Sunday, November 17, 2024
Breaking News

धोखे से एटीएम बदलकर युवक के खाते से निकाल लिए 17 हजार

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ मजरे खान आलमपुर सतहरा गांव निवासी एक युवक एटीएम में पैसा निकालने गया था। जहां ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिये। जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात ठगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी अवधेश कुमार का सलोन क्षेत्र के बिन्दागंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। शुक्रवार को उसने बाबूगंज बाजार स्थित एटीएम से 1000 रुपये निकाले, उसी दौरान आरोप है कि जब वह पैसे निकालकर एटीएम से बाहर आया तो तीन अज्ञात लोग वहां आ गये। जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि एटीएम का नियम बदल गया है हम को कार्ड दो हम सही कर देते हैं। पीड़ित युवक ने अज्ञात युवक को अपना एटीएम कार्ड दे दिया। इसी बीच ठगों ने युवक का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड उसे थमा दिया और वहां से चले गये। थोड़ी ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर दो किश्तों में 17 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गये।

Read More »

ऊंचाहार तहसील में आखिरकार अधिवक्ताओं को क्यों करना पड़ रहा है हड़ताल ?

रायबरेली । तहसीलदार द्वारा कथित रूप से अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के मामले में शनिवार को काफी गहमा गहमी रही। बातचीत के दौरान स्थित इतनी बिगड़ गई कि एसडीएम को हस्तक्षेप करना पड़ा।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार तहसील के अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध तीन दिन से हड़ताल पर है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार अनावश्यक रूप से अधिवक्ताओं को परेशान कर रहे है, उनके चेंबर तोड़े जा रहे है। इस मामले को लेकर तहसील बार एसोसिएशन अधिकारियों पर लगातार दबाव बना रहा है। शनिवार को मामले में समाधान के लिए तहसीदार के कक्ष में बार की बैठक बुलाई गई थी। जहां बातचीत के दौरान मामला बिगड़ गया और तहसीलदार ने अधिवक्ताओं को अपने कार्यालय से भगा दिया। इसके बाद अधिवक्ता अक्रोशित हो गए । मामला बिगड़ता देख एसडीएम राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को किसी प्रकार शांत कराया और 14 मार्च तक का समय वकीलों से मांगा है। उधर बार एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।

Read More »

सीआईएसएफ ने मनाया पदस्थापना दिवस

ऊंचाहार, रायबरेली। अपनी स्थापना के 53 वें दिवस पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार को अपने शौर्य और पराक्रम पर न सिर्फ गर्व किया, अपितु राष्ट्र की सुरक्षा में खुद को आगे रखने का संकल्प भी लिया है।
एनटीपीसी स्थित सीआईएसएफ की ऊंचाहार यूनिट में शनिवार को बड़े धूमधाम से सीआईएसएफ का 53 पदस्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि सीआईएसएफ आज देश की बहुत बड़ी पैरा मिलिट्री फोर्स बन गई है। सीआईएसएफ ने समय समय पर अपनी ताकत का एहसास पूरे देश को कराया है। वीरेंद्र सिंह उप कमांडेंट और एस के सिरोही ने कहा कि एक अनुशासित और दक्ष सुरक्षा बल के रूप में सीआईएसएफ आज किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। इस मौके पर परेड का भी आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व राम सुरेश ने किया। इस मौके पर जवानों ने एक मिनट वैपन हैंडिल का शानदार प्रदर्शन किया।

Read More »

व्यापारियों ने नवनियुक्त संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे किया स्वागत

फिरोजाबाद। लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस से नई दिल्ली में जाते समय फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में उ.प्र. के नवनियुक्त संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे का शॉल, पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गय।  इस अवसर पर श्याम मोहन दुबे ने कहा कि फिरोजाबाद में व्यापार मंडल पूर्ण रूप से एकजुटता व कर्मठता के साथ कार्य कर रहा है। समय-समय पर धरना प्रदर्शन, अधिकारियों से मिलना एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का जो संकल्प महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने ले रखा है। वह स्वागत योग्य है। इसीलिए प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा महानगर अध्यक्ष के कार्यों की सहारना करता है। स्वागत करने वालों में रामबाबू झा संयुक्त महामंत्री, रमाशंकर दादा, अनिल गुप्ता अमीना, शुभम राजपूत, परशुराम लालवानी, मनोज कटारिया, सुनील सिंह तोमर, चरित्र मोहन जैन, सुभाष यादव, विष्णु गुप्ता, शिवम ठाकुर, अनिल बजाज, आशीष, विवेक, कौशल, मुकेश शर्मा, दीपक गुप्ता, विजय लालवानी, सौरभ वार्ष्णेय, अर्जेश उपाध्याय, अमरीश गुप्ता, शिवांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादों का निस्तारण कराएं जाने की अपील

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश संजीव फौजदार, नोडल अधिकारी अपर जिला जज आजाद सिंह एवं सचिव मीनाक्षी सिन्हा के निर्देशानुसार 12 मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में पीएलबी मनोज गोस्वामी, पंकज कुमार चतुर्वेदी एवं गुंजन गुप्ता द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से आम जनता को विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के पर्चे वितरित कर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जनता से राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण हेतु अपील की गई।

Read More »

चोरी की 12 बाइक समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार

टूंडला,फिरोजाबाद।  टूंडला पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए कुल पांच बाइक चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिनके पास से चोरी की कुल 12 बाइके बरामद की है। वहीं चार अभियुक्त भाग जाने में सफल हो गए। जिनकी तलाश जारी है। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में बाइक चोरो के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी उत्तर संजीव दुबे, एसआई उत्तम चौहान, भानूप्रताप सिंह, प्रवीण कुमार ने मुखबिर की सूचना पर जलेसर रोड शनिदेव मन्दिर के पास से गुलफान पुत्र छोटे खां, फैजान पुत्र सलीम निवासीगण हसमत नगर रामगढ को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

विधायक ने चंद्रवार गेट रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य निरीक्षण कर, जानी हकीकत

फिरोजाबाद। चंद्रवार गेट रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य करीब अंतिम दौर की तरफ है। वर्तमान नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण कर हकीकत जानी गई। वहीं कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए गए।विधानसभा चुनाव होते ही वर्तमान नगर विधायक मनीष असीजा फिर से क्षेत्र में उतरते दिख रहे है। उनके द्वारा लगातार शहर में चल रहे कार्यों की निगरानी की जा रही है। जिससे कार्यों को तय समयानुसार पूर्ण कराया जा सके। वर्तमान सदर विधायक ने बताया कि रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण की ओर है।

Read More »

आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा का सेंट्रल चौराहे पर हुआ स्थानांतरण

फिरोजाबाद। शिवाजी मार्ग स्थित आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा के भवन का स्थानांतरण सेंट्रल चौराहा के पास डॉ. अंसारी वाली गली मे किया गया। जिसका उद्वघाटन आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एस.बी. सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एस.बी. सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा किसानों को पांच लाख रूपए तक के ऋण व अन्य ग्राहकों के एक लाख तक के सूक्ष्म ऋण जिनका व्यवसाय कोरोनो महामारी के चलते प्रतिकूल प्रभावित हुआ है। उन ग्राहकों को बैंक की संजीवनी योजना के अंतर्गत विशेष छूट देकर एक मुश्त समाधान किया जा रहा है। साथ ही कस्टमर रिकनेक्ट योजना के अन्तर्गत ग्राहकों का बंद पड़ा व्यवसाय पुनः आरम्भ करने हेतु पुनः ऋण दिया जा रहा है।

Read More »

सुहागनगरी में फुलेरा दूज पर सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा फुलेरा दूज के अवसर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू ने जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।  डा. राधेश्याम कुशवाह द्वारा कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। जिसमें लगभग 27 जोड़ो का विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं घरेलू सामान व उपहार प्रदान किये गये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ थान सिंह कुशवाह ने किया।

Read More »

मारपीट कर दंपति को किया घायल

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मसन्द में एक दम्पति को चार नामजदों ने मार – पीट कर घायल कर दिया। कोतवाली में पीडित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।शीला देवी पत्नी कमल सिंह निवासी नगला मसन्द शुक्रवार को सुबह 9 बजे अपने ताऊ की लडकी कान्ता देवी के साथ खेत पर गई थी। तभी नामजद वहां आ धमके तथा गाली – गलौज करने लगे । उसने मना किया तो चारों लोगो ने लाठी – डंडे एवं लात घूसों से उसे मारा – पीटा।

Read More »