Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कैण्डल मार्च निकाल कर मासूम बच्ची को दी श्रृद्धांजलि

मौदहा,हमीरपुर। पिछले सप्ताह देश की राजधानी दिल्ली में शमसान घाट के फ्रीजर में पानी लेने गई मासूम बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या और शव जलाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। और पूरे देश में आक्रोश फैलता जा रहा है जिसके चलते कस्बे में दो दलों के नेताओं ने कैण्डल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि दी। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कैण्डल मार्च निकालकर मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की और शीध्र ही पूरे देश में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।वहीं कस्बे के पावर हाउस के निकट स्थित कांग्रेस के नवीन कार्यालय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत पालीवाल और नगर अध्यक्ष इस्लाम उददीन सभासद के नेतृत्व में कैण्डल मार्च निकाल कर कांजी हाउस के बगल में स्थित सय्यद बाबा की मजार पर कैण्डल जला मृतका को श्रृद्धांजलि दी और मृतात्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी।

Read More »

शिविर लगाकर दी लोंगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी

मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के नगरपालिका में जिला मुख्यालय से आये अधिकारियों ने शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए जागरूक किया। कस्बे के नगरपालिका मीटिंग हाल में शुक्रवार समाज कल्याण विभाग और डूडा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने एक शिविर आयोजित कर जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, कन्या सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही बढते लैंगिक भेदभाव के कारण लड़कियों की जन्मदर में गिरावट को लेकर भी चर्चा की और लोगों से लैंगिक असमानता को समाप्त करने तथा लड़का और लड़की के भेदभाव को मिटाने की बात की और बताया कि समाज में हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है।

Read More »

पहले प्यार, फिर इकरार, फिर शादी और बाद में यौन शोषण की अनोखी दास्तान

मौदहा,हमीरपुर। दुनिया में सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली सोशल साइट्स फेसबुक पर मिले युवक युवती के बीच हुए प्रेम का अन्त युवती के यौन शोषण के साथ ही होगा इसका उसने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा। पीडित युवती ने कोतवाली सहित क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जबकि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने परिवार में तीन बहनों में सबसे छोटी है|

Read More »

जीजा के साथ साली फरार, मुकदमा दर्ज

मौदहा,हमीरपुर। साली को भगा ले जाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपी जीजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी भाई ने कोतवाली में दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बिहिन बाजार सामान खरीदने की बात कहकर घर में निकली थी।

Read More »

एसडीएम ने चौपाल लगाकर किसानों से की बात 

मौदहा,हमीरपुर। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के लिए अपनी जमीनों का बैनामा कर चुके किसानों ने हाईवे अथार्टी पर बैनामे से अधिक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए अब दोबारा अपनी जमीनों का बैनामा करने से इनकार कर दिया है।जिसके चलते एसडीएम, तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल नें चौपाल लगाकर किसानों से बात की। लगभग चौदह हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के लिए किसानों द्वारा अपनी समस्या बताते हुए जमीनों के बैनामे करने से इनकार के चलते शुक्रवार एसडीएम राजेश चौरसिया और तहसीलदार ने गांव में एक चौपाल के माध्यम किसानों से बात कर उनकी समस्याऐं सुनी और उनके समाधान का पूरा भरोसा दिलाया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन स्थित जूनियर हाईस्कूल में एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहित की गई जमीनों के बैनामे जल्दी कराने की बात किसानों से कही।

Read More »

पुलिस ने नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार, 29080 रूपये बरामद

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जरिया पुलिस टीम द्वारा 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मलखान पुत्र लक्ष्मण लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम इटैलियाबाजा थाना जरिया जिला हमीरपुर, भूरे लाल पुत्र नन्दा निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर उम्र 49 वर्ष, राम किशन निषाद पुत्र मुन्नी लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, भाईलाल प्रजापति पुत्र महेश्वरीदीन उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, शिवशँकर लोधी पुत्र भगवानदास उम्र 40 वर्ष निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, गुलाब पाल पुत्र प्रताप सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, प्रदीप कुमार निमग पुत्र रामकृष्ण उम्र 38 वर्ष निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, रामू पुत्र सियाराम लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, देशराज पुत्र हलके कढेरे उम्र 47 वर्ष निवासी ग्रा0 चण्डौत थाना जरिया जिला हमीरपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेलते गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 29080 रूपये (मालफड 23840 रु0 व जामातलाशी से 5240 रु0) व ताश पत्ता बरामद हुये।

Read More »

170 लीटर, 309 क्वाटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद में अवैध नशीले पदार्थ, शराब निर्माण, विक्रय के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत कल से आज तक 170 लीटर अवैध कच्ची शराब, 309 क्वाटर देशी शराब के साथ 25 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 155 लीटर लहन नष्ट किया गया है। उपरोक्त के विरूद्व विधिक कार्यवाही की गयी है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सर्किल के थाना क्षेत्र अन्तर्गत शराब की दुकानों की चेकिंग की गयी है। थाना मुस्करा पुलिस द्वारा हरिसिंह पुत्र श्रीपत निवासी भैंसाय थाना मुस्करा के कब्जे से 15 लीटर कच्ची अवैश शराब बरामद हुयी है। राजेन्द्र पुत्र दौलतराम निवासी गहरौली के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब, रामसिंह पुत्र गौरी शंकर निवासी बिहुनीकला के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब व उपकरण, 75 किलो लहन नष्ट किया गया । इन्द्र कुमार पुत्र बिरेन्द्र निवासी बिहुनीकला थाना मुस्करा के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब, उपकरण व 75 किलो लहन नष्ट किया गया है।

Read More »

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

कानपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया ने गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस से पीसीसी कार्यालय देहरादून में शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया ने गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि संगठन के बारे में चर्चा की उत्तराखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से। संगठन के प्रति जुझारू और कर्मठ शील व्यक्ति उनकी जितनी सराहना किया जाए उतनी कम है। गणेश गोदियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस बहुत मजबूत है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गणेश गोदियाल ने ऊर्जा का काम किया है। और युवा उनकी सोच और दूरदर्शिता से काफी प्रभावित हैं। और अधिक संख्या में युवा कांग्रेस जुड़ा रहा है।

Read More »

मुस्लिम महिलाओं ने दिया मोदी- योगी को धन्यवाद

कानपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में आज अफीम कोठी चौराहे की चार दुकान पर राशन वितरण कराया। जहां पर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए कृष्ण दीक्षित बड़े प्रदेश संयोजक नमामि गंगे विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत मुस्लिम समाज की महिलाओं को भी आज के उत्सव में मोदी जी ने शामिल किया। गुंजन शर्मा जिला कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि महिलाओं को इस योजना से परिवार चलाने में बहुत सहायता मिलती है। लवली सक्सेना अनीता सोनी ने कहा कि बड़े पैमाने पर मुस्लिम महिलाओं ने राशन लेकर मोदी योगी को धन्यवाद देते हुए नारे लगाए कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सुषमा दीक्षित ने किया धन्यवाद ज्ञापन रमा श्रीवास्तव ने किया।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली संदेश यात्रा

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह पटेल के नेतृत्व में सपा संदेश यात्रा निकाली गई। जानकारी देते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का संजय सिंह पटेल ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप तिवारी ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश सरकार अपने किए गए कार्यों के दम पर सत्ता में आएगी। और उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है। सत्ता से इन जुमले बाजो को बाहर का रास्ता दिखाने का। वही संजय सिंह पटेल के लिए प्रदीप तिवारी ने कहा कि संजय सिंह पटेल सच्चे समाजवादी सिपाही हैं। संगठन को किस तरह से मजबूती दी जाती है और संगठन के लिए समर्पित भाव से किस तरह से काम करना चाहिए। यह संजय सिंह पटेल से सीखना चाहिए। सपा संदेश यात्रा बजरंग चौराहा, मछरियां, यशोदा नगर, गोपाल नगर, सैनिक चौराहा, दाल मोठ फैक्ट्री चौराहा आदि विभिन्न क्षेत्रों से निकली।

Read More »