Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज में द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम नन्दना स्थित पुरुषोत्तम श्रीराम पीजी कॉलेज में आयोजित त्रि दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता कमलेश त्रिवेदी, सुरेश द्विवेदी व महाविद्यालय के प्रबंधक /चेयरमैन मनोज सिंह भदोरिया द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा चेयरमैन मनोज भदौरिया ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में क्रमशः शिवम कुशवाहा अरुण कुमार अंकित कुमार ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में शिवम कुशवाहा मयंक कुमार अरुण कुमार ने बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संयोगिता सचान तान्या मिश्रा गायत्री, ऊंची कूद में नेहा पूजा व रितिका ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आए अतिथियों में दिनेश सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह चंदेल, डॉ उदय नारायन सचान, प्रधान तेजपुर कल्लू यादव, हरिशंकर, श्याम बाबू, संजीव, आरके सिंह, जितेंद्र सचान, अरुण मिश्रा, अविनाश यादव, जयराम धर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक केके यादव, अरविंद कुमार, पवन कुमा,र दिव्या शुक्ला, शालनी, पूजा सचान, मीना दुबे, पुष्पा पांडे प्राचार्य श्री राम ला कालेज विपिन यादव,  रणधीर सिंह, विजय, संजय सिंह, शिवम सुरेंद्र, सौरभ, सुरजीत, जितेंद्र, दीपक, धीरू, राहुल, सोम, ज्ञान सिंह, अवधेश, पप्पू वर्मा आदि  लोगों द्वारा प्रतियोगिता की व्यवस्था संभाली गई। कार्यक्रम का संचालन अलका सिंह द्वारा किया गया।

Read More »

मतदाता दिवस पर सिविल जज ने कराया शपथ ग्रहण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शुक्रवार सुबह मतदाता दिवस पर सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय हाल में न्यायाधीश रामगोपाल यादव द्वारा मौजूद न्यायालय कर्मियों अधिवक्ताओं मुंशी एवं अन्य कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए शपथ दिलवाई की हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव के अलावा वरिष्ठ लिपिक शिवराम पचौरी पेशकार जगदीश चंद्र यादव लिपिक विमलेश तिवारी हनुमान यादव जयंत सिंह धर्म चंद्र कमलेश सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह बार एसोसिएशन महामंत्री रामगोपाल कुरील सूर्य प्रताप भान सिंह माधुर्य सिंह सचान मनीष बाजपेई सत्यनारायण शर्मा अशोक कुमार राजेश सोनकर अभिषेक सचान इरशाद मंसूरी नीरज प्रजापति आदि आधा सैकड़ा अधिवक्ता जूनियर अधिवक्ता मुंशी मौजूद रहे।

Read More »

नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती मनाई

कानपुर। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर ग्रामीण कैंप कार्यालय मेहरबान सिंह का पुरवा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती भव्यता के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी ने बताया तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द। जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार होते हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। उनका ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। उन्होंने सिंगापुर के टाउन हाल के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में सेना को संबोधित करते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया। गांधी जी को राष्ट्रपिता कहकर सुभाष चंद्र बोस ने ही संबोधित किया था। जलियांवाला बाग कांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। उनकी जयंती पर पुष्प अर्पित किए। जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में हुआ था। उन्होंने पहले भारतीय सशस्त्र बल की स्थापना की थी जिसका नाम आजाद हिंद फौज रखा गया था। उनके तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा के नारे से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना और बलवान होती थी। आज भी उनके इस नारे से सभी को प्रेरणा मिलती है।

Read More »

गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

27 जनवरी को जनपद के प्रभारी मंत्री बलुआ घाट पर करेंगे गंगा आरती का शुभारम्भ
चन्दौली। आगामी 27 से 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने  कलेक्ट्रेट सभागार में  तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान अधिकारियों को  गंगा स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई और कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर अवगत कराने का निर्देश दिए। कहा कि 27 जनवरी को बलुआ घाट पर जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा गंगा आरती का शुभारंभ किया जाएगा। उसके लिए पर्यटन विभाग सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ आयोजित कराया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास विभाग, वन विभाग सहित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग अपना स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। गंगा के किनारे गांव में प्रत्येक विभाग की योजनाओं को विशेष रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    श्री चहल ने सभी संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 27 जनवरी को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा प्रत्येक गंगा के किनारे ग्रामों में बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करा लिया जाए। जगह-जगह नारे एवं स्लोगन लिखने का कार्य, वॉल पेंटिंग का कार्य पूरा करा ले।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० एके श्रीवास्तव, प्रभागीय वनधिकारी आशुतोष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ०एस पी पांडेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

निशुल्क नेत्र शिविर में 174 मरीजों का परीक्षण

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम गुजेला स्थित डॉ। कैलाश नाथ क्लीनिक में आशा आई कैर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 174 महिला पुरुष ग्रामीणों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ। योगेश सचान व डॉ। सारिका सचान ने बताया कि 60 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए हैं। जिनको ऑपरेशन के लिए सद्गुरु दर्शन चिकित्सालय चित्रकूट वाहन द्वारा भेजा जाएगा। शिविर का आयोजन डॉ। कैलाश नाथ यादव, बैजनाथ यादव शक्ति यादव डॉ। शशिकांत यादव के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें सहायक के रूप में शिवम सचान उपासना देवी व काँमता प्रसाद मौजूद रहे।

Read More »

हिंदू मुस्लिम तहजीब की पहचान है उर्दू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी। उर्दू आपकी चाहने वाले आखिर क्यों बेगाने हो गए “किस मोड़ पर जा रहा है, समाज की सोच। कस्बा निवासी मोहिब्बन उर्दू मोहम्मद शफी अंसारी ने आज मीडिया से बड़ी बेबाकी से कहा कि गंगा जमुनी तहजीब के रास्ते को मजबूत करने वाली उर्दू जुबान की बदहाली। का समाज को कोई और नहीं उर्दू भाषण को चाहने वाले ही हम जिम्मेदार हैं। अंसारी ने कहा कि उर्दू को पढ़ने और बोलने वाले लोग भी उर्दू को अमली जीवन में लाने स गुरेज कर रहे हैं। उर्दू को चाहने वाले उर्दू से मुंह मोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा हासिल है। लेकिन मुस्लिमों के द्वारा सबसे बड़ी उपेक्षा की जा रही है। यदि उर्दू जुबान के प्रति यही स्थिति है। रहे तो एक दिन जाएगा कि उर्दू का दूसरा राजभाषा का दर्जा खत्म हो जाएगा उन्होंने कहा कि उर्दू जुबान कब के बदलते माहौल में जीवन के नीचे पायदान में देखो यूंच रही है। 1 दिन उर्दू जुबान कहीं खत्म ना हो जाए, आज वक्त की जरूरत है कि उर्दू को अगले जीवन में लाने के लिए बुद्धिजीवी लोगों को आगे आना होगा। उर्दू भाषण की बदहाली पर शेर दोहराते हुए उन्होंने कहा “उर्दू जुबान या कद्र दान रहे,” जो अजीज थे तुम्हारा वह मेहरबान ना रहे।

Read More »

26 जनवरी को घाटमपुर में आयोजित होगी सद्भावना एकता यात्रा

घाटमपुर / कनपुऱ, शिराजी। पिछले कुछ वर्षों से समाजसेवक युवा जन संगठन के द्वारा थीम गणतंत्र एकता यात्रा का एक जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह तीसरा आयोजन होगा जो संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष व संस्थापक आलोक पांडे द्वारा घाटमपुर में इस परंपरा की नींव रखी गई है। अध्यक्ष अपूर्व भदौरिया ने बताया कि यह परंपरा के रूप में हर साल आयोजित किया जा रहा है। व युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। सामूहिक झंडारोहण व राष्ट्रगान मां कुष्मांडा देवी प्रांगण में प्रात: 9: 00 बजे आयोजित किया जाएगा। व इसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करेंगे सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता के लिए तिरंगा एकता यात्रा मां कुष्मांडा देवी से शुरू होकर चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद गजमपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया। माँ कुष्मांडा देवी मंदिर में किया जाएगा। उक्त जानकारी ठाकुर चंद्रवीर सिंह, आलोक पांडेय अपूर्व भदौरिया द्वारा दी गई।

Read More »

राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिराहिनपुर में  सियाचिन ग्लेशियर में  शहीद सेना के जवान  धर्मेंद्र सिंह के पैतृक गांव में  शहीद का अंतिम संस्कार सेना सम्मान के साथ  किया गया। ज्ञात हो कारगिल के द्रास सेक्टर में गुरुवार को बर्फीले तूफान में शहीद बिराहिनपुर (घाटमपुर) निवासी सेना के जवान धर्मेंद्र उर्फ बबलू 40 वर्ष का शव रविवार सुबह जब घर पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा, जवान के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही, फूलों से सजी सेना की गाड़ी जब गांव पहुंची तो हर आंख में आंसू थे। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बिराहिनपुर निवासी धर्मेंद्र उर्फ बबलू ने 1999 में सेना ज्वाइन की थी। शहीद जवान धर्मेंद्र की शादी सन 2002 में सुनीता से हुई थी। इनके दो बेटे उत्कर्ष सिंह 16 वर्ष व राजवर्धन सिंह 9 वर्ष है। जो चंडीगढ़ स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं। हवलदार धर्मेंद्र की मां शिव देवी व दो बड़े भाई गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। गुरुवार को मशकोह वैली में सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी। जिसमें धर्मेंद्र उर्फ बबलू 40 वर्ष शहीद हो गए। तथा कई साथी जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। शहीद हवलदार धर्मेंद्र सिंह उर्फ बबलू के पार्थिव शरीर को परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों व सेना के जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की,व शोक व्यक्त किया। शहीद धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर देने के बाद बड़े बेटे उत्कर्ष द्वारा मुखाग्नि दिलवाई गई।

Read More »

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हर आंख में आंशू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी।  सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुई सेना के जवान को शासन की ओर से मदद देते हुए आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया है। रविवार को शहीद के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के अवसर पर पहुंची काउंटर मंत्री कमल रानी वरुण, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा,प्रशासन की ओर से पहुंचे अपर जिलाधिकारी कानपुर एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह उप। जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह आदि शासन प्रशासन के लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि शहीद धर्मेंद्र सिंह के दो बेटों के बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शहीद धर्मेंद्र ने साहसपुरी का परिचय दिया और अपने साथियों की जान बचाने में अपनी जान दे दी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 बीघा जमीन गांव में दी गई है।इसके साथ ही प्रदेश सरकार शहीद धर्मेंद्र के परिवार को आगे भी सुविधाएं मुहैया करवाएगी। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शहीद के शव पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने शहीद धर्मेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए व शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा कर श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों व जवानों ने अपने शहीद जवान को गार्ड आफ आनर दिया। और उन्हें अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद सेना के जवान पार्थिव

Read More »

पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। यातायात पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ में लगभग 150 ऑटो चालकों का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्तर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाये जाने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाकर मोटर साइकिल पर तीन सवारी एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो की चेकिंग की गई। जिसमे 550 मोटर-साइकिल का चालान किया एवं नाबालिकों द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा की चेकिंग की गई जिसमे 03 ई-रिक्शा को सीज किया गया एवं 06 का चालान किया गया।

Read More »