नई दिल्ली। फिल्म प्रभाग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती समारोह पर उनके जीवन पर बनी दो फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ 23 जनवरी, 2021 को पराक्रम दिवस का आयोजन कर रहा है। भारत सरकार ने नेताजी के राष्ट्र के प्रति अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए उनके 23 जनवरी को उनके जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।
Read More »डीआरडीओ ने किया स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण
नई दिल्ली। डीआरडीओ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए स्वदेश में निर्मित स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू) का कल 21 जनवरी, 2021 को ओडिशा तट से कुछ दूर सफल ‘कैप्टिव एंड रिलीज’ उड़ान परीक्षण किया। यह परीक्षण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हॉक-I विमान के जरिए किया गया।
इस स्मार्ट वेपन का एचएएल में निर्मित भारतीय हॉक-एमके132 विमान से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। डीआरडीओ द्वारा अब तक किए गए सफल परीक्षणों की श्रृंखला में एसएएडब्ल्यू का यह परीक्षण नौवां था। यह एक टेक्स्ट बुक परीक्षण था जिसने अपने सभी लक्ष्य हासिल किए। बालासोर स्थित अंतरिम परीक्षण अड्डे (आईटीआर) पर स्थापित टेलीमीट्री और ट्रैकिंग प्रणाली ने इस मिशन के सभी दृश्यों को कैमरे में कैद किया।
PM ने कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ किया संवाद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीका लगाने वालों के साथ संवाद किया।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम से जुड़े बनारस के लोगों, सभी चिकित्सकों, अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों और कोरोना टीके से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई दी। उन्होंने कोविड के कारण इस अवसर पर लोगों के साथ होने में असमर्थ रहने पर अफसोस प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दो चरणों में, 30 करोड़ देशवासियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के पास अपना टीका बनाने की इच्छाशक्ति है। आज जल्द से जल्द देश के हर कोने में टीकों को पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आज भारत विश्व की सबसे बड़ी इस जरूरत को लेकर पूरी तरह आत्मनिर्भर है और भारत कई अन्य देशों की भी मदद कर रहा है।
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की समीक्षा
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की ग्राम पंचायतों में वित्त आयोग एवं मरनेगा कन्वर्जेस से निर्मित सामुदायिक शौचालयों का भ्रमण कर देखे कि कही किसी प्रकार की कोई दिक्कत या मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना है इसके लिए सही कराये जाने की भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनपद में बनाये गये शौचालयों का भ्रमण कर देखे कि उपयोग किये जा रहे है कि नही अगर उपयोग नही किये जा रहे है तो शौचालयों को उपयोग कराया जाये तथा जहां शौचालय नही बने है उनको बनवाये।
Read More »किसानों का देश है किसानों के बिना कुछ भी संभव नहीं – सुशील सोनी
कानपुर नगर। आज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर ग्रामीण कमेटी द्वारा संगठन सर्जन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल कमेटी के निर्देशानुसार महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत यशोदा नगर में बैठक आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ सेवा दल के जिलाध्यक्ष/हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने मुख्य अतिथि सेवादल प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी, कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राजू कश्यप को माला पहनाकर स्वागत किया। सुशील सोनी ने कांग्रेस के उद्देश्यों की शपथ दिलाते हुए बैठक संपन्न की जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए मनोनयन पत्र मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी द्वारा सभी को दिए गए।
Read More »आवारा डोल रहे गोवंशों से किसान और यातायात बुरी तरह प्रभावित प्रशासन मौन
-जिला अधिकारी इटावा श्रुति सिंह के आदेश का 36 घंटे के बाद भी नहीं दिख रहा कोई असर,सड़कों/मुख्य मार्गों और खेतों की फसल में स्वच्छंद आतंकित विचरण कर रहे गोवंश
-विकासखंड के अंतर्गत कम क्षमता की तीन गौशालाएं बनीं हैं जिनमें एक निष्क्रिय और दो नौगांवा और अनैठा सक्रिय हैं
-चकरनगर विकासखंड के अंतर्गत 41 ग्राम पंचायतें हैं हर ग्राम पंचायत में 100 जानवरों की क्षमता रखने वाली गौशालाएं होना अनिवार्य -क्षेत्रीय किसान
-जे गायन को इंतजाम हुय जाए दद्दा, गौशाला नहीं है, रात दिन सोयत नहिंएं दद्दा,गायन को इंतजाम हो जाए बस यही सरकार से प्रार्थना है -किसान रमेश सिंह
चकरनगर/इटावा। खून पसीना से बोई गई फसल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसान रातोदिन खेत पर डाभ-फूंस की मडैया बना कर/मचान/मैयरा बनाकर पड़ा रहता है। उसके बाद भी घात लगने पर जानवर उन्हें नुकसान पहुंचाने में जरा सा भी विलंब नहीं करते। इस परेशानी को जब तहसील दिवस में उठाया गया तो पीठासीन अधिकारी श्रुति सिंह ने विशेष संज्ञान लेते हुए पशुधन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CVO) को तलब कर इस स्थिति का जायजा लिया।जवाब से संतुष्ट न होकर श्रुति सिंह जिलाधिकारी ने हिदायती सख्त आदेश देते हुए कि आवारा छुट्टा घूम रहे गोवंश इनकी बंदोबस्ती हेतु सख्त से सख्त जरूरी कदम उठाए जाएं।गौशालाऐं आवश्यकतानुसार और बनवाई जाऐं, लेकिन 36 घंटे इस आदेश को हुए व्यतीत हो चुका है के बावजूद भी अभी तक कोई भी इंतजाम जिम्मेदार अधिकारी की तरफ से नहीं किया गया। आवारा जानवर सड़कों से लेकर खेतों तक अतिक्रमण किए हुए हैं।
जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्र एवं कम्बल का किया गया वितरण
पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस सुरक्षा के साथ साथ आप के हर सुख-दुख में साथ है
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत थाना इलिया प्रांगण में विभिन्न गाँवो के लगभग 300 निवासियों(जरूरतमंदों) में कम्बल, स्वेटर/जैकेट (महिला व पुरुष) एवं टोपी का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे आश्वस्त किया गया कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ आप सबके हर सुख-दुख में सदैव साथ है।
विवाद निराकरण प्रक्रियाओं व मध्यस्थता संबंधित विषय पर आयोजित हुई गोष्टी
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष साधनारानी (ठाकुर) के मार्गदर्शन में एडीआर भवन कानपुर देहात में विभिन्न वैकल्पिक विवाद निराकरण प्रक्रियाओं व मध्यस्थता संबंधित विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात सोनाली पूनिया द्वारा सभी वादकारियों को उनके मुकदमें के निवारण हेतु उचित सलाह दी गयी तथा मध्यस्थता द्वारा अपने झगडों को सुलझाने के फायदों से अवगत कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सोनाली पूनिया द्वारा उपस्थित वादकारियों को वैकल्पिक वाद निराकरण के लाभ बताए गये तथा उन्हें पक्षकारों के मध्य मध्यस्था के माध्यम से विवादों के निस्तारण करवाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे उनके विवाद बिना कोर्ट कचहरी के ही सस्ते, सुलभ व शीघ्र तरीके से सुलझ सके। गोष्ठी में मध्यस्थ अधिवक्ता वन्दना गुप्ता व सिद्धार्थ शंकर सिंह तथा सुबोध कुमार कटियार, अंकुर मिश्रा, कृष्णानन्द आदि उपस्थित रहे।
Read More »गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कलेक्ट्रेट सहित सरकारी भवनो पर प्रातः 8.30 बजे होगा ध्वजारोहण
कानपुर देहात। जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बच्चों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन 7ः30 बजे तथा प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान व संकल्प लिया जायेगा। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में भी कार्यक्रमों का आयोजन हो। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा।
आत्मसम्मान की रक्षा करें
गणित में बहुत कमजोर विद्यार्थी गणेश को एक दिन अध्यापक ने फिसड्डी कह दिया। बस, फिर क्या था? विद्यार्थी गणेश का अभिमान आहत हो गया। इस अपमान से, इस लज्जा से हमेशा के लिए बचने का एक उपाय ढूंढने लगा और पूरी लगन से गणित के अध्ययन में जुट गया। बहुत जल्द ही गणेश ने अपनी कमजोरी को दूर कर डाला और फिसड्डी कहलाने वाला वह विद्यार्थी एक दिन विश्वविख्यात गणितज्ञ बन गया। ऐसे कई महापुरुषों के जीवनवृत्त इतिहास के पृष्ठों पर हमें पढ़ने को मिल जाएंगे जो आत्मसम्मान के आहत होने पर ही अपने को प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयत्नशील हुए थे।
जीवन में ऐसे बहुत से अवसर आते हैं जब हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, हमारा मानस आहत होता है, हम ग्लानि से भर जाते हैं और अपमान महसूस करते हैं। अगर हम अपने आत्मसम्मान की रक्षा नहीं कर पाते तो इसकी परिणति बहुत बुरी होती है। कई तो आत्मघाती कदम उठा बैठते हैं, आत्महत्या तक कर लेते हैं।