लखनऊ, जन सामना। प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेस.वे जगदीशपुर.हल्दिया एवं बोकारो.धाम्रा गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई। दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रोजेक्ट की लंबाई 82.047 किमी व लागत 6091.57 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट को 28 फरवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है तथा अब तक 98 प्रतिशत भौतिक प्रगति हो चुकी है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 दीर्घपुल 19 लघुपुल 08 फ्लाईओवर्स तथा 03 आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण 04 पैकेजेज में किया जा रहा है। जिसमें पैकेज.1 एवं पैकेज.3 का कार्य पूरा किया जा चुका है। पैकेज.2 एवं पैकेज.4 की भौतिक प्रगति क्रमशः 94.41 प्रतिशत एवं 97.56 प्रतिशत है। मुख्य सचिव ने अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं एनएचएआई को तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।जगदीशपुर.हल्दिया एवं बोकारो.धाम्रा गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अंतर्गत मुख्य लाइन फूलपुर प्रयागराज से चन्दौली लम्बाई 160 किमी एवं वाराणसी से गोरखपुर लम्बाई 166 किमी को पहले ही पूरा किया जा चुका है तथा इसमें अपने प्रदेश से सम्बन्धित कोई इश्यू शेष नहीं है।
Read More »आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल की तरफ से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए भेजी मरकज़ी चादरे मोहब्बत
कानपुर, जन सामना। ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद ख्वाजा ख्वाजा कहते हैं, हिंदुस्तान में रहते हैं । शहन्शाहे हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,ग़रीबों के मसीहा ग़रीब नवाज़ जिंदाबाद,मुहब्बते रसूल के अलम बरदार ख्वाजा पिया जिंदाबाद के नारों की गूँज में मरकज़ी चादर को लेकर आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के ज़ेरे एहतमाम मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना से अजमेर शरीफ के लिए रवाना की गयी। इस अज़ीम चादर को लेकर आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के मिम्बरान अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए। इस अज़ीम चादर मुहब्बत की एक झलक पाने और उसे बोसा देने चूमने के लिए लोग बेक़रार नज़र आये, इस मौक़े पर आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के मिम्बरान ने ज़ायरीन अजमेर शरीफ़ व मिम्बरान आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल को चादरे मुहब्बत हवाले करते हुए कहा कि यह अमन व अमान की चादर है। मुल्क की तरक्क़ी व खुशहाली की चादर है, हज़रत मौलाना मो0 हाशिम अशरफ़ी राष्ट्रिय अध्यक्ष काउंसिल व इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा कि हिन्दुस्तान के वज़ीरे आज़म की जानिब से हर साल पेश होने वाली चादर को हम मुहब्बत की निगाह से देखते हैं।
Read More »इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई स्वास्थ्य नीति के खिलाफ 14 फरवरी को करेगी उपवास
कानपुर, जन सामना। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ0 नीलम मिश्रा ने बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आगामी 14 फरवरी को गांधी प्रतिमा फूलबाग में भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति जितने चिकित्सा से जुड़ी तमाम रिमाओं जैसे एलोपथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद, सिद्धा 4 यूनानी आदि को बढ़ावा देने के बजाय इन सभी विधियों से मिश्रित मिक्सीपैथी चिकित्सा तैयार करना चाहती है। विरोध में चिकित्सकों द्वारा उपवास का आयोजन किया गया है। कानपुर आई.एम.ए के डॉक्टरों द्वारा किये जाने वाले इस सांकेतिक अनशन य विरोध का उद्देश्य आम जन के स्वास्थ्य पर सरकार की इस नीति से होने वाले दुष्परिणामों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ0 शिवाकांत मिश्र ने बताया कि इस क्रमिक अनशन का आयोजन आई एम.ए. हेड क्याटर के निर्देश पर पूरे देश में 1 फरवरी से 14 पारवरी तक विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में कानपुर आई. एम. ए चिकित्सकों के आलावा आई.एम.ए की राष्ट्रीय व प्रादेशिक इकाई के प्रतिनिधियों को मी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Read More »नृत्य की प्रस्तुति देकर कोलकाता में कानपुर का नाम किया रोशन
कानपुर, जन सामना । इंडी रॉयल क्वीन की संस्था के द्वारा मिस और मिसेज वेस्ट बंगाल जे.डब्लू मैरियट कोलकाता में आयोजित हुआ। जिसमें शहर की जानी मानी हस्ती डॉण् राखी बाजपेई निर्णायक मंडल में शामिल हुई । इस प्रतियोगता में सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता और सेलेब्रिटी होस्ट अमन यत्न वर्मा शामिल हुए इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया क्वीन ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टेंस रोली त्रिपाठी भी शामिल हुई डॉ0 राखी बाजपेई ने सभी प्रतियोगियो को नित्य की बारीकियों से अवगत कराया और अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया हर की जबान पर वाह.वाह के बोल एवं ताली बजाकर नृत्य का स्वागत किया। साथ ही साथ मुख्य अतिथियों ने मनोबल बढ़ाया कहा कि ऐसी कला ना कभी देखा था। ना ऐसा देखने को मिलेगा! तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच झूम उठा!
Read More »बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
कानपुर,जन सामना। आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा उनके आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए आत्मरक्षा पर सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया! डॉ0 प्रियंका सिंह प्रभारी, शारीरिक शिक्षा विभाग कोक टाइमिंग आफ इको सिटी नहीं होती हमने कदम नमाज बात आगे का समाचार बजावा रहे हैं। अभी देखने का था, इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतंभरा ने छात्राओ को अपना शुभआशीष देकर किया साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ अपने आप को बचाने की अनुमति देती है। बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें विभिन्न लाभों को प्राप्त करने में सहायता पहुंचाती है। इसके द्वारा महत्वपूर्ण मूल्यों और सिद्धांतों को सीखा जा सकता हैए जैसे कि कड़ी मेहनतए समर्पण और दृढ़ता साथ ही साथ व्यक्तिगत संबंधों को बनाए रखने का महत्व। विजय कुमार कराटे एक्सपर्ट ने बताया कि सात दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन का आयोजन एनडी डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सिखाया है। जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को दिए गए! इस शिविर में विजय कुमार, कराटे एक्सपर्ट, भुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थे।
Read More »विकलांग उत्पीडन के खिलाफ निकाला शान्ति मार्च
कानपुर, जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 17 फरवरी को शिक्षक पार्क परेड से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकाल कर विकलांग उत्पीडन के खिलाफ व विकलांग व्यक्तियों को उनका अधिकार दिलाने की मांग करेगी। 14 को शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में पार्टी आम सभा आयोजित कर आन्दोलन को अन्तिम रूप देगी । यह निर्णय आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार व पुलिस प्रशासन से पुलिस महकमें का भ्रष्टाचार दूर करने की मांग की है।बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, शिव देवी सिंह चौहान, अरविन्द सिंह, कान्ति देवी कुशवाहा, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।
Read More »समाजवादी व्यापार सभा ने नई टैक्स पॉलिसी का किया विरोध
कानपुर, जन सामना। समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों द्वारा कानपुर की औद्योगिक इकाइयों से 7 से 8 गुना हॉउस टैक्स लेने के विरोध में नगर आयुक्त कानपुर अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ताएकानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पहुंचे पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों से 3 गुने की जगह 7 से 8 गुना टैक्स लेने के खिलाफ नगर निगम गेट पर बैठ कर सत्याग्रह किया। उसके बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया की कानपुर को प्रदेश की औद्योगिक राजधानी माना जाता है।आज भी प्रदेश में सबसे ज़्यादा टैक्स कानपुर से जाता है।पर बेहद दुख की बात है की नियम और आश्वासन के बावजूद कानपुर की औद्योगिक इकाइयों से 8 गुना हॉउस टैक्स वसूला जा रहा है। जबकि इसके लिए कई बार आश्वासन दिया गया व नियम भी बना की टैक्स तीन गुना ही देना होगा। पर इसके बावजूद नगर निगम लगातार 8 गुना टैक्स औद्योगिक इकाइयों से वसूल रही है।कानपुर के पनकी,फजलगंज, दादानगर में कई हज़ार औद्योगिक इकाइयां हैं।सरकार ने घरों की अपेक्षा औद्योगिक इकाइयों का तीन गुना तक ही हाउस टैक्स किया था। इसके बावजूद इसके नगर निगम सात से आठ गुना टैक्स वसूल रहा है।
Read More »क्या किसान आंदोलन अपनी प्रासंगिकता खो रहा है
आज सोशल मीडिया हर आमोखास के लिए केवल अपनी बात मजबूती के साथ रखने का एक शक्तिशाली माध्यम मात्र नहीं रह गया है बल्कि यह एक शक्तिशाली हथियार का रूप भी ले चुका है। देश में चलने वाला किसान आंदोलन इस बात का सशक्त प्रमाण है। दरअसल सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले दो माह से भी अधिक समय से चल रहा किसान आंदोलन भले ही 26 जनवरी के बाद से दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर पा रहा हो लेकिन ट्विटर पर अपने प्रवेश के साथ ही उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर लिया। वैसे होना तो यह चाहिए था कि बीतते समय और इस आंदोलन को लगातार बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचो की उपलब्धता के साथ आंदोलनरत किसानों के प्रति देश भर में सहानुभूति की लहर उठती और देश का आम जन सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाता।
Read More »भारत में समान नागरिक संहिता लागू करना अब समय व परिस्थितियों अनुसार अनिवार्य हो गया
कार्यपालिका व न्यायपालिका द्वारा कानूनों का सम्मान व क्रियान्वयन जरूरी – संविधान के अनुच्छेद 44 में यूसीसी लागू करने का उल्लेख – एड किशन भावनानी
अभी हाल ही में जिस प्रकार से आए कार्यपालिका व न्यायपालिका क्षेत्र के निर्देश व आदेशों का अगर हम अध्ययन करें, तो हम यह महसूस करेंगे कि अब वह उचित समय आ गया है कि, भारत में समान नागरिक संहिता लागू करना जरूरी हो गया है, जिसका उल्लेख भारत संविधान में पहले से ही है। भारतीय संविधान अनुच्छेद 44 राज्य नीति के निर्देशकों तथा सिद्धांतों को परिभाषित करता है इसमें समान नागरिक संहिता (UCC) शामिल है। अनुच्छेद 44 में यह उल्लेख किया गया है कि नागरिकों के लिए देश के पूरे क्षेत्र में एक समान अधिकार हो तथा समान नागरिक संहिता की रक्षा करना राज्य का प्रमुख कर्तव्य है। अभी हाल ही में न्यायपालिकाओं के जिस प्रकार जजमेंट आए हैं उसमें तो यह प्रतीत होता ही है।
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन डिजिटल खसरे का किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के विभिन्न लाभार्थियो से किया गया संवाद
चंदौली। स्वामित्व योजना में 1001 ग्रामों के 157244 भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासी अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण एवं पूर्णतया ऑनलाइन डिजिटल खसरा प्रारूप का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार द्वारा एन0आई0सी0 में मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण को देखा गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने हाथों से विभिन्न जनपदों के 07 लाभार्थियों को भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासी अभिलेख (घरौनी) का प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाभार्थियो से संवाद किया गया।