कानपुर। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव नाजिम खान उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक लेते हुए नाजिम खान ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। युवा जोश के साथ अखिलेश यादव की सरकार बनानी है। घर घर जाकर अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर बताइए कि पूर्व सरकार में जनता के हित के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता क्या धन लैपटॉप वितरण एक्सप्रेसवे किसानों के लिए योजनाएं आदि कार्य जनता के हित के लिए किए। अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि खुद ही सड़कें, जलभराव गंदगी होने के कारण क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही। लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंगती ऐसी स्थिति में अखिलेश यादव के कंधों को मजबूत करके पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। युवजन सभा नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Read More »कोरोना का शिकार बने लोगों की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रद्धांजलि
कानपुर। समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी0) के तत्वावधान में दिन बुधवार को राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा कानपुर में कोरोना महामारी में कोविड.19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर पुष्प अर्पित करते हुये, मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने वक्तव्यों में कोरोना के कारण शहर में उत्पन्न हुयी, भयावह स्थिति का वर्णन करते हुये अकाल के काल की गोद में मृतक कोरोना ग्रसित 1738 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन निषाद, कार्यक्रम संयोजक अनिल जायसवाल एवं कार्यक्रम आयोजक धनीराम पैंथर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जब कभी शहर में कोई आपदा आये। तो नगर वासियों को एकजुटता दिखाकर मदद के लिये आगे आना चाहिये। जैसा कि कोरोना काल में लोगों ने सबकुछ न्योछावर करते हुये सराहनीय कार्य किये हैं।
Read More »गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
कानपुर। सपा गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव के नेतृत्व में वार्ड 64 के राजा पुरवा में पर्याप्त गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा| सम्राट यादव ने कहा कि गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड.64 के राजापुरवा मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जलभराव व भारी मात्रा में कूड़े इकट्ठा है। जिससे वहां का पर्यावरण बहुत ही ज्यादा दूषित है जिस कारण आम जन.मानस का जनजीवन अस्त.ध्वस्त है। बीमारियाँ फैल रही है। राजापुरवा बस्ती के बीच स्थित तालाब पूरी तरीके से कचरे व गन्दगी से भरा पड़ा है। जिसकी वजह से पानी की निकासी की बड़ी समस्या है। इस वजह से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय गन्दे पानी से घिरा होने के कारण वहां पर बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों का पठन.पाठन कार्य भी बाधित है और वहीं तालाब के बगल में घनी आबादी को देखते हुए, पूर्व में जिस सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था। उसमें भी गन्दा पानी व कचरा छत के बराबर जमा है। इस तरह से सरकारी स्कूल व सुलभ शौचालय का आम जनता उपयोग नही कर पा रही है। इन गम्भीर जन समस्याओं के फलस्वरूप बड़ी संख्या बीमारी बढ़ रही है।
Read More »ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन के बने अध्यक्ष रोहित अवस्थी और सत्येंद्र द्विवेदी बने संरक्षक मंडल के अध्यक्ष
कानपुर। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा कानपुर के अधिवक्ता रोहित अवस्थी को अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सतेंद्र द्विवेदी को संरक्षक मंडल का अध्यक्ष चुना गया है।ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन विगत 20 वर्षों से लगातार अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत है तथा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के मध्य अपनी स्वच्छ छवि बनाए हुए हैं। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम गणमान्य अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा बार बेंच एवं प्रशासन के मध्य एसोसिएशन सेतु का कार्य करती है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित अवस्थी शीघ्र ही एसोसिएशन का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे।सत्येंद्र द्विवेदी कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं। सत्येंद्र द्विवेदी भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है तथा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। संघ के सक्रिय तथा वरिष्ठतम सदस्यों में हैं।रोहित अवस्थी बीटेक,एलएलबी,एलएलएम एवं साइबर क्राइम में डिप्लोमा करके कानपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
Read More »एसडीएम सदर का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
हाथरस। नवागत उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे द्वारा सदर तहसील के अधिवक्ताओं को भेजे गए निमंत्रण वास्ते सामूहिक बैठक व परिचय बैठक का आयोजन सभा कक्ष में हुआ। बैठक की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एड. ने व सफल संचालन पूर्व सचिव सुदर्शन शर्मा एड. ने किया।
Read More »एक्पायरी कोल्डड्रिंक बेचने की शिकायत
सादाबाद। केशव सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला छत्ती बिसावर ने गांव के एक दुकानदार के खिलाफ चौकी बिसाबर पर शिकायत देते हुए एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने गाली गलौज अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
Read More »भाजपा ने 5 ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी किये घोषित,कल नामांकन
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 2 पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ब्लॉक पंचायत के चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है और भाजपा द्वारा अभी 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जबकि 2 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जनपद में 7 ब्लॉक है और भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
Read More »शादी समारोह में झगड़ा,युवक घायल
हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में शादी-समारोह के दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More »मासूम व महिला को सर्प ने डसा
हाथरस। सर्प काटने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीती रात एक महिला व एक मासूम को सर्प ने डस लिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए और दोनो को बागला अस्पताल परिजन लेकर आये।
Read More »बीडीसी सदस्य के अपहरण के आरोपी को भेजा जेल
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देखकर बीडीसी सदस्य के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को एक अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जब उक्त मामले की जानकारी सपाइयों को हुई तो सैकड़ों की तादात में सपाई थाने पहुंच गए और उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर सपाइयों की अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई। हंगामे को देख अधिकारियों को जनपद का भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को थाने से हटाकर जनपद के थाने पहुँचा दिया। जिसे आज जेल भेजा है।
Read More »