Friday, November 15, 2024
Breaking News

नवरात्रि समाप्ति पर किया भंण्डारा

कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी स्थित बनिया बाजार में माता की मूर्ति स्थापित करके नव दिन बड़ी धूमधाम से माता रानी के नवरात्र मनाये गये। विजयादशमी के दिन माता की मूर्ति को ढोल तासों के साथ नाचते गाते भक्तगणों ने माता जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इसके बाद शास्त्री गांधी जी की जयंती के अवसर पर माता जी के भण्डारे का कार्यक्रम आयोजन किया गया। माता के भक्तों द्वारा जानकारी दी गयी कि गौरव बाल्मीक द्वारा यहां पर कई वर्षो से इस कार्यक्रम को कराया जाता है। श्री बाल्मीक एक गरीब परिवार से लेकिन मोहल्ले वाले उसकी भक्ति भावना को देखकर उसके नवरात्र व भण्डारे के कार्यक्रम में अपना ज्यादा से ज्यादा योग करते है ताकि बाल्मीक माता जी के कार्यक्रम हर साल अच्छे से कराता रहे व उसकी भक्ति भावना इसी प्रकार बनी रहे।

Read More »

कानपुरः स्वच्छता का संदेश देने के लिए भाजपाइयों ने लगाई दौड़

जन सामना ब्यूरो। आम नागरिकों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए सोमवार को भाजपा दक्षिण जिला इकाई द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का स्लोगन लिखी सफेद रंग की टोपियां एवं टी शर्ट पहने भाजपाई लगभग दो किलोमीटर तक पैदल ही दौड़े। मैराथन दौड़ को प्रदेश के औधोगिक विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड के समापन पर भाजपाइयों ने अस्वच्छता एवं गंदगी को देश से दूर खदेड़ने की शपथ ली।
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के तहत भाजपा ने पूरे देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाम से (15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का आयोजन किया था। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को भाजपा दक्षिण इकाई द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।



Read More »

कानपुरः मण्डलायुक्त कार्यालय में मनाई गई शास्त्री-गांधी जयन्ती

जन सामना ब्यूरो। आज के दिन 2 अक्टूबर 1869 को देश के महान नेता महात्मा गाँधी जी ने जन्म लिया था। आज का दिन राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं और इसी दिन देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म दिन है। महात्मा गाँधी वह व्यक्ति थे जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिये अपने पूरे जीवन भर संघर्ष किया। गांधी जी छुआ छूत के घोर विरोधी थे, देश में रघुपति राधव राजा राम का हर व्यक्ति उच्चारण करता हैं क्योंकि यह गीत गाँधी जी द्वारा स्वयं गाया जाता था। उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी के चित्र के अनावरण के साथ ही स्वर्गीय प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गाँधी जी सादा जीवन उच्च विचार के अनुयाई थे। वह अहिंसा और सभी धर्मो के लोगों की एकता में बहुत विश्वास रखते थे। गाँधी जी ने ही राजनीति में आध्यात्मिकता की शुरुआत की। गाँधी का कहना था कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ का मंत्र हैं और हम सभी को गन्दगी को भगाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद विकास के बाधा डालता हैं अतः विकास के मार्ग को अवरुद्ध नहीं होने देना है।



Read More »

सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगो की मौत

युवक की नही हुई शिनाख्त मौके पर टैम्पो आयशर खडे़ मिले
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद मे हुए अलग -अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगो की मौत हो गयी। दूसरे मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। शवों को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात जगमोहन निवासी मैनपुरी औझा के गांव रूरिया अपनी पत्नी आशा यादव को बाइक पर बिठाकर अपनी बहन के घर नगला नथुआ जा रहा था। उसी दौरान नगला गंगे के समीप बाइक फिसलने से आशा यादव बाइक से सिर के बल गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको अचेत हालत में उसका पति आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर पति के होश उड गये। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुचने के लिए अपने घर से चल दिये।



Read More »

रजतश्री फाउण्डेशन का आडीशन सम्पन्न

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वावधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में वसंत विहार नौबस्ता स्थित एक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का चैथा ऑडिशन करा रही हैं। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता का चैथा ऑडिशन जिसमें कुल 144 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिसमें से सोलो डांस प्रतिभागी 129 डूयूट डांस में 9 एवं ग्रुप डांस में 6 ने अपना हुनर दिखाया। इनमें से सोलो डांस प्रतिभागी 42 डूयूट डांस प्रतिभागी पांच एवं ग्रुप डांस प्रतिभागी 3 चुने गए इस प्रकार कुल 50 प्रतिभागी चुने गए। प्रतिभागियों को 22 अक्टूबर 2017 को प्री फिनाले में जगह मिलेगी। सैकड़ों की भीड़ में तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Read More »

विश्व रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा यूएचएम अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ डॉ एके शुक्ला (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत आर के सफ्फड़ ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर किया। इस मौके पर डॉ एके शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में 55 वर्ष तक की उम्र तक रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति के अंदर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। आरके सफ्फड़ रक्तदान करने आए हुए लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि समाज की सच्ची सेवा है। रक्तदान जीवनदान है। सफ्फड़ ने दसवीं बार रक्तदान कर रहे लखन शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं लखन शुक्ला ने बताया कि रक्तदान महादान इसलिए है कि दान ऐसा होना चाहिए कि दाहिने हाथ से दिए हुए दान की जानकारी बाए हाथ को ना हो रक्तदान वह दान है कि रक्तदाता को यह नहीं पता होता हैं कि उसका रक्त हिंदू को चढ़ेगा या मुस्लिम को चढ़ेगा।



Read More »

गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर भाजपाइयों ने लगाई झाड़ू

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्षद वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर सफाई अभियान चलाया। यह जानकारी देते हुए वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल शताब्दी वर्ष के अवसर पर सितंबर 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्ड के मोहल्ले काहूकोठी, शतरंजी मोहाल इत्यादि में झाड़ू लगा कर कूड़ा उठाकर नालियां साफ करके चूना इत्यादि डालकर सफाई की गई। क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया साथ ही शपथ दिलाई गई कि हम सब मिलकर अपने गली मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा रखेंगे। जिससे हमारे जीवन में स्वच्छता बनी रहे साथ ही जनता से अपील भी करते रहे कि कूड़े को कूड़े के स्थान पर ही डालें कूड़ा सडक पर व गली के बाहर ना डालें। जब पूरा उठ रहा हो तो उससे पहले ही कूड़ा सड़क पर डाल दें जिससे हमारा मोहल्ला व कानपुर साफ-सुथरा बना रहे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि हमारे भारतवर्ष स्वस्थ और साफ-सुथरा रहे।



Read More »

दशहरा पर्व धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। असत्य पर सत्य की विजय यानी दशहरा पर्व नगर में शनिवार को धूमधाम से मनाया गय।ा कस्बे में राम बारात निकाली गई और रात में स्थानीय रामलीला ग्राउंड में रावण वध का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पहुंचे सैकड़ों नागरिकों महिलाओं व बच्चों ने आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन देखा और अहंकारी रावण के पुतला दहन में शरीक हुए रामलीला कमेटी की ओर से कार्यक्रम स्थल में पहुंचे हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों का धन्यवाद अदा किया गया। रामलीला ग्राउंड में लगे मेले में बच्चों महिलाओं ने चाट पकौड़ी बतासे आदि पकवानों का आनंद लिया और गुब्बारे खिलौने आदि की खरीदारी की गई य रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Read More »

शौच गई किशोरी से दुष्कर्म किया

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता बीती शाम शौच को गई नाबालिग लड़की से गांव के दबंग ने दुष्कर्म किया और मौके से भाग गया। पीड़िता के बाबा की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम ग्राम बम्होरा निवासी एक बंजारा परिवार की नाबालिक लड़की नित्य क्रिपा के लिए खेतों में गई थी आरोप है कि गांव के मनीष के पुत्र सौरव ने किशोरी को बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बाबा की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।

Read More »

भाजपा दक्षिण का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

कानपुर, जन सामना संवाददाता। पिछले सप्ताह श्यामनगर मंडल (छावनी विधानसभा क्षेत्र) में वार्ड 29 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया नगर निकाय चुनाव की दृष्टि से इन आयोजनों की कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहकर जनता तक सरकार के द्वारा किये जा रहे जनकल्याण के कार्यों को पहुंचाने और बताने का कार्य जरूर करते रहे ।
विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री दक्षिण भाजपा संजय कटियार जोकि श्यामनगर मण्डल के प्रभारी भी हैं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी ने जनता के बीच रहकर जिस प्रकार कार्य किया है वह सरहनीय है। आपकी मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के दम पर ही प्रदेश में भारी बहुमत की सरकार बनी है।



आप सभी आपसी मतभेदों से दूर रहकर आने वाले नगर निगम पार्षद चुनावों में आपमें से ही जिसभी कार्यकर्ता को टिकट पार्टी दे उसमे आपको सिर्फ कमल निशान को और मोदी जी को देखना है और कानपुर नगर निगम के 110 वार्डो में से कम से कम 80 -85 पार्षद जिताकर इतिहास बनाने का कार्य करना है ।

Read More »