फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव पथरौआ निवासी एक व्यक्ति ने मृत पुत्री को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी से गुहार लगायी है। पीड़ित ने बताया कि पुत्री के हत्यारों को आज तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि ससुराल पक्ष के कुछ लोग राजीनामा को पीड़ित पर दबाब भी डाल रहे है। बताते चले कि थाना फरिहा क्षेत्र के गांव पथरौआ निवासी लाखनसिंह पुत्र स्व. कुलपत सिंह ने सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन व एसएसपी सचिन्द्र पटेल को एक पत्र लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसने 28 फरवरी 2020 को अपनी पुत्री मीरा की शादी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर नारखी के गांव भगीपुर निवासी सोनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ पप्पू के साथ की थी। शादी में लगभग 16 लाख रूपया खर्च किया था। शादी के बाद अतिरिक्त दहेज में मीरा का पति सोनू उसके परिजन ट्रैक्टर की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पांच सितम्बर 2020 को लोहे की सरिया से उसकी हत्या कर दी। मीरा की मौत के बाद पुलिस ने थाने में अभियोग दर्ज किया। मौके से लोहे की सरिया भी बरामद की, लेकिन हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस व अभियुक्तों के मध्य सुलनामा हो गया। पीड़ित ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए सांसद व एसएसपी से गुहार लगाई हैं।
Read More »आग लगने से मां-बेटा झुलसे
फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव रानीपुरा में खाना बनाते समय आग लगने से मां-बेटा आग से झुलस गये। जिनको उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव रानीपुरा निवासी वेदराम की 40 वर्षीय पत्नी बसन्त देवी अपने घर पर खाना बना रही थी, उसी दौरान उसका पुत्र छः वर्षीय रोहित भी रसोई में पहंुच गया, अचानक गैस लीक होने से लगी आग से मां-बेटा झुलस गये। आग से झुलसे मां-बेटे को किसी तरह बचाते हुए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनो का चिकित्सक ने उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि दोनांे लोगो की हालत खतरे से बाहर है।
विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला अचेत
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद निवासी सोनू की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको देख परिजनों के होश उड गये। अचेत महिला को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।
Read More »मालगोदाम के पास मिला अज्ञात बालक का शव
फिरोजाबाद। थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र मालगोदाम के समीप लगभग 15 वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर जीआरपी के साथ क्षेत्रीय लोगों का हुजूम लग गया। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के आउटर मालगोदाम के पास एक अज्ञात बच्चे का शव पड़ा लोगों को दिखायी दिया। मौके पर स्थानीय लोग और रेलवे स्टाफ एकत्रित हो गया। सूचना पर जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस भी पहुंच गयी। बच्चे की उम्र करीब 14 से 15 वर्ष बतायी जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है। वहीं हाथरस से आये मजदूर राजेश ने बताया कि हाथरस से हम लोग मजदूरी पर माल उतारने आये हैं। 80-85 लेबर हाथरस से आयी है, जब सुबह शौच आदि के लिये निकले तो देखा यहां बच्चे का शव पड़ा है। फिलहाल आसपास के लोगों ने भी कोई शिनाख्त नहीं कर पायी। देखकर नहीं लगता ट्रेन की चपेट में आया है।
Read More »दो लुटेरों को पुलिस ने असलाह सहित किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने पिकअप सवार दो व्यक्तियों से हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर लुटेरों कोे गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट से संबंधित 5100 रूपये, एक चोरी की स्पलेंडर, अवैध असलाह, लूटे गये दो मोबाइल बरामद किये।एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने 21 अगस्त 2020 की रात्रि में पिकअप सवार दो व्यक्तियों से हुई लूट का सफल अनावरण करते हुये दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में वाहन चोरी, लूट के अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में उनके एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में 25 अगस्त 2020 को प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज ने मय पुलिस टीम के करहल चैराहे के पास पिकअप सवार व्यक्तियों से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों छोटे उर्फ छोटईया पुत्र प्रहलाद व शशिया उर्फ शशि कपूर पुत्र अन्तराम निवासीगण गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज को गिरतार कर लिया।
Read More »फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की मांग
फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल महानगर संयोजक ऋषभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सांसद चंद्रसेन जादौन से उनके आवास पर मिलकर फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की मांग की है। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुखिया के नाम एक ज्ञापन सांसद को सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में प्रांत गौ-रक्षा प्रमुख वीनेश, दिनेश भारद्वाज, ओमप्रकाश दिवाकर, लालू चैधरी, उज्जवल उपाध्याय, अर्पित मिश्रा, मंयक पचैरी, नंदू ठाकुर, शांतनु शर्मा, रिंकू व रामखिलाड़ी बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
Read More »कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में सदर तहसील में यूरिया की किल्लत को देखते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि आज भाजपा सरकार में आम जनता से लेकर देश का किसान परेशान है। सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद का सही प्रकार से वितरण नहीं किया जा रहा है। खाद को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं हैं। लेकिन बीजेपी सरकार सेल्फी खींचने में मस्त है। महानगर उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे तथा सपने दिखाकर जनता को गुमराह किया है।
Read More »पं0 हर्ष कुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया
फिरोजाबाद। पं0 हर्ष कुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर बुधवार को पं0 हर्ष तिवारी मंच ने यमुना किनारे स्थित महादेव मंदिर हनुमान टीला पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पं0 हर्ष कुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर हनुमान टीला मंदिर पर परिवारीजनों ने वृक्षारोपण किया। मंच के सदस्यों ने पं0 हर्ष कुमार तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रशांत तिवारी, हरिशंकर तिवारी, अश्रु शर्मा, अशोक शर्मा, हर्षित तिवारी, केशव तिवारी, राघव तिवारी, शिवांश तिवारी, अनु शर्मा, सर्वेश शर्मा, पंडित अजय शास्त्री, पंकज शर्मा भूतनाथ बाबा, राकेश तिवारी, राजनारायण मुन्ना, सुभाष यादव, मुन्नालाल यादव, अमित उपाध्याय, उमाशंकर मिश्रा, रामनिवास यादव,
Read More »श्री राधाष्टमी पर कराए छप्पन भोग दर्शन
सासनी। कोरोना वायरस को लेकर कस्बा में श्री राधारानी मंदिर परिषर में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। महिला हरि संकीर्तनमंडल की पदाधिकारियों ने घर में रहकर ही श्री राधारानी के भजन कीर्तन आदि से पूजा अर्चना की। श्री राधाष्टमी को मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस के साथ छप्पन भोग फूल बंगला दर्शन का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन एवं महिला हरि संकीर्तन मंडल की चित्रा वाष्र्णेय ने बताया कि श्री राधाष्टमी का कार्यक्रम गत कई वर्षों से श्री राधारानी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं। मगर कोरोना वायरस के चलते मंदिर परिसर में कोई कार्यक्रम नहीं किया गया हैं। सभी महिलाओं ने श्री राधारानी का भजन और कीर्तन अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस की समूल समाप्ति की प्रार्थना की।
Read More »किसानों के हित में कांग्रेसियों ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञाप
सासनी। ब्लाक कांगे्रस कमेटी सासनी के बैनरतले कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम ब्लाक अध्यक्ष धीरेष दीक्षित के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि समूचे उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत है, यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई है जब धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है, अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया न मिला तो धान की फसल चैपट हो जाएगी। सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए। ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों के लिए रूदायन रोड पर बनाया गया आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय जो कभी 25 शैय्या का सुसज्जित हुआ करता था, आज जीर्णषीर्ण स्थिति में पड़ा है। यहां शराब और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। इससे यहां आने वाले मरीज काफी भयभीत है। इस चिकित्सालय की मरम्मत कराकर सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसके अलावा नगर पंचायत की जलापूर्ति दयनीय है, जगह-जगह टूटी पाइप लाइन के कारण पीने का पानी दूषित है। कृषि उत्पादन मंडी समिति में जलभराव के कारण बीमारी के साथ विषैले कीटाणुओं का भी यहां अपने वाले किसानों और आढतियों को भय बना रहता है।
Read More »