फिरोजाबाद। लाइनपार के आलमपुर जारखी क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात करीब 20-22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। थाना प्रभारी लाइनपार ने बताया कि ये करीब 20 से 22 वर्षीय युवक था। बताया गया मंदबुद्धि का था। यहीं आसपास घूमता रहता था। इसकी पास ही रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। बाकी और शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Read More »गृह कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र ग्राम नगला भजोरी निवासी 22 वर्षीय अनीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने फांसी के फंदे पर लटक बीती देर रात खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सिरसागंज ने बताया कि जानकारी में आया है कि मृतक ने गृह कलह के चलते आत्महत्या की है।
Read More »दुकान में सिलेंडर फटने से लगी आग
मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी, सामान जलकर स्वाहा
फिरोजाबाद। न्यू बघेल काॅलोनी ईट मंडी के पास स्थित चाय की दुकान में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। आनन-फानन में सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। आग लगने से दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मामला थाना उत्तर क्षेत्र न्यू बघेल कालोनी ईट मंडी के पास का है। जहां ठारपूठा निवासी रामेश्वर दयाल चाय की दुकान चला रहा है। शुक्रवार को चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसमें उक्त दुकानदार बाल-बाल बच गया और मामूली रूप से झुलस भी गया। आग लगने की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरूष की भीड़ लग गई। हर कोई दुकान की तरफ रूख करता देखा गया।
मतपेटिका स्ट्रांग रूम का पुलिस कप्तान ने लिया जायजा
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल प्रथम चरण का मतदान होने के बाद हाथरस ब्लक क्षेत्र की मतपेटिकाओं को आगरा रोड स्थित एमजी पलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पलिटेक्निक कलेज स्थित मतपेटिका सुरक्षा निमित्त स्ट्रन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा तथा सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा बलों की ड्यूटी आदि को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पलिटेक्निक कलेज स्थित मतपेटिका सुरक्षा निमित्त स्ट्रन्ग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। 15 अप्रैल को जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सकुशल चुनाव सम्पन्न हुए थे जिसके उपरांत सभी मतपेटिकाओं को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा में समय से स्ट्रन्ग रुम में जमा कराया जा चुका है।
Read More »मुरसान में सड़क पर सरेआम चली लाठियां, मची अफरा तफरी
मुरसान। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बड़ा बाजार में आज सुबह उस वक्त भारी भगदड़ व अफरा.तफरी मच गई जब दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लाठी डंडा चलने लगे तथा दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस द्वारा घायल लोगों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया है।
बताया जाता है थाना मुरसान क्षेत्र के किसी गांव निवासी दो पक्षों के लोग आज कस्बा स्थित बड़ा बाजार में कुछ सामान की खरीदारी करने आए थे और खरीददारी करने के दौरान ही दोनों पक्षों के लोगों में आपस में भिड़ंत हो गई तथा बाजार में दोनों पक्षों में हुई भिड़ंत के चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठियां व डंडे चलने लगे और झगड़े में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सड़क पर सरेआम लाठी.डंडे चलने से बाजार के लोगों व राहगीरों में भारी भगदड़ एवं अफरा तफरी मच गई और दुकानदार भी अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए।
मासूम को लगा करंट
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गिजरौली निवासी विनोद कुमार के छः साल के मासूम अंशु को करन्ट लग जाने से हालत विगड़ गई। आनन फानन में उसको बागला अस्प्ताल लाया गया। डाक्टरो ने उसको प्राथमिक उपचार दिया। हालत में सुधार होने पर उसको परिजन ले गए थे। बताया गया कि मासूम खेलते खेलते कूलर के पास चला गया जिसमें पहले से आ रहे करन्ट की चपेट में वह आ गया।
Read More »मारपीट में 3 घायल
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र की जलेसर रोड स्थित कालोनी में बीती रात बच्चों में हुई कहा सुनी के बाद बड़ो में झगड़ा हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे सीमा देवी पत्नी मुकेश कुमारए मंजू देवी पत्नी दीपक तथा खच्चर मल पुत्र बसन्त लाल को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो की डाक्टरी कराई है। दोनों ओर से किसी ने घटना के सम्वन्ध में तहरीर नहीं दी है|
Read More »रविवार को रहेगा लॉकडाउन
हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को लकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा। रविवार को लक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जाएगा और सैनेटाइजेशन के साथ फगिंग की जाएगी।
Read More »एआरटीओ प्रशासन में निकल कोरोना पॉजिटिव,कार्यालय बन्द
हाथरस। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संतोष कुमार ने बताया है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लालाराम के कोरोना पजिटिव पाये जाने पर आज कार्यालय के समस्त स्टाफ की कोविड जांच करायी गयी। जिसमें प्राथमिक जांच उपरान्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नीतू सिंह भी कोरोना पजिटिव पायी गयी हैं । उपरोक्त के ष्टिगत जिलाधिकारी से प्राप्त मौखिक निर्देशानुसार कल 17 अप्रैल को सम्पूर्ण परिवहन कार्यालय परिसर का सेनिटाइजेशन कराया जायेगा और कार्यालय जनसामान्य के लिए बन्द रहेगा।
Read More »संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग जरूरी-जिलाधिकारी
संक्रमित व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य दुकानों पर न बैठे
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वमी ने गुरूवार को संगम सभागार में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कोविड के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक की। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश आपकी तरफ से निर्गत होंगे, उसका पूरा-पूरा पालन व्यापार मण्डल करना सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी जरूरी है, इसलिए हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोग सुुरक्षित रहें और उनकी आजीविका भी चलती रहे।