Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बिजलीघर में किया पौधारोपण

सासनी/हाथरस,जन सामना। पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है। यदि पौधे रहित पृथ्वी होगी तो निश्चित रूप से हम तमाम बीमारियों के शिकार हो जाएगें और दूषित पर्यावरण के कारण धरती पर जीवन ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक को चाहिए कि वर्ष में एक पौधा अवश्य लगायें और उसका कम से कम एक वर्ष तक अपने बच्चे की तरह लालन पालन करें।  33/11 केवीए विद्युत उपखंड सासनी पर पौधारोपण कार्रक्रम के दौरान एक्सईन तनवीर सिंह और एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने पौधों को धरती का श्रंगार और मानव जीवन का उपहार बताया। इस दौरान करीब 51 पौधे लगाए गये। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी पौधारोपण किए जायेंगे। जिससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान सतेन्द्र मोहन, राजेश कुमार, ललित पचैरी, अवनीश उपाध्याय, अनन्त सिंह खरतार, नारद मुनि, यतेन्द्र कुमार, छोटू, शुभम कुमार, राजेश शर्मा, अनुराग सिंह, राजकुमार सिंह, पवन कुमार, कैलाश चंद्र, रनवीर सिंह, मुनेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।

Read More »

शांतिभंग में तीन पाबंद

सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन लोंगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने और मारपीट करने पर शांतिभंग के अरोप मे पाबंद किया है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार एसआई शांतिशरण यादव शांति व्यवस्था हेतु शहर में गश्त पर थे, तभी उन्हें आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित देशी शराब के ठेका के निकट आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की खबर मिली। जिसके आधार पर एसआई शांतिशरण मौके पर पहुंचे और वहां झगडा कर रहे दीपक, डोरीलाल पुत्रगण सुदंर सिंह और सोनू पुत्र लालाराम निवासी मोहल्ला छिपैटी को पकडकर कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

वैज्ञानिक ज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का दिखा अद्भुद नजारा 

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आॅनलाइन आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘ई-कोफास-2020’ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया।  रूस, जार्डन, बांग्लादेश, ओमान, कतर एवं भारत के प्रतिभागी छात्रों ने आज रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन), ई-कोफास डूडल एवं काॅस्टेक (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिताओं में अपने कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया, साथ ही कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन भी किया।
इस अवसर पर की-नोट एड्रेस देते हुए सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफीसर श्री रोशन गाँधी ने कहा कि इस ई-कोफास का विषय और इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करना सांकेतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र कम्प्यूटर के क्षेत्र में ज्यादा बेहतर भविष्य बना सकते हैं, साथ ही साइबर नेटवर्किंक की मदद से वैश्विक समस्याओं जैसे पर्यावरण, आतंकवाद, परमाणु खतरों आदि के समाधान में भी अपना योगदान दे सकते हैं क्योंकि इन समस्याओं की कोई सीमा नहीं है और इसका समाधान विश्व एकता में ही निहित है।
‘ई-कोफास-2020’ के तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का सिलसिला रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता से हुआ जिसमें देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों ने ‘न्यू होरिजन आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी एण्ड ई-वेस्ट मिनिमाईजेशन’ विषय पर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बेहद सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने बताया कि किस प्रकार तकनीकी विकास व पर्यावरण में संतुलन बनाकर विश्व मानवता का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। प्रतियोगिता में जुबली स्कूल, जार्डन की डायना डावरी एवं वफा इस्लाम ने ‘द वल्र्ड आॅफ ग्रीन कॅप्यूटिंग’, इण्डियन स्कूल, ओमान के आदित्य कुकरेती एवं वंशिका जैन ने ‘ग्रीन कम्प्यूटिंग – ए न्यू फ्यूचर आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी’ एवं सेंट ग्रेगरी हाई स्कूल, ढाका, बांग्लादेश के रफीउल आलम एवं जाबिर अल महदी समेत कुल 10 छात्र टीमो ने अपने शोध प्रस्तुत किये। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के लिए आयोजित ‘ई-कोफास डूडल प्रतियोगिता’ में भी प्रतिभागी छात्रों ने कोफास लोगो पर आधारित सुन्दर-सुन्दर डूडल बनाये। इस प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मक सोच, सृजनात्मक व कलात्मक क्षमता व कम्प्यूटर ज्ञान को परखा गया।

Read More »

Kanpur:गंगा बैराज में निर्माणाधीन दीवाल में मानकों के साथ खिलवाड़!

गंगा बैराज में जाली लगाने के लिये बन रही मिलावटी सामग्री से दीवाल!
ईंटों की चुनाई में प्रयुक्त सामग्री में हो रही है बालू की मिलावट
कानपुरः जन सामना संवाददाता। योगी जी व मोदी जी के ‘भ्रष्टाचार मुक्त मिशन’ को पलीता लगाने वालों के हौंसले अभी भी बुलन्दी पर हैं और उनके कारनामें सरकार को बदनाम करने के लिये पर्याप्त हैं। जी हां, योगी जी व मोदी जी के ‘भ्रष्टाचार मुक्त मिशन’ को पलीता लगाते नजारे शहर के गंगा बैराज में भी देखने को मिले हैं।
अवगत हो कि गंगा बैराज पर सुरक्षा की दृष्टि जाली लगवाने हेतु दीवाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को सौंपी गई है। दीवाल निर्माण का कार्य अधिशाषी अभियन्ता द्वारा पूजन के करने के उपरान्त ठेकेदार ने शुरू करवा दिया है।
रविवार को लगभग 50-60 मीटर की लम्बाई में दीवार तैयार हो चुकी थी, इसी दौरान ‘जन सामना’ की टीम मौके पर पहुंच गई और दीवाल निर्माण के कार्य को अपने कैमरे से कवर किया। इस दौरान देखने को मिला कि दीवाल निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में भ्रष्टाचार किया जा रहा था और निर्धारित मानकों के साथ खिलवाड़ करते हुए दीवाल की चुनाई में ईंटों के बीच में सीमेन्ट-मौरंग के अलावा प्रचुर मात्रा में बालू की मिलावट की हुई सामग्री को प्रयोग में लाया जा रहा था।
‘जन सामना’ की टीम ने जैसे ही मौके पर वीडियोग्राॅफी करना शुरू किया और मानकों के बारे में काम कर रहे मिस्त्री से जानकारी की तो वहां काम कर रहे मजदूरों में काना फूंसी शुरू हो गई। इस मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी विरोध जताया तो वहां काम कर रहे मजदूरों और मिस्त्री ने बन रही दीवाल को आनन-फानन में गिराना शुरू कर दिया। इसके अलावा आनन-फानन में मिलावटी सामग्री को मौके से हटवा दिया गया। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि दीवाल निर्माण का ठेका लेने वालों द्वारा निर्धारित मानकों के साथ खिलवाड़ अवश्य करवाया जा रहा था।

Read More »

संडे पॉजिटिवः 6 महीने से रोज शाम को दस लीटर दूध व चावल आवारा कुत्तों को खिलाती है ये लड़की

कानपुर, जन सामना। शहर की युवती प्राची शर्मा को स्ट्रीट डॉग्स से इतना लगाव है कि वह इनकी देखभाल व उनके भोजन की स्थायी इंतजाम में लगी हैं। इस सेवा कार्य में उनके परिवार व दोस्त हौसला बढ़ा रहे है। महाकाल मंदिर के बाहर स्ट्रीट डॉग्स को भूखा देख प्रेरणा मिली, जिसके बाद 6 महीने से रोज शाम को दस लीटर दूध व चावल लेकर निकलती है। शाम पांच से रात आठ बजे के बीच शहर में 150 से अधिक स्ट्रीट डॉगों को खाना खिलाती है। प्राची का कहना है कि स्ट्रीट डॉगों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है इसी कारण डॉग बाइट की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है। अगर हर घर से एक रोटी कुत्ते को खिलाना शुरू कर दी जाए तो डॉग बाइट की घटनाएं होना बंद हो जाए।
प्राची शर्मा ने बताया कि उन्होंने Paws Hopez नाम की Oraganisation चालू करी है| जिसके द्वारा वो दैनिक आधार पर भारतीय कुत्तों के भोजन, बचाव, गोद लेने और उपचार का काम करते हैं। हमारे पास एक आश्रय है। जहाँ हम इनका उपचार करते हैं| वहाँ से हम इन अद्भुत आत्माओं को अपनाने का काम भी कर रहे हैंए और कई बार हमें कोई और जानवर मुसीबत में मिलता है तो हम उनकी मदद करतें हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर जानवर बिना भूख और घाव के सोए और हम यह प्रतिदिन सुनिश्चित करतें हैं। और उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।

Read More »

डीएम ने शुक्ल तालाब का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। नगर पंचायत अकबरपुर के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब का जीर्णोद्धार कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने विगत दिवस सांयकाल शुक्ला तालाब का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ राजीव राज अकबरपुर उप जिलाधिकारी आनंद सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व शुक्ल तालाब के सुंदरीकरण को लेकर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए यही नहीं तालाब व यह क्षेत्रफल पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है इस मामले में सुंदरीकरण को लेकर पुरातत्व विभाग को इसके जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए गए वही जिलाधिकारी तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों ने शुक्ल तालाब में तैर रही मछलियों को लईया और ब्रेड भी खिलाया। नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा हाल ही में तालाब की साफ सफाई व्यवस्था कराते हुए तालाब में मछलियों को पोषित किया गया है इसी क्रम में अधिकारियो ने तालाब का जायजा भी लिया।

Read More »

पुलिस विभाग की गाड़ी चल रही हैं राम भरोसे पर

लोगों में होती रहीं चर्चाएं दयनीय हुई जिले में पुलिस वाहनों की हालत?

फिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तोडी ब्यूरो। लोगों के बीच हुई चर्चाओं के अनुसार ऐसा लगता है शहर में जैसे पुलिस वाहनों के हालात खराब होते जा रहे हैं, जबकि पुलिस वाहनों को तो एकदम दुरूस्त रहना चाहिये। लेकिन नगर की पुलिस गाडियां राम भरोसे पर चल रही है।
येसा ही मंजर थाना उत्तर क्षेत्र में देखने को मिला लोगों में चर्चा थी कि अगर पुलिस वाहन ही बीच में टाय टाय फिस्स हो जायेंगे तो फिर अपराधियों को सक्रियता से कैसे पकड़ा जायेगा। बताते चले कि जब थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी चैकी से मुल्जिम को जीप में बैठाकर ले जाया जाने लगा तो पुलिस को पुलिसकर्मियों व आम आदमियों से धक्का लगाने की जरूरत पड़ी, जिसको लेकर चर्चाएं होती रहीं क्या पुलिस वाहनों की हालत भी जिले में दयनीय हो गई है। विगत दिनो जिला अस्पताल में जीआरपी की एक गाडी भी इसी तरह धक्का देने पर चालू हो सकी थी।

Read More »

लव जेहाद के खिलाफ चला अभियान एक प्रेमी युगल गिरफ्त में

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में लव जेहात के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते पुलिस व हिन्दू संगठनों के लोगो की मिली सूचना पर एक प्रेमी युगल को थाना उत्तर क्षेत्र से दबोच लिया गया। जिसको पुलिस थाने ले गयी।
बताते चले कि हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि हाथरस के चंदपा थाने के एक गांव निवासी एक लड़की करीब 15 दिन पूर्व वहां के विशेष समुदाय लड़के के साथ भागी है वह यहां फिरोजाबाद में ककरउ कोठी के पास रह रही है इस पर सुबह जब जाकर देखा तो उक्त ककरउ कोठी स्थान पर झोपड़ी में उक्त प्रेमी युगल रह रहे थे, जिन्हें पकड़ कर थाना उत्तर की ककरउ चैकी पर लाया गया है, वहीं मौके पर जाॅच को थाना पुलिस पहुँची है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के राजीव ने उक्त सभी जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपने उच्च पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है वह भी पहुँच रहे हैं यहां बाकी पुलिस चंदपा थाने में सूचना दे दी है मामले की जाॅच कर रही है। इतना ही नही पुलिस विशेष समुदाय के युवक को थाने भी लग आयी, जहाॅ पूछताछ कर रही है।

Read More »

विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में जुटा है प्रशासन

फिरोजाबाद, जन सामना। उ.प्र. विधान परिषद आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप से पूर्ण करने में लगा हुआ है। 30 नवम्बर को जिला निर्वाचन कार्यालय से पोलिंग पार्टिया रवाना होंगी, इसके लिए निर्वाचन कार्यालय पर टेबिल लगाई जा रही है एवं वैरिकेडिंग की जा रही है। एक दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। इस हेतु जनपद में निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिकों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षित करा दिया गया है। मतदान के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जाएगा। मतदान की लाइन में सफेद रंग के गोल घेरे बनाये जाएगें तथा मतदान केंद्रों पर मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजर तथा ग्लब्स उपलब्ध रहेंगे।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन तीन को

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना|सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार, प्रदेश सरकार एवं शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत 3 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय परिसर में 03 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा एवं इस मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो साथ लाना आवश्यक होगा।

Read More »