Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को करे अभिज्ञानित: डीडीओ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया ने विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में शासन द्वारा सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा को जनमानस में अभिज्ञानित करने के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि विश्व में 193 देशों का एक साथ मिलकर 17 लक्ष्यों को प्राप्त कर दुनिया को 2030 तक बेहतर बनाने का वादा पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यूनिसेफ के सहयोग से 17 सतत विकास लक्ष्य जिसमें गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, सस्ती और प्रदूषण मुक्त ऊर्जा, उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक वृद्धि, उद्योग, नवाचार और बुनियादी सुविधाए, असमानताओं में कमी, संवहनीय शहर और समुदाय, संवहनीय उपभोग और उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, जलीय जीवों की सुरक्षा, थलीय जीवों की सुरक्षा, शांति, न्याय और सशक्त संस्थाएं एवं लक्ष्यों हेतु भागीदारी हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा सतत विकास 17 लक्ष्य का प्रचार-प्रसार के लिए निर्मित पेंटिंग/बैनर/पम्पलेट के माध्यम से सतत विकास की अवधारणा को जनमानस में अभिज्ञानित करने के निर्देश दिये।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में उन्मुखीकरण समारोह आयोजित

एनटीपीसी नन्ही प्रतिभाओं को बुलंदी के पंख देने की कर रही तैयारी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 के अंतर्गत उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं व उनके माता-पिता ने भाग लिया। कार्यक्रम को एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) दिलीप कुमार पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि हमें बालिकाओं के सशक्तिकरण का अवसर मिला है। इसके अंतर्गत हम बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने की ओर कार्य करेंगे और उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।आयोजन की सहयोगी संस्था हीरो माइंडमाइन ने बताया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें कराटे, गीत-संगीत, डांस, योगा व गुड टच-बैड टच आदि के विषय में बताया जाएगा।

Read More »

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंर्तगत निकाली गई प्रभात फेरी

बीईओ मुख्यालय ने बच्चों को दिलाई शपथ और प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी

बच्चे और अभिभावक सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन: बीईओ कनौजिया
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सड़क दुर्घटना में हर वर्ष होने वाली मौतों को रोकने के लिए यूपी सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए स्कूलों में आज से दो दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई है। उसी कड़ी में बुधवार को अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सोथी में प्रभात फेरी को बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों और स्कूल के स्टॉफ को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

Read More »

गरीबों का हक

आज कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे योगि का नाम ले कर राशन कार्ड धारकों चेतावनी दी जा रही हैं कि अगर उनके पास चार पहियां वाहन हैं, पूरे परिवार की दो लाख से ज्यादा आमदनी है,आयकरदाता हैं, आई फोन हैं,करेंट बैंक खाता हैं,बुलेट मोटरसाइकिल हैं,100 वर्ग मीटर का अच्छी लोकेशन में मकान हैं,निजी दुकान हैं,दो एकड़ से ज्यादा जमीन हैं,पांच हॉर्स पावर का जेनरेटर लगा हैं,वकील हैं,विदेश में रहते हैं या सरकारी कर्मचारी हैं वे सभी व्यक्ति अपात्र की श्रेणी में आते हैं ऐसे व्यक्ति अपना राशन कार्ड जमा करवा दे वरना उनके राशन कार्ड की अवधि के बरसों का आज की तारीख तक 24 / kg गेहूं और 32/ kg चावल के हिसाब से पैसा वापस लिया जाएगा ,पैसे नहीं भर पाने की स्थिति में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

अलग-अलग जगह से 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम चेकिंग के दौरान जमुनियाहार गांव के पास से दो युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया,जबकि कमालपुर गांव के निकट से एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि धीरेंद्र कुमार उर्फ राजा निवासी भटनिया मजरे कंदरांवा के पास से 1200 ग्राम व राम सिंह निवासी झालाबाग मजरे डेलौली के पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।जबकि अनुज सिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह निवासी मवई के पास से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Read More »

नारद जयंती पर लखनऊ में पत्रकारिता पर आयोजित हुई संगोष्ठी

पत्रकारिता का भारतीयकरण किया जाना चाहिए : प्रो.संजय द्विवेदी
पश्चिम के मूल्यों पर खड़ा है मीडिया का अधिष्ठान

लखनऊ । भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने नारद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की पत्रकारिता का भारतीयकरण किया जाना चाहिए। भारत की पत्रकारिता को भारतीय मूल्यों के आधार पर खड़ा करना होगा।
उन्होंने कहा कि मीडिया का अधिष्ठान पश्चिम के मूल्यों पर खड़ा है। वहां से ही मीडिया में नकारत्मकता का भाव आया है। आज पत्रकार होने का मतलब ही नकारात्मकता को खोजना हो गया है। इसका कारण है, हम अपने मूल्य को भूलकर पश्चिम की पत्रकारिता को अपना लिये हैं। प्रो. संजय द्विवेदी मंगलवार को बौद्ध शोाध संस्थान गोमतीनगर में आयोजित देवर्षि नारद जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम देवर्षि नारद जयंती आयोजन समिति की ओर से आयोजित किया गया था।
पत्रकारिता में विश्वसनीयता का संकट
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि नारद जी सतत प्रवास करते थे। पत्रकार अगर बैठ जायेगा तो समाज से संपर्क टूट जायेगा। आज पत्रकारिता में विश्वसनीयता व प्रमाणिकता का संकट है। खबरों में विचार नहीं आना चाहिए लेकिन खबरों में विचार परोसे जा रहे हैं। नारद जी देवता और राक्षस दोनों के बीच अपनी बात कहते थे।

Read More »

पत्रकारिता कितनी सही

पत्रकार जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, कहा इसलिए जाता है कि पत्रकारिता मे आज सच कम और चाटुकारिता के मायने ज्यादा है। अब पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय बन गया है। अब गलत को सही और निजी हितों को ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है अगर कुछ समय बाद पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में हो तो कोई आश्चर्य नहीं है और यही आजकल देखने में भी आ रहा है। गंभीर अपराधों पर भी आज मीडिया चुप्पी लगाए रहती है। धर्म की राजनीति और राजनेताओं की जी हुजूरी करती खबरें तो यही दर्शाते हैं कि चाटुकारिता करिए और प्रभु के गुण गाइए।आज यदि कोई पत्रकार सच के लिए आवाज उठाता है तो वह देशद्रोही हो जाता है। अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश और यूपी के कानपुर में एक पत्रकार को वस्त्रहीन करके पिटाई और पूछताछ की गई। पत्रकार के गले में किसी चैनल का आई कार्ड था। यह अत्यंत निंदनीय कृत्य था लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले जगत के लिए। पिटाई किस आधार पर की गई और आरोप क्या था? पूछताछ करने के लिए वस्त्रहीन करना जरूरी था क्या? जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें इन बातों का जिक्र नहीं है। इस तरह का वीडियो वायरल करके भला पुलिस ने अपनी कौन सी मर्दानगी साबित कर दी। लेकिन, पत्रकारिता की इस दुर्दशा के लिए सिर्फ सत्‍तातंत्र ही नहीं खुद पत्रकार भी जिम्‍मेदार है।

Read More »

सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले अपात्र बच्चों को अब नहीं मिल सकेगी निःशुल्क शिक्षा

स्कूल संचालको से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपात्र बच्चों की मांग सूची
फिरोजाबाद। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अंर्तगत सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले अपात्र बच्चों अब निःशुल्क नहीं पढ़ सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलो के संचालको से ऐसे बच्चो को चिन्हित कर शिक्षा विभाग में साक्ष्यों सहित सूचना देने के लिये निर्देशित किया है।सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा शिक्षा विभाग को पत्र के द्वारा अवगत कराया गया हैं कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षित किये जाने का प्रावधान हैं।

Read More »

विश्व के प्रथम पत्रकार हैं देवर्षि नारद-धर्मेंद्र भारत

नारद प्राकट्योत्सव पर पत्रकारों ने व्यक्त किए अपने विचार
फिरोजाबाद। विश्व संवाद केंद्र चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में देवर्षि नारद का प्राकट्योत्सव कार्यक्रम एवं पत्रकार गोष्ठी का आयोजन संघ कार्यालय पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत, बनारसी दास भोला ने महर्षि नारद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि नारद जी विश्व के प्रथम पत्रकार के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिए पत्रकारिता समान कार्य किया है।

Read More »

भाजपा की संगठनात्मक बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। जिला भाजपा की संगठनात्मक बैठक भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा पर आयोजित की गई। मोदी सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जायेगा। जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता ने बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्य योजना पर चर्चा करते हुऐ कहा कि 30 मई से 15 जून 2022 तक पूरे देश में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बूथ स्तर तक आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जाएगा। इन वर्षों में कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए है। वही अन्त्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश के विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरन्तर प्रगति प्रथ पर आगे बढ रहा है। आगामी कार्ययोजना व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व देश को आत्मनिर्भर बनाने में भाजपा निरंतर प्रयासरत है।

Read More »