-दशलक्षण पर्व पर होगा श्रावक संयम साधना संस्कार शिविर
बागपत। दिगम्बराचार्य गुरुवर श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने बड़ौत नगर के ऋषभ सभागार में आयोजित धर्म सभा में मंगल प्रवचन करते हुए कहा कि व्यक्ति जीवन में सबसे अधिक जड़-शरीर की देख-भाल करता है, इस देह को सुंदर और पुष्ट करने के लिए कुछ भी अनर्थ करने को तैयार हो जाता है। जबकि शरीर की राख की होने वाली है। जिसकी राख होने वाली है, उसके लिए हम अपने जीवन को मिटा रहे हैं।
जैन मुनि ने कहा, शाश्वत सुख पाने को एक-एक क्षण मूल्यवान है। मनुष्य भव अत्यंत दुर्लभ है। तन का श्रृंगार मत करो, चेतन को निर्मल करो। चित्त की निर्मलता भविष्य में पवित्र भव को प्रदान करती है।
कर्म सिद्धांत बहुत विचित्र व बलवान है। कर्म किसी को नहीं छोड़ता है। कर्म के वेग में बड़े- बड़े सम्राट भी परास्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा, जीवन अमूल्य है, इसे पहचानो।
जीवन के पथ पर सँभल-संभल कर आगे बढ़ो। एक जीवन वह है जो पुल रहा है, एक जीवन वह है जो तिरस्कार को प्राप्त हो रहा है। एक पाषाण वह है जिससे परमात्मा की प्रतिमा बन रही है और एक पाषाण वह है जिसे सीढ़ियों पर लगाया जा रहा है।
कृष्ण कन्हैया बनकर झूमे दिव्यांग छात्र
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। बड़ौत नगर के एसबीएम स्पेशल स्कूल एवं चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ स्पेशल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में दिव्यांग छात्रों ने भी भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर विशेष शिक्षकों एवं कॉलेज स्टाफ ने दिव्यांग छात्र के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटकी फोड़ तथा माखन खाने जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विशेष स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव प्रजापति ने कहा कि दिव्यांगजनों को भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य करने चाहिए। एसबीएम स्पेशल स्कूल में निशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। सरकार की मंशा के अनुरूप इंक्लूसिव स्कूल में भी छात्रों को रखा जाता है ताकि सामान्य छात्रों की क्रियाविधि तथा कार्यों को दिव्यांग छात्र भी देख सके तथा सीख सके।
Read More »आयुर्वेद में सभी रोगों का उपचार सम्भवः शोभा
बागपत। जनपद के खट्टा प्रहलादपुर गांव में लोगों को आयुर्वेदिक दवाइयां के बारे में विशेष जानकारी दी गई। डॉ0 शोभा पांचाल ने बताया, आयुर्वेद में आज भी सभी रोगों का उपचार है।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग शुगर, डायबिटीज एवं दिल के पेशेंट हैं, इसके लिए उनको उन्हें देसी दवाइयां जैसे जामुन, करेला, नीम, अलसी, एवं हरसिंगार के फूल एवं रस अर्जुन की छाल आदि दवाइयों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि आयुर्वेद ईश्वरीय वरदान है। हमें ज्यादातर अंग्रेजी दवाइयां को छोड़कर अपने खान-पान एवं देसी दवाइयां एवं जड़ी बूटियों का प्रयोग करना चाहिए।
बच्चों की शिक्षा की नींव को शिक्षक मजबूती के साथ रखें: जिलाधिकारी
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो कि अपने प्रकाश से पूरे समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाता है। उसके दिखाए हुए मार्ग पर ही चलकर विद्यार्थी समाज और देश को एक नई दशा और दिशा देता हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है जो कि देश के दूसरे राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षको की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती हैं कि वे बच्चों में शिक्षा की नींव को बहुत ही मजबूती के साथ रखें।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर की उत्सुकता को हमें कभी खत्म नहीं करनी चाहिए। शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति लगन को बनाए रखना चाहिए। प्राइमरी के शिक्षकों को बच्चों को सही और गलत की पहचान जरूर करानी चाहिए। उन्हें बच्चों की समस्या को अलग से हल करने की कोशिश करनी चाहिए। हमें बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि जब भी प्रशासनिक अधिकारी किसी गांव में निरीक्षण करने के लिए जाएं तो बच्चे उनसे अपनी समस्याओं के संबंध में चर्चा अवश्य करें।
पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेः डीएम
रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा बैठक बचत भवन में की। जिलाधिकारी ने अभी तक इस योजना के अंतर्गत बने आवासों की जानकारी परियोजना निदेशक से की और उन्हें निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आवासों को बनवा कर पात्रों को वितरित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। वित्तीय मामलों में विशेष सावधानी बरती जाए। शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। पात्र लोगों की सूची बना ली जाए। यदि किसी पात्र का नाम सूची से कट गया हो तो कारण अवश्य पता किया जाए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिहीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाए।
Read More »जागरूकता शिविर का आयोजन 9, 11 व 15 सितम्बर को
रायबरेली। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा स्वरोजगार हेतु लोगों को जागरूक करने एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत 9 सितम्बर 2023 को ग्राम खुचमा विकासखंड हरचंदपुर में 11 बजे एवं ग्राम मैनपुर विकासखंड अमावां में अपराह्न 2 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार 11 सितम्बर 2023 को विकासखण्ड सतावं के ग्राम किलौली में 11 बजे तथा 15 सितम्बर 2023 को विकासखंड जगतपुर के ग्राम कुसुमी में 12 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
Read More »दान हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति का प्रतीकः मुख्य सचिव
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमतीनगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी एवं नक्षत्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित अंगदान जागरुकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि दान हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। इस बहुमूल्य शरीर को मिट्टी में मत मिलाइये, अंगदान देकर हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। प्रदेश में रक्तदान के लिए अभियान चलाया जाता है, जिससे जनमानस को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है। अंगदान को लेकर लोगों में शंका और भ्रम है, लोग घबराते हैं। इसके लिए लोगों को जागरुक करना बहुत जरुरी है।
उन्होंने कहा कि एकमात्र दानी है जो मरकर भी अपने दान के कारण अमर रहता है। हमारे देश में दानवीरों की कमी नहीं है। आज भी महर्षि दधीचि, राजा बलि, राजा हर्षवर्धन, कर्ण, आदि का नाम महादानवीर के रूप में हर कोई जानता है। अंगदान के लिये लोगों को प्रेरित करना चाहिये।
‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 सितंबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 11 सितंबर से 30 अक्टूबर तक देश व प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की समस्त तैयारियों को समय से पूरा कराते हुये प्रदेशभर में भव्य आयोजन सुनिश्चित कराया जाये। इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक घर में उत्सवी वातावरण का सृजन किया जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं एवं नायकों से परिचित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मुट्ठी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत (चावल) संग्रहण किया जाए। कार्यक्रम में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट्स एंड गाईड, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि का भी सहयोग लिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर व शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों में मिट्टी को बड़े कलश में मिश्रित करते समय महोत्सव जैसा माहौल होना चाहिये। आयोजित कार्यक्रम में वीरों को सम्मानित भी किया जाए। कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता पर विशेष बल दिया जाये।
मथुरा में रेल लाइन के परिवर्तन के विरोध में एकजुट हो रहा शहर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। वृंदावन मथुरा रेलवे प्रोजेक्ट के वर्तमान स्वरूप के विरोध में मथुरा शहर एक जुट हो रहा है। विपक्ष व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि, नेता, व्यवसाई, व्यापारी, उद्यमी व सामाजिक संगठन लगातार प्रोजेक्ट को लेकर अपनी आपत्तियां जता रहे हैं। सांसद हेमा मालिनी ने भी वर्तमान स्वरूप का विरोध किया है। पिछले दिनों प्रशासन, रेलवे अधिकारियों व नागरिकों के बीच हुई वार्ता बेअसर रही थी। मंगलवार को खांटी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक हुकुम चंद तिवारी, पूर्व विधायक ठा. कुशलपाल सिंह, ताराचंद गोस्वामी, पार्षद मनोज शर्मा, रजनीश जैन सभी ने पुरजोर विरोध की बात कही। कुंवर नरेंद्र सिंह ने ऐलान किया कि अब सब्र का बांध टूट रहा है।
Read More »चिंतन शिविर में देश के किसानों की समस्याओं पर किया मंथन
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का राष्ट्रीय चिंतन शिविर मथुरा महानगर के डैंपियर नगर स्थित किसान भवन में चल रहा है। चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा थे। चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित राजपाल शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति मथुरा में चार दिवसीय चिंतन शिविर लगता है। चिंतन शिविर में देश के कौने कौने से किसान शिविर में पहुंचते हैं। साल में तीन बार चिंतन शिविर आयोजित किए जाते हैं इलाहाबाद हरिद्वार व मथुरा में तीन दिवसीय चिंतन शिविर होता हैं।
Read More »