Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पीस कमेटी की बैठक में की गई शांति की अपील

प्रयागराज,  जन सामना| प्रशासन एवं प्रयागराज पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में थाना खुल्दाबाद के समीप होटल कोहिनूर में शांति सुरक्षा समिति पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। कोविड19 के विष्ट गत शासन प्रशासन की निर्देश में आने वाले पर्व ईद मिलादुन नबी को मनाने की बात कही गयी। सामाजिक व ईद मिलादुन नबी जुलूस के ज़िम्मेदार लोगो ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि जब से महामारी का दौर शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक पड़ने वाले सभी त्योहारो को शासन प्रशासन व सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही मनाया जयेगा।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ज़िला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनोजिया, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रथम नगर सत्येंद्र प्रसाद तिवारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिसमे सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मिया,प्रवक्ता इक़बाल अंसारी, सचिव सुरेश यादव, अनिमेष अग्रवाल, गुलाम रसूल, अरशद फख़िरी, पार्षद तस्लीम उद्दीन, पार्षद अनीस, पार्षद ज़िया उबैद, पार्षद मोइन अंसारी,मो0 दानिश आदि लोग उपस्थित रहे|

Read More »

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य तेजी के साथ शुरू

पंचायत चुनाव को लेकर गरमाया माहौल
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रदेश शासन द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिए जाने से अब यह संभावना बलबती हो रही है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा होते ही सरकार किसी भी समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर सकती है ।इसी गतिविधियों के बीच वर्तमान ग्राम प्रधानों को मात्र परिसीमन का यह भय सता रहा है कि सीट किस आरक्षित वर्ग की होगी को लेकर उहापोह की स्थितियां है ।फिर भी वर्तमान व सम्भावित उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए खेमेबंदी कराना चालू कर जिन मतदाताओं को अपने कार्यकाल में तरजीह नही दी उन्हें सम्मान देना चालू कर दिया है । भले ही चुनाव अभी दूर है फिर भी कुछ जिला पंचायत सदस्यों व हारे हुए लोगो ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां वितरित करना चालू कर दिया है। मतदाता पुरीक्षण का कार्य तेजी से चलने के कारण ग्राम प्रधानों ने अपने अपने खास लोगो या जो गांव से दूर शहरों में रह रहे है उनके भी वोट बढ़वाने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए है । ग्रामीण अंचलों में जबरजस्त खेमेबंदी के बीच यह शहरी वोट ग्राम प्रधानी के चुनाव में निर्णायक की भूमिका अदा करते है । रसूलाबाद विकाश खण्ड में ज्यादातर वर्तमान ग्राम प्रधानों को विकाश कार्यो में भेदभाव के कारण चुनाव हारना तय माना जा रहा है। हालात यह है कि कल तक सीधे मुंह बात न करने वाले ग्राम प्रधान फिर से सामाजिक रिश्तों में मतदाताओं को चाचा दाऊ जैसे शब्दों से पुकार कर उनकी सहानुभूति लेने की कोशिश करने लगे है ।जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रो में भी अधिकतर जीते सदस्यों से जनता नाराज देखी जा रही है। जिसके कारण सदस्यों के चेहरों पर अभी से ही हवाइयां उड़ती देखी जा रही है ।
रसूलाबाद विकाश खण्ड में शौचालयों के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया गया है ज्यादातर ग्राम पंचायतों में अभी भी शौचालयों का निर्माण अधूरा ही देखा जा रहा है। ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के लिए आगामी पंचायत चुनाव बदलाव की बयार निश्चित ला रहे है ।विरहुन जिला पंचायत सीट पर इस बार ज्यादा घमासान होने की उम्मीद देखी जा रही हांलाकि अभी यह तय नही है कि किस वर्ग के लोगो के लिए सीट आरक्षित होगी फिर भी क्षेत्र में एक नया प्रत्याशी पुष्प दीप यादव पूरी ताकत के साथ अभी से ही होर्डिंग कटआउटो से अपने क्षेत्र की हर सड़क से लेकर गली तक पाटे हुए देखे जा रहे हार जीत तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना जरूर तय है कि यह भावी प्रत्याशी सबके समीकरण अवश्य गड़बड़ाने में अहम भूमिका अदा करेगा ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र होने की सुगबुगाहट के बीच ग्राम प्रधानों ने जनता को आवासीय व कृषि भूमि के पट्टे देने के लिए पत्रावलियों को बनाने की प्रक्रियाएं चालू कर अपने वोटों के बढ़ाने की गतिविधियां तेजी के साथ शुरू कर दी है । रसूलाबाद तहसील के नयाब तहसीलदार मनोज रावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य क्रम घोषित कर दिया है ।यह कार्यक्रम एक अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक चलेगा ।आगे की रणनीति राज्य निर्वाचन आयोग तय करेगा कि कब चुनाव होगा । इस कार्यक्रम से ग्राम प्रधानों व जिला पंचायतों में खलबली अवश्य मची हुई है ।

Read More »

पराली जलाने पर होगी कठोर कार्यवाही: डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जिसके द्वारा जनपद में दिनाॅंक 28 अक्टूबर 2020 तक 16 घटनायें बुलेटिन संख्या 26 तक घटित हुई है। जिसमें 14 घटनायंे मक्का पराली 01 घटना धान पराली एवं 01 घटना कूडा जलाने की पायी गई है। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं कृषि विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सतत् निगरानी हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें तथा अनुश्रवण भी करें। यदि किसी क्षेत्र में घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो पुलिस टीम के माध्यम से कठोर कार्यवाही की जाये।

Read More »

अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत डीएम से की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। अधिवक्ताओं से तहसील कर्मचारियों द्वारा लगातार किये जा रहे अभद्र व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों पर सख्य कार्यवाही की मांग की है। वही अधिवक्ताओं ने मैथा तहसील को स्थायी भवन में स्थान्तरित करने की मांग की साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय संचालित कराने एवं ट्रेजरी आदि कार्यो को शुरू कराये जाने की मांग की है।

Read More »

दिव्यांग आकृति संस्थान ने दीपावली पर माटी के दीए जलाने का दिलाया संकल्प

हाथरस। विजयादशमी के पर्व पर दिव्यांग आकृति संस्थान के पदाधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा सासनी गेट क्रांति चौक चौराहे पर मिट्टी के 101 दीपक 101 लोगों से जलवा कर स्वदेशी तरीके से दीपावली के त्यौहार पर माटी के दीपक अपने घर परिवार के साथ जलाने व दीपावली का त्यौहार मनाने का संकल्प दिलवाया गया।  संस्थापक अध्यक्ष विपुल सिंघानिया ने कहा कि संस्था भारतीयों के मन में राष्ट्रवाद की प्रेरणा को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम लगातार दीपावली तक शहर के चौराहे- चौराहे पर कर लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि माटी के दीपक केवल दीपक नहीं, हमारी संस्कृति और पर्यावरण के रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाएंगे, माटी के दीए जलाएंगे और यह दीपावली हम सब मिलकर मनाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा सांसद प्रतिनिधि दिलीप पोद्दार एडवोकेट ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज को दिशा दिखाने का काम होता है।

Read More »

वैश्य समाज का विशाल अधिवेशन 8 को: तैयारियां

हाथरस। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के बैनर तले वैश्य समाज के लोगों का एक विशाल अधिवेशन आगामी माह में हाथरस शहर में आयोजित होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश से वैश्य समाज के लोग व पदाधिकारी भाग लेंगे और अधिवेशन की तैयारियों को लेकर वैश्य समाज के लोगों व परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर रणनीति बनाते हुए विचार-विमर्श किया गया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले वैश्य समाज के अधिवेशन को लेकर एक बैठक अलीगढ़ रोड पर राधे कृष्णा कॉलोनी पर जिला अध्यक्ष एवं शहर के प्रमुख कॉलोनाइजर सुमित वार्ष्णेय, की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Read More »

एसपी ने एंटी रोमियो स्क्वाड को बनाया प्रभावशाली,अब मनचलों की आएगी शामत

हाथरस| महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति को और अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद स्तर पर गठित एण्टी रोमियो स्क्वायड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अभिनव प्रयोग करते हुये एक नई पहल की गयी है। पहल के अन्तर्गत जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीमों द्वारा स्कूल, कालेजों, कोचिंग सेंटर में जाकर वहाँ के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक, अध्यापक आदि के माध्यम से पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गये फीडबैक फार्म को महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिये जायेगें, जिनसे यह ज्ञात हो सके कि वह कौन कौन से स्थान हैं, जहाँ पर मनचलों द्वारा उनको परेशान किया जाता हैं, फब्तियाँ कसी जाती हैं तथा कहाँ पर बालिकाओं, छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वायड की आवश्यकता ज्यादा महसूस होती है। पुलिस द्वारा बालिकाओं, छात्राओं से सुझाव लेकर एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीम की उन स्थानों पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी। फीडबैक फॉर्म के माध्यम से प्राप्त सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उसकी मैपिंग की जाएगी, जिससे सभी टीमों को तथा पुलिस अधिकारियों को उन स्थानो के बारे में जानकारी हो। विभिन्न चिन्हित पाइन्टस, स्थानों की सूची तैयार कर थानों मे बनाई गई एण्टी रोमियों टीम, बीट कांस्टेबल, हल्का प्रभारी, चौकी प्रभारी, थानाध्यक्ष को वितरित की जाएगी, जिससे उनके द्वारा समय समय पर उन स्थानों पर गश्त की जा सके व मनचलों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल मे लायी जा सके।

Read More »

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल

हाथरस। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति द्वारा 28 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पीटल आगरा रोड में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में नेत्र सम्बन्धी बीमारियों की जाँच और मोतियाबिन्दु के चयनित रोगियों के ऑपरेशन वातानुकूलित ऑपरेशन कक्ष में निःशुल्क किये जायेंगे। समिति अध्यक्ष डाॅ. पी. पी. सिंह ने नेत्र रोगियों से अपील की है कि नेत्र रोगी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठायें।

Read More »

टेन्ट व्यापारी की मौत पर आक्रोश: पत्नी को नौकरी  देने की मांग

हाथरस। जिला हाथरस टेन्ट, लाइट, कैटरिंग, फूल, साउण्ड, व्यापारी एसोसिएशन की शोकसभा जिलाध्यक्ष अवधेश पंडा की अध्यक्षता में चिन्ताहरन रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। शोकसभा में इगलास अड्डा स्थित नारायण टेन्ट हाउस के मालिक कुलदीप जाटव की 11 हजार की विद्युत लाइन के करन्ट से हुई दर्दनाक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जिला चेयरमैन हरीमोहन शर्मा  ने कहा कि मृतक दलित टेन्ट व्यवसायी कुलदीप जाटव अपने पीछे 30 वर्षीय पत्नी के अलावा दो लड़की व एक लड़के को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।  जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि मृतक की पत्नी को सरकारी चपरासी की नौकरी व दस लाख रूपये मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण व बच्चों की पढ़ाई तथा विवाह कर सके।  कार्यक्रम संचालन महामंत्री भूपेन्द्र दयाल शर्मा ने किया। शोकसभा में शीलेन्द्र कुमार शर्मा, गंगासरन सैनी, पंकज वार्ष्णेय , बृजमोहन शर्मा (हक्कन गुरू), रवि सिंघल, बिल्लू बाबू जलेसरी, सूरजपाल सिंह, होशियार सिंह, नीरज दयाल, बालकिशन अग्रवाल, हरीशंकर, हाजी साबिर अली, जगदीश कैटर्स, जौली कैटर्स, सीताराम कैटर्स, बन्टी कैटर्स आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Read More »

नारी शक्ति सम्मान समारोह में महिलायें सम्मानित

हाथरस| उ.प्र. सरकार के महिला सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत आज पालिका परिषद के प्रांगण में नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऐसी महिलायें जिन्होंने अपने परिवार, समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा कु. सुनीता गुप्ता, कु. गुंजन झूरिया, सुमन शर्मा,  कमलेश अग्रवाल,  नीरू गुप्ता,  पूनम रानी,  बिनांका अग्रवाल,  रजनी त्रिवेदी, सत्या देवी,  इंदुबाला शर्मा,  पूजा मदान बीना शर्मा एवं पालिका परिषद की राजस्व निरीक्षक  पिंकी चौहान, पायल व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाली भारतीय स्टेट बैंक की उपप्रबंधक  विशाखा वर्मा व  कनिष्का अग्रवाल जूनियर एसोसियेट्स भारतीय स्टेट बैंक को दुपट्टा उढाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »