Thursday, November 14, 2024
Breaking News

श्रीराम मंदिर ’राष्ट्र मन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा: मुख्यमंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। पूरा देश राममय है। यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्राण्डिंग सुअवसर भी है। प्रदेश सरकार प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके पश्चात पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के आगमन के सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जनसहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों तथा अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अयोध्या नगरी को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवधपुरी में भव्य-दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में श्रीरामलला के विराजमान होने की बहुप्रतीक्षित साधना पूर्ण होने में कुछ ही दिवस शेष हैं। श्रीराम मंदिर ’राष्ट्र मन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव तथा आत्मसंतोष का अवसर प्रदान करेगा। 22 जनवरी, 2024 को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में श्री रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। यह अभूतपूर्व तथा भावुक करने वाला क्षण है। हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश में निवासरत हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने अवतार लिया। पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर उत्सुकता भरी दृष्टि से देख रही है।

Read More »

गोवर्धन में सर्दी से ठिठुर कर साधु की मौत !

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बेसहारा मजदूर वर्ग के लोगों को कंवल वितरण कराने एवं रेन बसेरा बनाने के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे। लेकिन प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर सैकड़ों बे सहारा साधुभेषधारी खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश हैं। अभी तक रेन बसेरा नहीं बने है। रेन बसेरा के अभाव में आए दिन भिक्षुक और साधुभेषधारियों की मौत हो रही है। मंगलवार प्रातः एक अज्ञात साधुभेषधारी का गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित उद्धव कुंड के समीप शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर राधाकुंड चौकी पुलिस ने मृतक साधुभेषधरी के शव को कब्जे में कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया। साधु की मौत सर्दी से होना बताया गया है। चूंकि सोमवार की रात साधुभेषधारी सर्दी के चलते उद्धव कुंड के समीप ठहरा था, मंगलवार सुबह सर्दी से ठिठुर कर उसकी मौत हो गई। दरअसल गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर प्रशासन की ओर से एक भी रेन बसेरा की व्यवस्था नहीं कराई गई है।

Read More »

हड़तालियों से प्रभावी तरीके से निपटने को प्रशासन ने की तैयारी

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। हिट एण्ड रन के सम्बन्ध में नए कानून के विरोध में कई दिन से आगरा दिल्ली हाईवे पर ट्रक चालकों द्वारा जगह जगह किये जा रहे विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। सोमवार को मंडी चौराहे के आसपास हुए प्रभावी विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से प्रभावी तरीके से निपटने की रणनीति बनाई है। वहीं परिवहन विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का दवा है कि मथुरा में रोडवेज कर्मी हड़ताल पर नहीं है और लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है। एआरएम मथुरा मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पलवल साइड में कुछ देर के लिए यातायात बंद हुआ था। ट्रक चालकों की हडताल के चलते बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ नहीं हो पा रहा है। चालक परिचालक बसों में तोड़फोड़ की आशंका के चलते कुछ सहमे हुए हैं। यात्रियों, चालक परिचालकों को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। हड़ताल केवल ट्रक चालकों के द्वारा की गई है। मथुरा में हमारी बसों के चालक परिचालक या अनुबंधित बस मालिकों द्वारा नहीं की गई है। सोमवार को 70 प्रतिशत बसों का संचालन हुआ था।

Read More »

भाकियू ने गन्ना किसानों की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान के निर्देशन में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पर पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को सौंपा गया है। जिसमें गन्ने का मूल्य निर्धारण करने की मांग की है।
राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों की मांग पर गन्ने का मूल्य अभी तक निर्धारण नही किया गया। सरकार से मांग है कि किसानों के गन्नों का मूल्य निर्धारण किया जाये। जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की गन्ना किसान उचित मूल्य न मिलने से बेहद परेशान है, अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया, तो संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही कहा कि एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो चलने के बाद उसको निलंबित कर दिया, लेकिन वह चार्ज लेकर अभी भी किसानों को प्रताड़ित कर रहा है, उसको तुरंत हटाया जाए।

Read More »

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक राजस्थान से घूमने के लिए निकला था। उसके बाद जीआरपी ने उसके ट्रेन से कटने की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी है।
जीआरपी फिरोजाबाद को सूचना मिली कि एक युवक किसी ट्रेन से गिर गया है और उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय सांवरा बैरवा पुत्र गोपाल बैरवा निवासी अजमेर राजस्थान के रूप में हुई। जीआरपी ने किसी तरह मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे मृतक के भाई पुखराज बैरवा ने बताया कि उनका भाई घर से घूमने की कहकर एक दिन पहले निकला था। उसके बाद उसकी ट्रेन से गिरकर मौत होने की खबर उन्हें प्राप्त हुई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Read More »

कमरे में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

-मायका पक्ष ने सुसरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। ससुराल में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। अज्ञात कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गढ़िया गढ़ी निवासी बलराम ने अपनी पुत्री रूचि यादव की शादी छह वर्ष पूर्व थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सिरसा खास निवासी श्याम सुंदर के साथ पूरे दान दहेज देकर की थी। मायका पक्ष का कहना है कि सोमवार शाम को उनकी बात उनकी बेटी से हुई थी। उस समय तक कोई बात नहीं थी। मंगलवार सुबह उसके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर उन्हें मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव कमरे में पड़ा हुआ था। पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन मौके से फरार हो गया।

Read More »

मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहो………….

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य राधा शरण द्रिवेदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का घमंड चूर्ण करने के लिए गोकुलवासियों की रक्षा के लिए अपनी एक अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया और गोकुलवासियों की रक्षा की। कथा पंडाल में गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी सजाई गई एवं 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। सभी भक्तगण मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे भजन पर झूमते दिखाई दिए। कथा में संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के नवीन दुबे, पिंकी चौहान, प्रशांत माहेश्वरी, राधिका अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, पूनम चौहान, गोपाल अग्रवाल, निशा मित्तल, अखिलेश मित्तल, गौरी शर्मा, गोपाल दास, साधना गोयल आदि मौजूद रहे।

Read More »

नववर्ष पर आर्ट फेस्ट का हुआ आयोजन

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। नगर में किंग आर्ट फैक्ट्री के द्वारा आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विभिन्न विभूतियां का सम्मेलन हुआ।
कार्यक्रम शुभारंभ फीता काट कर पूर्व विधायक हरिओम यादव ने किया। विजय प्रताप सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, राजीव गुप्ता, शैलेंद्र जैन, प्रिंस जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। खाने.पीने के स्टाल लगाए और खेलकूद और गेम्स के स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक की भूमिका रेखा तेंगुरिया ने निर्वाहन की। जिसमें जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान विराट मित्तल और सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान दिव्यांशु यादव ने प्राप्त किया। ओपन स्टेज डांस एवं सिंगिंग कंपटीशन के निर्णायक सुनील सक्सेना एवं शगुन शर्मा, शरद बरेजा और मिताली अग्रवाल रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आध्या अग्रवाल, द्वितीय स्थान शिवप्रिया और तृतीय स्थान अमन अग्रवाल ने पाया।

Read More »

ऑटो चालकों ने किया हड़ताल का प्रयास

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे ऑटो चालकों ने एकत्रित होकर हड़ताल करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने एके कॉलेज के सामने खड़े होकर रेलवे स्टेशन से सवारियां लेकर आ रहे ऑटो को रुकवा कर उसमें बैठी सवारियों को उतार कर ऑटो को कॉलेज में खड़ा करा दिया। जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। हड़ताल की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालकों को हड़का कर हड़ताल समाप्त करा दी।
यातायत नियमों के तहत शासन ने नया कानून बनाया है। जिसमें हादसा होने पर वाहन चालकों के लिए सजा का प्रवाधान किया है। इस कानून के विरोध में मंगलवार को ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल करने का प्रयास किया। कुछ लोग एके कॉलेज के गेट पर एकत्रित हुए और रेलवे स्टेशन से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को रुकवा कर उसमें से सवारियां उतार कर सड़क के साइड में खड़ा करा दिया। ऑटो चालकों की हड़ताल की जानकारी थाना पुलिस को हुई तो पुलिस हरकत में आ गई।

Read More »

प्रधान डाकघर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

वाराणसी। नव वर्ष में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा ‘निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर’ का आयोजन किया गया। विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में 2 जनवरी को इसका शुभारम्भ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चीफ जनरल मैनेजर गुरशरण राय बंसल संग फीता काटकर किया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में पापुलर हॉस्पिटल, वाराणसी के डॉ. कमलेश और डॉ. रोहित के नेतृत्व में बीपी, शुगर और नेत्र संबंधी बीमारियों इत्यादि का चेकअप किया गया एवं लोगों को उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर का डाककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी लाभ उठाया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि, स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम है। अच्छा स्वास्थ्य, स्वस्थ समाज को भी प्रतिबिंबित करता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक तंतु का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है।

Read More »