Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

“हर राइट टू इक्वेलिटी, फ्राॅम प्रोमिस टू पाॅवर” विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज में “हर राइट टू इक्वेलिटी, फ्राॅम प्रोमिस टू पाॅवर” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी दुनिया से लगभग 200 से अधिक लोगों व छात्राओं ने आॅनलाइन प्रतिभाग किया।  मुख्य अतिथि डा. निशा अग्रवाल ने बताया कि भारत का संविधान प्रत्येक महिला को समानता अधिकार प्रदान करता है। आजादी के 74 सालों बाद भी महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय महिलाऐं प्रतिदिन 312 मिनट यानि लगभग पांच घंटे घरेलू कार्य करती है।

Read More »

महापौर ने नगर आयुक्त संग सैनिटाइजेशन कार्य की संभाली कमान

फिरोजाबाद। जनपद में कोविड-19 के केसों में इजाफा होने पर नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। नगर निगम द्वारा शहर में सैनिटाइजेशन कराने का कार्य विधिवत शुरू किया गया।  महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त विजय कुमार ने निगम अधिकारियों संग सैनीटाइजेशन कार्य की कमान अपने हाथों में लेकर नगर में सैनिटाइजेशन कराया गया। शहर के गांधी पार्क चौराहे से लेकर सेन्ट्रल चौराहा, सदर बाजार, घण्टाघर चौराहा, नालबंद चौराहा, रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क तक सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान महापौर द्वारा जनसामान्य से उक्त महामारी की रोकथाम एवं सतर्क रहने हेतु जागरूक करते हुए मास्क पहनने तथा बार-बार हाथ धोने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गयी। इसके बाद महापौर नू आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर रसूलपुर स्थित अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया गया।

Read More »

कांग्रेस पार्टी पूरे दम-खम के साथ लड़ेगी पंचायत चुनाव-प्रकाश प्रधान

फिरोजाबाद। पंचायत चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी व प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव पार्टी पूरे दम-खम के साथ लड़ेगी और प्रत्याशियो को पार्टी संसाधन उपलब्ध करवाएगी। साथ ही पार्टी जिला पंचायत में अधिक से अधिक वार्डो में जीत अर्जित करेगी। बैठक में प्रदेश सचिव मुनेंद्र पाल सिंह लोधी ने कहा कि इस चुनाव को पार्टी विधानसभा के सेमीफाइनल के रूप में ले रही है और पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव को लड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भारी नजरो से देख रही है और पुनः कांग्रेस को सत्ता में बैठे देखना चाहती है और कांग्रेस पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

Read More »

सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस नये (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए अपनाये जाने वाले निवारक उपायों के सम्बन्ध में दिशा.निर्देश

लखनऊ। सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस( कोविड.19)  के सम्बन्ध में कार्य की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा.निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार के स्तर से यह निर्णय लिया गया है, कि जनपद लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर एवं वाराणसी स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं उत्तर प्रदेश सचिवालय, विधान परिषद सचिवालय, विधान सभा सचिवालय तथा विभिन्न निदेशालयों में कार्यरत समूह.(ख )समूह( ग)  एवं समूह.( घ)  के तैनात 50 प्रतिशत कार्मिक कार्यालयों में उपस्थित हों और शेष 50 प्रतिशत कार्मिकों को घर से काम करने का निर्देश दिया जाये।

Read More »

 इंग्लैण्ड के तीन विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस छात्र का चयन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्र अक्षत अरोड़ा ने उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के तीन विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। जिनमें इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ  पोट्र्समाउथ, किंग्स कालेज, लंदन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ साउथम्पटन शामिल है। इस प्रकार सी.एम.एस के एक और प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की बदौलत विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। अक्षत ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस के अपने शिक्षकों को दिया है। सी.एम.एस के मुख्य जन.सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं।

Read More »

बुर्जी व करब में लगी आग

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर बुर्जी व करब में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। गांव हिम्मतपुर निवासी मुकुट सिंह पुत्र फूल सिंह के खेत पर बनी बुर्जी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे बुर्जी जलकर राख हो गई। वहीं गांव अरनिया तलेसरा निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह की करब में आग लग गई। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।

Read More »

शातिर तमंचा सहित दबोचा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है और पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपना नाम दीपू पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम चन्दपा बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, एसआई जयप्रकाश यादव व सिपाही अभिमन्यू शामिल थे|

Read More »

75 क्वार्टर सहित दो दबोचे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 75 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम सोनवीर पुत्र रघुराज सिह व संजय कुमार पुत्र भरत सिह निवासीगण ग्राम ज्ञानपुर थाना हसायन बताए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्रपाल सिह, अरविन्द कुमार शामिल थे।

Read More »

बिना अनुमति के लगाये जा रहे हैं बैनर व पोस्टर

सिकन्द्राराऊ। विकास खंड हसायन क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाबजूद ग्रामीण अंचल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति लिए ही गांवों के गली मोहल्लों में घर घर पर राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों के द्वारा बैनर पोस्टर चस्पा कर आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आज तक आदर्श आचार संहिता के पालन कराने के लिए किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती नहीं की जा रही है। ब्लाक क्षेत्र के हर ग्रामीण अंचल में विद्युत खंभा से लेकर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाओं के भवनों पर बिना किसी रोक टोक के बैनर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

Read More »

युवा सपा नेता अतुल अग्रवाल चुने निर्विरोध बीडीसी

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी प्रत्याशी जहां अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं सादाबाद के पूर्व विधायक के भतीजे एवं वरिष्ठ युवा सपा नेता व विराट महाबली कुश्ती दंगल के संयोजक अतुल अग्रवाल को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) चुन लिया गया है और उनके निर्विरोध बीडीसी चुने जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया के तहत गत 7 अप्रैल को जहां प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन एवं नाम वापिसी की प्रक्रिया थी|

Read More »