Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ममता संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के तरफ से गर्भवती को किया जागरूक

कानपुर,जन सामना। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के द्वारा प्लान इंडिया के अंतर्गत इस कोविड19 वैश्विक महामारी एवं बदलते मौसम पर होने दुष्प्रभाव से बचाव हेतु ममता संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संस्था के द्वारा जागरूक किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को वैश्विक महामारी से और बदलते मौसम के संक्रमण से बचाव तथा महिलाओ के अंदर प्रोटीन एवं उचित खानपान के माध्यम से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और सभी कोविड19 महामारी के संक्रमण से बचने के तरीके एवं सावधानियां बताइ गई। सभी लोगों से यह आग्रह किया कि वह खुद भी बचें और अपने परिवार के लोगों को भी इस बीमारी से बचाएं। इस बीमारी से बचने के लिए नियमित हाथ धोने की आदत डालें, मास्क लगाए रखें एवं उचित दूरी बना कर रहे। कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि महिलाओ को बेहतर खान पान, बच्चों को धूल, गंदगी और मौसम के संक्रमण से होने वाली दिक्कतों से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर तौसीफ सीएमएस, स्टाफ नर्स राखी जायसवाल, महेश कुमार, एफ. ओ, उपस्थिति थे।

Read More »

मां गंगा सेवा संस्थान ने बच्चों के साथ निर्मल गंगा बनाने का लिया गया संकल्प

कानपुर,जन सामना।नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा वह मां गंगा सेवा संस्थान द्वारा आज 2 नवंबर से 4 नवंबर तक नमामि गंगे भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। गंगा महोत्सव के अवसर पर  कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि आज राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस है इस अवसर पर हम सबको मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल लगने का संकल्प लेना चाहिए गंगा हमारी मां है। डॉ लकी चतुर्वेदी ने बताया कि आज गंगा के किनारे रहने वाले मल्लाह माली नाई निषाद पंडा पंडित सबके बच्चों से संवाद किया गया। संदीप मिश्रा सुजीत चंदेल राम कुमार मिश्रा ने कहा कि यह बच्चे हमारे गंगा सैनिक है। जो मां गंगा की सुरक्षा के लिए तत्पर है प्रतिभा वशिष्ठ ज्योतिषाचार्य ने कहां की गंगा दर्शन और इस नाम से मनुष्य के ग्रह नक्षत्र भी ठीक होते हैं। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने अलीगढ़ में गंगा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने आने वाले लोगों को जागरूक किया। नम्रता पांडे, पूजा तिवारी, सुषमा दिक्षित, ने सभी को गंगा की महिमा बताएं प्रतिभा मिश्रा, मंजू शुक्ला, ममता पांडे ने कहां की गंगा यमुना हमारी मां है, मां को स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है।

Read More »

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन

कानपुर,जन सामना।  परदेवनपुरवा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शरद मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने शिरकत किया। लाक डाउन के दौरान से समाज में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव व डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को सुपर स्टार लीडर अवार्ड 2020 को पगड़ी व तिरंगा रूपटटा पहना कर सम्मानित किया गया ।डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एंटी करप्शन की कानपुर टीम लगातार गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है। महाराजपुर के गरीब परिवार की झोपड़ी चलकर राख हो गई थी। परिवार को एक माह की खाद्य सामग्री, कपड़ा और 8 टीन की चादरें देकर एक मिसाल कायम किया है। पार्षद शरद मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सबको एकजुटता के साथ ईमानदारी से काम करना चाहिए। माता जी की स्मृति मे एंटी करप्शन की टीम के जग महेंद्र अग्रवाल ने समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है। भारत देश में भष्टाचार बढ़ता जा रहा है।

Read More »

पी पी एन इंटर कॉलेज में कोविड.19 संक्रमण की रोकथाम हेतु निबंध प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर,जन सामना। पी पी एन इंटर कॉलेज में कोविड.19 संक्रमण की रोकथाम हेतु निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कोविड.19 क्या है। कोरोनावायरस 2019 नोबेल कोरोनावायरस एक नई बीमारी है। जो चीन के वुहान में उत्पन्न हुई। यह बीमारी नयी होने के कारण इससे बचाव के संसाधन भी हमारे पास काफी कम है। हालांकि यह सामान्य सर्दी और फ्लू के समान हैं।लेकिन कोरोनावायरस 2019 बहुत तेजी से फैलता है। पहले से ही इसे दुनिया भर में महामारी घोषित किया जा चुका है। 100 में से लगभग 80. 90 लोग जिसे कोरोनावायरस हुआ, वह सामान्य सर्दी की तरह ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन 10 से 20 लोगों को निमोनिया हो सकता है। जिसके कारण उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ सकता है। इनमें से 5 से 8 लोगों को आ ई सी यू में भर्ती करना पड़ सकता है। जबकि 2 से 3 लोगों की मौत हो सकती है।इस बीमारी के हवा से भी फैलने की संभावना है, क्योंकि खासने और छीकने से हवा में 2 मीटर दूर तक बूंद फैलती है। ऐसे में इन परिस्थितियों में भी काम करने में काफी जोखिम रहता है। इसे कैसे रोका जाए.हाथ साफ रखना हाथ कई जगहों को छूते हैं।फिर इन हाथों को ही हम नाक,और मुंह पर लगाते हैं। जिस कारण वायरस हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है।इसलिए वायरस से बचने के लिए 2 घंटे में कम से कम एक बार हाथों को अच्छे से धोना जरूरी है।

Read More »

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति संगठन ने 4 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कानपुर,जन सामना। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर एसीएम तृतीय अनिल कुमार अग्निहोत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा दिलीप बागी आमरण अनशन कारी के माध्यम से ज्ञापन के दौरान अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को सम्मान पेंशन दिया जाए सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधाएं प्रदान की जाएं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का आरक्षण का बढ़ाया जाए सेनानी परिवार वालों का ग्रह कर एवं जल कर ना लिया जाए हाउज़ टैक्स व वाटर टैक्स समाप्ति की जाए पर फूक मांगों में जिसमें उत्तराखंड एवं बिहार की तरह उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मान पेंशन दी जाए। के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन के मांगों का समर्थन करने एवं ज्ञापन देने वाक्यों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सिंह बागी, जो दुश्मनी अरुण शर्मा, विजय सिंह परिहार, कृष्ण वर्मा, वीणा बाजपेई, अनिल शुक्ला ,प्रदीप यादव, जितिन बाजपेई, नवीन पंडित, नागेंद्र मोहन सोनकर, अनिल शुक्ला, शकुंतला सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पटाखों पर पाबंदी से प्रदूषण पर लगेगी लगाम,तभी होगी कोविड.19 से रोकथामः ज्योति बा

कानपुर,जन सामना। दीपावली पर पटाखों के अत्याधिक प्रयोग ना करके हम कोरोना महामारी को रोक सकते हैं, क्योंकि पटाखों के प्रयोग के कारण प्रदूषित हुई हवा हमारे फेफड़ों में पहुंचकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से कोविड.19 जटिल समस्या बन जाती है। सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से दनादन शिव मंदिर गौशाला चौराहे के समीप आयोजित परिचर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि ज्योति बाबा ने आगे कहा कि दीपावली पर छुड़ाए जाने वाले पटाखों के धुएं से निकलने वाली जहरीली गैसों और ठंड व कोहरे के चलते फेफड़ों की कार्यक्षमता पर गंभीर असर पड़ता है। परिणामस्वरूप सांस की नली व फेफड़ों में सूजन आ जाती है। इससे ब्रोंकाइटिस व अस्थमा का अटैक पड़ता है, जो कोरोना का रोगी बना देगा, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि वैसे तो प्रदूषण का असर हर उम्र के लोगों पर पड़ता है। लेकिन सबसे ज्यादा बच्चों व बुजुर्गों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण कोरोना संक्रमण का डर सबसे ज्यादा होता है। इसीलिए इस बार पटाखों का प्रयोग ना कर उससे बचे रुपयों से बेटियों की शिक्षा में खर्च करते हुए मंगलमय दीपावली मनाएं।

Read More »

पंचायत की जमीन से हटा अवैध कब्जा, निर्माण कार्य शुरू

हाथरस, जन सामना। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अवैध तरीके से भूमाफिया द्वारा जमीनों पर कब्जा किए जाने व वर्षों से उक्त जमीनों पर कब्जा होने को लेकर प्रदेश सरकार सख्त है और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा थाना मुरसान क्षेत्र के गांव वेरीसला में आज सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा कर व जेसीबी से खुदाई कराकर पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेधारियों में जहां भारी खलबली मच गई है।

Read More »

जमीन विवाद: उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

हाथरस, जन सामना। शहर के अलीगढ़ रोड पर थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित जमुना बाग के चल रहे जमीनी विवाद को लेकर अब जमुना बाग की जमीन के मालिक हनुमान प्रसाद पोद्दार ने जनपद के उच्चाधिकारियों से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंप कर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और उन्होंने पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय से अपने व अपने परिवार को जान का खतरा बताया है।जमुना बाग जमीन के मालिक हनुमान प्रसाद पोद्दार ने जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वर्ष 2009 में पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय ने अपनी पत्नी fरितु उपाध्याय के नाम कूल भूमि क्षेत्रफल 4.790 हेक्टेयर में से 0.616 हेक्टेयर भूमि का बैनामा जबरन दबाव में लेकर करा लिया था। वह उस जमीन पर काबिज हैं, लेकिन वह बाकी जमीन का बैनामा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। शिकायती पत्र में हनुमान प्रसाद पोद्दार का आरोप है कि इसी डर के कारण उन्होंने हाथरस आना बंद कर दिया है और उनकी शिकायत पर लोकायुक्त की जांच चल रही है। हनुमान प्रसाद पोद्दार का यह भी आरोप है|

Read More »

त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

हाथरस, जन सामना। दीपावली एवं आगामी पर्व त्यौहारों को लेकर आज शहर में पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया और असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटने के संदेश दिए गए।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत त्यौहारों को शान्तिपूर्वक मनाये जाने तथा जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस फोर्स तथा पीएसी के मौजूद रहे। जनपद में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मय पुलिस फोर्स के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज तिराहा, घण्टाघर, सर्राफा बाजार, कमला बाजार, गुडिहाई बाजार, सासनी गेट चैराहा आदि बाजारों में फ्लैगमार्च किया गया।

Read More »

भूमाफिया मेरी छवि खराब करना चाहते हैं-मुकुल

हाथरस, जन सामना। पूर्व मंत्री एवं एमएलसी मुकुल उपाध्याय ने जमुना बाग प्रकरण में हनुमान प्रसाद पोद्दार द्वारा उनके ऊपर लगाए हुए आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल एवं इनके भूमाफिया गिरोह द्वारा हाथरस की एक दर्जन से अधिक जगहों पर जबरन या षड्यंत्र के तहत किए जा रहे अवैध कब्जों का जब से मैंने व्यापारियों एवं जनता की मांग पर विरोध करना प्रारंभ किया है, तभी से उक्त बौखला गए हैं और हनुमान प्रसाद पोद्दार को बरगला कर मेरी छवि खराब करने के लिए अनर्गल आरोप लगवा रहे हैं।  पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय ने कहा है कि मैंने व्यापारियों की मांग पर बैनीगंज में भूमाफियाओं द्वारा व्यापारी नेता रघुनाथ टालीवाल के प्रतिष्ठान पर रात में जेसीबी चला कर तोड़फोड़ करने एवं जबरन कब्जा करने का विरोध किया था, जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ रघुनाथ टालीवाल ने मुकदमा भी लिखाया था। इस कारण भूमाफिया मेरी छवि को धूमिल करने के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं एवं मुझ पर झूठे आरोप लगवा रहे हैं

Read More »