Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते बचा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव में रात के समय 11 हजार वोल्ट की लाइन टूट जाने से घर के बाहर जमा दो ट्राली पराली में आग लग गयी। वही प्लाट में बंधे जानवर जोखिम होने से बचे। लेकिन बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी लाइट नहीं काटी गई, ग्रामीणों ने बिजली घर पर जाकर लाइन बन्द कराई जिससे बड़ा हादसा न हो सके। वही एसडीओ को प्रार्थना पत्र देकर पोल छत के ऊपर से हटाने को कहा गया और जर्जर तार बदलने को ग्रामीणों ने कहा है। ग्रामीणों ने एक जुट होकर बिजली घर पहुंच पोल हटाये जाने की मांग की इस मौके पर ज्योति गांव के लगभगएक दर्जन व्यक्ति मौजूद रहे। एसडीओ विशाल ने इस बारे में बताया कि जल्द निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

पीएम साहब आ रहे हैं…

शहर की वीआईपी रोड के दोनों तरफ खड़े हरे वृक्षों की टहनियों को काट-छांट दिया गया। रात्रिकालीन प्रकाश के लिये रोड के दोनों ओर लगी लाइटों को आननफानन में ठीक करने में रात-दिन एक कर दिया गया। दीवारों पर मन मोहक पेंटिंग बना दी गईं। सड़क को अवरोधक मुक्त करने का फरमान भी जारी हो गया। रोड को गड्ढामुक्त करके चमाचम कर दिया गया। सड़क के आस-पास जहां कूड़े-कचरे का अम्बार दिखता था उसे छिपाने की जुगाड़ ढूंड़ ली गई। वीआईपी रोड पर पड़ने वाले सभी चैराहों के यातायात संकेतों को भी ठीक कर दिया गया। रोड के दोनों तरफ जमे अतिक्रमण को साफ कर दिया गया।

Read More »

22 ओवरलोड ट्रकों तथा 28 सवारी वाहनों का हुआ चालान

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद में चल रहे ओवरलोड ट्रकों व सवारी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, यातायात व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पचफेड़वा थाना अलीनगर के पास कुल 50 ओवरलोड वाहनों (जिसमें 22 ट्रक व 28 सवारी) के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ई-चालान किया गया। तथा बताया गया कि आगे भी ऐसी कार्यवाही लगातार की जाएगी। उक्त कार्यवाही एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, पीटीओ राजेश्वर कुश्वाहा व प्रभारी यातायात मिथिलेश कुमार तिवारी मय टीम द्वारा की गयी।

Read More »

मण्डलायुक्त ने कई कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

नौबतपुर में जन चौपाल का किया गया आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी, मण्डलायुक्त वाराणसी  दीपक अग्रवाल द्वारा आज जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व चन्दौली मुख्यालय स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय का निरीक्षण, नवीन मण्डी में बनाये गये धान क्रय केन्द्रों के साथ ही नौबतपुर में निर्माणाधीन मल्टी परपज बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल नौबतपुर का निरीक्षण एवं जनचैपाल का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यालय जाने वाली सड़क को ठीक कराये जाने के बाबत निर्देश दिये। आई0जी0आर0एस0 व अन्य महत्वपूर्ण संदर्भो के लंबित शिकायतों के संबंध में जानकारी ली व समय से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

ट्रक की टक्कर से स्कूटी क्षतिग्रस्त

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शुक्रवार शाम पुरानी पुलिस चौकी के नजदीक कानपुर की ओर से आ रहे  ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर, मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार बाल बाल बचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को संजय तिवारी 52 वर्ष निवासी ग्राम बरीमहतैन, हांडा एजेंसी से डयूटी करके वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही पुरानी पुलिस चौकी के सामने आया पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दूर जा गिरा और स्कूटी ट्रक के अगले पहिए में फंस गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरो ने पुलिस को फोन किया। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे जाम लग गया। बड़ी मुश्किल से ट्रक को पीछे करके हटाया गया तब कहीं स्कूटी निकाली गई। और जाम खुल पाया।

Read More »

भाजपा जिलाध्यक्ष का सम्मान समारोह सम्पन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह आयोजित कर जिला अध्यक्ष को फूल माला से सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला का स्वागत कार्यक्रम घाटमपुर में आयोजित किया गया। स्वागत कार्यक्रम धर्मपुर बम्बा, पतारा, कुष्माण्डादेवी, मुख्य चौराहा से होते हुए सिद्धिविनायक जहानाबाद रोड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, कृष्ण मुरारी शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेदव्रत सचान जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मिश्रा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा उमेश द्विवेदी समन्वय घाटमपुर, दिनेश यादव जिला महामंत्री युवा मोर्चा, वीरेंद्र त्रिवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष नौरंगा ने 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी का काम ईमानदारी से करें हर कार्यकर्ता का मैं आभारी हूं जो इतना अच्छा स्वागत समारोह किया मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।

Read More »

हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाला पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के अमौली गांव स्थित शिव शंकर ढाबा के बाहर हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10/11 दिसंबर की रात कालर आदित्य चौरसिया की सूचना पर कि शिव शंकर ढाबा के पास मेरी ओमनी वैन के शीशे तोड़ दिए गए हैं। पीआरबी 112 के हेड कांस्टेबल भानुवेन्द्र सिंह साथी संजीव कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पीड़ित ने बताया कि हमलावर अभी ढाबे के अंदर मौजूद है। हेड कांस्टेबल भानुवेंद्र सिंह के पूछताछ करने पर आरोपी राम नजर पुत्र हरनारायण निवासी अमोली गाली गलौज करने लगा तथा विरोध पर सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। जब हमलावर राम नजर को साथी सिपाही संजीव कुमार ने पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का देकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल भानुवेंद्र सिंह को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित भानुवेंद्र सिंह की शिकायत पर थाना अध्यक्ष सजेती देवेंद्र सिंह सोलंकी ने आरोपी राम नजर पुत्र हरनारायण निवासी अमौली केविरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर चाकू सहित ग्राम गुजेला के पास स्थित भूरा ढाबा के नजदीक गिरफ्तार आरोपी रामनगर को जेल भेज दिया है।

Read More »

गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित सिद्ध विनायक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शरीक होने आए ग्राम ओरिया निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र रोहन की स्कूटी अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने घाटमपुर स्थित सिद्ध विनायक गेस्ट हाउस आया था।गेस्ट हाउस के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी करके अंदर खाना खाने चला गया। करीब 1 घंटे बाद जब वापस लौटा  तो उसकी स्कूटी गायब थी। जिसे काफी ढूंढा तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

बीती रात ट्रक चालक ने मंदबुद्धि किशोरी से किया दुष्कर्म

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात कस्बे के स्टेशन रोड में ट्रक खड़ा करने के बाद चालक बुधवार की रात मुंह दबाकर मंदबुद्धि किशोरी को उठा ले गया और रेलवे कॉलोनी के पीछे सूनसान जगह पर उससे दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ कर टायरों की हवा निकाल दी। वहीं पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इंकार करते हुए किशोरी से छेड़छाड़ की बात कही है। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक चालक कुछ वर्ष पहले तक घाटमपुर में रेलवे स्टेशन रोड आछी मोहाल में रहता था। बाद में वह मकान बेचकर मोहल्ला छोड़ गया था। बुधवार की रात ट्रक लेकर आए चालक ने रात 10 बजे झोपड़ी में रहने वाली 14 वर्षीय मंदबुद्धि किशोरी को मुंहदबा कर उठा लिया और रेलवे कॉलोनी के पीछे ले जाकर दुष्कर्म के बाद धमकी देकर भाग निकला। किशोरी के घर पहुंचने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई।इसपर लोगों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ कर टायरों की हवा निकाल दी। मंदबुद्धि किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे। गुरुवार सुबह कस्बा चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की। पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इनकार करते हुए किशोरी से छेड़छाड़ होने की बात कही। स्थानीय पुलिस ने घर में घुसने, छेड़छाड़,पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि तहरीर व पीडि़ता का वीडियो बयान है, जिसके आधार पर आरोपित ट्रक चालक सोनू कंजड़ की तलाश की जा रही है।

Read More »

नए भारत में पुलिस की छवि की चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नए भारत की परिकल्पना की है, उसमें पुलिस का चेहरा बदलना बड़ी चुनौती है। समूचा देश इस वक्त महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए आंदोलित है। खासकर बलात्कार और हत्या के बढ़ते अपराध पुलिस के रवैये की व्यापक आलोचना का आधार बने हैं। प्रधानमंत्री ने पुणे में आयोजित देश भर के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के 55वें वार्षिक सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया है कि महिलाओं के प्रति सुरक्षा का भाव जगाने वाली पुलिसिंग होनी चाहिए। पुलिस को अपने कामकाज और रवैये में भी बदलाव लाना चाहिए। यह एक संयोग ही है कि जिस वक्त हैदराबाद से उन्नाव तक की पुलिस कठघरे में खड़ी है, उसी वक्त पुणे में यह सम्मेलन हुआ है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ने पुलिस सुधार की जरूरत को रेखांकित किया है। पूरे देश के पुलिस तन्त्र में शामिल अधिकारियों, पुलिस एकेडमियों को बिना वक्त गवाएं अपनी छवि बदलने की प्रभावी पहल करनी होगी। आज के भारत में पुलिसिंग की यह मौजूदा सूरत किसी हाल में स्वीकार नहीं हो सकती है। भारत की सिविल सोसाइटी अब अपराध के खिलाफ सामूहिक तौर पर सड़क पर उतरने लगी है। वह भयमुक्त माहौल और त्वरित न्याय की उम्मीद रखती है। उसे संविधान में यह सब गारंटियां दी गई हैं। ऐसे में न सिर्फ देश के राजनीतिक तन्त्र को ही संवेदनशील होना पड़ेगा, वरन अदालतों के भी सचेत होने का यही सही वक्त है। पीड़ित का पहला वास्ता पुलिस से है और यदि पहले ही कदम पर उसे मदद की जगह दुत्कार और अपमान मिलेगा तो मुश्किलें बढ़ना तय है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में पुलिस की छवि कैसी है? यह किसी से छिपा नहीं है। जिस दिन प्रधानमंत्री ने पूणे में पुलिस में सुधार की नसीहत की, ठीक उसी दिन भारत के गृह मंत्रालय की एक सर्वे रिपोर्ट ने पुलिस को आइना दिखाया है। यह सर्वे रिपोर्ट पुलिस को समग्रता के साथ सोचने के लिए अवश्य विवश करेगी।

Read More »