दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा
हाथरस,जन सामना। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एंटी भू माफिया अभियान 2017 से ही चलाया जा रहा है, लेकिन योगी सरकार के मंसूबों में पलीता जमीनी स्तर पर लगता हुआ दिखाई दे रहा है । दिनांक 11 -7 -2017 को एक भू माफियाओं की सूची तैयार की गई जिसमें 10 भू माफियाओं को चिन्हित किया गया । जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हुए थे । 10 भू माफियाओं की सूची बनी लेकिन मौके पर किसी भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। चिन्हित की गई सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने के तत्कालीन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा अपर जिला अधिकारी को आदेश के साथ निर्देश दिए कि चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए । लेकिन दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस नजर आया। प्रशासन कुछ ही जगह से कब्जा हटवाने में सक्षम रहा लेकिन सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के कब्जों से मुक्त नहीं करा पाया।
योगी सरकार के एंटी भू माफिया अभियान की सूची में हाथरस शहर के भी कई रसूखदार शामिल है ।2017 की भूमाफियाओं की सूची के अनुसार तमनागढ़ी के निकट एक कॉलोनी,ग्राम महमदपुर बरसे की जमीन,ग्राम सेनपुर की जमीन,सासनी में चारागाह की जमीन,ग्राम पैकबाड़ा,जक्शन आदि स्थानों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है । क्या जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुनः एन्टी भूमाफिया अभियान हाथरस में शुरू होगा?