका लाभ उठाकर राशन कार्ड बनाने के नाम पर जनता से अवैध वसूली करना व ठगी करने के वाले, ग्राम पंचायत भवन कुम्हुऊपुर के पास से तीन नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर नियमानुसार धारा 419/420/406 IPC पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
Read More »नदियों का रौद्र रूप देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हुए ग्रामीण
हमीरपुर। चंबल नदी व माताटीला बांध का पानी यमुना व बेतवा नदियो मे उफान होने से इन नदियो के तटवर्ती क्षेत्रो मे इन नदियो का रोद्र रुप दिखना शुरु हो गया है। वही दोनो नदियो के बढते रौद्र रुप से निपटने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस कर राहत व बचाव कार्य करना शुरु कर दिया। जनपद मे चंबल नदी के बाढ का पानी यमुना नदी में समाहित होने से इटावा, जालौन जिलो के साथ ही बाढ का प्रकोप शनै-शनै बढ रहा है। वही माताटीला बांध से पचास हजार क्यूसिक पानी छोडे जाने से बेतवा नदी मे बाढ का रोद्र रुप अब और दिखना शुरु हो गया है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि बीते वर्ष 1977 मे बेतवा नदी मे बाढ का रोद्र रुप दिखा था। जिससे सैकडो ग्राम जलमग्न हो गये थे। वही हजारो मकानो मे क्षति हुई थी तथा हजारो एकड खरीफ की फसल क्षतिग्रस्त होने अन्नदाताओं को दो जून की रोटी के लिये काफी मशक्कत करनी पडी थी। जनपद मुख्यालय से सटे कुछेछा से बडागांव मार्ग मे वेतवा नदी की बाढ का पानी उफनाने से मार्ग अवरुध्द हो गया है।
Read More »दो सप्ताह के मासूम को रक्तदान कर शिक्षिका ने दिया जीवन दान
हमीरपुर। जिला अस्पताल मे भर्ती 14 दिन के मासूम पीयूष पुत्र अमर सिंह निवासी चितौली को बुंदेलखंड रक्तदान समिति ने खून दिलाया। मासूम को जब डॉक्टरों ने खून चढाने को कहा तो उनकी बहन दीपांसी खून के लिये ब्लड बैंक गई जहां B पॉजिटिव ग्रुप का खून न होने पर उन्हे निराशा हांथ लगी। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली सूचना मिलने पर समिति ने मासूम को खून दिलाने की बात कही व टीम सदस्यों से संपर्क किया, जिस पर समिति सदस्य व उच्च प्रा.वि. चंदूपुर की प्रचार्य तरंग खरे रमेडी हमीरपुर निवासी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बच्चे के लिये B पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। तरंग खरे ने लोगो से भी अपील की आगे आयें व जरूरतमंदो की मदद करें रक्तदान करें। समिति महिला सदस्य तरंग जी को पूरी समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति अशोक निषाद, अवधेश निगम, लाला भैया, अंकुर पाण्डेय, मनीष मौजूद रहे।
Read More »
त्योहारों के मद्देनजर एसपी ने किया रूट मार्च
मौदहा,हमीरपुर। आगामी त्योहार स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्ट्मी, मोहर्रम को देखते हुए कस्बे में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। आगामी त्योहारों के मददेनजर उमड़ने वाली भीड़ को इकटठा नहीं करने के लिए पैदल मार्च कर लोंगों को कोविड गाईन के अनुसार त्योहार मनाने की अपील की।
Read More »अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने डाई पी
मौदहा,हमीरपुर। कस्बे की एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते डाई पी ली जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कस्बे के मोहल्ला फत्तूबाबा निवासी काजल (16) पुत्री इसलाम ने घर में अज्ञात कारणों के चलते घर में डाई पी ली|
Read More »अवैध गांजा के साथ एक महिला गिरफ्तार
मौदहा,हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र में लम्बे समय से अवैद गांजा, शराब, जुआ सहित अन्य मादक पदार्थों का धंधा चल रहा ह| जिनपर कोतवाली पुलिस ने अब नजरें टेढ़ी करना शुरू कर दी है और उसी सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। कस्बे के इलाही तालाब, साजन तालाब, क्योटरा, ब्लाक के पीछे और एसडीएम कोर्ट के आसपास धड़ल्ले से अवैध गांजा का व्यापार किया जाता है।
Read More »कैण्डल मार्च निकाल कर मासूम बच्ची को दी श्रृद्धांजलि
मौदहा,हमीरपुर। पिछले सप्ताह देश की राजधानी दिल्ली में शमसान घाट के फ्रीजर में पानी लेने गई मासूम बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या और शव जलाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। और पूरे देश में आक्रोश फैलता जा रहा है जिसके चलते कस्बे में दो दलों के नेताओं ने कैण्डल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि दी। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कैण्डल मार्च निकालकर मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की और शीध्र ही पूरे देश में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।वहीं कस्बे के पावर हाउस के निकट स्थित कांग्रेस के नवीन कार्यालय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत पालीवाल और नगर अध्यक्ष इस्लाम उददीन सभासद के नेतृत्व में कैण्डल मार्च निकाल कर कांजी हाउस के बगल में स्थित सय्यद बाबा की मजार पर कैण्डल जला मृतका को श्रृद्धांजलि दी और मृतात्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी।
Read More »शिविर लगाकर दी लोंगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी
मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के नगरपालिका में जिला मुख्यालय से आये अधिकारियों ने शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए जागरूक किया। कस्बे के नगरपालिका मीटिंग हाल में शुक्रवार समाज कल्याण विभाग और डूडा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने एक शिविर आयोजित कर जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, कन्या सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही बढते लैंगिक भेदभाव के कारण लड़कियों की जन्मदर में गिरावट को लेकर भी चर्चा की और लोगों से लैंगिक असमानता को समाप्त करने तथा लड़का और लड़की के भेदभाव को मिटाने की बात की और बताया कि समाज में हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है।
Read More »