Monday, November 18, 2024
Breaking News

बंदियों की वार्ता करायी जायेगी मोबाइल एप के जरिए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं उसके बचाव एवं लाकडाउन की स्थिति के दृष्टिगत बंदियों की मुलाकात स्थगित होने के कारण जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध बंदियों की वार्ता उनके परिजनों से आईएमओ मोबाइल एप के जरिये वीडियो/आडियो कालिंग मोबाइल नम्बर 9044869896 के माध्यम से करायी जायेगी। यह जानकारी जिला कारागार अधीक्षक ने दी है।

Read More »

बच्चों के सीखने में स्कूल की भूमिका : स्मृति चौधरी

स्कूल की इमारत में पहला कदम रखते समय प्रत्येक बच्चा अधिक चैतन्य, ज्यादा जिज्ञासु, कुछ नया सीखने को इच्छुक, उन चीजों से कम डरने वाला जिन्हें वह नहीं जानता, चीजों को जानने समझने में अधिक चतुर, रचनात्मक ऊर्जा से भरा हुआ, धैर्यवान और स्वतंत्र होता है। समाज के सभी व्यक्ति अभिभावक हैं, शिक्षक भी अभिभावक ही होता है। इसलिए मेरी बातों को शायद आसानी से समझ जाएंगे कि बिना औपचारिक स्कूली निर्देशों के सिर्फ आसपास की दुनिया को ध्यान से देखते हुए लोगों के संपर्क से हमारे बच्चे या छात्र तमाम जटिल और अमूर्त बातें सीख लेते हैं। वे बातें जो न तो स्कूल उन्हें कभी सीखा पाएगा और न ही कोई शिक्षक। बच्चे स्कूल जाने वाली उम्र में एक कुशल सीखने वाले होते हैं, चीजों को बार-बार करके देखना, गलतियां करना फिर अपनी गलतियों को सुधार कर वापस चीजों को पुनः कर करके देखना और सीखना उसकी आदत में शुमार होता है।

Read More »

सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये

कानपुर, साधना मिश्रा। गोलाघाट नई बस्ती छावनी से सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने वरिष्ठ समाजसेवी नीत कुमार नितिन को फोन करके जानकारी दी कि लाँग डाउन के कारण गरीब असहाय लोग भूखे प्यासे है नीत कुमार ने वाल्मीकि को भरोसा दिलाया की उन सभी लोगों को भोजन मिलेगा और आज उन जगहो पर सर्किट हाउस के सरवेन्ट क्वार्टर, नई बस्ती गोलाघाट, जयपुरिया क्रासिंग, बस्ती पुलिस चौकी, पुराना गंगापुल बस्ती के गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये गये। भूखे प्यासे लोगों ने खाने के पैकेट देखकर चेहरो पर मुस्कान आ गई क्रासिंग की बस्ती से कुछ लोग खाने को देखकर स्पीड में ऐसे भागते आये कही खाना खत्म न हो जाये नितिन, वाल्मीकि सभी वितरण कर रहे लोगों के उस समय आँखों में आंशू छलक पढे जब एक बूढ़ी माता जी को प्रतीत हुआ खाना खत्म हो चुका है तभी संस्था के लोगों ने महसूस किया और उन्हें सबसे पहले खाना दिया और इसी के बाद समिति के अध्यक्ष सदस्य प्रेम कुमार, साधना, विजय ने कुछ जरूरत मंदो को चावल भी वितरण किया। इसके साथ सभी लोगों को जानकारी दी गई कि लाँगडाउन का पूरा पालन करें सोशल डिस्टेसिंग काे भी बनायें रखें।

Read More »

कांगड़ा के भाषा अध्यापक राजीव डोगरा ‘विमल’ सम्मानित हुए

कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश। छत्तीसगढ़ से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र नवीन कदम के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर संयोजित साहित्य स्पर्धा में उत्कृष्ट सृजन और रचनात्मक योगदान के लिए राजीव को प्रशस्ति प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान पत्र डॉ निधि वर्मा (सम्पादक साहित्य), श्रीमती मणि (सम्पादक अविरल प्रवाह), अग्रवाल लोचन गुप्ता (व्यस्थापक) और राजेंद्र राठौड़ (स्थानीय संपादक नवीन कदम) के कर कमलों से प्राप्त हुआ। सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी, कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ढेरों शुभकामनाएं दी।

Read More »

कोरोना वायरस के दृष्टिगत निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जेल अधीक्षक/प्र0 वरिष्ठ अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज एच0बी0 सिंह ने बताया है कि कोरोना आपदा के दृष्टिगत पूर्व में केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के कार्यालय ज्ञाप के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं प्रसार की सम्भावना के कारण दिनांक 31 मार्च, 2020 तक कारागार में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया 03 से हटाकर 01 की गयी थी। वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु राष्ट्रीय लाकडाउन किया गया है, जिसके कारण मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित की जाती है। पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लाकडाउन की अवधि में कारागार में निरूद्ध बंदियों को कारागार में स्थापित बंदी पी0सी0ओ0 के माध्यम से शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने परिजन से टेलीफोन पर बात करने की सुविधा पूर्व की भांति ही अनुमन्य रहेगी। बंदी पी0सी0ओ0 से बात किये जाने हेतु बंदियों को एक सप्ताह में एक बार से अधिक बार बात किये जाने का अवसर दिया जा सकता है।

Read More »

गरीब असहाय जरूरत मंदों को भोजन वितरण किया गया

कानपुर, विजय निगम। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए लाँगडाउन के समय गरीब असहाय जरूरत मंदों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों द्वारा नियमित रूप से कानपुर की विभिन्न बस्तियों में भोजन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बर्रा की बस्तियों में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुये भोजन वितरित किया गया। जिसमें विधार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री गोपाल मिश्रा, अंकित तिवारी, प्रज्जवल शुक्ला, राघवेंद्र, दीपक, विकास, शिवम, सिद्धार्थ, मंगलेश, अमन, संकल्प आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

500 लंच पैकेट रोज कमाने खाने वालों को वितरित किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते सेवा का संकल्प हो तो संसाधनों की कमी कभी आड़े नही आती। संकट के इस दौर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा पुण्य कमा रहे है। कोई पूडी सब्जी, तो कोई दाल, चावल, तहरी खिला रहा है। ओम शांति सेवा संस्थान गौ रक्षा एवं वृद्धाश्रम की ओर से रोज 500 लंच पैकेट गरीबो एवं रोज कमाने खाने वालों को वितरित किया गया। नॉबस्ता चौराहा, यशोदा नगर, बारादेवी में बाटा गया। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि वह जब तक इस महामारी के चलते भारतवर्ष में लॉक डाउन चलेगा मैं और मेरी टीम प्रतिदिन की भांति ऐसे ही गरीबों और जरूरतमंदों को राशन या लंच पैकेट के रूप में वितरित करते रहेंगे और किसी भी गरीब को भूखा सोने नहीं देंगे। इस युद्ध में इस समिति के माध्यम से और समिति के सदस्य ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। इस युद्ध की घड़ी में शामिल सदस्य काजल कुशवाहा, अंजलि श्रीवास्तव, साहित्य कुमार, अनिकेत तिवारी, आयुसी, सपना, मंजू आदि लोग मौजूद रही।

Read More »

सामाजिक संस्था ने गांवों में बांटे जरुरत के सामान, आगे भी मुहैया कराने का किया वायदा

चन्दौली/नौगढ़, दीपनारायण यादव। कोरोना वायरस के विश्व व्यापी खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये गये लॉकडाउन के चलते गरीबों एवं बेसहारों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम् पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से  नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सूदूरवर्ती बनवासी गाँव चिरवाटाँड़, नोनवट, सेमरसाधुपुर और बिहार बार्डर पर स्थित बनवासी गाँव पथरौल ईत्यादि गांवों के मुसहर बस्ती में गरीब परिवारों को खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता सत्यानन्द रस्तोगी ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल, 1/2 किलो अरहर दाल, 2 पीस लाइफब्वाय साबुन, 2 पैकेट हल्दी, 1 पैकट धनिया मसाला दिया गया है तथा ग्रामीणों से अपील की गई कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय।मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक डा. रंजीत जायसवाल ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में हमारी सेवाएँ लगातार जारी रहेंगी।वही सुबाष विश्वकर्मा ने सभी ग्रामीणों से साफ सफाई और प्रत्येक बाहर से आये व्यक्ति के लिए तुरन्त पुलिस को सूचना देने के लिए संकल्प कराया।

Read More »

संकल्प सेवा समिति ने असामी परिवार की लॉकडाउन तक खाने की ली जिम्मेदारी

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन कर्फ्यू के कारण गरीबों व दूसरों पर आश्रित लोगो के खाने के लाले पड़ गये ऐसे मे इन जैसे लोगों की समय पर खाने की व्यवस्था करने के लिये सभी अपने-अपने तरीके से मदद को आगे आये है। इसी क्रम में कानपुर की ब्लडड डोनेट करने वाली संस्था संकल्प सेवा समिति भी आगे आई है। जो लॉकडाउन के दिन से ही भूखे जरूरत मंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिये दिन-रात कढ़ी मशक्कत कर रही है। जिसके चलते बर्रा में रह रहे असामी जाति के लोग जो प्लास्टिक, पालीथीन आदि बीन कर अपना भरण पोषण करते थे। लॉकडाउन के चलते रोजगार बंद होने से भूखों मरने की नौबत आ गई थी ऐसे में संकल्प सेवा समिति ने इनके परिवार जो की संख्या में सौ के ऊपर है को रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की लॉकडाउन के 14 दिन शेष है इन चौदहा दिन तक हमारी संस्था इस परिवार के रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेती है।
संस्था के सदस्यो में के0 एन पाल, मुन्ना, प्रदीप, ज्ञानेन्द्र, अजीत, कटियार, प्रदीप तिवारी, जयनरायण शुक्ला आदि लोग थे।

Read More »

मरी कम्पनी पुल के पास लाँग डाउन का पालन

कानपुर, साधना मिश्रा। छावनी क्षेत्र के मरी कम्पनी पुल के पास से लेकर कई उसके आसपास के क्षेत्रों में लाँग डाउन का पालन देखने को मिलता है ऐसा लगाता कि यहां की जनता जागरूक है। पुलिस प्रशासन भी जनता को जागरूक करने में सफल दिख रही है आर्मी भी पूरी तरह से सतर्क है बाहर के व्यक्ति को छावनी क्षेत्र बिल्कुल प्रवेश नहीं करने नहीं देती है और बेगार के व्यक्तियों को घूमने पर लाँग डाउन का पालन करने को कहा जाता है।

Read More »