Monday, November 18, 2024
Breaking News

लोगो की निःस्वार्थ सेवा करना ही हमारा ध्येय हैः जितेंद्र वर्मा

कानपुर। कोविड .19 कोरोना काल का दौर रहा हो या किसी का सुख और दुःख सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र वर्मा हमेशा हर किसी के साथ खड़े दिखाई दिए। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के बीच महीनों भोजन वितरण करने वाला यह समाजसेवी दिखावे से हमेशा दूर रहा। जितेंद्र ने कभी अपनी समाजसेवा का प्रदर्शन नहीं किया। जहां आज कल लोगों द्वारा किये जाने वाले किसी भी छोटे मोटे कार्यों की फ़ोटो और पब्लिसिटी जमकर की जाती है। वहीं जितेन्द्र वर्मा जरूरतमंदों की गुपचुप मदद सच्ची सेवा मानते हैं। शायद तभी अधिकतर लोग इनके कायल हैं। कानपुर के जूही परम पुरवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र वर्मा क्षेत्र के लोगों के बीच एक सच्चे सेवक के रूप में चर्चित हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जैसे बुरे हालातों के दौर में जितेंद्र ने ज़रूरतमंद लोगों को किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होने दी। कहा जाता है कि जितेंद्र हर उस आवाज के मददगार बनें जो उनतक किसी सहारे की थी। शायद यही कारण है कि जितेंद्र की लोकप्रियता आज किसी से कम नहीं है। किसी का सुख हो या दुख हर वक्त लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले समाजसेवी जितेंद्र को क्षेत्रीय लोग अपना मसीहा मानते हैं। चमक.धमक और दिखावे से दूर सादगी पूर्ण जीवन, अपने काम से काम, हर किसी के मदद की भावना रखने वाले जितेंद्र को लोग तभी हांथो हाँथ लेते हैं।

Read More »

रक्तदान शिविर का किया आयोजन

ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए, संकल्प सेवा समिति निरंतर आयोजित कर रही है रक्तदान शिविर

कानपुर। संकल्प सेवा समिति एवं बाबाशिव कांटीन्यू फाउंडेशन ( बीसीएफ़)  के संयुक्त तत्वावधान में थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों लिए ब्लड की जरूरत को देखते हुए, हैलट ब्लड बैंक टीम के द्वारा जे.के. फैर्स्ट जाजमऊ स्थित आदर्श नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में प्रियंका गौतम, अर्चना सिंह, सतीश सिंह, शादाब खान सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। कोरोना महामारी की भयावहता के बाद होने वाले कोविड वैक्सीकरण के दौरान हर किसी को वैक्सीन लगवाने की अनिवार्यता की वजह से अधिकांश लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से टीका लगवाना शुरू कर दिया है। इस वजह से कुछ रक्तदाता वैक्सीन लगवाने की वजह से रक्तदान करने से वंचित रह गए। ऐसे रक्तदाताओं ने बाद में रक्तदान करने के लिए कहा।

Read More »

ऐसी क्या है मजबूरी की बर्खास्त संविदा कर्मचारी को स्वास्थय विभाग में रखना है जरूरी

-पूर्व सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा ने संविदा कर्मचारी उमा शंकर को किया था बर्खास्त

-निजी हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर तीन सदस्यी जांच टीम ने की थी जांच

कानपुर। जिस संविदा कर्मचारी को भरष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया था। उसी संविदा कर्मचारी को स्वास्थय विभाग ने फिर से अहम जिम्मेदारी दे दी है। आप को बता दे कि शहर में चल रहे हॉस्पिटलों और नर्सिंगहोमो होम के रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण में किये गए फर्जीवाड़े में संविदा कर्मचारी उमाशंकर को पूर्व मुख्य चिकित्साधिकार डॉ अनिल मिश्रा ने संविदा कर्मचारी उमा शंकर को 26 मार्च 2021 को कार्यमुक्त कर दिया था।

Read More »

डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर किया गया वृक्षारोपण

कानपुर। भारत के महान शिक्षाविद, राष्ट्र चिंतक, प्रखर राष्ट्रवादी और राष्ट्रभक्त, मातृभूमि की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने के लिए भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती वृक्षारोपण का कार्यक्रम बर्रा विश्वबैंक के एच ब्लॉक में रखा गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्र सेवक डॉ0 मुखर्जी की याद में पौधा रोपण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ0 बीना आर्या, गणेश शुक्ला, जिलाउपाध्यक्ष, राम सिंह चंदेल, बिट्टू परिहार, सुनील अग्निहोत्री, अन्नू सिंह चंदेल, विशाल पाण्डेय, अंकित अवस्थी, अन्नू पाण्डेय, विनोद कुमार, गौरव मिश्रा, गंगा देवी व सभी बूथ अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Read More »

ग्यारह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी व सामान बरामद

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 11 अभियुक्तों को घर में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 11 मोबाइल, नगदी के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा रविवार को 11 अभियुक्तों को घर में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में थाना दक्षिण में मुअसं 373/2021 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कराया गया।

Read More »

चावल व लाई बोरियों के बीच छिपाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब बरामद

फिरोजाबाद। जनपद में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस भी सक्रिय है। सोमवार को फिरोजाबाद में लाई और चावल के बीच गाड़ी में छिपाकर ले जाई जा रही शराब का जब पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया और शराब से भरी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना मक्खनपुर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने सांती पुल के समीप बताए गए ट्रक का पीछा किया तो चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। गति तेज होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौका पाकर चालक भाग निकला। पुलिस ने जब ट्रक के सामान को बाहर निकाला तो चावल और लाई की बोरियों के बीच शराब की पेटी भरी हुई थीं। एसएसपी के मुताबिक ट्रक में हरियाणा ब्रांड मैग्डवल्स की 550 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

Read More »

जातिवाद की राजनीति छोड़ कर आम आदमी पार्टी का दें साथ-राजकुमार

फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी के अनु.जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की एक बैठक सैलई में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी विस्तार पर चर्चा करते हुए अनु.जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल सजने लगा है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि आप जातिवाद छोड़ कर और व्यक्तिगत प्रलोभनों को त्याग कर आम आदमी पार्टी को वोट देना है। क्यों कि यही एक ऐसी पार्टी है|जो सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। जो आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सुरक्षा व अन्य बुनियादी सुविधाएं अपने शासन क्षेत्र दिल्ली में फ्री दे रही है। वहीं कुलदीप कुमार को फिरोजाबाद विधान सभा अध्यक्ष (अनु.जाति व जनजाति प्रकोष्ठ) बनाया गया। और कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता, जिला महासचिव शीलेंद्र वर्मा, गीतेश आदि मौजूद रहे।

Read More »

एसएसपी ने थाना मटसैना का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना मटसैना का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चेक किया गया। उन्होंने सभी रजिस्टरों के उचित रखरखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मटसैना क्षेत्रांतर्गत कार्यरत समस्त ग्राम चौकीदारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें समस्त चैकीदारों को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम हलपुरा क्षेत्र के चौकीदार कमलेश को उनके विशेष सराहनीय कार्य हेतु 500 रुपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

महापौर ने मेहताब नगर में सड़क निर्माण कार्य की रखी नींव

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 41 मौहल्ला मेहताब नगर में लगभग 11 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं. 42 के मौहल्ला मेहताब नगर में कांता राठौर से अजय तक एवं बबलू नमकीन वाली कच्ची गलियों में आरसीसी नाली व कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग सड़क निमार्ण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।इसके बाद इसी वार्ड में लज्जाराम राठौर से पवन यादव, भौदीराम से सुनील यादव, मायाराम राठौर से देवनी तक एवं बगाली यादव वाली गली में नाली मरम्मत, सीसी सड़क एवं इंटरलाॅकिग द्वारा सड़क सुधार कार्य का श्रीफल तोड़कर शुभारम्भ किया। उक्त निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि लगभग 11 लाख रूपए से किया जायेगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए।

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी के हरीश बने जिला कार्यवाह अध्यक्ष

हाथरस। हिन्दू युवा वाहिनी ने संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं को ज्यादा संख्या में जोड़ने हेतु हिंदू युवा वाहिनी की आवश्यक बैठक कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट नया मिल स्थित शेमराॅक स्कूल पर संभाग प्रभारी संपूर्णानंद के सानिध्य एवं प्रभारी अनूप वार्ष्णेय के दिशा निर्देश एवं जिला संयोजक मनोज शर्मा के संयोजन में हुई।

Read More »