Saturday, November 16, 2024
Breaking News

रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को

डलमऊ, रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा विशाल रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक श्री भागीरथी इंटर कॉलेज डलमऊ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों से आए हुए योग्य एवं अनुभवी युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी कंपनियों में काम करने का अवसर प्राप्त होगा। रोजगार मेला का आयोजन बप्पा देवता दीन अग्रहरि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के प्रबंधक राजेंद्र वैश्य ने बताया कि रोजगार मेला में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक एवं आईटीआई डिप्लोमा धारक योग्य युवाओं को उनकी योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में काम करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं तथा जिन युवाओं ने जिला सेवायोजन के पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है वह भी अपना आवेदन उक्त पोर्टल पर कर सकते हैं।

Read More »

दो मनचलों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पवन कुमार गुप्ताः खीरों, रायबरेली। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि शिवपुर हुसैनाबाद निवासी वंशराज पुत्र रामरतन रविवार को दोपहर लगभग एक बजे अपने गांव के पास सड़क के किनारे खड़े होकर सड़क पर आने-जाने वाली महिलाओं और युवतियों को देखकर अश्लील गाने गाते हुए अश्लील हरकतें कर रहा था और महिलाओं के साथ अश्लीलता भी कर रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर उपनिरीक्षक सनी खेवाल ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंचा। शास्त्री नगर खीरों निवासी मो० आरिफ उर्फ काले भी खीरों चौराहे पर खड़े होकर आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों को देखकर अश्लील गाने गाकर अश्लील इशारे कर रहा था।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

खीरों, रायबरेली । थाना क्षेत्र के गांव शिवपुर हुसैनाबाद निवासी निशादेवी ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके परिवार के बाल्हेश्वर उनके पत्नी जानकी और बेटे मनीष कुमार ने उसके घर में घुसकर गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर बेटे को भी पीट कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से जानकी देवी ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार के मुन्नीलाल, धुन्नीलाल भोला और शांती ने गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Read More »

अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज, रायबरेली। थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजाराम उर्फ राजू पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम गुमानसिंह का पुरवा थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के चंदापुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Read More »

महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान हेतु मिशन शक्ति अभियान का किया गया आयोजन

मथुरा। क्षेत्राधिकारी छाता द्वारा थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल कस्बा कोसीकला में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के संबंध में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत छात्र, छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया। विभिन्न महत्वपूर्ण नम्बर जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी डायल 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 व साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Read More »

गोवर्धन स्टेशन का 16 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास

मथुरा। गोवर्धन में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का सांसद हेमा मालिनी ने शिलान्यास किया। गोवर्धन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अमृत योजना के अंतर्गत 16.80 करोड़ रुपये की लागत से होगा। रेलवे स्टेशन का शिलान्यास धार्मिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। ब्रज के कलाकारों ने रेलवे स्टेशन पर मयूर नृत्य और महारास की प्रस्तुति देकर शिलान्यास कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज के कलाकारों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। सांसद हेमा मालिनी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोवर्धन रेलवे स्टेशन को दिव्य और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है।

Read More »

परिक्रमार्थियों को अनावश्यक परेशान न किया जाएः डीएम

मथुरा। अधिक मास में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा करने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। इसके अलावा गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भीड उमड रही है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गोवर्धन में किशोर अनाथालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने क्रमवार कमरे, किचन, टॉयलेट, अभिलेख आदि का बारीकी से अवलोकन किया। श्री खरे ने श्रद्धालुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी गोवर्धन तथा सीओ पुलिस गोवर्धन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कच्ची परिक्रमा से अतिक्रमण को हटाया जाए और निरंतर भ्रमण करते रहें, जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो।

Read More »

श्रीकृष्ण जन्मोत्सवः ब्रजभूमि पर बिखरेगी अनूठी छटा, होगी भव्य साज सज्जा

⇒मथुरा वृंदावन के बाहर भी इस बार प्रमुख तीर्थ स्थलों पर होंगे विशेष कार्यक्रम
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर ब्रज भूमि की अनूठी छटा देखते ही बनेगी। मथुरा वृंदावन के अलावा दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी इस बार विशेष कार्यक्रम होंगे। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जुबली पार्क स्थित ओएटी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच, गीता शोध संस्थान वृन्दावन, रसखान समाधि स्थल ओएटी तथा परासौली (चन्द्र सरोवर) ओएटी स्थलों पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मुख्य कार्यक्रम कराये जाएंगे।

Read More »

धड़ल्ले से बिक रहे बिना एक्सपायरी डेट के खाद्य सामान

⇒लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़
मथुरा। धड़ल्ले से जगह जगह बेकरियों पर निर्मित खाद्य सामग्री बिना एक्सपायरी डेट के पैकिंग कर बेची जा रही है। ऐसा नहीं है कि खाद्य सुरक्षा विभाग इससे अनजान है लेकिन कार्यवाही करने से बचता रहा है। जबकि बड़े पैमाने पर इसका ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्र में भी कारोबार चल रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किराना दुकानों पर स्थानीय बेकरियों पर तैयार की जा रही टोस्ट को पैकिंग में बेचा जा रहा है। जिस पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं की जा रही है। एक्सपायरी डेट के साथ मैन्युफैक्चरिंग सहित एफएसआई से लिया हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं डाला हुआ है।

Read More »

12 करोड़ की आईटीआई बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठे सवाल

⇒विधायक की शिकायत पर शासन ने बैठाई जांच
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा दिलाने के लिए 12 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई सैंदपुर आईटीआई की बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश की शिकायत पर शासन ने जांच बिठा दी है। बिल्डिंग का निर्माण कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने किया है। अभी बिल्डिंग का लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठने क्षेत्रीय लोगों में भी नाराजगी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार को भाजपा के कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त है। लोकार्पण से पहले ही आईटीआई परिसर के अंदर बनी सड़क, नाली कई फुट जमीन में धंस गई हैं।

Read More »