अनलिमिटेड मस्ती और ड्रामा, देखिये, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ में रात 9 बजे, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में रात 9.30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर
एण्डटीवी पर प्रसारित हो रहे शोज़ के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा देखने के लिये मिलेगा। भाबीजी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी रोहिताश्व गौड़ अपनी प्यारी भाबी अनिता भाबी नेहा पेंडसे को लेकर बड़ी ही दुविधा में फंस गये हैं। अनिता भाबी उनके खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रही है। ऐसे में मनमोहन तिवारी की किस्मत में हारना ही लिखा है! वहीं राजेश अपने पति हप्पू सिंह योगेश त्रिपाठी और बेनी विश्वनाथ चटर्जी के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है। इससे हप्पू की उलटन पलटन में मामला काफी पेचीदा हो गया है। गुड़िया हमारी सभी पे भारी में पप्पू मनमोहन तिवारी के गेस्ट हाऊस में ठहरने आया नया मेहमान एक जबरदस्त खबर के साथ आया है। यह मेहमान बताता है कि हवेली में सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा दबा हुआ है। इसके बाद शुरू होती है खजाने की खोज। संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में धीरे.धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं। एक तरफ इंद्रेश आशीष कादियान वापस लौट आया है और स्वाति तन्वी डोगरा को न्याय मिलने वाला है। लेकिन क्या असुर रानी पाॅलोमी सारा खान बिना लड़े हार मान लेगी। इस ट्रैक के बारे में नेहा पेंडसे यानी हमारी अनिता भाबी कहती हैं। यदि कोई महिला जोकि अनिता की तरह ही विभूति नारायण मिश्रा आसिफ शेख से अपनी बात मनवा सकती है। तो वो है अंगूरी भाबी शुभांगी अत्रे।
योगी सरकार के बजट से प्रदेश के उपभोक्तओं को निराशा हाथ लगी – अवधेश कुमार वर्मा
लखनऊ। योगी सरकार के प्रदेश के बजट में ऊर्जा क्षेत्र में निराशा होना स्वाभाविक बिजली दरों में कमी के लिए कोई उपाय किए गये होते ज्यादा हितकर होता इसके पहले के बजट 2020 में स्मार्ट मीटर को बढावा देने की हुई थी बात आज स्मार्ट मीटर से जनता त्रस्त उस पर श्वेतपत्र जारी होने की होती बात तो लगता पारदर्शिता है कायम।
योगी सरकार ने आज अपनी सरकार का जो बजट पेश किया उसमे प्रदेश के उपभोक्तओं को काफी निराशा हाथ लगी है। इसके पहले के बजट 2020 में स्मार्ट मीटर को बढ़ावा दिया गया था आज एक साल बाद सभी को पता स्मार्ट मीटर से जनता त्रस्त और पिछले 8 माह से पूरा प्रोजेक्ट बंद है।
डीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 25 दावे किये स्वीकृत
निर्विवाद उत्तराधिकार योजना के अन्तर्गत अब तक 11981 दावे हुए चिन्हित
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरान्त शासनादेश के तहत राजस्व द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसे कृषकों जिनकी दुर्घटनावश मृत्यु अथवा दिवयांग हो जाते है के लिए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत दिनांक 20 व 21 फरवरी 2021 में 25 कृषकों के दावे को स्वीकृत किया गया। इसके पूर्व 138 कृषकों के दावों को पूर्व में ही स्वीकृत किया जा चुका है। इस प्रकार 06 महा के अन्दर 163 कृषकों के दावों को स्वीकृत किया जा चुका है। एक महत्वपूर्ण दावा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतका रन्नोदेवी पत्नी स्व0 रामनरेश निवासिनी ग्राम जल्लापुर, तहसील भोगनीपुर, कानपुर देहात जिनकी मृत्यु दिनांक 20.09.2019 को हो गयी थी।
अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन ने जनपद कोषागार का किया निरीक्षण
कानपुर देहात। अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कानपुर मण्डल कानपुर अजय जौहरी ने सभी पटलों का निरीक्षण किया तथा बिल पारण के संबंध में निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सरकारी सामान का क्रय जनपद के समस्त डीडीओ से जेम पोर्टल से कराया जाना सुनिश्चित करें। कोषागार स्तर पर जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के नमूने के हस्ताक्षर एक रजिस्टर में पृथक से रखे जाने तथा वित्तीय वर्ष 2020-2021 की समाप्ति के दृष्टिगत अब तक प्राप्त वजट के सापेक्ष देयक कोषागार में समय के तहत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Read More »भूमि से वेदखल करने का आदेश हुआ पारित
कानपुर देहात। न्यायालय कलेक्टर कानपुर देहात द्वारा 67(5), उ0प्र0रा0सं0 2006 के अन्तर्गत निस्तारित वाद डी 202103400000170 विजय सुरेश पारिख बनाम गांवसभा मौजा रनियां तहसील अकबरपुर जनपद कानपुर देहात निर्णय दिनांक 22 फरवरी 2021 का वितरण की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि अपीलार्थी विजय सुरेश पारिख पुत्र सुरेश एम0 पारिख निवासी 16/80 ई सिविल लाईन्स कानपुर नगर डायरेक्टर रेजीनोवा केमिकल लिमिटेड रनियां तहसील अकबरपुर कानपुर देहात के द्वारा प्रस्तुत अपील इस न्यायालय के पारित आदेश दिनांक 22 फरवरी 2021 के द्वारा निरस्त की गयी। तत्क्रम में न्यायालय असि0 कले0 प्रथम श्रेणी, तहसीलदार अकबरपुर के द्वारा आरोपित हर्जाना रू0 07,65000 व रू0 910 निष्पादन शुल्क अपीलार्थी विजय सुरेश पारिख पुत्र सुरेश एम0 पारिख निवासी 16/80 ई सिविल लाईन्स कानपुर नगर डायरेक्टर रेजीनोवा केमिकल लिमिटेड रनियां तहसील अकबरपुर कानपुर देहात से तत्काल वसूल करने एवं प्रश्नगत भूमि से वेदखल करने का आदेश पारित किया गया।
Read More »संविदात्मक कर्मचारी भी मातृत्व लाभ के लिए हकदार है – नियुक्ति बहाली के निर्देश-नियोक्ता पर 25 हज़ार जुर्माना
हर क्षेत्र के संविदात्मक कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा व शासकीय लाभ के लिए शासकीय योजना जरूरी – एड किशन भावनानी
भारत में कुछ सालों से हर क्षेत्र में संविदात्मक कर्मचारी रखने का एक दौर सा चल पड़ा है, जिसमें शासकीय, अशासकीय, अर्धशासकीय, निजी क्षेत्र के लगभग हर कार्यस्थल पर हम अगर गहराई से देखेंगे, तो वहां कार्य करने वाले कई कर्मचारी सविंदात्मक कर्मचारी मिलेंगे जिसका एक चलन सा चल पड़ा है। हर क्षेत्र में परमानेंट जॉब के लिए संभावना कम नजर आती है, शायद संविदात्मक नियुक्तियों में नियोक्ताओं को दूरगामी लाभ होते हैं, क्योंकि वे कर्मचारी अधिनियमों, नियमों विनियमों, के झमेले से बच जाते हैं और अपनी सुविधाअनुसार कर्मचारियों की सेवाओं का कार्यकाल बढ़ाया जाता है और कर्मचारी पर भी शायद संविदात्मक कार्यकाल पूरा होने के बाद तलवार लटकी रहती है कि अब क्या होगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक
हाथरस, जन सामना। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक पुराने वर्फखाने स्थिति सिंघल गेस्ट हाउस पर हुई। बैठक का शुभारंभ जिला प्रभारी ठाकुर अनिल सिंह ने भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जलन एवँ पुष्प अर्पित कर किया । बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किये वहीँ नव नियुक्त पदाधिकारीयों का पगड़ी बांधकर एवँ फूलमाला पहनाकर सम्मनित किया गया। जिला प्रभारी अनिल सिंह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि क्षत्रिय हितों के लिये पूरे मनोयोग से कार्य करें। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन से जोड़ना है। उन्होंने नगराध्यक्ष को एक माह में कमेटी गठित करने को कहा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर जोगेन्द्र सिंह ने की एवँ संचालन ठाकुर हरीश सेंगर ने किया।
Read More »पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर सपा लोहिया वाहिनी का विरोध प्रदर्शन
सादाबाद/हाथरस, जन सामना। पेट्रोल व डीजल की कीमतें लगातार आसमान छूती जा रही है। वही ऊपर से आने वाला क्रूड आयल काफी कम कीमतों में आ रहा है पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के चलते आम जनमानस को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्ष में बैठी पार्टियां लगातार भाजपा सरकार को घेरती हुई दिखाई दे रही है। जहां पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर पूरे देश और प्रदेश के बाद सादाबाद में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है और तरह.तरह के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मथुरा अड्डा स्थित चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के नीचे समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में दो घंटे तक पेट्रोलियम मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए। वही समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव कुंवर प्रबल चौधरी का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
Read More »दो दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समापन
प्रयागराज, जन सामना। अधीक्षक राजकीय उद्यान डाॅ0 सीमा सिंह राणा ने बताया है राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में आयोजित। मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, गत वर्षों की भाॅति इस वर्ष दिनाँक 20 व 21 फरवरी 2021 को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 20.02.2021 को न्यायमूर्ति मंजू रानी चैाहान मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया। 24 विभागों में विभक्त इस प्रदर्शनी में कुल.324 प्रतिभागियों द्वारा कुल.1410 प्रविष्टियां लगाई गयी। जिसमें 313 प्रथम 291 द्वितीय व प्रोत्साहन के रूप में 238 पुरस्कार कुल.842 पुरस्कार वितरीत किये गये। पुरस्कार वितरण की शुरूआत आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ0 आर0के0 तोमर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ0प्र0 लखनऊ के कमलों द्वारा किया गया। विभाग सं0.01 गमलों में मौसमी फूलों में अंकित कुमार अग्रवाल 09 हेस्टिंग रोड प्रयागराज विभाग सं0.02 शोभाकार हरे.भरे पौधे वर्ग में डाॅ0 अजय केशरवानी कटघर प्रयागराज। विभाग.03 कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे वर्ग में कर्नल थिमैया, पवन बिहार ओल्ड कैन्ट, प्रयागराज।
Read More »किसानों के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी-अजमान खान
कानपुर, जन सामना। जिस तरीके से किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और यह गूंगी बहरी सरकार ने गैस डीजल पेट्रोल के दामों को बढ़ाने का काम कर रही। आम आदमी कि जेब से गाड़ी कमाई में सरकार जिस तरीके से डाका डालने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी लगातार सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम कर रही है। 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता सरकार बदलने का काम करेगी।
Read More »