Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

धमना कांड के मुख्य आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कोतवाली के धमना गांव में शनिवार को घर के ऊपर से गुजरी बिजली के केबिल को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। एक पक्ष के एक युवक ने दलित युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काट हत्या कर दी थी। मृतक के पिता ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से हत्यारोपित फरार हो गए थे। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित युवक को मय कुल्हाड़ी के गिरफ्तार कर लिया। धमना गांव के अशोक कुमार अनुरागी ने बताया कि करीब दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों से उसके घर के ऊपर से बिजली की केबिल निकालने को लेकर विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताया कि मूलचंद्र श्रीवासस के पुत्र उसके 17 वर्षीय इकलौते पुत्र विकास अनुरागी से रंजिश मानने लगे थे। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विकास अपने चचेरे भाई के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मूलचंद्र के पुत्र प्रमोद, अशोक, सुरेश और जयहिंद एक राय होकर लाठी कुल्हाड़ी लेकर आए और विकास के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। सुरेश ने विकास की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को पुलिस ने सुरेश कुमार प्रजापति को धनौरी बस स्टैंड़ के पास से आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल केके पांडेय ने बताया अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपित सुरेश को जेल भेज दिया।

Read More »

बाइक से गिरकर पांच घायल

राठ/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग बाइक से गिरकर घायल हो गए। दो युवकों की हालत नाजुक होने पर डाॅक्टरों ने रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के बकरई गांव निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र भगवती बाइक से राठ आ रहा था। रास्ते में संतुलन बिगड़ जाने पर वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। इसी तरह से इस्लामपुर गांव निवासी बलराम पुत्र सरवन, खरेहटा गांव निवासी दयाशंकर पुत्र परमेश्वरी, अतरा गांव निवासी आशाराम पुत्र व्यारेलाल, चुरहा गांव निवासी सुधीर पुत्र लखन बाइक से गिरकर घायल हो गए। बलराम, पंकज की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।

Read More »

करंट लगने से महिला झुलसी

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ला निवासी मोतीलाल की 45 वर्षीया पत्नी राजकुमारी बुधवार को पंखा चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रही थी। उसी दौरान तार लगाते समय वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए।

Read More »

कोटेदार राशन उपभोक्ताओं को लगा  रहा चूना

राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे में कोटेदारों द्वारा राशन धारकों को इस माह मिलने वाले राशन में एक किलो चना कम देने का मामला सामने आया है। अधिकांश कोटेदार कार्ड धारकों को दो किलो की जगह एक किलो चना दे रहे हैं। बताते कि सरकार द्वारा गरीबों को फ्री गेहूं और चावल का वितरण कराया जा रहा है। गेहूं चावल के अलावा इस बार राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक किलो की जगह दो किलो चना बांटा जा रहा है। परंतु कुछ कोटेदार राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना दे रहे हैं। एक किलो चना वह खुद डकार रहे हैं। एक कार्ड धारक ने बताया कि सिकंदरपुरा मोहल्ले में मंगलवार को वह एक कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गया। कोटेदार ने गेंहू और चावल देते हुए उसे चना नहीं दिया। जब वह लोग कोटेदारों से कुछ कहते है तो वह राशन न देने की बात बोलते हैं। कार्ड धारकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोटेदार प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक किलो चना वितरित कर रहा है। जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को दो किलो चना देने के निर्देश हैं। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी का कहना था कि यदि कोई भी कोटेदार कम राशन देते पाया जाता है सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

वीर नारायन बुधौलिया बने रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष

राठ/हमीरपुर, जन सामना। श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके पहले अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद राजनारायन बुधौलिया थे। बुधवार को कस्बे के शारदा पैलेस में श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में अपना पांच साल पूर्ण कर चुके अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष कैलास चंद्र अग्रवाल ने राजनारायन बुधौलिया के बडे भाई वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया। इस पर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ अपनी सहमति जताई। बैठक में अध्यक्ष ने सुरेश खेबरिया केा मंत्री, कैलास चंद्र अग्रवाल, जगदीश चंद्र आनंद, चैधरी कमलेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार नगाइच आडीटर, मुन्ना लाल लाक्षाकार उपमंत्री, मनोज कुमार बुधौलिया प्रबंधक मां शारदा विद्यालय, प्रभुदयाल अहिरवार उपप्रबंधक बनाए गए। राजनारायन बुधौलिया, सुरेंद्र कुमार माहेश्वरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पदेन सदस्य रहेंगे। केजी अग्रवाल, महेश चंद्र सोनी, जगदीश श्रीवास्तव मनोनीत सदस्य बनाए गए। इसके पहले बैठक में मां शारदा बालिका डिग्री कालेज के निर्माण में अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। बैठक में पिछले साल का बजट भी पेश किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्य एसएस त्रिपाठी, कैलास चंद्र अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, अरूण कुमार तिवारी, महेश चंद्र सोनी, केजी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे। वीरनारायन बुधौलिया के अध्यक्ष बनने पर सभी सदस्यों ने उनके गले में फूल माला डाल बधाई दी। अध्यक्षता कंधी लाल खेबरिया ने की। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरनारायन बुधौलिया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव लगन के साथ सेवा करेंगे। आभार सुरेश खेबरिया ने जताया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, श्रीप्रकाश बुधौलिया, पुरूषोत्तम बुधौलिया, बसंत नगाइच, डा.रविंद्र मिश्रा, अवधेश पाठक, मुन्ना लाल लाक्षाकार समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

सहकारी समिति के खाद गोदाम में की गई तोड़-फोड़

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सहकारी समिति इगोहटा के खाद बीज गोदाम के चारों ओर अतिक्रमण करके गोदाम के शौचालय व जीना में तोड़फोड़ करके खिड़कियाँ बंद कर देने की शिकायत सचिव ने एस डी एम से की है। सहकारी समिति के सचिव अनिल कुमार ने भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि 1990 में ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव करके खाद बीज गोदाम के लिए सड़क के किनारे जमीन मुहैया कराई थी जिसमे भवन का निर्माण कराया गया था आसपास कुछ जगह छोड़ दी गयी थी। जिसमे गांव के लोगों ने तार लगाकर कब्जा कर लिया है इसके साथ ही गोदाम की खिड़कियां बंद कर दी गई हैं और शौचालय व जीना में तोड़फोड़ की गयी है। गोदाम में इंगोहटा, विदॉखर, बंड़ा, मवईजार, पलरा, नदेहरा, बांकी, बांक आदि गांवो के किसान खाद बीज लेने आते हैं तो वाहनो के गोदाम तक पहुंचने में दिक्कत होती है। गोदाम में खाद लेकरआने वाले ट्रक भी नहीं पहुंच पाते हैं। सचिव ने एसडीएम से समिति की जगह पर कब्जा करने वाले तथा तोड़ फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि खाद गोदाम के पास पुलिस चैकी होने के बाद भी लोग वहां खाली पड़ी सार्वजानिक जमीन में अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी कोई रोक टोक करने वाला नहीं है।

Read More »

बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गए प्रधान मंत्री आवास

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है। एक किस्त मिलने के बाद भवन अधूरे पड़े हैं एक साल होने को है लोगों के खाते में पैसा नहीं भेजा जा रहा है। जिन्होंने नया आवास बनवाने के चक्कर में पुराने भवन गिरा कर नया निर्माण शुरू कराया था उनके पास रहने को ठौर न होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी जांच भी की गयी धन उपलव्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन साल बीतने को है कोई लाभ नहीं मिल सका। वॉर्ड नम्बर 3 इमिलिया बाडा मुहाल निवासी मुन्नी लाल वर्मा व कल्लू बाल्मीकि ने बताया कि उन्हे पचास पचास की पहली किस्त 7 माह पूर्व मिली थी जिसे तुरंत भवन के निर्माण में लगा दिया था अब 7 माह बीत चुके हैं दूसरी किस्त नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने गर्मी व बरसात का मौसम तो बिना भवन के किसी तरह गुजार लिया है सर्दी के मौसम में क्या होगा कुछ समझ में नहीं आता है ¦वहीं चांद थोक निवासी शमीम खान का कहना था कि जे ई बजट न आने का रोना रो रहे हैं। उसका कहना था कि जिनकी रिपोर्ट भेजी जा रही है उनकी किस्त आ जाती है। उन्ही लोगों की किस्तें लटकी हुई है, जिनकी रिपोर्ट भेजने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से अधूरे पड़े आवासों को पूरा कराने के लिए बकाया किस्तों को दिलवाये जाने की मांग की है।

Read More »

तीसरे दिन भी जारी रही गल्ला व्यापारियों की हड़ताल, बरसात के कारण नहीं हुई बैठकें

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। व्यापार मंडल के प्रांतीय आह्वान पर सुमेरपूर की नवीन गल्ला मंडी में तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। गल्ला व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद र खे। वहीं सुबह से लेकर शाम तक हल्की बारिश होने के कारण गल्ला मंडी में व्यापारियों की बैठक आदि के कोई क्रियाकलाप भी संभव नहीं हो सके। गल्ला व्यापार संघ की ओर से अवगत कराया गया कि दिन भर बूंदा बांदी होने के कारण बैठक आदि संभव नहीं हो सकी है मौसम सही होते ही कृषि अध्यादेश के विरोध में उनके द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन तेज हो जाएगा। मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को ग्यापन भेजा जाएगा

Read More »

कबरई जा रहे पूर्व सपा विधायक को पुलिस ने रोका

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पिछले सप्ताह महोबा जनपद के कबरई मे हुई विस्फोटक व्यापारी की गोली लगने के बाद मौत के मामले पर गर्माई राजनीति अभी ठंडी होती दिखाई नहीं दे रही है। उसी मामले में आज रायबरेली के पूर्व सपा विधायक मृतक परिवार को सांत्वना देने कबरई जा रहा था। जिसकी सूचना पर मौदहा कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे 34 कानपुर सागर मार्ग पर राठ तिराहे पर बैरीकेडिंग कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी थी। और हर आने जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही थी। जबकि मुख्य मार्ग पर भारी पुलिस को देखकर राहगीरों मे भय व्याप्त था। जबकि कोतवाली पुलिस राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देना चाहती थी।

Read More »

सपा नेता ने मोहल्ले वालों से बताया जान का खतरा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव शादाब हुसैन बिटटू ने कोतवाली पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह जब वह मोहल्ला उपरौस इमाम चैक स्थित अपनी जिम में बैठा हुआ था। तभी किसी बात की रंजिश मानकर मोहल्ले के ही रजा मोहम्मद उर्फ पप्पू पुत्र दन्ना महतों, वकील पुत्र दन्ना महतों व फैज पुत्र रजा मोहम्मद अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आगये और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही सपा नेता ने उक्त लोगों से अपनी जान कख खतरा भी बताया है। जिसका प्रमाण सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Read More »