फतेहपुरः जन सामना संवाददाता। मार्च का महीना बच्चों की परीक्षा के लिए जाना जाता है तो अप्रैल निजी स्कूलों की मनमानी के आगे अभिभावकों की परीक्षा लेता है। किताब, कॉपी, ड्रेस, जूता के लिए अभिभावकों की दौड़ स्कूल और स्कूल द्वारा बताई गई दुकानों के बीच लगी रहती है। हर बार की तरह निजी स्कूल कमीशन का खेल खेलने की राह पर इसबार भी निकल गए हैं।
जिले के कई नामी और बड़े स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को सीधे स्कूल से ही किताब बेची जा रही है। कॉपी भी ब्रांडेड लेने का दबाव है। लिहाजा यह तय है कि कॉपी का मूल्य भी अभिभावकों को सामान्य से ज्यादा देना होगा। जिन स्कूलों ने अभिभावकों को किताबांे की लिस्ट दी है, उन स्कूलों ने बुक लिस्ट में दुकान के नाम भी दिए हैं, जहां से अभिभावकों को किताबें खरीदने को कहा गया है। पूरे बाजार ढूंढ़ने के बाद भी किताबें सिर्फ वहीं मिलेंगी, जिस दुकान की सांठ-गांठ स्कूल के साथ है। किताबें एमआरपी पर मिल रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024ः नामांकन कल से शुरू, पुलिस कप्तान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
हाथरस। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन प्रक्रिया को लेकर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत नामाकंन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्याे को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
खुदा इबादत में झुके हजारों सिर, देश में मांगी अमन-चैन की दुआ
फिरोजाबाद। गुरूवार को ईदगाह सहित शहर की प्रमुख मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गई। मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर देश में अमन, चैन के साथ मुल्लक की तरक्की के लिए दुआं मांगी। वहीं प्रशासन द्वारा संकुशल नमाज सम्पन्न कराने के लिए बेहतर इंतजाम किये गये।
ईदगाह में सुबह सात बजे से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, नौजवान और बच्चों को पहुंचना शुरू हो गया। सुबह आठ बजे ईद की नमाज शहर मुफ्ती इमाम ईदगाह मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने अदा कराई, तकरीर वरिष्ठ इमाम मौलाना शफी अहमद कासमी ने पढ़ी। ईदगाह में एक साथ हजारों की तादाद में मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।
आईएमए ने मां वैष्णों देवी मंदिर पर लगाया निःशुल्क जांच शिविर
फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में चैत्र नवरात्र के मौके पर माता वैष्णों देवी मंदिर उसायनी परिसर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नाक, कान, गला, हड्डी, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई।
आईएमए अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल ने बताया कि उनका संगठन लोगों की जान बचाने का काम कर रहा है। समय-समय पर जांच शिविर लगाकर लोगों को बीमारियों से अवगत कराते हुए उनका उपचार भी कराता है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक विभिन्न बीमारियों के 300 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी देने के साथ ही स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया गया। जांच कराने के लिए मरीजों की सुबह से ही लंबी लाइन लग गई थी। दर्जन भर से अधिक डाक्टरों ने मरीजों की जांच की।
महात्मा ज्योतिबा राव फूले की मनाई जयंती
फिरोजाबाद। महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ निरीक्षण भवन स्थित निज निवास पर मनाई गई। वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्राचार्य द्वारा महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले कहते थे कि सच्ची शिक्षा दूसरों को सशक्त बनाने में मिलती है।
Read More »कन्याओं का पूजन करती महिला शक्ति की पदाधिकारी
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा ऑर्चिड ग्रीन स्थित एक प्राइमरी स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन किया गया। महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने कन्याओं को माता की चुनरी पहनाकर और बिंदी लगाकर पूजन किया। साथ ही स्कूल बैंग, पाठ्य सामग्री, आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिक आदि का वितरण किया। संस्था अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि मंदिरों में जाकर तो सभी नवदुर्गा पूजन करते हैं। हमने छोटी-छोटी कन्याओं को माता रानी का रूप मानकर आज इनका पूजन किया है। यहाँ पर आसपास के क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के बच्चे पढ़ने आते है।
Read More »स्ट्रीट चिल्ड्रेनः कभी चुनावी मुद्दा नहीं बना चुनौतियों से जूझता बचपन
मथुरा। स्ट्रीट चिल्ड्रेन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 12 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन सड़क पर रहने वाले बच्चों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके समावेशन और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। स्ट्रीट चिल्ड्रन को 18 वर्ष से कम उम्र के उन बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है जो सड़कों पर या अस्थायी शिविरों में रहते हैं और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा या पर्यवेक्षण नहीं दिया जाता है। वे अक्सर भूख, बेघरता और हिंसा का अनुभव करते हैं और विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करते हैं। सड़क पर रहने वाले बच्चों के भी स्कूल छोड़ने और अवैध गतिविधियों में शामिल होने की अधिक संभावना है।
Read More »खाद्य सुरक्षा विभाग का खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा
मथुरा। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में कोतवाली रोड तथा होली गेट स्थित कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा होली गेट भूतिया में संचालित गोविंद प्रसाद पिसाई केंद्र पर कार्रवाई करते हुए साबूत कुट्टू तथा कुट्टू आटा एवं कोतवाली रोड स्थित अननया प्रोविजन स्टोर से कुट्टू आटा, मैसर्स मुरलीधर खेमचंद किराना स्टोर से कुट्टू आटा, कोकराम एंड संस प्रोविजन स्टोर से कुट्टू आटा एवं सब्जी मंडी कोतवाली रोड स्थित खाद्य तेल व्यवसायी के यहां से सरसों तेल सैंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए।
Read More »ईद पर्व पर डीएम व एसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रायबरेली। ईद के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही ईद की बधाई दी और बच्चों से मिलकर खुशियां बांटी। वहीं शहर के मस्जिदों में नमाजी और रोजेदारों ने नमाज अदा करने के पश्चात् एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
डीएम व एसपी ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को ईद धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। शांतिपूर्ण तरीके से ईद के पर्व को मनाया जा रहा है।
अभिभावकों का आरोप : विद्यालय में विगत कई महीनों से बिना शिक्षक के हो रहा था कक्षा का संचालन
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। महंगे फीस वाले स्कूलों में भी शिक्षा का गिरता स्तर चिंतन का विषय है, व्यवस्था और सुविधाओं के नाम पर चर्चित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बताई जा रही है। जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों को यहां की सुविधा और व्यवस्थाओं को दिखाकर सिर्फ धन उगाही होती ही दिख रही। कुछ अभिभावकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा से दो तीन महीने पूर्व ही कई विषयों के अध्यापक विद्यालय छोड़कर जा चुके थे। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हुई है और विद्यालय प्रबंधन ने किसी अन्य अध्यापक की नियुक्ति भी नहीं की थी और वार्षिक परीक्षा करा दी।
Read More »