Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बूलगढ़ी कांड में जमानत पर हुई बहस, रामू की ओर से डाली गई है जमानत याचिका

हाथरस,जन सामना। बूलगढ़ी कांड के आरोपी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई परिणाम नहीं आ पाया था। मामले में पहले ही आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है। विदित हो कि मामले में एक दलित युवति के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या करने आरोप गांव के ही चार आरोपियों पर है। सूत्रों की माने तो मामला 14 सितंबर, 2020 का बताया जा रहा है। बताते हैं कि गांव के ही संदीप, रवि, रामू व लवकुश पर आरोप है। उन्होंने गांव की एक दलित युवति के साथ दुष्कर्म कर गंभीर मारपीट की थी। बताते हैं पीड़िता ने 29 सितंबर, 2020 को दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद यह मामला जब मीडिया में चला तो डीजीटियल मीडिया में भी यह मामला काफी बड़ा हाईलाइट हो गया था। पूरे देश की निगाहें हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी पर टिक गई थी। शासन और प्रशासन ने भी मामले को काफी गंभीरता से लिया था और मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था।

Read More »

साइबर सेल ने वापस दिलवाए रुपये

हाथरस,जन सामना। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को ऑनलाइन व साइबर अपराधियों की धोखाधड़ी के शिकार होने से बचाने हेतु जहां अभियान चलाया जा रहा है। उसके बावजूद भी लोग साइबर अपराधियों की भोली बातों में उलझ कर ठगी का शिकार हो जाते हैं और ऐसे ही शाँपिंग करने के नाम पर फोन करके बैंक खाता लिंक कर धोखाधडी से एक व्यक्ति पीड़ित के खाते से निकाले गये 24166 रुपये को आज हाथरस पुलिस की साईबर सेल ने वापस कराये हैं। साइबर सेल के पास गत 12 जनवरी को धोखाधड़ी का एक मामला आया जिसमें पीड़ित हम्बीर सिंह निवासी सीस्ता पोस्ट वासअमरू थाना सादाबाद को शातिर साइबर अपराधियों ने फोन करके ऑनलाईन शाँपिंग करने के नाम पर धोखे से बैंक खाता लिंक कर उनके खाते से 24166 रुपये निकाल लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद की साइबर सेल  टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

Read More »

प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट के सहयोग से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हाथरस,जन सामना। रक्त की महत्ता का ज्ञान तब होता है जब अपना कोई रक्त की कमी के कारण जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता है।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रेमरघु ग्रुप आँफ इंस्टीट्यूट के सहयोग से किया| शिविर का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति फरिश्ते के समान होता है रक्तदानी का सम्मान समाज में सर्वोपरि होता है एडीएचआर समाज में ईश्वरीय कार्यो से अग्रणी भूमिका में कार्य कर रही है मैं ऐसे संगठन और ऐसे पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ| प्रेमरघु डाइरेक्टर डा. पी.पी.सिंह ने कहा कि हमारे कालेज में एडीएचआर के संयोजन मे पहला रक्तदान शिविर है हम आगे भी ऐसे कार्यो को एडीएचआर के साथ करते रहेंगे| जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि जरूरतमंदो को रक्त की आपूर्ति अब हमारी जिम्मेदारी है|

Read More »

ललित परमार्थ सेवा न्यास द्वारा गरीबों में वितरण किए गए कम्बल

हाथरस,जन सामना। जंक्शन क्षेत्र के गाँव शेरपुर विधिपुर मे सैकड़ो गरीबों,विधवाओं,दिव्यांगो व जरुरत मंदो को कम्बल बितरण किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीबों की सेवा अधिक से अधिक करनी चाहिए।ठंड के इस मौसम मे जरुरतमंदो को कम्बल देना पुण्य का कार्य है,कार्यक्रम मे सभी को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि ललित परमार्थ सेवा न्यास बलना जनपद हाथरस की सोच है कि हाथरस की जनता हमारे परिवार की तरह है।हम अपनी विचारधारा के अनुसार गरीबो की सेवा करना ही हम सभी की पहली प्राथमिकता है होनी चाहिए कि सभी जरुरतमंदो की जरूरतें पूरी की जाये।

Read More »

संध्या आर्य ने शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग मांगा

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे, निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतु भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य ने शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग मांगा और भगवान राम के भक्तों द्वारा भी दिल खोल कर दान दिया जा रहा है भाजपा नेत्री  संध्या आर्य के नेतृत्व में राम भक्तों की टोली शहर के रामलीला मैदान बंगाली गली बख्तावर गली आदि क्षेत्रों में घर घर दुकान दुकान जाकर महिलाओं पुरुषों से राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त किया और उनको राम मंदिर निर्माण संबंधी प्रचार सामग्री वितरित की, भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने लोगों से भगवान  राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की इस मौके पर भाजपा की जिला मंत्री संध्या ने कहा के बड़ा ही शुभ एवं सौभाग्य है। कि करीब 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में हमारे आराध्य भगवान राम के जन्म स्थान पर उनका भव्य मंदिर बनने जा रहा है और इतिहास में यह पल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा|

Read More »

पीएम सम्मान निधि योजना: लाभ से वंचित किसानों के लिए 3 दिवसीय कैम्प का आयोजन

रसूलाबाद/कानपुर देहात,जन सामना। पीएम सम्मान निधि योजना में लाभ से वंचित किसानों के लिए कृषि विभाग ने राजकीय बीज भण्डार ग्रहों पर 1फरवरी से 3 फरवरी तक एक शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी राजनारायण यादव ने बताया कि भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे आधार कार्ड बैंक खाता नम्बर गलत होने के कारण किसान भाइयों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सब समस्याओं के निदान को लेकर शासन के निर्देश पर कृषि विभाग ने राजकीय कृषि बीज भंडार ग्रह रसूलाबाद में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक एक कैम्प का आयोजन किया है।

Read More »

पत्रकारो के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा को लेकर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

रसूलाबाद/कानपुर देहात,जन सामना। जनपद कानपुर देहात के 3 पत्रकारो के खिलाफ लिखाये गए फर्जी मुकदमा को लेकर जनपद देहात के पत्रकारो में रोष व्याप्त है ।पत्रकारो ने बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा वापस लेने की मांग की है। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन रसूलाबाद के तहसील अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्रकारो पर दर्ज कराये गए, फर्जी मुकदमा को लेकर पत्रकारो में रोष देखा गया। प्रदेश के मुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार रसूलाबाद अजीत कुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में फर्जी मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई ।
बैठक में महामंत्री मशरूफ नवाज ने कहा कि सच का आईना दिखाने से शिक्षा विभाग ने नाराज होकर 3 टीवी चैनल के पत्रकारो के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसकी हम सब निंदा करते है।

Read More »

बालिका दिवस के मौके पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी छात्राएं को 01 दिन का अफसर बन कर संभालेंगी काम

कानपुर देहात,जन सामना। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सांकेतिक अधिकारी ‘नायिका’ कक्षा 12 की लक्ष्मी कटियार को जिलाधिकारी के पद पर दिन 30 जनवरी 2021 हेतु नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राची देवी को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, खुशी सचान को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, आंशिका गुप्ता को उप जिलाधिकारी डेरापुर, नैन्सी भदौरिया को क्षेत्राधिकारी डेरापुर, अकांक्षा को कार्यक्रम अधिकारी, ईशा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, इसी प्रकार कक्षा 10 की शिफा परवीन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेघा सचान को जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्ती मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी,आयुशी को जिला सूचना अधिकारी, स्वाति गुप्ता को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, मनस्वी को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सेजल चैारसिया को जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

Read More »

धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

चकिया/चन्दौली,जन सामना। समाजवादी पार्टी के नेता राम अधार जोसेफ ने विकासखंड शहाबगंज,चकिया, नौगढ़ में बंद पड़े धान क्रय केंद्रों को तत्काल प्रभाव से खोलने को लेकर उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा को ज्ञापन दिया। बताया गया कि उन्होंने ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ईशापुर, धनरिया, बेलावर तथा चकिया, नौगढ़ के अंतर्गत क्रय केंद्र खोलने के लिए ‌ एसडीएम अजय मिश्रा को ज्ञापन दिया। इस दौरान डॉ राम अधार जोसेफ ने बताया कि अगर धान क्रय केंद्र नहीं खुला तो 1 फरवरी से इसी तहसील परिसर में धरना देने के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर अजय शेखर उर्फ पुल्लू यादव, राकेश मोदनवाल, रामलाल सिंह पूर्व प्रधान, संजय यादव, प्रेम नारायण सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

मानव सेवा परमो धर्मा के रूप में मनाया ऋतु खण्डूरी का जन्मदिन

हरिद्वार,जन सामना। हरिद्वार के महिला मोर्चा ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर विधायक रितु खंडूरी का जन्मदिन अनेकों सामाजिक कार्यों को समर्पित करके मनाया। रितु खंडूरी के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए महिला मोर्चा ने हरिद्वार विधानसभा में जरूरतमंदों को जैकेट वितरित की, बच्चों को फल, मिठाई एवं स्टेशनरी का सामान वितरित करने के अलग.अलग कार्यक्रम प्रत्येक मंडल में किए गए। रानीपुर विधानसभा में सुभाष नगर में मेडिकल कैंप आयोजित कर जरूरतमंद लोगों की जांच एवं उनको दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कैम्प का उदघाट्न जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डॉ विशाल गर्ग, मण्डल अध्यक्ष अमरीश, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुलवंत चड्डा ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ.साथ हम सब की बड़ी बहन भी हैं। समय.समय पर बहनें उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर हम संगठन के कार्यों को सुचारु रुप से संचालित करते हैं।

Read More »