Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

उचित दर दुकान में विक्रेता नियुक्ति के लिए करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद के नगरीय क्षेत्र शिवली में रिक्त चल रही उचित दर दुकान में विक्रेता नियुक्ति की जानी है जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि तहसील मैथा के अन्तर्गत शिवली नगर पंचायत में निर्धारित श्रेणी अनारक्षित श्रेणी के लिए इच्छुक व्यक्ति जो स्थानीय निवासी हो, जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो, उसकी सामान्य ख्याति अच्छी हो और उसके विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज न हो, न ही वह किसी न्यायालय से दण्डित हो, हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा राशन की सामग्री उठान करने हेतु उसके खाते में 40 हजार रूपये जमा हो। आवेदन पत्र के साथ जिला पूर्ति अधिकारी, कानपुर देहात के नाम रू0 1000/-अर्नेस्ट मनी का बैंक ड्राफ्ट संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा साथ ही आवेदक द्वारा एक्नॉलेजमेंट हेतु अपने नाम व पते के 02 लिफाफे, जिन पर पृथक-पृथक रूप से 25-25 रूपये के पोस्टल स्टैम्प चस्पा हों, संलग्न कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक आवेदक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त अर्हताओं के लिए समक्ष अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इच्छुक व्यक्ति रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 20 दिसम्बर 2019 तक अपने आवेदन कर सकते है। निर्धारित अवधि के उपरान्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Read More »

संविधान दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संविधान दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्र व्यापी अभियान को उ0प्र0 में आयेाजित किये जाने हेतु दिनांक 26 नवम्बर 2019 से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2019 को संविधान दिवस के अवसर पर स्टेडियम में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी जायेगी तथा साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा। 3 दिसम्बर को संविधान सभा के अध्यक्ष एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती के उपलक्ष्य में स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 12 जनवरी 2020 को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस पर जनपद के छात्र, युवाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा सुवक मंगल दलों को समलित किया जायेगा। 26 जनवरी 2020 को जनपद में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। फरवरी 2020 के द्वितीय सप्ताह में जन-समान्य में संविधान एवं मूल कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें बुद्ध जीवियों संविधानविद द्वारा विचार व्यक्त किये जायेगा। 14 अप्रैल 2020 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जनपद में निर्मित स्टेडियम में दौड़ का आयोजन किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन आनलाइन की व्यवस्था विभाग द्वारा चालू 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।  जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आन लाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण-पत्र (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो) सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख स्वप्रमाणित कर http://divyangjan.upsdc.gov.in/ पर अपलोड करते हुए आन लाइन करायें साथ ही समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन माती कानपुर देहात कमरा नम्बर 105 में उपलब्ध करायें।

Read More »

डीएम व एसपी ने बैंक मैनेजरों संग की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैंकों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के सभी बैंक मैनेजरों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा समस्त बैंकों के मैनेजरों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही उनसे सुझाव मांगे गए एवं उन्हें कुछ सलाह भी दी गई है तथा मैनेजरों को बैंक में गार्ड रखने व अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे अपराध नियत्रंण में मदद मिल सकें। उक्त मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व जिला अग्रणी प्रबन्धक,  क्षेत्रीय प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Read More »

फिंगर प्रिंट क्लोन कर पैसा उड़ाने वाले पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर चल रहे ऑपरेशन धरपकड़ के अंतर्गत एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम नवाब अहमद की टीम ने डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के माध्यम से क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार शर्मा पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा निवासी आछी मोहाल उत्तरी स्टेशन रोड घाटमपुर व संदीप डर्फ आशीष शर्मा पुत्र राम नारायण शर्मा निवासी टीचर कॉलोनी घाटमपुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीसरे साथी सौरभ के साथ मिलकर धोखे से लोगों के फिंगरप्रिंट आधार नंबर प्राप्त कर फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर लेते हैं। और मोबाइल ऐप के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर को कनेक्ट करके संबंधित व्यक्तियों के बैंक अकाउंट से पैसे को फर्जी नाम पते से बनाए गए पे-वन मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे को इस डिजिटल पे-वन मोबाइल  में ट्रांसफर कर लेते हैं।

Read More »

बाल मजदूरी रोकने के लिए रात्रि में भी औचक छापेमारी की जाए: जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो।  जिस भी फैक्ट्री, दुकान में कोई भी बाल मजबूरी कराते मिले तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उनके चालान किये जायें और उन बालको की सूची बीएसए को देकर उनके घरों के पास प्राथमिक विद्यालयों में उनका पंजीयन कराकर उनको शिक्षित कराने का काम किया जाये। रात्रि में गेस्ट हाउस, होटलों में औचक छापेमारी कर बाल मजदूरी रोकी जाये। बाल मजदूरी में पकड़े गए बालकों को चिन्हांकन कर उनके पुनर्वासन व अभियोजन कार्य कराया जाये। 14 से 18 वर्ष तक के चिन्हित किशोर श्रमिकों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना तथा शासन की अन्य लाभकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित भी कराया जाये। ईट भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के चिन्हाकित कर बाल श्रमिकों को कार्यालय से अवमुक्त कराते हुए उन्हें भी निकटतम प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश कराया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल मजदूरी रोकने के संबंध में सहायक श्रम आयुक्त को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल मजदूरी रोकने के लिए रात्रि में भी औचक छापेमारी की जाए और जहां भी बाल श्रमिक मिलते है उन्हें वहां से अवमुक्त कराते हुए सम्बन्धित पर कार्यवाही कराई जाए तथा  उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में उनका पंजीयन कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इन बाल मजदूरों को जो भी 14 से 18 साल के मिलते हैं उनको कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाए साथ ही उन्हें अन्य लाभकारी योजना से भी लाभान्वित किया जाए। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त ए0के0 वर्मा, यूनिसेफ से तकनीकी रिसोस अराशी खांन तथा श्रम परिवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

क्रांतिधरा मेरठ में क्रांतिधरा कानपुर का फहराया परचम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। “क्रांतिधरा साहित्यिक अकादमी-भारत” के तत्वाधान में आई.आई.एम.टी. विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण व भव्य प्रेक्षागार में आयोजित 18 से 20 नवंबर को त्रिदिवसीय साहित्यिक महोत्सव “क्रांतिधरा अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक महाकुंभ-मेरठ 2019″ में कानपुर उ०प्र० से नगर की वरिष्ठ सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवयित्री डॉ० कुसुम सिंह ‘अविचल’ का जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें ‘क्रान्तिधरा अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान” से सम्मानित किया गया। ब्राज़ील, अर्जेंटाइना, इंग्लैंड, अमेरिका, नेपाल, भूटान सहित पूरे भारतवर्ष से पधारे सुधिजन विद्वत साहित्यसाधकों, साहित्य मनीषियों संग कानपुर नगर का दमदार प्रतिनिधित्व कर डॉ० कुसुम सिंह ‘अविचल’ ने कानपुर नगर को गौरवान्वित किया। कानपुर हिन्दी साहित्यजगत गर्वान्वित है, अभिभूत है।
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध लोकप्रिय हास्य व्यंग्यकार पॉपुलर मेरठी सहित अन्य वरिष्ठ सम्माननीय महान विभूतियों के कर कमलों से प्राप्त सम्मान महत्वपूर्ण है, अतुल्य है।

Read More »

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मिष्ठान वितरण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कचहरी परिसर में सपा से जुड़े युवा अधिवक्ताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सपा नेता मधुसूदन यादव के नेतृत्व में भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। और उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए सभी साथियों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर हर्ष व्यक्त किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मधुसूदन यादव, धीरेन्द्र यादव, जीतू यादव, नरेन्द्र यादव, लालजी, बाल गोबिन्द शुक्ला, सिकंदर खान, पिन्टू सिंह, आदित्य यादव, बलवान यादव, आकिब, मटरू, सुखराम यादव, रवी यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा

आधे अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्र करायें पूर्ण: डीएम
डीएम ने गांधी सभागार कक्ष के सौंदरीकरण पर सीडीओ को दी बधाई की प्रसन्नसा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को मीटिंग हाल के सुन्दरीकरण तरीके से बनवाये जाने पर बधाई व प्रसन्नसा की तथा जिलाधिकारी को विकास भवन की फोटो प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेट किया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी होने पर कडे निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म करे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। वहीं जिलाधिकारी ने सभी वीडीओ, ईओ को निर्देश दिये कि सभी संचालित गौ संरक्षण केन्द्रों में पानी, चारे, हरा चारा तथा कुछ दिनों में सर्दी आ रही है जिससे अभी से इंतजाम कर ले। वहीं जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों का मृत्यु होेने पर शत प्रतिशत पोस्टमार्टम कराये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष के सौंदरीकरण होने पर किया लोकार्पण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर महादेव बोबडे़ ने विकास भवन के आडोटोरियम हाल के सौन्दरीकृत कर गांधी सभागार कक्ष का लोकार्पण व फीताकाटकर शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने बने मीटिंग हाल का जायजा लिया तथा सुन्दर मीटिंग हाल बनाये जाने पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की प्रसन्नसा भी की।
मण्डलायुक्त ने कहा कि इसी तरह जनपद में रहकर विकास कार्यो व निर्माण कार्यो को पूरी लगन के साथ कराये तथा किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो उसे अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन के मंशा के अनुरूप जो योजनायें चल रही है उसे लाभार्थी तक हर हाल में पहुंचायें तथा उन्हें लाभान्वित भी करें। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, डीआईओएस, पीओ डूडा आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »