मथुरा, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शीत कालीन ऋतु में घना कोहरा होने लगा है जिसको लेकर जागरूक अभियान हाईवे टीम द्वारा लगातार सभी टोल प्लाजाओं पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के साथ ,सभी वाहन स्वामियों को यात्रा के समय सीट बेल्ट का उपयोग, फॉग लाइट का उपयोग, डिपर आदि का उपयोग और घाना कोहरा होने पर बेहद जरूरी होने पर यात्रा करने आदि के बारे में लगातार अलग अलग जगहे पर राजमार्ग पर अभियान चलाकर समझाया जा रहा है। इसके साथ जनपद मथुरा में हाईवे टीम सम्बंदित थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर राजमार्ग पर से ई रिक्शा को प्रतिबंधित करने का अभियान चलाया जा रहा है क्यूंकि ई रिक्शा की कम गति होने के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा होती है। एसपी ट्रैफिक द्वारा राजमार्ग पर मथुरा जनपद के सभी थानों को आवश्यक कार्यवही के दिशा निर्देश दिये गये है।
Read More »मानवाधिकार दिवस पर एसएसपी, बीएसए प्राचार्य ने किया रक्तदान
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बी एस ए कॉलेज और रोटरी क्लब मथुरा वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक शैलेश पांडेय, प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने बी एस ए महाविद्यलय के प्राध्यापकगण छात्र छात्राएं एवं कर्मचारीगण, रोटरी मथुरा वेस्ट के पदाधिकार पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी व छात्र गार्जियन भगवती देवी इत्यादि ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 274 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान महादान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय विशिष्ठ अतिथि ओ पी उपाधयाय देवेंद्र चौधरी प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा व रोटरी पदाधिकारियों ने सँयुक्त रूप से मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में एस एस पी श्री पांडेय ने कहा कि रक्तदान महादान है और वर्ष में एक बार सभी को अवश्य करना चाहिए क्योकि ज़िंदगी की जंग लड़ रहे व्यक्तियों के लिए ये रक्त वरदान है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु हेलमेट देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
सूचना निदेशक का जन्मदिन मनाकर सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की
लखनऊ। उप्र सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक शिशिर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों ने निदेशक को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना निदेशालय में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सूचना निदेशक शिशिर को जन्मदिन के अवसर पर पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, शॉल भेंट किया व मिष्ठान्न वितरण किया। वहीं सूचना निदेशक ने पत्रकारों के साथ खुशी का इजहार किया ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति सचिव शिव शरण सिंह , वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि श्री शिशिर जी के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छू रहा है और पत्रकारों के हित संरक्षण में भी श्री शिशिर जी अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं।
स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ने के लिए ‘फ्री ज़ुम्बा कैम्प’ का किया आयोजन
कानपुर। संजय वन में ‘एच क्यूब जिम एवं फिटनेस सेन्टर’ के तत्त्वावधान में स्वास्थ्य अभियान के तहत नागरिकों को फिट रखने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ने के लिए एक ‘फ्री ज़ुम्बा कैम्प’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को बिना किसी शुल्क के, एक स्वस्थ और आनंदमय जीवन जीने के लिए आवश्यक फिटनेस टिप्स दिए गए।
इस कैम्प में मुख्य ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर आशु पांडे ने प्रतिभागियों को जुम्बा कराया। उनके मार्गदर्शन से कैंप में जुंबा इंस्ट्रक्टर डेविड, जिन अनु मिश्रा, निशांत एवं राज गुप्ता ने भी प्रतिभागियों में जानभर कर एक नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें झूमने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य ट्रेनर आशु पांडे ने कहा यह कैम्प न सिर्फ शारीरिक फिटनेस को प्रमोट करता है बल्कि एक साथ सार्थक संवाद को भी बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम आयोजक ‘हेमंत हेल्थ हब जिम एवं फिटनेस सेंटर’ की डायरेक्टर शिवानी पांडे ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, और इसलिए हमने यह फ्री ज़ुम्बा कैम्प आयोजित किया है। यह एक ऐसा मौका है जहां लोग एक स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाते हैं।’
कैम्प में शामिल होने वाले लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे पहलुओं की हमेशा जरूरत है।
जिलाधिकारी ने किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण
विश्व बंधु शास्त्री : बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः 10रू17 पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कुल 67 कर्मचारियों में से 41 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह सहित 12 डॉक्टर भी अनुपस्थित मिले। जिसमें डॉक्टर दीपा सिंह, डॉक्टर मुरली मनोहर भदौरिया, डॉक्टर गजेंद्र, डॉक्टर यशवीर, डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर अजेंद्र मलिक, डॉक्टर रॉबिन चौधरी, डॉक्टर सुमित कुमार, डॉक्टर पारुल कुमार व जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री कुमारी शामिल है।
सभी 12 चिकित्सकों के साथ-साथ एनएचएएम के 37 कर्मचारियों में से 18 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जबकि आउटसोर्सिंग के 18 कर्मचारियों में से 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात 67 कार्मिकों में से 41 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जबकि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में आठ कार्मिकों में से पांच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इनमे रमेश, अंकिता, नेहा चौधरी, निशांत बंसल आदि शामिल है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में कुल 46 कार्मिकों को अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा शासकीय कार्य के प्रति यह घोर लापरवाही है।
आज उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रसिद्ध-दिनेश कुमार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भाजपा द्वारा एक जनसभा का आयोजन गॉव सिकरारी टूंडला में किया गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और अब विकसित भारत का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत बनाने के लिए पूरा देश इस विकसित भारत संकल्प के लिए एकजुट है और हम यह संकल्प प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में अवश्य पूरा करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मोदी और योगी व भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र को उन्नति के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। जो उत्तर प्रदेश वर्ष 2017 से पहले दंगों का प्रदेश, अपराध का गढ़ के रूप में कुख्यात था, आज वही उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट का हब के रूप में प्रसिद्ध हुआ है। प्रदेश का एक्सपोर्ट दोगुना हुआ है। यह नए उत्तर प्रदेश की नई कहानी है। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा की जनसभा में लाभार्थियों से भी संवाद किया गया।
सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स मेडीकल कैंप में 590 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। के.एस.परिवार द्वारा स्व. लाला कुमर सैन अग्रवाल की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स मेडीकल कैम्प का आयोजन के. एस हॉस्पिटल सलेमपुर नगला खार उसायनी पर किया गया। जिसमे लगभग 590 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने अपने पिता स्व. लाला कुमर सैन अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शिविर में डाक्टर्स की टीम ने लगभग 590 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिसमें 56 मरीजों की ईसीजी, 110 मरीजों का सुगर टेस्ट किया गया। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन गंभीर मरीजों से संवाद करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इंटर कॉलेज में हुआ चुनावी पाठशाला का आयोजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएवी इंटर कॉलेज में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया गया।
डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेन्द्रनाथ शर्मा के निर्देशन में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया है। ईएलसी का सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि ठाकुर बीरी सिंह महाविद्यालय टूंडला में मतदाता पंजीकरण का अंतिम दिन 56 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया। सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कालेज, बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या के निर्देशन में अंतिम दिन ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।
संशय खत्म! आदिवासी नेता विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भाजपा ने आज प्रमुख आदिवासी नेता विष्णु देव साय को इस शीर्ष पद के लिए नामित करके छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चयन पर सस्पेंस समाप्त कर दिया। हालाँकि, इस घोषणा से कुछ हफ्ते पहले, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले श्री साय के लिए प्रचार करते हुए एक बड़ा संकेत दिया था। श्री साय को मुख्यमंत्री के रूप में नामित करना राज्य में एक महत्वपूर्ण कदम है, आदिवासियों की आबादी लगभग 32 प्रतिशत है और वे ओबीसी के बाद दूसरा सबसे प्रभावशाली सामाजिक समूह हैं।
श्री शाह ने कुनकुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, आप इनको (विष्णु देव साय) विधायक बनाओ, उनको बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे। कांग्रेस के मौजूदा विधायक यूडी मिंज को 25,541 वोटों से हराकर जीत हासिल की। कुनकुरी सीट राज्य के सरगुजा संभाग में है जहां भाजपा ने सभी 14 क्षेत्रों में जीत हासिल की है।
बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगी। इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे। विष्णु देव साय के नाम पर फैसला होने के बाद बीजेपी नेता नारायण चंदेल ने कहा, वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्व. फूल सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
फिरोजाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को शिकोहाबाद स्थित एफएस विश्वविद्यालय में आयोजित स्व. फूल सिंह यादव की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने एफएस यूनिवर्सिटी के संस्थापक स्वर्गीय फूल सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व एमएलसी पद छोटा है। इससे बड़ा पद तो चांसलर का है। उन्होंने कहा कि एफएस विश्वविद्यालय में पूर्व में भी आ चुके हैं। इसमें पढ़ने वाले बच्चे ऊंचे पदों पर पहुंचे, जिससे उनके परिवार के साथ विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन हो। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के साथियों से कहना चाहता हूं कि एक बड़ी चुनौती है, जिससे हमें लड़ना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुला कर नेताजी के बताये मार्ग पर चल कर पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद अक्षय यादव, एफएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव, वाइस चांसलर संजीव उपाध्याय, इंजी. योगेश यादव, राहुल यादव, नितिन यादव, अभिनव श्रीवास्तव, डा. मनोज यादव, जगमोहन यादव, कमलेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, जसराना विधायक सचिन यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव के अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।