Monday, November 11, 2024
Breaking News

हाउसिंग फार ऑल के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों की चाबी वितरित की

मथुरा ( श्याम बिहारी भार्गव )। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य के माध्यम से गरीब सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे फूटे मकानों में रहने वालें परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नवनिर्मित आवासों के चाभी वितरण, गरीब परिवारों को चिकित्सा व्यय के अतिरिक्त भार से मुक्त कराने तथा आमजनता को रू0 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में किया गया।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य किवास अधिकारी मनीष मीना, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, विधायक बल्देव प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा सहित लाभार्थियों ने सजीव कार्यक्रम देखा।

Read More »

अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कमलेश कुमार सरोज पुत्र रामनाथ सरोज निवासी ग्राम सांवापुर नेवादा थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के बडी रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज कस्बा ऊँचाहार से गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Read More »

विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ- सफाई का अभियान

कानपुर देहात । शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज शनिवार को विकासखंड मैथा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संग्रामपुर, भुजपुरा, नहरीबरी, कीरथपुर आदि में स्वास्थ्य विभाग आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा स्कूली बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत रनियां के वार्ड नंबर 8 में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा साफ सफाई का अभियान कर्मचारियों द्वारा किया गया एवं लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु पंपलेट पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।

Read More »

राष्ट्रपति जांच शिविर संपन्न

सलोन, रायबरेली । 2023 का राष्ट्रपति जांच शिविर के.वी. कानपुर कैंट में संपन्न हुआ और परीक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश भारत- स्काउट गाइड की ओर से सुरेंद्र कुमार यादव LT (S) लखनऊ, श्याम बाबू ALT (S) कौशांबी एवं डॉ० साधना शर्मा LT(G) रायबरेली तथा उमा मिश्रा ALT(G) औरैया आदि ने प्रतिभाग किया l उ0 प्र0 लखनऊ मंडल से कु० यशी श्रीवास्तव ,खुशी यादव एवं सतनाम सिंह ने इस राष्ट्रपति जांच शिविर में अपनी प्रतिभागिता दी। रायबरेली जिले की डॉ० साधना शर्मा LT(G) ने बताया कि कार्यक्रम बड़े ही सुनियोजित ढंग से संपन्न कराया गया। जिसका पूरा श्रेय के. वी. कानपुर कैंट प्राचार्य सोमपाल को जाता है। उनका व्यवहार पितु तुल्य और उनकी उत्तम व्यवस्था काबिले तारीफ थी। एलओसी के रूप में प्रमोद एवं वर्षा की भूमिका भी प्रशंसनीय थी। इस जांच शिविर में 43 गाइड एवं 76 स्काउट (पटना ,वाराणसी एवं उत्तर प्रदेश )ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने परीक्षा के सभी मापदंडों को अनुशासित होकर पूर्ण किया।

Read More »

रंगदारी देने से मना करने पर की मारपीट

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव निवासी धन्नजय मिश्रा पुत्र शशिप्रकाश मिश्रा ने परिवार के साथ आकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि नकुल दुबे पुत्र अतुल दुबे निवासी बिकरु थाना चौबेपुर व भानु किशोर पुत्र दिनेश चंद्र , रामकिशोर पुत्र दिनेश चंद्र , अमन शर्मा पुत्र संजय शर्मा, संजय पुत्र रमेश चंद्र निवासी गण बैरीसवाई थाना शिवली ने रंगदारी में उससे 5 हजार रुपए की मांग की मना करने पर एकराय होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी तथा भाई नवीन को चाकू व कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। जब वह जान बचाकर घर में घुस गया तो सभी आरोपी घर में घुसकर मुझे व मेरी मां के साथ भी मारपीट की।

Read More »

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लगाई गई दीवार को प्रशासन ने किया ध्वस्त

हसायन, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में काफी समय से चल रहे अवैध दीवार को लेकर विवाद और आमरण अनशन के चलते भारी फोर्स के साथ नायब तहसीलदार और आर आई की मौजूदगी में अवैध दीवार को ढहाया गया।
शिकायतकर्ता नीतू सिंह द्वारा अपनी न्याय की आस्था में जो लगन लगाई थी। वह कामयाब हुई और तीसरे दिन इस दीवार को लेकर चल रहा आमरण अनशन भी खत्म हो गया।
कोतवाली के गांव रसूलपुर में काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध दीवार लगा कर रास्ता रोकने का आरोप गांव के निरंजन सिंह द्वारा अपने ही गांव के कुछ लोगों पर लगाया गया था। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मचारियों से जांच करा कर दीवार हटाने के निर्देश दे दिए गए थे। सक्षम अधिकारी को इसका आदेश मिला था। मगर प्रशासन की व्यस्तता के कारण उक्त दीवार के हटाने की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी।

Read More »

राहीगीरों को सहूलियत रू 7.69 करोड़ से सब-वे का निर्माण कराए जाने की मिली स्वीकृति – अदिति सिंह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने आज अपने कैम्प कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि नगर क्षेत्र के सर्वाेदय नगर क्रासिंग के बन्द हो जाने से उपजे आवागमन संकट को दूर करने के लिए उनके अथक प्रयास से रायबरेली वासियों को एक नया सब-वे का तोहफा मिला है।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला सर्वाेदय नगर, शिवाजी नगर, आई0 टी0 आई0 कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन्स की तरफ आने -जाने के लिए सर्वाेदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था, जिससे इन मोहल्लवासियों को उपरगामी पुल (आर0 ओ0 बी0) के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।
सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि उक्त उपरगामी पुल राजमार्ग 30 पर होने से मोहल्लेवासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने एवं रेहडी, ठेला, व्यवसाइयों को आने जाने में समस्याओं के साथ ही साथ जान-माल का खतरा बना रहता था। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने समय-समय पर मुझे अपनी समस्या से अवगत कराया और सबवे (अण्डरपास) बनवाये जाने की मांग भी करते रहे।

Read More »

सर्विस बुक के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे शिक्षक !

कानपुर देहात। अगर आप बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मचारी हैं तो आप अपने सेवा रिकॉर्ड को संभालकर खुद भी रखें क्योंकि विभाग से आपकी सर्विस बुक कब गायब हो जाए यह पता नहीं। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के भरोसे काफी हद तक नहीं रहें। एक बार फिर से वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने का मामला सामने आया है। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से अमरौधा विकासखंड के 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हो गई हैं जिसको लेकर शिक्षक सर्विस बुक के लिए अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
लेखाधिकारी द्वारा तीन बार नोटिस दिए जाने के बावजूद संबंधित बाबू सर्विस बुक वापिस नहीं कर पा रहे हैं। इससे शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने से उनके विभिन्न भुगतान लटकने के आसार दिखाई दे रहे हैं जबकि सर्विस बुक वापस करने के लिए तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी ने तीन बार नोटिस जारी कर एफआईआर तक की चेतावनी दे दी है। बावजूद इसके सर्विस बुक कार्यालय में खोजे नहीं मिल रही हैं।

Read More »

मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस पलटते पलटते बची

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे से दादो जाने के लिए बन रहे नवनिर्मित पुल से महावतपुर असहट को जाने वाला पक्का मार्ग बंद कर दिया गया । उसी के बगल से एक कच्चा रास्ता पुल के मार्ग पर जोड़ दिया गया है । जिसमें से लोगों का आवागमन होता है जहा शनिवार की सुबह मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटते पलटते बची ।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास एम्बुलेंस किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीवा गांव में गर्भवती महिलाओं को लेने गई थी। जहां वह महिलाओं को लेकर वापस लौट रही थी इस दौरान जैसी ही एंबुलेंस महावतपुर असहट गांव को पार कर पुल के मार्ग में पहुची कि उसी दौरान रास्ता खराब होने की वजह से चालक द्वारा एंबुलेंस नियंत्रित के बावजूद अनियंत्रित हो गई और कच्चे रास्ते में एक तरफ आकर लटक गई । गानीमत तो यह रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए एंबुलेंस को किसी प्रकार से वहीं पर खड़ा कर दिया अन्यथा अगर एम्बुलेंस पलट जाती तो 10 फीट नीचे खंदक पर जा गिरती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था । कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को लटका देखा मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । कुछ देर बाद जेसीबी की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया तब जाकर एंबुलेंस मरीज को लेकर वापस गई । वही बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं की जांच कराने के लिए उन्हें लेकर जा रही थी इस दौरान एंबुलेंस हादसे का शिकार होते होते बच गई ।

Read More »

दो व्यक्तियों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मृत्यु

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में आज हो रही लगातार तेज बारिश के चलते खेतों में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को तत्काल चार लाख रुपए की आर्थिक राहत राशि अनुमन्य की है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत के देशराज मोहल्ला निवासी अल्लाह बख्श (20 वर्ष) पुत्र इकबाल की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। उन्होंने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को आकाशीय बिजली गिरने से मृतक के परिजनों को अनुमन्य 4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए।

Read More »