हाथरस, जन सामना ब्यूरो।हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव छत्तरपुर में सफाई नहीं होने व ग्राम प्रधान की मनमानी के खिलाफ गांव की महिलाओं ने आज मोर्चा खोलते हुये जमकर प्रदर्शन किया और हायतौबा करते हुये स्वयं हाथों में फावड़ा लेकर सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।
गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान द्वारा साफ सफाई नहीं कराये जाने व गांव में तैनात सफाई कर्मचारी के नहीं आने से उनके खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा गांव की नाली साफ की।
कावरियों की बोलेरो को टैंकर ने मारी टक्कर एक कावरिया घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूडा नहर के समीप बाइक सवार तीन लोग बाइक फिसलने से घायल हो गये। जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल जनपद इटावा के गांव हरदासपुर निवासी 60 वर्षीय सीतादेवी पतनी लेखराम , उसके पुत्र श्यामलाल, पुत्रवधू प्रिंयका का सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया।
वैश्य एकता परिषद की जिम्मेदारी रितिक व शुभम को
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय युवा वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री अंकुर मित्तल व प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य शाखा के जिला प्रभारी चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य की संस्तुति पर सिकन्द्राराऊ में संस्था का गठन मण्डल प्रभारी विवेक वाष्र्णेय की सहमति से जिला अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने किया है।
Read More »पूर्व सब रजिस्ट्रार महेश बाबू गौड़ का निधन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रेवेन्यू बार एसोसियेशन के अध्यक्ष गिरीश गौड एड. एवं रेवेन्यू बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष राजा गौड एड. के पिताजी व रिटायर सब रजिस्ट्रार श्री महेश बाबू गौड का आज निधन हो जाने से उनके शुभचिन्तकों व समर्थकों में भारी शोक की लहर दौड गई तथा उनके माया टाकीज के पास सिंघानिया कालौनी स्थित आवास पर शोक प्रगट करने वालों का तांता लग गया।
रिटायर सब रजिस्ट्रार श्री महेश बाबू गौड करीब 84 वर्ष के थे तथा वह गत दिनों घर पर बाथरूम में फिसल कर गिर गये थे जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य भागों में भारी चोट लग गई थी तथा उनको उपचार हेतु मथुरा भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया।
भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रामलीला मैदान में भूख हडताल पर बैठे संजय पाराशर उर्फ चुन्नू पंडित की भूख हडताल आज तीसरे दिन भी जारी रही तथा उनकी मांग है कि जब तक धार्मिक स्थलों पर हो रहे अवैध कब्जों की जांच कराकर हटवाया नहीं जाता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
ट्रस्ट व धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जे किये जाने के विरोध में रामलीला मैदान में भूख हडताल पर बैठे संजय पाराशर उर्फ चुन्नू पंडित की भूख हडताल आज तीसरे दिन भी जारी रही तथा उनके अनशन को क्षेत्र के तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है।
ठगी का आरोप लगा भीड़ ने दो सपेरों को जमकर पीटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानून का डर लगभग लगभग जनता के दिल से खत्म होता जा रहा है अब हर कोई खुल कर गुंडई कर कानून को हाथ में ले लेता है जिसका जीता जागता उदाहरण आज बर्रा थाना क्षेत्र के गुंजन बिहार में देखने को मिला जहॉ दो सपेरो को महज ठग समझ कर लोगों ने जम कर पीटा। अधेड़ उम्र के शिवली निवासी दोनों सपेरे सावन में सॉपों के दर्शन करा लोगों से मॉग कर धन कमाते हैं। आज भी गुंजन बिहार क्षेत्र के आकाश ज्वैलर्स की दुकान पर जा कर रूद्राक्ष को बेचने के लिये लोगों को दिखाया जहॉ एक महिला ने साठ रूपये में एक रूद्राक्ष खरीद लिया। जिसे उसके परिजनो ने नकली बताकर सपेरे को पहले फटकार लगायी व महज साठ रूपये के पीछे बीस पच्चीस लोगों ने लाठी डंडों से पीट दिया। इसके बाद सौ नम्बर पर सूचना देकर बर्रा पुलिस के हवाले कर दिया।
Read More »बारादेवी शिवम होटल में फिल्म कलाकारों का होगा चयन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अब आपके शहर कानपुर में सूर्यान्श आर्ट फिल्म्स प्रोडक्शन एक फिल्म के तहत कलाकारों का चयन करने आ रहा है। प्रोडयूसर गोपी गोयल और डायरेक्टर आदित्य मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि फिल्म का नाम हिस्ट्रीशीटर ऑफ कानपुर है, और यह फिल्म कानपुर में हो रहे क्राइम पर आधारित बनाई गई है। इसकी अवधि 2 घण्टा 15 मिनट की रहेगी इसमे नायक व नायिका मुम्बई से है। बाकिशेष कलाकारों का चयन कानपुर से होगा फिल्म की शूटिंग कानपुर के गंगा बैराज, मुम्बई, बांदा, हमीरपुर, कर्वी(चित्रकूट) में सम्पन्न होगी। प्रेस वार्ता में गोपी गोयल, आदित्य मिश्रा, श्यामू मिश्रा, अभय मिश्रा, रिषभराज शुक्ला, अमरेन्द्र अवस्थी, अरविन्द यादव, सूरज सोनी व प्रिया मौजूद रहे।
Read More »मुलायम आवास के सामने हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही बारिश ने लोक निर्माण विभाग के कामों की पोल खोल कर रख दी है। लखनऊ का दिल कहे जाने वाले सबसे वीआईपी इलाके हजरतगंज में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आवास है।लेकिन आज हुई बारिश के चलते मुलायम आवास के सामने रोड धस गई, जिससे रोड पर 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
Read More »चन्द्रशेखर आजाद की 111वीं जयन्ती समारोह 23 जुलाई को
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111वीं जयन्ती समारोह 23 जुलाई को मनाये जाने हेतु कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को पुलिस गार्द अमर शहीद चन्द्रशेकर आजाद को सशस्त्र सलामी देने एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वनि बजाने जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नाटकों के आयोजन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये। जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति एवं आस पास फूल मालाओं से सजावट किये जाने को कहा। उन्होंने नगर निगम अधिकारी को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सामने की सड़क की साफ सफाई एवं चूना छिड़काव किये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने जलसंस्थान अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में शुद्ध पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को कहा।
Read More »दिव्यांगता निवारण हेतु शल्य चिकित्सा कराने हेतु 20 से 25 जुलाई तक करे पंजीकरण
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग इलाहाबाद द्वारा संचालित करेक्टिव सर्जरी योजना के अन्तर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु 14 प्रकार, श्रवण बाधित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु 03 प्रकार एवं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु 03 प्रकार की सर्जरी चिकित्सा मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय इलाहाबाद के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। योजना के अन्तर्गत शल्य चिकित्सा में होने वाले कुल व्यय 10,000 रूपये तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र. लखनऊ द्वारा सम्बन्धित चिकित्साल को किया जायेगा, शेष धनराशि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पड़ेगा।जनपद के ऐसे अस्थिबाधिक, श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजन जो अपनी दिव्यांगता निवारण हेतु शल्य चिकित्सा करना चाहते है, वह विकास भवन के कक्ष संख्या 13 स्थित जिला दिव्यागन सशक्तीकरण अधिकारी इलाहाबाद के कार्यालय कक्ष में अपना पंजीकरण 20 से 25 जुलाई 2017 तक पूर्वान्ह 10 से सायं 5 बजे तक करा सकते है।
Read More »