Friday, November 8, 2024
Breaking News

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वच्छ भावना के साथ होने वाले आयोजन हमारी एकता को मजबूती देते हैं और भेदभाव मिटाने में भी सहायक है। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने क्षेत्र के नन्दौरा गांव में आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोल रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि गांवों में ऐसी खेल स्पर्धा हमारी संस्कृति का हिस्सा रहे है। आधुनिकता के दौर में खेलों की विधा बदली है, किंतु खेलों के ऐसे आयोजन आज भी हमारी एकता का कारक बने हुए हैं। उद्घाटन मैच गदागंज और भुवालपुर के मध्य हुआ। जिसमें भुवालपुर ने 67 रनों से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए भुवालपुर की टीम ने 12 ओवरों में 156 रन बनाए। जवाब में उतरी गदागंज की टीम 89 रन पर आल आउट हो गई। भावालपुर की ओर से राजा ने सर्वाधिक 37 रन और कपिल ने 33 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। कपिल ने तीन विकेट भी लिए।

Read More »

पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक का हुआ निधन

बिंदकी/फतेहपुर: जन सामना संवाददाता। चार पहिया वाहन में आल्हा बजाकर निकलने वाले पूर्व विधायक तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक का आल्हा उनके चिर-परिचित अंदाज में अब क्षेत्र में नहीं सुनाई देगा। लंबी बीमारी के चलते सुबह 6 बजे लखनऊ के पीजीआई में उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद समूचे जनपद में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
आपको बता दें कि बिंदकी क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक का क्षेत्र में भ्रमण करने का एक अपना अलग ही अंदाज था। वह अपने चार पहिया वाहन में हमेशा आल्हा बजाते हुए जब भी निकलते थे तो लोगों को आभास हो जाता था कि मंत्री जी अर्थात जनसेवक जी आ रहे हैं। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे लखनऊ के उक्त अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद पूरे क्षेत्र और जनपद में शोक का माहौल छा गया। परिजनों ने बताया कि उनका मूल गांव आदमपुर कोरसम गांव है। हालांकि वह कानपुर शहर के पांडव नगर स्थित अपने आवास में रहते थे।

Read More »

मुख्य सचिव ने साइकिल चलाकर आम नागरिकों को किया जागरूक

लखनऊः जन सामना डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं कैन किड्स किड्स कैन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेगा साइकिल रैली में प्रतिभाग किया। उन्होंने लोहिया संस्थान से 1090 चौराहे तक साइकिल चलाकर आम नागरिकों को जागरुक किया।
1090 चौराहे पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि बाल्यावस्था के कैंसर का इलाज संभव है, इसलिये बच्चों को कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोगियों और बच्चों के मन और दिल से बीमारी के भय को दूर करना होगा। बच्चों में जैसे ही कैंसर का लक्षण पता चले घबराये नहीं सबसे पहले अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लें। इस तरह बच्चा कैंसर पर जीत हासिल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में हर प्रकार के साधन उपलब्ध है। उन्होंने डॉक्टर योगदानंद की आत्मकथा से लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि मन की शक्ति से बीमारी को दूर किया जा सकता है। चिकित्सा और मनोविज्ञान के माध्यम से कैंसर से मुक्ति दिलाई जा सकती है।

Read More »

हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर: श्याम कोलारे

चौरई: छिंदवाड़ा: जन सामना डेस्क। हमारी संस्कृति एवं परंपरा हर व्यक्ति के लिए एक धरोहर होती है, इसे संयोजकर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाना हम सब के लिए बड़ा गौरव का विषय है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस दिवस को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने हेतु घोषणा भी कर दी है, संस्कार और संस्कृति के बिना हम अच्छे नागरिक नहीं बन सकते और उसके बिना अच्छे राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है। बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण के लिए 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाने एक सराहनीय पहल है। कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा 14 फरवरी मातृ-पितृ दिवस के रूप मे मनाया गया।
प्राथमिक शाला खुट-पिपरिया चौरई में सनातन संस्कृति गुरुकुल की परम्परा बच्चों को माता-पिता गुरुजनों के आदर्शों पर चलने की परम्परा को कपड़ा बैंक के संथापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में एवं शाला परिवार ने मिलकर बच्चों के मन मे संस्कार के बीज अंकुरित करने का प्रयास किया।

Read More »

वित्तीय समावेशन, अंत्योदय और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग की अहम भूमिकाः पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी: जन सामना डेस्क। डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर जिले के मल्हनी में आयोजित ष्वित्तीय समावेशनष् महोत्सव में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र तथा डाक जीवन बीमा के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड भी प्रदान किए। डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने बताया कि डाक मेले में लोगों द्वारा 10 हज़ार से अधिक बचत खाते और नए जीवन बीमा हेतु 10 लाख से अधिक के प्रीमियम का निवेश किया गया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आइपीपीबी, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, गंगाजल, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। आकर्षक ब्याज दरों के कारण आज भी डाकघर की बचत योजनाएँ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आरंभ श्सुकन्या समृद्धि योजनाश् बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मल्हनी बाज़ार शाखा डाकघर को उन्नयन करके उपडाकघर को खोलने से मल्हनी बाजार के और आसदृपास के क्षेत्र के लोगों को डाकघर की सभी सेवाओं में काफी सहूलियत मिलेगी।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Read More »

आदि गुरु पूज्य लाल जी महाराज की मनाई गई जयंती

रायबरेलीः संवाददाता। श्री रामचंद्र मिशन के आदि गुरु पूज्य लाल जी महाराज की 151वी जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ झूलेलाल मंदिर प्रांगण में मनाई गई। 14 फरवरी को सेंटर कोऑर्डिनेटर विजय रस्तोगी ने जानकारी दी कि प्रातः 9 बजे से ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सहज मार्ग के सिद्धांत पर चर्चा की गई व रविशंकर श्रीवास्तव द्वारा पुरुषो को व बहन रश्मि सिंह द्वारा बहनों को व्यक्तिगत सिटिंग दी गयी। इसके बाद दोपहर में सूक्ष्म जलपान किया गया। पुनः सायंकाल 5ः 30 बजे ध्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 44 लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बसंत पंचमी पर ब्रज के मंदिरों में उडा गुलाल

♦ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तां पर उड़ाया प्रसादी गुलाल
♦ होली का गढा डांढा, 40 दिन मचेगा होली का धमाल
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज में बसंत आगमन के साथ ही मंदिरों में गुलाल उडने लगा है। होली का डांढा गढ गया है और 40 दिन तक चलने वाले ब्रज की होली के उत्सव का आगाज हो गया। वैसे तो दुनिया के कोने कोने में बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा कर त्योहार मनाया जाता है लेकिन बृजभूमि में इस त्योहार का अपना अलग ही महत्त्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में आज ही के दिन से 40 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है और इस दिन यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है। वृन्दावन के विश्वप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में भी बसंत पंचमी की इस होली का नजारा बेहद मनभावन होता है। होली शुरू होने में भले ही अभी 40 दिन का वक़्त हो, लेकिन बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो गई है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है।

Read More »

बसंत पंचमी पर विद्यालय में सरस्वती पूजन किया गया

ऊंचाहार, रायबरेली । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार बसंत पंचमी के अवसर पर विधि-विधान के साथ की गई मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। प्रधानाचार्य की अनुपस्थित में विद्यालय के आचार्य शशिभूषण मणि तिवारी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई और हवन पूजन किया। विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती की आराधना की और विद्या का दान मांगा।
हवन पूजन का कार्यक्रम गोकना गंगा घाट के पुजारी वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने संपन्न कराया।

Read More »

बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली: जन सामना संवाददाता। एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में ऊर्जा विहार पूजा समिति के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा के मुख्य यजमान के रूप में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अतुल कमलाकर देसाई ने अन्य महाप्रबंधकों, मानव संसाधन प्रमुख व वरिष्ठ अधिकारियों सहित विधि विधान के साथ माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाप्रबंधक ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि माता सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान के अभाव में कोई भी कार्य दक्षता एवं कुशलता के साथ करना संभव नहीं है। ऐसे में जीवन के हर एक क्षेत्र में हमें ज्ञान की देवी के आशीर्वाद की आवश्यकता होती है।

Read More »

बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं हवन पूजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर आयोजित हवन पूजन में अभिभावक के तौर पर खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा एवं साथ में डॉक्टर अभिजीत सिंह उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में शामिल विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधि विधान से पूजा की।हवन पूजन का कार्यक्रम आचार्य कपिल देव पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना गीत भी प्रस्तुत किया।

Read More »