Sunday, November 17, 2024
Breaking News

दबंगों ने पत्रकार को पीटा मरणासन्न हालत में छोड़ कर भागे

पत्रकार अपने बहनोई के साथ गया था निजी काम से, दबंगों के घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
दबंग का घर है अपराधियों का अड्डा, क्षेत्र के सारे चोर, स्नैचर, तस्करों का है आरामगाह
मोहल्ले वाले वर्षों से है परेशान, बहन बेटियों का निकलना है दूभर
कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। कल देर रात बर्रा निवासी आशीष त्रिपाठी अपने बहनोई आलेाक को लेकर निजी काम से बर्रा-6 डबल स्टोरी कालोनी गये हुये थे। जहॉ घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। मामूली मुहाचाही मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद कमरे से निकले लगभग तीन दर्जन लोगों ने पत्रकार व उसके बहनोई को लाठी डंडो से बुरी तरह मारा पीटा। और तब तक पीटा जब तक दोनों मरणासन्न नहीं हो गये।

Read More »

डॉ. जनक सिंह का मिलेगा अंतराष्ट्रीय शिक्षकरत्न पुरस्कार

जोधपुर/राजस्थान। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. जनक सिंह मीना का चयन इनके द्वारा लेखन, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट एवं अतुलनीय योगदान के लिए बेटी फाउंडेशन वणी, महाराष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षकरत्न पुरस्कार-2021के लिए किया गया है। यह पुरस्कार डॉ. मीना को बेटी फाउंडेशन के 11 वें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार महोत्सव 2021 में 26 सितम्बर 2021 को महाराष्ट्र के वणी में भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा। इसके तहत डॉ. जनक सिंह को प्रशस्ति पत्र, ढाल, मेडल, बैज, ट्रॉफी, मानवस्त्र एवं साफा पहना कर समानित किया जायेगा। डॉ. मीना को भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली का प्रतिष्ठित डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 प्रदान करने की घोषणा भारत रत्न बाबा साहेब की 130 वीं जयंती के अवसर पर अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सुमनाक्षर द्वारा की गई थी जो दिसम्बर 2021 में प्रदान किया जायेगा।

Read More »

साइबर क्राइम का नया फंडा दरोगा बनकर प्रधानों से कर रहे उगाही

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। साइबर अपराधियों ने ग्राम प्रधानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।यह साइबर अपराधी पुलिस का दरोगा बनकर ग्राम प्रधानों से बात कर उन्हें कही एक्सीडेंट हो गया या बीमारी बताकर अपने खातों में रुपये डलवा लेते है। प्रधानों को जब पता चलता और जब दरोगा से बात करते है कि हमने आपके खाते में रुपये भेज दिए। दरोगा द्वारा रुपये मांगने की बात से इनकार करने पर पता चलता है कि ठगी हो गयी।

Read More »

डाक विभाग ने ओलंपियन ललित उपाध्याय को किया सम्मानित

वाराणसी।भारतीय डाक विभाग द्वारा टोक्यो ओलंपिक.2020 में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय का विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर, वाराणसी में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में 6 सितंबर को सम्मान किया गया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ओलंपियन ललित उपाध्याय को शाल ओढ़ाकर और उनके चित्र वाली माई स्टैम्प भेंटकर सम्मानित किया। ललित की माँ रीता उपाध्याय, पिता सतीश उपाध्याय और उनके कोच परमानंद मिश्र को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। डाक टिकट पर अपना चित्र देखकर ललित और उनके परिजन बेहद प्रफुल्लित नजर आये और डाक विभाग का शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि ललित उपाध्याय टोक्यो जाने वाली हॉकी ओलम्पिक टीम में उत्तर प्रदेश से भी एकमात्र खिलाड़ी रहे। कार्यक्रम का संयोजन वाराणसी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन और सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह बरुआ द्वारा किया गया। ललित उपाध्याय ने इस दौरान बदलते दौर में डाक विभाग की कार्यप्रणाली को भी समझा और वाराणसी प्रधान डाकघर में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता भी खुलवाया।

Read More »

डेंगू व मलेरिया रोकने के लिए संदिग्ध मरीजों का तत्काल जांच करने के निर्देश

चन्दौली। वाराणसी मंडल व जनपद के नोडल अफसर दीपक अग्रवाल ने आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण तथा विकास कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए सस्पेक्टेड व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निर्धारित जांचें अवश्य कराएं। उन्होंने इसमे सर्वे व सैंपल जांच में तेजी लाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू,मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की सैंपल की जांच सरकारी चिकित्सालयों में कराकर उनका समुचित इलाज कराया जाय।दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सभी प्राथमिक,सामुदायिक तथा जिला चिकित्सालयों में सुनिश्चित किया जाय। जनपद में ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जहां भी संदिग्ध रोगी मिलें तत्काल उनका एलाइजा व अन्य आवश्यक टेस्ट कराएं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक डेंगू के मात्र दो संदिग्ध केस मिलें है जिनका एलाइजा टेस्ट कराने के लिए सैंपल बी एच यू भेजा गया है। मंडलायुक्त ने पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

Read More »

ममता जायसवाल बनी विजईपुर भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष

किशनपुर,फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई। जब कस्बे वासियों को पता चला कि किशनपुर कस्बे की वार्ड नंबर 7 से मनोनीत सभासद ममता जायसवाल को भी विजईपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा बनाया गया है। बहुत ही कम समय में राजनीतिक की सीढ़ियां चढ़ने वाली इन महिलाओं को अगर पूरी तरह से समाज का और पार्टी के साथ मिले, तो इन महिलाओं से समाज का नवसृजन किया जा सकता है क्योंकि महिलाएं समाज का वह अंग है। जो हर जगह अपनी बात को मजबूती के साथ प्रस्तुत करती हैं और उस कार्य में सफलता हासिल करती हैं।जायसवाल को जब से मनोनीत सभासद बनी। तब से इन्होंने कस्बे के हित के लिए एक समय खराब हुए पीपे के पुल को जल्द से जल्द बनवाने की भी मांग की और महिला सशक्तिकरण के तहत थाने जाकर उन्होंने एक से दो बार निरीक्षण भी किया।वह इस बात को लेकर जब ममता जायसवाल से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण का आशीर्वाद मिला।

Read More »

थानेदार ने अधिवक्ता से की जमकर अभ्रदता

-अपना परिचय बताते ही आगबबूला हुआ थानेदार
-अधिवक्ता ने शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की
-पहली शिकायत में पक्षपात करने का लगाया आरोप
लखनऊ। मामला राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना का है जहां पर विभूति खंड थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी की।
अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुझे बिगत 18 जून 2021 को उनके क्लाइंट शिवमंगल सिंह उर्फ आजाद सिंह ने फोन करके एक सुलह-समझौता लिखाने के लिए थाना विभूति खंड बुलाया था। मैं विभूति खंड थाने पहुंचा थाने पहुंचकर मैंने अपना परिचय थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को जैसे ही दिया वैसे ही थानेदार ने मेरा परिचय सुना और वह आग बबूला हो गए। मुझको मां बहन की गाली देने लगे मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मुझको वह मेरे क्लाइंट को हिरासत में ले लिया गया। थानेदार ने मेरी एक न सुनी और बराबर बदसलूकी करता रहा। मेरे लिये अपशब्दों का प्रयोग किया।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन, कोविड नियमो की उड़ाई धज्जियाँ

शिवली/कानपुर देहात। शेखुपुर मोड़ से बसौसी तक जर्जर सड़क बनवाये जाने को सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित कर उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं में भी ज्ञापन सौंपते समय गुट बाजी देखने को मिली। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियां अपनी अपनी गोटियां शेकना शुरू कर दिया है क्षेत्रीय ग्रामीण चर्चा करते दिखे कि सपा सरकार में भी जर्जर मार्ग थी तब क्यो न नजर आई।
शेखूमोड़ से बसौसी तक तीन किलोमीटर सिंगल जर्जर मार्ग बनवाये जाने को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मैथा विजय प्रकाश तिवारी को ज्ञापन सौंप मार्ग बनवाए जाने की मांग की।

Read More »

पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में जनता “डाक अदालत” 24 को

लखनऊ। डाक सेवाएं देश के सामाजिक-आर्थिक जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा बन चुकी हैं और यह लगभग सभी नागरिकों के जीवन से जुड़ी हुई हैं। डाक विभाग की उपभोक्‍ताओं को पूरी संतुष्टि वाली सेवाएं प्रदान करने की कोशिशों के बावजूद कभी-कभी डाक सेवाओं में कमियां रह जाती हैं जिसकी विभाग को शिकायतें मिलती रहती हैं। डाक विभाग इन शिकायतों को प्रभावी तरीके से निपटाने के लिए समय-समय पर डाक अदालत का आयोजन करता है जहां विभाग के अधिकारी असंतुष्‍ट ग्राहकों से मिलते हैं और उनकी शिकायतों से जुड़े विवरण मांग कर जितना जल्‍द हो सके उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं।

Read More »

बीमा कंपनी द्वारा निवेशकों का रुपए गबन करने की चल रही कोशिश

कमीशन का लालच देकर बनाए हुए एजेंट के जरिए, कंपनी ग्रामीणों से करने जा रही ठगी
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ठगी करने वाले आए दिन नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब वे लोगों को बीमा पॉलिसी पर बोनस का झांसा देकर एजेंटों के जरिए ग्रामीणों के साथ ठगी करने का प्लान बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद रायबरेली का उजागर हुआ जहां पर एक बहुचर्चित बीमा कंपनी ग्रीन इंडिया बायोटेक फॉरेस्ट्री लि. एवं ग्रीन इंडिया म्यूचुअल बेनिफिट्स लि. रायबरेली का कार्यकर्ता सी.आई.सी. जिसके प्रबंध निदेशक शिव बहादुर मौर्य पुत्र श्रीपाल मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट-रुस्तमपुर,थाना-मिल एरिया एवं शहर का पता L-3rd-27 प्रगति पुरम कॉलोनी रायबरेली जिसने पहले तो जनपद रायबरेली में अपना प्रचार प्रसार किया और फिर तरह-तरह के लालच देकर अपनी कंपनी के लिए जनपद के हर क्षेत्र से एक या दो और जरूरत पड़ने पर इससे अधिक एजेंट तैयार किए।

Read More »