Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रवासी भारतीयों को कन्डक्टेड टूअर्स व ट्रैवेल एडवाइजरी की सम्यक जानकारी वेबसाइट पर करा दी जाये उपलब्ध: मुख्य सचिव

प्रवासी भारतीय दिवस के व्यापक प्रचार हेतु 8 जनवरी, 2019 से इलेक्ट्राॅनिक एवं एफ0एम0 रेडियो पर नियमित चलाया जाये प्रचार-प्रसार अभियान: स्वाती सिंह, राज्यमंत्री, एन0आर0आई0
आयोजन में निर्मित होने वाली डिजिटल गैलरी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की उच्चकोटि गुणवत्ता वाली झांकी प्रस्तुत करने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे वाराणसी में आगामी 21-23 जनवरी 2019 तक आयोजनीय प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले प्रवासी भारतीयों की सूची तत्काल उपलब्ध करा दें, जिससे उनके लिए आवासीय एवं परिवहन कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस में शैय्या की व्यवस्था आईआरसीटीसी के परामर्श पर की जाये।
प्रदेश के एन0आर0आई राज्य मन्त्री श्रीमती स्वाती सिंह की अध्यक्षता में आज मुख्य सचिव के सभाकक्ष में स्टीयरिंग कमेटी की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रवासी भारतीय दिवस के व्यापक प्रचार हेतु 8 जनवरी, 2019 से इलेक्ट्राॅनिक एवं एफ0एम0 रेडियो पर नियमित प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाये। इस प्रचार-प्रसार अभियान को अपने मार्गदर्शन में अपर मुख्य सचिव सूचना संचालित करायेंगे।

Read More »

आवारा घूम रहे जानवरों से किसान परेशान

मैंथा, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार/शिवम वर्मा। जिले के मैथा क्षेत्र में आवारा जानवरों के आतंक से किसान परेशान एक माह से आवारा गायों की तादात बढ़ रही है। क्षेत्र की गली-गली में आवारा जानवर देखने को मिल जायेगे, आवारा गायों को ग्रामीण कभी यहां तो कभी वहां हांक कर छोड़ रहे हैं। आवारा जानवरों की टक्कर से कई बार सड़क पर चल रहे राहगीर घायल हो चुके हैं। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे जानवर किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इन आवारा जानवरों में सर्वाधिक संख्या उन गायों की है जिन्हें दूध न देने या बीमार हो जाने की स्थिति में उनके मालिकों द्वारा अन्ना छोड़ दिया गया। इन अन्ना गायों का झुंड कभी इस गांव तो कभी उस गांव में घुसकर किसानों की फसलें रौंदकर बर्बाद कर रहा है। बीते वर्ष दैवीय आपदा, ओलावृष्टि का शिकार हुए किसानों ने किसी तरह उधारी लेकर अपने खेतों को तैयार कर मटर, मसूर, चना आदि की फसल बोई है। जिस पर अन्ना जानवर फसले बर्बाद कर रहे है क्षेत्र के किसानों व राहगीर के लिए यह जानवर बड़ी मुसीबत बन गये है जिनकी वजह से दिन के उजाले के साथ साथ रात में दुर्घटनाये अधिक बढ़ जाती है। जिससे आम जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जहां पहले राहगीरों को सिर्फ खस्ताहाल सड़कों का सामना करना करना पड़ता था वही अब एक और मुसीबत बढ़ गई है। क्षेत्रवासी सरकार से इस समस्या को निपटाए जाने की आस लगाये है।

Read More »

डीएम ने की विकास कार्यों की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश

आधे अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र करायें पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, ईओ आदि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के सख्त निर्देश है कि गौसंरक्षण के तहत आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए 10 तारीख तक कार्यवाही पूर्ण कर संचालित कराये। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ आदि को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत माह के अन्त तक शादी समरोह कार्यक्रम किया जाना है जिसकी तैयारी कर ले तथा जिसको जितने जोडों के रजिस्टेªशन का लक्ष्य दिया गया है वह 20 तारीख तक हर हाल में पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को कार्यो के लापरवाही में कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी।

Read More »

डीएम ने मतदाता जागरूकता का किया शुभारंभ, रजत गुप्ता को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 8 जनवरी से 8 फरवरी का प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण को जिले में सफलतापूर्वक कराने की जिम्मेदारी जिला मतदाता कोडिनेटर रजत गुप्ता को दी साथ उनके सहायोग के लिए कल्पना शुक्ला एवं नवीन दीक्षित को सह कार्यक्रम कोडिनेटर के रूप में निर्देशित किया।

Read More »

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 9 जनवरी 2019 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एकीकृत बार एसोसिएशन जनपद न्यायालय माती में 9 जनवरी 2019 को अपरान्ह 1 बजे नव निर्वाचित एकीकृत बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ (पूर्व चेयरमैन बार काउसिंल उत्तर प्रदेश) वर्तमान निर्वाचित सदस्य योगेन्द्र स्वरूप, विशिष्ठ अतिथि निर्वाचित सदस्य उत्तर प्रदेश बार काउसिंल प्रशान्त सिंह अटल, निर्वाचित सदस्य उत्तर प्रदेश बार काउसिंल अंकज मिश्र तथा सानिध्य में जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात सुभाषचन्द्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 रमाकांत मिश्र आदि उपस्थित रहेगे।

Read More »

प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उत्कृष्ट युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्रेयस्कर चौधरी को वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वस्त्र क्षेत्र के उत्कृष्ट युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री चौधरी को यह पुरस्कार गारमेंट्स और मेड अप्स् श्रेणी में दिया गया है। उन्हें उत्पाद और प्रक्रिया से सम्बंधित नवाचार, सस्टेनेबिलिटी के लिए ली गई पहल और मार्केटिंग और ब्रांडिंग से सम्बंधित नवाचार के क्षेत्र में उनकी पहल के लिए सम्मानित किया गया। कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए सदा उत्साही रहने वाले श्री चौधरी यूएमआईएसटी, मैनचेस्टर से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में स्नातक हैं।

Read More »

होटलों में मिठाइयों की जगह बिक रहा, जहर प्रशासन बना अनजान

खाद्य विभाग टीम कई बार ले गयी सैंपल लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही, होटल मालिकों के हौसले बुलंद
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कानपुर देहात प्रशासन की उदासीनता के चलते शिवली कस्बे में होटलों में बिक रहा मिठाइयों के नाम पर जहर। जी हां आपको बता दे कि शिवली कस्बे में होटलों में बिना मानक के ही मिठाई बेची जा रही है जो कि मिठाइयों के नाम पर जहर साबित हो रही है। शिवली कस्बे में प्रशासन की उदासीनता के चलते कस्बे में खुली जगह पर ही मिठाईयां बेची जा रही है जो कि आमजन मानस को खतरे की ओर ले जा रही है। आखिर प्रशासन इन होटल संचालकों पर कार्यवाही क्यो नहीं कर पा रहा है। फास्ट फूड विभाग की टीम सिर्फ दिखावा करते नजर आती है। होटलों के मालिक तानाशाही रवैया अपना कर होटलों में सड़क किनारे खुले में रख कर मिठाईयां बेच रहे है।

Read More »

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सिपाही ने की छात्रों की पिटाई…..

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इटावा दौरा था जिसमे सुबह से ही दूर-दूर से छात्र व छात्राएं आयी थी, ये बच्चे सुबह से सीएम योगी के कार्यक्रम में आये थे काफी समय होने के कारण छात्र व छात्राओं को भूख प्यास से बुरा हाल था जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रों को भूख लगने लगी पंडाल में खाना खाने के लिए लाए गए पैकेट को लेने के लिए बच्चे लाइन में खड़े हो गए तभी एक सिपाही आया और बच्चो की पिटाई करने लगा बच्चों की पिटाई करता हुआ सिपाही का वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया जो अब वायरल हो गया है। जिसमे सिपाही की बेरहमी नजर आ रही है। बच्चों को किस कदर मारते हुए नजर आ रहे है।

Read More »

भाजपा पश्चिम मण्डल किसान मोर्चा कैम्प कार्यालय का शुभारंभ

महापौर नूतन राठौर ने किया फीता काट कर किया उद्घाटन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पश्चिम मण्डल किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौरे नूतन राठौर द्वारा फीता काटकर तथा पूजा पाठ कर किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष केशव सिंह गुर्जर और मण्डल अध्यक्ष ठा. राज तोमर ने की।
दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने बताया कि कैम्प कार्यालय खुलने का मुख्य उद्देश्य जन योजनाओं का क्षेत्रिय लोगों तक किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा जन-जन और घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। इस दौरान महानगर महामंत्री किसान मोर्चा विनोद तोमर, भारत सिंह वर्मा, डा. अनुराग कुलश्रेष्ठ, उमेश राठौर, सूरज कुशवाह, सोनू कुशवाह, जगमोहन शाहू, प्रशान्त जैन, जितेंद्र सिकरवार, रमन बंजानी, डा. राय, हेमन्त शर्मा, राजेश गुप्ता, ब्रजमोहन, मनोज दिवाकर, सूरज यादव, दीपक यादव, सन्तोष यादव, अजय यादव, सोनू शर्मा, राधा देवी, स्नेहलता देवी आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र निर्माण योग सेवा समिति ने साधू-संतो को कराया भोजन
फिरोजाबाद। राष्ट्र निर्माण योग सेवा समिति के द्वारा गांधी पार्क में साधू-संतो भोज कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर नूतन राठौर रही। वहीं मेयर नूतन राठौर एवं समिति के लोगों ने साधू-संतों को भोजन कराया।

Read More »

ऐतिहासिक होगी आगरा में प्रधानमंत्री की रैली-एसपी सिंह बघेल

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
सेक्टर, बूथ और जिला पदाधिकारियों को दी गई बस में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगरा में नौ जनवरी को प्रस्तावित रैली को लेकर नगर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गईं।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि नौ जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित रैली में भीड़ जुटाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सभी जिला, सेक्टर और बूथ अध्यक्ष अपने स्तर से बस या अन्य किसी वाहनों के द्वारा लोगों को रैली तक पहुंचाने का काम करेंगे। फीरोजाबाद आगरा के समीप है इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री की रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाएं। वह दो दिन क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को रैली तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Read More »