हाथरस। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव चेतना सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह के आदेशानुसार कोविड.19 महामारी को देखते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला कारागार, अलीगढ़ में निरूद्ध बंदियों को विधिक जानकारी प्राप्त कराये जाने हेतु वीडियों क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन चेतना सिंह पूर्णकालिक सचिव की अध्यक्षता में किया गया।
Read More »डीएम के औचक निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी सहित आधा दर्जन डाक्टर व कर्मचारी मिले नदारद
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह मैथा तहसील क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में एमओआईसी सहित कई डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, इन डाक्टरों में विभान्शू त्रिवेदी, नरेन्द्र कुमार, शीला शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, नन्द किशोर, रितू जायसवार आदि अनुपस्थिति पाये गये तथा इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एमओआईसी बृजेश कुमार के निलम्बन के निर्देश दिये, अनुपस्थित डाक्टरों व कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये, साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल की अव्यवस्था पर खासी नाराजगी जाहिर की।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित चिकित्सकों से अस्पताल के बारे में जानकारी ली तथा वहां पर साफ सफाई, दवा की उपलब्धता, कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 व पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर कोई भी चिकित्सक मेरे अनुमति के बिना जनपद से बाहर नही जायेगा।
डीएम-एसपी ने अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मद्देजन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने संयुक्त रूप से मैथा तहसील क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस के मतदान केन्द्रांे का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मैथा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुजपुरा में बनाये गये अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही वहां उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता भी की। जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि इस केन्द्र पर पिछले वर्ष निर्वाचन को लेकर विवाद हुआ था लेकिन इस वर्ष यहां पर अभी शांति है, जिलाधिकारी महोदय ने मतदाताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार का कोई असामाजिक कार्य न करे अन्यथा उन्हें इसका परिणाम भुगतना पडेघ्गा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि वे किसी के बहकाबे में या लालच में अपने मत का प्रयोग न करे अपितु निर्भीक और निडर होकर मतदान करे। उन्होंने कहा कि अगर मतदान के दिन कोई अराजकता फैलाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रेप के आरोपी किशोर को भेजा गया बाल सुधार गृह
बिंदकी, फतेहपुर: जन सामना ब्यूरो। तीन दिन पहले गांव की एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने वाले किशोर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की। पुलिस ने किशोर का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया।जहां से उसको बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। बिंदकी कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में तीन दिन पहले एक 6वर्ष की बच्ची के साथ गांव का ही एक किशोर ने रेप की घटना की थी।इस मामले में बच्ची के परिजनों द्वारा आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़कर कानूनी कार्यवाही की है। इसी के चलते रविवार को पुलिस ने आरोपी किशोर का सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया गया।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी कम उम्र का हैं। इसलिये उसे बाल अपचारी कहा जायेगा। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगया।। जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।
ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में बीती देर रात लगी भयंकर आग, मचा हड़कंप
फिरोजाबाद। बीती रात राजा का ताल स्थित जीएम ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भयंकर आग लग गई। जिससे क्षेत्र सनसनी फैल गई। फायर बिग्रेड की पहुंची दो गाड़ियों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। वहीं दूसरी तरफ गांव सिकहरा के जंगल में लगी भयंकर आग से एक खेत की कई बीघा फसल भी चपेट में आ गई। टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल रोड स्थित जीएम ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में बीती रात अचानक भयंकर आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां व थाना पुलिस भी पहुँच गई। काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। वहीं इस संबंध में फायर बिग्रेड के साथ आये अधिकारियो ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजा का ताल रोड स्थित जीएम ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में संभवत शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल की दो गाडियाँ भी पहुँच गई। सीएफओ जसवीर सिंह भी आ गये है।
Read More »डीएम ने जारी किया आदेश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में सर्वसाधारण को बताया है कि रविवार को कंटीन्यूअस प्रोसेस इंडस्ट्रीज को चलाने की अनुमति है। इसके साथ ही साप्ताहिक बंदी होने वाले उद्योगों को छोड़कर कोविड-19 का प्रोटोकाल अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दवा, फार्मास्यूटिकल, सैनिटाइजर बनाने वाले उद्योगों के कर्मियों एवं श्रमिकों को भी आने जाने की अनुमति होगी।
Read More »सुहागनगरी में 80 निकले संक्रमित मरीज, 23 डिस्चार्ज, एक की मौत
फिरोजाबाद। कोरोना का बम हर रोज नये रंग रूप में फूटता दिख रहा है। कभी इसकी गति एकदम तेज तो कभी लो में दिखाई देती है। लेकिन इसके बावजूद भी इसका आंकड़ा 500 पार पर जा पहुंचा। व्यापारियों वर्ग को तो अपने कामधंधे पर असर पड़ता दिख रहा है। जिससे उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। पिछली साल लगे लाॅकडाउन के बाद फिर से काम पटरी पर चढ़ा ही था कि इस साल फिर से कोरोना की दूसरी लहर ने अटैक कर दिया। दूसरी लहर के अटैक करते ही कामधंधों पर इसका प्रभाव अधिक पड़ता देखा जा रहा है। वहीं लोग भी प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद गंभीर नजर नहीं आ रहे है। न मुंह पर मास्क है न दो गज की दूरी।
Read More »पालिकाध्यक्ष ने अश्वनी जैन को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
फिरोजाबाद। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के कैम्प कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष संत कुमार, सोनी शिवहरे ने जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को आदर्श शिक्षक की उपाधि से विभूषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सोनी शिवहरे ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विद्यार्थी अपने विद्यालय से दूर ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उस दौर में अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम किए गए। जिससे जनपद के साथ प्रदेश स्तर के विद्यार्थियों में भी विज्ञान के प्रति जागरूकता बनी रही।
Read More »नगर में चला सैनेटाइजेशन अभियान
नगर आयुक्त ने लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र में वृहद स्तर पर विशेष सैनीटाइजेशन अभियान चलाया गया। सैनीटाइजेशन अभियान का शुभारंभ सुभाष तिराहे से किया गया। वहीं नगर आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन में निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार वृहद स्तर पर सैनेटाइजेशन का कार्य किये जाने के निर्देश दिए। शनिवार को नगरायुक्त विजय कुमार के निर्देशन में सैनेटाइजेशन टीमों द्वारा सुभाष तिराहा से दोनों और सड़कों पर प्रत्येक दुकान, भवन, बैंक, एटीएम, धर्मस्थल, शौचालय, कार्यालय, जलकल कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, बस स्टेंड, मार्केट दोनों तरफ, गांधी पार्क, भारत माता पार्क, आर्य नगर गौशाला, बिजलीघर रोड, थाना-चौकीआदि समस्त प्रतिष्ठानों, संस्थानों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड के सघन रूप से सैनेटाइज किया गया।
एक मकान में चोरो ने किया हाथ साफ
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र टापा खुर्द सैयद के पास स्व. राजेन्द्र सिंह का मकान है। जिसमे उनकी पत्नी सर्वेश, बेटा और बेटी बीती रात लाइट न आने पर गेट का ताला लगाकर ऊपर छत पर सोने चले गए। महिला सर्वेश ने बताया तभी देर रात उनकी बेटी टॉयलेट के लिए नीचे आई तो उसके अनुसार ही उसने देखा कमरे में कुछ लोग है। उस बीच उक्त लोगों ने उसके मुंह पर टॉर्च मार दी। जिसके बाद बेटी भागकर छत पर गई। माँ भाई को बताया। फिर वे सब नीचे आये तब तक चोर भाग गए।
Read More »