Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

प्रदेश सरकार से 6 माह की फीस माफ करने की मांग

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया। जिसमें प्रदेश सरकार से छह माह की बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग की गई। सेवादल अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राईन गांधी कहां है कि कोविड-19 के चलते कारोबार ठप पड़े है। ऐसे में अभिभावक बच्चों की फीस भरने में असमर्थ है। साथ ही कहा कि गरीब परिवारों के पास स्मार्टफोन नहीं है। तो फिर बच्चे आॅनलाइन पढ़ाई कैसे कर सकते है। ऐसे में सरकार को जल्द ही स्कूल खोलकर पढ़ाई सुचारू करानी चाहिए। जिससे बच्चों की पढ़ाई हो सके। इस दौरान शहरीन खान, सोनू खान, समीर, अनिका, सतीश चंद्र अग्रवाल नेताजी, गुलाम जिलानी, फहीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

शिकोहाबाद। नगर के खेड़ा मौहल्ला में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें कर्मचारियों ने नालों की तली झाड़ सफाई की।
सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें खेड़ा मौहल्ला में बने नाला और नालियों की तली झाड़ सफाई कराई गई। इस अवसर पर ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिये इस बंदी में जगह-जगह सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिससे नगर में कहीं भी गंदगी ना रहे। उन्होंने कहा कि अब कि बार नगर पालिका को उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर लाना है। चैयरमेन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने लोगों को अपने संदेश में कहा घरों से निकलने वाला कूड़ा रिक्शा या फिर कूड़ेदान में डालें। कूड़ा को इधर उधर नहीं फेंके। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके।

Read More »

प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा माथुर वैश्य इंटनेशनल क्लब का रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब केंद्रीय रक्तदान संयोजिका बबीता शंकर गुप्ता ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण अपने-अपने शहरों में सितंबर और अक्टूबर महीने में प्रत्येक रविवार को रक्तदान शिविर लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें सभी पदाधिकारियों से रक्तदान शिविर में बढ-चढकर प्रतिभाग करने की अपील की। जिससे कोरोना महामारी के दौरान देश में ब्लड की कमी न पड़े।

Read More »

हाईवे पर लूट करने वाली गैग के तीन अभिुयक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस टीम के द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले अन्र्तजनपदीय गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्र में अवैध असलाहों सहित दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट की बाइक आदि सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने कार्यालय पर वार्ता के दौरान बताया कि 28 जुलाई को थाना टूण्डला क्षेत्र एन-एच-2 पर गांव मदावली के सामने कुछ बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार कर लूट लिया था। 21 जुलाई 2020 को थाना नारखी क्षेत्र गढ़ी भूपाल के पास बैक से रूपये निकाल कर बाइक से जा रहे व्यक्ति से दो बाइक सवारो लूट की थी। 24 जुलाई 2020 शिकोहाबाद क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी टूण्डला, एसओ टूण्डला, एसओजी प्रभारी की सयुक्त टीम को लगाया गया था। आज उक्त टीम को सूचना मिली कि थाना टूण्डला क्षेत्र बनकट की ओर कुछ बदमाश आ रहे है। जो लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए मटसैना क्षेत्र के गढ़ी सौराम अल्हादपुर निवासी प्रेम कुमार पुत्र कमलेश यादव, राजू उर्फ पुराने पुत्र अमर सिंह नगला भोला थाना फरिहा, लालू उर्फ राज कुमार पुत्र महावीर निवासी नगला दयाली थाना एत्मादपुर जनपद आगरा निवासी अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया।

Read More »

धोखा धडी के माध्यम से 57 हजार की नगदी साफ

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र गाॅधी नगर निवासी एक युवक को साईबर क्राइम के माध्यम से 57 हजार रूपये चपट लग गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम आॅफिस जाकर शिकायत दर्ज करायी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के गाॅधी नगर निवासी रिषभ माधौरिया पुत्र विमल कुमार माधौरिया के पास विगत दो दिन पूर्व इण्डियन आर्मी के नाम से महिला कुर्ता की खरीदने की फोन द्वारा वार्ता हुए थी। उसी दौरान किसी तरह से धोखा करते हुए एटीएम कार्ड की जानकारी कर ली। उसके बाद 5895 की पहली किस्त सेल द्वारा साफ की गयी। उसके बाद 11 हजार, 22 हजार, 10 हजार के साथ 18 सौ रूपये आदि निकालते हुए लगभग 57 हजार रूपये खाते से साफ हो गये। हजारों की नगदी खाते से गायब होता देख युवक के होश उड गये। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस के साथ-साथ पीड़ित ने सोमवार को साइबर क्राइम आफिस पहुंचकर तहरीर दी ।

Read More »

न दुकानें सजीं, न सजे शिविर: सजा है दाऊ बाबा का दरबार

हाथरस। ना झूला सजे हैं और ना ही हलवा पराठा व खजला की दुकानें सजी है और ना ही महिला मार्केट सजी है। जबकि मेला में चार चांद भी लगाने वाले शिविर भी नहीं सजे हैं। लेकिन ब्रज के राजा एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले दाऊ बाबा का दरबार सज गया है और आज बलदेव छठ से परंपरागत व पौराणिक तरीके से होते आ रहे 109 वां मेला महोत्सव एवं जन्मोत्सव के अवसर पर दाऊ महाराज व रैवती मैया का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत से महाअभिषेक व पूजा अर्चना आयोजित की गई। इस मौके पर ध्वज स्थापना भी की गई। जबकि पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मंदिर को पूर्व की तरह रंगीन लाइटों व भव्य फूल बंगला से सजाया गया है। जबकि भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
ब्रज के राजाधिराज एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री दाऊ बाबा व रेवती मैया के आज 109 वें मेला महोत्सव के मौके पर भले ही इस बार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते मेला आयोजित नहीं हो रहा है और कोरोना संक्रमण के चलते ही इस बार मेला प्रशासन द्वारा मेला का ठेका नहीं उठाया गया है और ना ही मेले का पंडाल सजा है। जबकि इस बार ना दुकानें हैं, ना झूला और ना ही सर्कस, ना ही डिस्को सजी है। लेकिन ब्रज के राजा के जन्मोत्सव पर पौराणिक व परंपरागत तरीके से होते आ रहे पूजन अर्चन के साथ ही जन्म उत्सव को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। ब्रज के राजा दाऊ बाबा एवं रेवती मैया के आज 109 वें ऐतिहासिक महोत्सव के अवसर पर किला प्रांगण स्थित ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज पर दाऊ बाबा व रेवती मैया का सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंचामृत से महाअभिषेक किया गया एवं विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर उन्हें नई पोशाक धारण कराई गई और दाऊ बाबा को माखन मिश्री का भोग प्रसादी भी लगाई गई।

Read More »

अवैध खनन में 3 ट्रैक्टर ट्राली व मशीन पकड़ी

हाथरस। तहसील सदर के नवागत एसडीएम एवं आईपीएस प्रेम प्रकाश मीणा ने आज अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजस्व टीम व कोतवाली हाथरस जंक्शन की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कस्बा लाढ़पुर के पास से मिट्टी का अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली व मिट्टी का खनन करने वाली मशीन को पकड़ा गया है और इनके खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन में कार्यवाही की जा रही है।
बताते हैं एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश मीणा को सूचना मिली थी कि लाढ़पुर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है और गुप्त सूचना के बाद एसडीएम सदर के निर्देश पर लेखपाल रामनिवास के नेतृत्व में राजस्व टीम तथा थाना हाथरस जंक्शन की पुलिस टीम एसआई आशीष कुमार के नेतृत्व में कस्बा लाढ़पुर के पास चल रहे अवैध खनन पर कार्यवाही करने पहुंच गई और टीम ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्राली व अवैध खनन करने वाली मशीन हरविंदा मशीन को पकड़कर थाने ले आई।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बांटे मास्क

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की तरफ से लगातार मास्क बांटने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान लगातार कई दिनों से चल रहा है। यह अभियान हाथरस जंक्शन तक पहुंच गया है। हाथरस जंक्शन में निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के सदस्यों ने थाना हाथरस जंक्शन के इंस्पैक्टर विनोद कुमार और अन्य पुलिस वालों के सहयोग से थाने के बाहर लोगों को मास्क के लिए जागरूक करते हुये मास्कों का वितरण किया।
जैसा कि ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार लगातार भोजन का वितरण कर जरूरतमंद एवं भूखे लोगों की सेवा कर रहा है। अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार हो अथवा गरीब बेटियों के विवाह में सहयोग हो। सनिस्वार्थ सेवा संस्थान अपने सामाजिक दायित्व का सदैव निर्वाह करता रहा है।

Read More »

हाथरस रोटी बैंक की जिला कमेटी गठित

हाथरस। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने अपनी पहली जिला टीम गठित की। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी संचालित हाथरस रोटी बैंक गत 4 वर्षों से हाथरस में सामाजिक कार्य के रूप में भोजन वितरण सेवा का कार्यक्रम करती आ रही है। जिसके तहत हाथरस रोटी बैंक की जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष वैभव गोयल को बनाया गया। वैभव गोयल और प्रदेश सचिव दीपक भारद्वाज, अध्यक्ष लखन सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश वशिष्ठ की उपस्थिति में टीम का भी गठन किया गया। जिसमें जिला महासचिव राहुल देव शर्मा, जिला सचिव आशीष कौशिक एवं यश गुप्ता, उपाध्यक्ष बंटी पंडित एवं मनमोहन अग्निहोत्री, ऋषि कुमार सिंह जिला मंत्री, मेघश्याम जिलामंत्री को जिला टीम का कार्यभार सौंपा गया। प्रदेश कार्यकारिणी अब हाथरस जिले के साथ-साथ हाथरस के आसपास के क्षेत्र में भी अपनी इकाई गठित करने की कोशिश करेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों असहाय एवं गरीबों को भोजन के साथ साथ कपड़ा एवं आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए संस्कार वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम पूरी तरह से सजग है।

Read More »

हरियाली पर्व पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

हाथरस। भारत विकास परिषद द्वारा एक वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत हरियाली पर्व सरस्वती विद्या मंदिर पर मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रांतीय महामंत्री कैलाश वाष्र्णेय व परिषद के अध्य्क्ष अनिल वाष्र्णेय ने 5 पेड़ ट्री गॉर्ड सहित लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। प्रान्तीय महासचिव ने हरियाली पर्व का महत्व बताते हुए पूरे प्रदेश में ट्र्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण करना, ताकि पेड़ सुरक्षित रहे, साथ ही पेड़ गोद लेने का आव्हान किया।
परिषद के सचिव नरेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, मीडिया सचिव मंनोज अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अशोक, कदम्ब, नीम के पेड़ लगाए गए। महिला इकाई की वंदना वाष्र्णेय, शालिनी अग्रवाल, श्रीमती संगीता कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया।

Read More »