Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मामूली विवाद में एक की इलाज के दौरान मौत, कई घायल

कानपुर देहातः राहुल राजपूत। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भुक्खा पूर्वा में खड़ंजे पर गाय बांधने को लेकर हुए विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि एक पक्ष द्वारा की गई पिटाई से 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष घायल हो गए जिसमें 1 वृद्ध की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक के पुत्र विनोद की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ थाना रसूलाबाद में नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम शरण सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की पत्नियों सहित उनकी मां को हिरासत में कर लिया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए गए है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रसूलाबाद में ग्राम भुक्खा पूर्वा निवासी विनोद कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी गाय दरवाजे खड़ंजे में बंधी थी। तभी सायं 7 बजे के करीब इसी बात को लेकर वीरेंद्र व अतिरेक पुत्र छोटेलाल व बंदना व शीतला पुत्री वीरेंद्र कुमार एक राय होकर हाथों में किलवां, डंडे व कुल्हाड़ी लेकर मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी की भाभी शीतला व पिता छोटेलाल भाई हरिश्चन्द्र व माता गीतांजली व मेरे भी गम्भीर चोटें आई है।

Read More »

बमरौली में दो सगे भाइयों की मौत से मची सनसनी

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज सुबह ग्राम पंचायत बमरौली पंतरवा में दो सगे भाइयों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई एक भाई की मौत सर में चोट लगने के कारण एवं दूसरे की ट्रेन से कटने के कारण बड़े भाई का नाम जितेंद्र पुत्र रमेश 25 वर्ष जो अपने घर पंतरवा से थोड़ी दूर पर सड़क के किनारे पटरी पर मृत पड़ा पाया गया। दूसरा भाई छोटू पुत्र रमेश उम्र 20 वर्ष थाना पुरामुफ्ती के अंतर्गत ग्राम मंदर रेलवे लाइन के ट्रैक पर कटा हुआ पाया गया। जब इसकी सूचना थाना धूमनगंज एवं थाना पूरामुफ्ति को हुई तो बमरौली चौकी प्रभारी रमेश सिंह एवं सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार साथ में धूमनगंज इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिवेदी, सिपाही दीपक यादव मय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत ही अपने उच्च अधिकारियों को दी उसके बाद घटनास्थल पर एसपी सिटी प्रयागराज दिनेश कुमार सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इस घटना के बारे में एसपी सिटी से बात की गई तो उनका कहना है कि यह हत्या कैसे हुई क्यों हुई यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

महिला सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान जरूरीः उपराष्ट्रपति

⇒उपराष्ट्रपति ने कन्याओं के साथ भेदभाव को खत्म करने के लिए सामाजिक सोच में बदलाव पर बल दिया
⇒उपराष्ट्रपति ने राजनैतिक दलों से संसद और राज्य विधाई निकायों में महिलाओं को आरक्षण देने पर सहमति बनाने को कहा
⇒महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए अभिभावकों की संपत्ति में उनके लिए बराबर के अधिकार की वकालत की
⇒जन प्रतिनिधियों से प्रतिकूल लैंगिक अनुपात की गंभीरता पर जन जागृति फैलाने को कहा
⇒नागरिकों से एक खुशहाल भारत के निर्माण के यज्ञ में योगदान करने का आग्रह किया
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने महिला सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने का आह्वान किया है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी बालिका को स्कूल शिक्षा से वंचित न किया जाए।
उन्होंने कहा है कि हालांकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जन अभियान का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है फिर भी सामाजिक सोच बदलने के और भी प्रयास करने की आवश्यकता है।
‘महिलाओं के साथ भेदभाव समाप्त कर उनका सशक्तिकरण करना’ शीर्षक से अपने फेसबुक पोस्ट में श्री नायडू ने लिखा है कि देश की आबादी में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, राजनीति सहित हर क्षेत्र में उन्हें बराबरी का अवसर दिए बिना देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा है कि इसके लिए हमें अपने आचरण और कर्म से उनके साथ भेदभाव समाप्त करना होगा। और, यही हमारा लक्ष्य भी होना चाहिए।
उन्होंने राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे संसद और राज्य विधाई निकायों में महिलाओं को पर्याप्त आरक्षण देने के मामले पर जल्द से जल्द सहमति बनाएं। महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए, उन्होंने अभिभावकों की संपत्ति में भी बराबर के अधिकार की वकालत की है।
उपराष्ट्रपति ने हाल ही में जनसंख्या और विकास संबंधी भारतीय सांसदों का संगठन (आईएपीपीडी) द्वारा लैंगिक अनुपात पर तैयार की गई रिपोर्ट “भारत में जन्म के समय लिंग अनुपात” का लोकार्पण किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार 2001-17 के दौरान सामान्य से कम कन्याओं का जन्म दर रहा।
इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उपराष्ट्रपति ने इसे सुधारने के लिए जन प्रतिनिधियों, मीडिया और सरकार सहित सभी हितधारकों से युद्ध स्तर पर प्रयास करने को कहा।

Read More »

कोरोना योद्धा… लगातार संघर्ष

करीब छह महीने से कोविड-19 से हर इंसान जूझ रहा है। शुरुआती दौर में डर और दहशत का माहौल था लेकिन लोग ज्यादा संक्रमित नहीं थे। दवाई ना होने की वजह से मृत्युदर बढ़ते जा रही थी फलस्वरूप लाकडाउन किया गया और बॉर्डर सीमाएं सील कर दी गई। कुछ कफ्र्य जैसा माहौल हो गया था मगर फिर भी हालत में कोई सुधार नहीं आया सो लड़ाई बदस्तूर जारी है अभी तक। इस महामारी से लड़ने में सिर्फ आमजन ही नहीं बल्कि साइलेंट रुप से एक योद्धा वर्ग भी काम कर रहा हैं और उनका जिक्र भी जरूरी हो जाता है क्योंकि युद्ध लड़ते लड़ते बहुत से योद्धा शहीद भी हो गए हैं। जी सही समझा, मैं डॉक्टरों की ही बात कर रही हूं। करीब 18 राज्यों में 200 के करीब डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। अब तक मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार तमिलनाडु में 43, महाराष्ट्र में 23, गुजरात में 23, बिहार में 19, पश्चिम बंगाल में 16, कर्नाटक में 15, दिल्ली में 12 और उत्तर प्रदेश में 11 डॉक्टरों की मौतें हो चुकी है।
एक डॉक्टर जिसे भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। इस महामारी में ये डाक्टर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं और इसी बचाव कार्य में लगे रहने के कारण वो अपने घर परिवार और बच्चों से दूर रह रहे हैं। घर के अंदर उनको एंट्री नहीं मिलती, घर के बाहर कुछ मीटर की दूरी पर वह अपने परिवार, बच्चों और घर के अन्य सदस्यों को दूर से निहार कर संतोष कर लेते हैं। यह बहुत दुखदाई स्थिति है जहां व्यक्ति घर परिवार के साथ समय बिताता है, साथ रहता है वहां इस तरह की दूरी तकलीफदेह होती है। जो डॉक्टर इलाज करते हुए संक्रमित हो गए हैं, मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सभी डॉक्टर के लिए स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की मांग की है। कोरोना जंग लड़ रहे योद्धाओं के लिए यह जरूरी भी है कि उन्हें और उनके परिवार को स्वास्थ्य सुविधा मिले।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा कार्य में उनका साथ उनके सहयोगी भी देते हैं। नर्स जिनका स्वास्थ्य सेवा में बड़ा योगदान रहता है, ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के तहत महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित हैं और कोविड से सबसे ज्यादा नर्सों की मौत भी इन्हीं राज्यों में हुई है। यह दुखद है कि तमिलनाडु सरकार ज्यादा मौतों पर भरोसा नहीं कर रही है और अपने यहां हुई 43 मौतों को स्वीकार नहीं कर रही है और इनके प्रमाण मांग रही है। आई एम ए जूनियर विंग के चेयरमैन डा. अब्दुल हसन ने बताया कि शुरू में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं हुई और पीपीई किट की क्वालिटी भी खराब थी, साथ ही बुखार और गैर बुखार वाले मरीजों को अलग-अलग रखने में भी कोताही बरती गई जिसका खामियाजा डॉक्टरों को भुगतना पड़ा। डॉक्टर और उनके परिजनों को बीमार होने के बाद भी अस्पताल में बेड और उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है। इस बात को लेकर उनमें असंतोष व्याप्त है और अब डॉक्टर्स ‘मृत्यु की वजह के’ प्रमाण पत्र इकट्ठे कर सरकार को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।

Read More »

आवारा पशुओं का आतंक डर के साये में जी रहे किसान

कौशाम्बी, विकास सिंह। इन दिनों जिले में किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान हैं। किसानों का कहना है कि आवारा पशु रात दिन खेतों में उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं। कई बार तो टॉर्च लेकर उनके पीछे भागना पड़ता है। किसानों का कहना है कि मोदी सरकार खेती में तकनीक के प्रयोग से आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन आय दोगुनी कैसे होगी? यदि फसल अच्छी हो भी जाए तो इन आवारा पशुओं का क्या करें। किसान को तो दोहरी मार सहनी पड़ती है। किसान ऋण लेकर खेती करता है, वहीं कभी मौसम और कभी पशु उसकी मेहनत पर पानी फेरने को उतारू हैं। किसानों को अपनी फसल बचाने के लाले हैं। जहां गांवों में नील गाय समस्या बनी हुई हैं। वहीं इन किसानों को यहां के छुट्टा जानवर अपनी फसलें उगाने में अड़चने डाल रहे हैं। हालात ये हैं कि रात-रात जागने के बावजूद उनके खेतों में खड़ी धान की फसलें ये जानवर साफ कर रहे हैं। आए दिन नुकसान उठा रहे किसान इस बात से परेशान हैं कि आखिर इस समस्या का निदान क्या है।

Read More »

एक तरफा कार्यवाही विद्युत संविदा मजदूर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा – मन्नान खां

मीरजापुर। अधिशासी अभियंता के विरुद्ध संविदा कर्मियों ने मोर्चा खोला जिसके तहत आज शनिवार को विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, की एक सभा लेबर कॉलोनी के प्रांगण में आयोजित की गई।जिसमे चर्चा के दौरान संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त बाहुबली अधिशासी अभियंता चन्द्रेश उपाध्याय द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की जांच हेतु प्रबंध निदेशक,पूर्वांचल डिस्काम, वाराणसी ने अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय के किए गए भ्रष्टाचार की जांच के लिए विजिलेंस की टीम गठित की है। एवं संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश राय एवं पूर्वांचल कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश राय के विरुद्ध किये गए एकतरफा कार्यवाही की घोर निंदा किया एवं संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से मिलकर अपना विरोध प्रबंध निदेशक,पूर्वांचल डिस्काम, वाराणसी के समक्ष जताया एवं निलबंन वापस लेने की माँग किया गया।अन्यथा की स्थित में संगठन बाध्य होकर पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश में शान्ति पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए इस मजदूर विरोधी कार्यवाही पर संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्वांचल अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सैयद सरफराज अली द्वारा यह बताया गया कि निरंतर मजदूरों की समस्याओं को लेकर संगठन का यह कर्तव्यध्दायित्व होता है कि वह मजदूरोंध्कर्मचारियों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखे। परंतु अधिकारियों द्वारा बार-बार निरंतर हर मांगों को अनसुना कर शोषण का कार्य किया जाता रहा है।

Read More »

मीरजापुर जिले के सदर हॉस्पिटल में तैनात डाक्टर लापता

मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। मीरजापुर में तैनात डॉ जे पी त्रिपाठी आज रहस्यमय परिस्थितियों में वाराणसी से मीरजापुर आते समय गायब हो गयै उनके ड्राइवर के अनुसार उन्होंने अपने ड्राइवर से अपनी गाड़ी रूकवाई और भटौली पुल पार करके गंगा किनारे उतरकर गए 15 मिनट तक वापस न आने पर ड्राइवर भी खोजने निकला डॉक्टर जे पी त्रिपाठी नही मिले तो ड्राइबर ने उनकी पत्नी जो कि वाराणसी के टाटा कैंसर हास्पिटल में है, उनके परिवारीजन को सूचना दी 112 न० पर काफी समय बाद फोन लगा तो गुरुसण्डी चैकी प्रभारी कोतवाली देहात इंस्पेक्टर अभय सिंह भी वहां पहुंचे और खोज में लगे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी गंगा किनारे डाग स्क्वाड वह पुलिस दल को लेकर पहुचे खोजने में लग गए। सीएमओ ओ पी त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुँचे। ड्राइबर पवन सिंह के द्वारा बताया गया कि डॉ जेपी त्रिपाठी बहुत ही सरल स्वभाव के थे वे मीरजापुर में तैनाती के पहले दूसरे जिले में सी एम ओ पद पर भी किसी जनपद में थे किंतु यहा पर डॉक्टर हैं वे बता रहे थे कि मेरी डयूटी कोरोना में लगने वाली हैं अब मैं नही बचूंगा क्योंकि बहुत से डॉक्टर कोरोना में मर चुके है।

Read More »

महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

मीरजापुर। थाना पड़री पर नियुक्त महिला कांस्टेबल सुश्री उज्जवल सेंगर पुत्री विजय सेंगर निवासी जगमनपुर थाना रामपुर जनपद जालौन की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गयी। मृतका महिला कांस्टेबल थाना पड़री में चन्द्रिका धाम ड्यूटी पर स्कूटी से जा रही थी कि रास्ते में भरपूरा पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। शव को प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है परिवारीजन को सूचना दे दी गयी है पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस बल के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

Read More »

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर नियन्त्रण व बचाव हेतु प्रभावी कार्य किये जा रहे हैंः जिलाधिकारी

⇒सर्विंलास और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाएं
⇒24 घण्टे में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सम्पर्क कर सकते है
कानपुर नगर। जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने निर्देशित किया है कि जनपद में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किये जाए। उन्होंने बताया है कि सर्विलांस कार्य व कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस करते हुए इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें लगाई गई है। पाॅजिटिव मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच भी युद्धस्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अब आर0टी0पी0सी0आर0ए0, ट्रननेट तथा एन्टीजन तीनो प्रकार की जाॅच के माध्यम से रोजाना लगभग 2500 से 3000 लोगों की कोरोना की जांच कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा होम आइसोलेशन व क्वारांटीन में रह रहे मरीजों की प्रतिदिन काउंसिलिंग कर उनके लक्षण आदि के बारे में जानकारी लेने का कार्य इन्ट्रीग्रेटेड कमान्ड कन्ट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से किया जा रहा है। इसी के साथ ही कोविड कमांड सेंटर से सभी कोविड से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखते हुए एसएमएस के माध्यम से सूचना दिये जाने, पोर्टल के माध्यम से सूचना फीड करने व देने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही सूचना प्राप्त करके अस्पतालों में फैसिलिटि एलोकेशन व होम आइसोलेशन के संबंध में मरीजों को जानकारी दी जाती है। मा0 जनप्रतिनिधियांे द्वारा जरूरतमदों को सेनेटाइजर व मास्क भी वितरित किये जा रहे तथा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, लाॅकडाउन के दौरान जरूरत एवं गरीब लोगों को खाद्य सामाग्री एवं अन्य सहायता भी प्रदान की गयी है। इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छता बनाये रखने तथा लोगों को दो गज की दूरी का पालन करने एवं बार-बार सेनेटाइज व साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा0 तिवारी ने बताया है कि एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढाये जाने के साथ वेन्टीलेटर/वाई पाइप तथा एचएफएनसी की संख्या बढाई गयी है। कोरोना मरीजों की चिकित्सा सुविधा के लिए 27 सरकारी क्षेत्र की एम्बुलेंस तथा 11 निजी एम्बुलेंस, कुल- 38 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिसमें  एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) से लैस 03 एम्बुलेंस है, जो गंभीर मरीजों को ले जाने के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया है कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था के लिए 25 रैपिड रिस्पांस टीम लगाई गयी है। होम आइसोलेशन की शर्तो के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव मरीज के पास घर पर एक अलग कमरा एवं अलग शौचालए तथा एक मेडिकल किट होना जरूरी है, जिसमें थर्मामीटर तथा पल्स आक्सीमीटर, हाइपोक्लोराइड की बोतल, मास्क, गल्बस, बिटामिन बी0 एवं सी0 की गोलिया होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए टेली मेडिसिन सेवा भी संचालित है। इसके साथ ही कोरोना की एन्टीजन जाॅच कराये जाने हेतु शहर के सभी पीएचसी0 के साथ ही 32 स्टैटिक बूथ कोरोना में जाॅच कराये जाने की व्यवस्था को और बढाये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही विशेष सर्विलांस अभियान के अन्तर्गत घरों पर सर्वे कराये जाने हेतु टीमों का गठन कर सर्वे किया जा रहा है तथा सर्वे में पाये जाने वाले कोरोना के लक्षण युक्त लोगों का सैम्पल एकत्र कर जाॅच की जा रही है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त कार्यालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, थानों, नगर-निकाय कार्यालयों आदि स्थानों पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की गई है, जहाॅ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जाॅच भी की जा रही है।

Read More »

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल: विपिन शुक्ला

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के नेता विपिन शुक्ला ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई ब्राह्मण बाहुल्य गांव में जाकर लोगों को पार्टी के नेता अखिलेश यादव की नीतियां बताकर कहा, कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल देखी जा रही है ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसान गरीब मजदूर नौजवान बहुत ही परेशान देखा जा रहा है । उन्होंने विकास पुरुष अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से जनता को बताया। कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा के प्रभारी विपिन शुक्ला ने रसूलाबाद विधानसभा के एक दर्जन ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में जनसंपर्क करके लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियां और पिछली सरकार में हुए विकास कार्य गिनाए। उन्होंने वर्तमान सरकार को पूरी तरह हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान नौजवान परेशान देखा जा रहा है, जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनकी छटनी हो रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं। लगातार बलात्कार हत्या जैसी घटनाएं हो रही है।

Read More »