Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आटो रिक्शा और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, एक घायल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। आटो रिक्शा और ट्रैक्टर में हुई सीधी टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। बताते चलें कि मौदहा से सवारियां लेकर आटो रिक्शा लदार जा रहा था। तभी मौदहा मुस्कुरा मार्ग पर आ रहे ट्रैक्टर नं पी.टी.735 जो सन 1994 का जर्जर हालत में था, ने आटो रिक्शा मे सीधी टक्कर मार दी जिससे अमित (20) पुत्र पंचम निवासी ग्राम लदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी 1224 ने घायल हुए युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल हुए युवक का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

परिजनों से नाराज युवक ने डाई पी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। परिजनों से नाराज होकर युवक ने डाई पी ली। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ढीहा डेरा निवासी धनीराम (22) पुत्र रामसजीवन ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर डाई पी ली। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

कांग्रेस का नये कार्यालय फीता काटकर कर उद्घाटन

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखण्ड सुमेरपुर के ग्राम परसनी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने गांव पहुंचकर दरगाह हजरत अब्बास अलैहिस्स्लाम में चादर चढ़ाई और नये कार्यालय का महिला जिलाध्यक्ष डॉ0 मंजू कुशवाहा की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सलीम अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार दलित विरोधी, ब्राह्मण विरोधी, मुस्लिम विरोधी सरकार है। इस सरकार ने देश को 50 साल पीछे कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग देश को मजबूत व खुशहाल बनाने का कार्य करिए। इस दौरान कमल सिंह प्रजापति, सैय्यद कायम हैदर जैदी, सुनील सविता, नसीम हैदर को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष डॉ0 मंजू कुशवाहा ने सदस्यता लेने वालों से कहा कि आप लोग निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम करें। महिला जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर मामा भारती, इस्लाम उल हक, अल्पसंख्यक के नेता मुजीब खान इमामुद्दीन, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष आरिफ खान, पप्पू भाई, ग्रामीण अंचल के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

भारतीय किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित महतौं के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन किसानों ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से बुंदेलखंड का किसान अन्ना जानवरों की समस्या से परेशान है। उसे अपनी फसल की सुरक्षा के लिए रात-दिन खेत में रहकर रखवाली करनी पड़ती है। लेकिन आज तक शासन-प्रशासन द्वारा किसानों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। किसानों के खेत की रखवाली को देखते प्रतिमाह प्रति किसान खेत की रखवाली हेतु फसल रखवाली भत्ता 15000 रुपये रुपये दिया जाए। उन्होंने आगे बताया कि जनपद हमीरपुर के किसान जो बैंकों से ऋण लिए हुए हैं। ऐसे किसानों का वर्ष 2019 में खरीफ तथा रबी फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा का प्रीमियम उनके खातों से काटा गया है। लेकिन फसलों का नुकसान होने के बावजूद फसल बीमा की धनराशि बहुत से किसानों के खातों में आज तक नहीं आई है। शीघ्रातिशीघ्र फसल बीमा का पैसा किसानों के खातों में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद हमीरपुर में वर्षा के कारण तिल, उड़द, मूंग आदि खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई है। किसानों ने कर्ज लेकर जुताई-बुवाई की थी। लेकिन अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो जाने से किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। फसल नुकसान का मुआवजा किसानों के खातों में शीघ्र अति शीघ्र भेजा जाए। इस मौके पर किसान रघुपति शर्मा, बृजपाल सिंह, सौरव सिंह, भागवत सिंह, विजय सिंह, वीर बहादुर सिंह, वीरेंद्र यादव, रामकुमार सिंह, भगवानदीन सिंह, राजा सिंह, जीतेंद्र, राजू सिंह, ओंकार नाथ द्विवेदी, अजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार द्विवेदी, हरि शरण सिंह, जगरूप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंकर, जय किशन दीक्षित, पवन कुमार, राम किशन, राम पाल कुशवाहा, सत्तीदीन, भैयालाल, रामप्रकाश सहित आदि किसान मौजूद रहे।

Read More »

शहर के ज्यादातर एटीएम कैशलेस, उपभोक्ता परेशान

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद में सैकड़ों की संख्या में एटीएम विभिन्न कस्बों मे कैशलैस या तकनीकी खराबी का नोटिस लगा होने से बैंक उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे है। उपभोक्ता बैंकों से कैस न मिलने के कारण अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नही कर पा रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अपना पैसा ही अपने काम पर समय से नहीं लगा पा रहे है, यह एक विडम्बना है। शहर के एटीएम बूथ तकनीकी खामी के साथ-साथ मौजूदा समय में कैश के संकट से जूझ रहे हैं। ज्यादातर बूथों में ताले लटके हुए हैं। इससे ग्राहकों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बैंकों में कैश के संकट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। मुख्यालय में करीब एक दर्जन के आसपास बैंकों का संचालन हो रहा है। लेकिन ज्यादातर बैंकों के एटीएम बूथ इस वक्त शो पीस बने हुए हैं। सुबह से ही पैसा निकासी करने वालों की एटीएम बूथों में आवाजाही शुरू हो जाती है, लेकिन धनाभाव की नोटिसें पढ़कर लोग मायूस होकर लौट जाते हैं। एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में कैश न होने की स्लिप चस्पा कर दी गई है। इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर स्थित एटीएम और सुभाष बाजार में लगा एटीएम कैशलेस हो चुका है। यहां ड्यूटी पर लगे गार्ड लोगों को एटीएम बूथ की तरफ बढ़ते ही कैश न होने का इशारा कर देते हैं। कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया बस स्टैण्ड तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के एटीएम बंद रहे। दोनों बैंकों क एटीएम में नकदी का संकट है। स्टेट बैंक ऑफ़इण्डिया बस स्टैण्ड में जमा करने वालों को बाहर लगी मशीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। मशीन सिर्फ खरे-खरे पांच सौ व दो हजार के नोटों को जानती है। नोट के जरा भी कोने टेढ़े-मेढ़े होने पर उन्हें गिनती से बाहर कर देती है। दूसरी तरफ कई बार मशीन नोट जमा कर लेती है, मगर खाते में शो नहीं करते और न ही कोई जमा पर्ची देती है। इस स्थिति के उत्पन्न होने पर ग्राहक को कई-कई दिन तक बैंक के चक्कर लगवाए जाते हैं। इस अव्यवस्था के चलते उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी बनी हुयी है।

Read More »

डग्गामार वाहनों ने दिखाया प्रशासन को ठेंगा, लोगों की जिन्दगी से हो रहा खिलवाड़

हमीरपुर, अंशुल साहू।  कोरोना जैसी भयावह महामारी के चलते हुए जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय होकर दिन.प्रतिदिन कार्यवाहियां कर रही है, वहीं दूसरी ओर डग्गामार वाहनों व हमीरपुर से विभिन्न मार्गों के लिए जाने वाली प्राइवेट बसों में मानक से दोगुना सवारियों को बिठाकर नियमों उल्लंघन किया जा रहा है। इसके चलते प्रशासन भी इनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस संरक्षण में डग्गामारी का गोरखधंधा पूरी तरह से फल.फूल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा अपने चंद गुर्गों या दलालों द्वारा हमीरपुर से दिल्ली, हमीरपुर से विभिन्न मार्गों की ओर जाने वाली बसों व डग्गामार वाहनों से प्रतिमाह लाखों रुपयों की वसूली कर पुलिस अधीक्षक को बदनाम कर रहे हैं। वहीं डग्गामार वाहनों से अवैध वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है। इस डग्गामारी गोरखधंधे में एआरटीओ ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस और जनपद के कुरारा, समेरपुर, मौदहा, राठ, मुस्करा, बिवांर, जलालपुर, जरिया, चिकासी, सिसोलर आदि थानों में जमकर वाहनों से वसूली की जा रही है। हालांकि जनपद में अवैध तरीके से वाहन संचालन का व्यवसाय बड़ी तेजी के साथ एआरटीओ व पुलिस संरक्षण में अवैध डग्गामार गोरखधंधा फल.फूल रहा है। डग्गामार वाहनों से प्रतिमाह की जा रही लाखों की अवैध वसूली से रोडवेज को करोड़ों रुपये का नुकसान प्रतिमाह हो रहा है। लेकिन इस मामले पर जिम्मेदार आरएम एआरटीओ, ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस अपने निहित लाभ के लिए सरकार को चूना लगाने में नहीं चूक रहे हैं। इस गोरखधंधे में एआरएम और एआरटीओ के साथ स्थानीय पुलिस संलिप्त है। डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए जिला प्रशासन स्तर पर कोई ठोस रणनीति नहीं बनी और न ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। बस स्टाप में सुरक्षा के नाम पर होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस तैनात है। लेकिन ट्राफिक पुलिस भी इस अवैध कमाई में अपनी हिस्स्ेदारी ले रही है। जनपद में डग्गामार वाहन का एक रैकेट कार्य कर रहा हैए जो डग्गामार वाहनों से प्रतिमाह लाखों की वसूली कर तथाकथित ठेकेदारों व पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। डग्गामार पर सरकार की प्रतिमाह करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है। लेकिन अपनी निहित लाभ के लिए पुलिस अधिकारी भी इन तथाकथित वसूली करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। डग्गामार वाहन चालक का कहना है कि प्रतिमाह हजार रुपये पुलिस को देने के बाद भी सवारियों को बैठाने में दबंग वाहन चालक झगड़ा कर मार.पीट करते हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास राठ बिवांर व भरुआ सुमेरपुर की ओर जाने वाले डग्गामार वाहन चालकों में सवारियों को बैठाने को लेकर जिला पंचायत गेट से लेकर पेट्रोल पंप तक प्रतिदिन चलता रहता है। इसके चलते हुए यहां पर जाम का झाम भी पैदा हो जाता है। लेकिन इन तथाकथित वसूलीकर्ताओं संलिप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही न करने से गोरखधंधे को संरक्षण दिया जा रहा है।

Read More »

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 21 को एडीजी को सौंपेगे ज्ञापन

कानपुर जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांग व्यक्तियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। नगला बीरभान कन्नौज निवासी विकलांग सुजीत यादव की रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज होनी चाहिये। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कही। उन्होंने कहा की पुरे मामले की जानकारी के लिये पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल कन्नौज भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट के बाद 21 सितम्बर को ए डी जी से मिल कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवकर कार्यवाही मांग की जाएगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में विकलांग व्यक्तियों का उत्पीडन बढ़ रहा है। सरकार का पुलिस कर्मियों पर नियंत्रण नही है। पिछले दिनों एक पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज करवाने पार्टी के पदाधिकारी थाना कल्यानपुर गये थे, वहाँ पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के आश्वासन के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इनकी वजह से ईमानदार पुलिस कर्मी भी परेशान रहते हैं। आज विकलांग उत्पीड़न के मामले को लेकर एक आपातकालीन बैठक हुयी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, दिलिप कुमार, बंगाली शर्माए जौहर अली, पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव, आदि शामिल थे।

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी भारत कानपुर जिला कमेटी का हुआ विस्तार

कानपुर जन सामना। हिन्दू युवा वाहिनी भारत कानपुर जिले में आज जिलाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता एवं जिला संयोजक अधिवक्ता नवरत्न सिंह ने जीतेन्द्र बाजपेई को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, नीरज बाजपेई को सह जिला मीडिया प्रभारी, एवं सुमित गुप्ता को जिला मंत्री मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता एवं जिला संयोजक अधिवक्ता नवरत्न सिंह ने कहा कि हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि आप लोग देशहित में कार्य करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक पंडित के बताये गए रास्तों पर चलकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं आने वाले जिला पंचायत चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगे। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष मीडिया प्रभारी अधिवक्ता विवेक सिँह का जन्मदिन बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोविन्द गुप्ता, सूरज पाल, अधिवक्ता नवरत्न सिंह, जीतेन्द्र बाजपेई, अमित पाण्डेय, नीरज बाजपेई, विवेक सिंह, करन यादव,बबलू मिश्रा, जय कुमार साहनी, वैभव सैनी, मयंक भाटिया,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Read More »

सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत सेवा बस्तियों के बच्चों को गुब्बारे मिठाई खिलाकर किया उनका सम्मान

कानपुर, जन सामना। नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा वाह नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे हैं सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत सेवा बस्तियों के बच्चों को उनके जीवन में उत्साह और खुशी लाने के लिए गुब्बारे मिठाई समोसे चॉकलेट बिस्कुट देकर उनके साथ बैठकर खिलाया गया।  कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे ने बताया कि सेवा ही संगठन का मंत्र है। कार्यकर्ताओं को जमीन के साथ बैठकर इन्हें खिलाई गई, तो बच्चों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान थी, जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ना ना ही हमारा उद्देश है। डॉ लकी चतुर्वेदी महासचिव ने कहा कि हम सबको अपने जीवन से समय निकालकर पैसा निकाल कर गरीबों की सेवा करनी चाहिए, नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि आज कार्यकर्ताओं ने 21 स्थानों पर 70 बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं को सामग्री वितरित की गई, डॉ चित्र सिंह तोमर श्याम नगर में सेवा बस्ती में जाकर सेवा की सरोज सिंह ने बनारस रोली शुक्ला ने नोएडा अनीता सिंह नी किदवई नगर में मनी चतुर्वेदी ग्रेटर नोएडा में सोनल शुक्ला ने हरियाणा में अनीता सिंह में भटिंडा में सुमिता श्रीवास्तव, अनीता सोनी, विनय गुप्ता ,कानपुर में गीतांजलि गुप्ता ,औरैया में ठाकुर शैली सिंह चौहान, अलीगढ़ में गंगा बैराज पर नम्रता पांडे, राष्ट्रीय महासचिव विश्व भारती विकास संस्थान अमिताभ विद्यार्थी, प्रदेश मंत्री विश्व भारतीय विकास संस्थान ने गुब्बारे मिठाई समोसे चॉकलेट आदि वितरित, करके सभी बच्चों के साथ जलपान किया।

Read More »

पूर्व विधायक अजय कपूर का जन जागरण अभियान प्रारम्भ

कानपुर, जन सामना। किदवई नगर विधान सभा के पूर्व विधायक अजय कपूर जन जागरण अभियान का प्रारम्भ किया। पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा विगत दिनों मे जन जागरण अभियान प्रारम्भ किया गया था। बिहार चुनाव मे अधिक व्यस्तता होने के कारण कुछ दिनों के लिये कार्यक्रम को विराम दिया गया था। बिहार से वापस आते ही इस कार्यक्रम को आज पुनः प्रारम्भ किया गया पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा स्वयं जाकर बारादेवी मे सिद्धार्थ सिंह वार्ड 18 युवा नेता उमंग शुक्ला एवं वार्ड 07 निराला नगर मे दीपक त्रिवेदी बल्ली जी को क्रमशः 1000 सैनेटाइजर 2000 मास्क वार्ड के प्रत्येक घरों के लिये समर्पित किया, जिसका वितरण अजय सेना एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर मे वितरण किया जायेगा, पूर्व विधायक अजय कपूर जी ने एक सन्देश पत्र भी आम जनमानस के लिये दिया, जिसमे कोरोना से सावधानी के उपाय बताये गये है, कार्यक्रम मे इस्लाम अंसारी, गौरव दुबे रज्जु भट्ट, मुकेश दुबे, अशोक भूटानी, जतिन राजपूत, अनुराग गुप्ता, राज सागर, शुभम राठौर ,टोनू यादव, ऋषि शर्मा, हर्षित दीक्षित ,अभिषेक गुप्ता, अनिल गुप्ता, आकाश अवस्थी, वासुदेव शर्मा, आनंद शर्मा, हर नारायण अवस्थी, मोनी, इब्राहिम, बबलू पंडित ,अनिल मिश्रा ,राजेश पाण्डेय, ऋषि त्रिवेदी ,आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »