Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

25 नबम्वर को हक की बात, जिलाधिकारी के साथ

कानपुर नगर। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्वन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत 25 नबम्वर, 2020 को (हक की बात, जिलाधिकारी के साथ) में यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा आदि के संबंध में सरक्षण, सुरक्षा तन्त्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम दो घण्टें के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा।
यह जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया है कि उक्त के क्रम में रेडियो सिटी 104.8 एवं नम्बर 0512-6671048 पर 25 नबम्वर, 2020 को रेडियो स्टेशन पर अपरान्ह 03ः00 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने प्रोग्राम मैनेजर रेडियो सिटी से सक्रिय सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की है।

Read More »

नवम्बर में प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से गेहूँ का किया जायेगा निःशुल्क वितरण

खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही
प्रयागराज। जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2020 हेतु 03 कि0ग्रा0 गेहूँ तथा 02 कि0ग्रा चावल निःशुल्क प्रति व्यक्ति के स्थान पर अब मात्र 05 कि0ग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कार्डधारक अपने विकेता से अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त कर लें। जनपद के समस्त सम्बन्धित उचित दर विकेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निःशुल्क 05 कि0ग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट की दर से कार्डधारकों को एवं पूर्व की भॉति 01 कि0ग्रा0 चना प्रति कार्डधारक वितरण करना सुनिश्चित करें। पोर्टेपिलिटी अनुमन्य नहीं है। यदि इसमें विकेता द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही समस्त पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वितरण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें।

Read More »

अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय अनु0 जाति के लाभार्थी करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय अनु0 जाति के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनु0 जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय-46080.00 रूपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय-56460.00 रूपये से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान प्रपत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति, व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है। निगम द्वारा संचालित योजनायें की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) अशोक कुमार ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (स्वतः रोजगार योजना के तहत इस योजनान्तर्गत अनु0 जाति के पात्र व्यक्तियों को उद्योग, व्यवसाय संचालित करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से रूपये-20000.00 से लेकर रूपये-1500000.00 तक की योजनाएं स्वीकृत करायी जाती हैं, जिसमें रूपये-10000.00 अनुदान व रूपये-100000.00 से अधिक की योजनाओं में योजना लागत का 25 प्रतिशत भाग 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर मार्जिन मनी ऋण के रूप में दिया जाता है।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर देहात शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित आवासीय विद्यालय है तथा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। विद्यालय कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 व विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/kanpurdehat/en/home के माध्यम से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 06 व कक्षा 09 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। उन्होंने बताया कि जिला कानपुर देहात के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्तमान में कक्षा 05(कक्षा 06 में प्रवेश हेतु) व कक्षा 08(कक्षा 09 में प्रवेश हेतु) में अध्ययनरत् छात्र/छात्राएं आवेदन हेतु अर्ह है।

Read More »

महापौर ने गोपाष्टमी पर गौशाला में गोवंश का किया पूजन

फिरोजाबाद, जन सामना। गौ माता के प्रति आस्था स्वरूप गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला में महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर के निर्देशन में गौ माता की पूजा-अर्चना करने तथा उन्हें आहार ग्रहण कराने हेतु एक भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर ने एक वर्ष पूर्व कान्हा गौशाला के उद्घाटन के समय जिस गंगा (गाय) को गौशाला में प्रथम प्रवेश कराया था, उसे चुनरी उड़ाकर एवं गौशाला में संरक्षित सभी गौवंशों की पूजा की तथा उन्हें चारा खिलाकर गौ सेवा की। इसके अतिरिक्त महापौर ने गौशाला में उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गायों को ठंड से बचाव हेतु गौशाला में अलाव जलाने एवं त्रिपाल आदि लगाने की व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करा ली जाएं, जिससे गायों को सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस कार्यक्रम में  विजय कुमार (नगर आयुक्त),  बृजेश यादव (कार्यवाह आर0एस0एस0), पार्षदगण  हरिओम वर्मा, गेंदालाल राठौर, संजय राठौर, निहाल सिंह कुशवाह, विजय शर्मा, सतेन्द्र कुमार, मनोज ताऊ, देशदीपक यादव, संतोष राठौर एवं विनोद राठौर, कार्यकर्तागण  अमन मिश्रा, वैभव राजौरिया, अंकित उपाध्याय, उमेश राठौर, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, राजीव शर्मा, रविंद्र शर्मा, मयंक जादौन, नितिन चैहान, दीपक झा, धर्मेंद्र गोस्वामी, पप्पू पुष्कर, नितिन आर्य, विकास कुमार, मोहित यादव, विक्रम, ओमवीर, कप्तान सिंह राठौर, मोहन सिंह, मोहित यादव, दिलीप इंजीनियर एवं विवेक  चौहान  उपस्थित रहे।

Read More »

गोपाष्टमी के पर्व पर डीएम ने कान्हा गौशाला में गोवंश का किया पूजन

सासनी/हाथरस, जन सामना।  शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गोपाअष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर ने नगर पंचायत मैंडू में स्थित कान्हा गौशाला में पूरे विधि-विधान एवं मंत्रोंउच्चारण के साथ गौ पूजन किया तथा उन्होने गायों को हरा चारा, गुड आदि सामग्री खिलायी। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी आशीष शर्मा से वर्तमान में वहां पर रखे गए गोवंश तथा गोवंश के लिये चारा, पीने का पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में 96 गोवंश हैं जिसमें से 38 नर तथा 58 मादा गोवंश हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर रखे गए सभी गोवंश का ईयर टैगिंग, टीकाकरण किया गया है| नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है। जिलाधिकारी ने गोवंश के लिये चारे एवं पीने के पानी तथा ठंड से बचाने हेतु उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। गौशाला में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। समय-समय पर गोवंश का चिकित्सीय परीक्षण भी सुनिश्चित कराया जाये एवं संरक्षित समस्त गोवंश का खुरपका-मुंहपका रोग से रोकथाम हेतु टीकाकरण भी कराना सुनिश्चित करे। संरक्षित गोवंश की ईयर टैगिंग तथा टीकाकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करे।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सासनी/हाथरस, जन सामना। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक ईश्वरीय कार्य है। आप अपना रक्त को देकर कम से कम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। खून का दान करना हमेशा से ही अच्छा माना गया है। रक्तदान से लोगों को जिंदगी बचती है। लेकिन आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है कि रक्तदान से शरीर में बीमारी आती है। इससे शरीर कमजोर पड़ जाता है या फिर इससे एचआईवी होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता, रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। खून का दान करने के ना सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है और इस एक कदम से किसी की जान बच सकती है। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि अनेक लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया| उन्होने कहा कि जैसा की ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार हाथरस शहर में रोटी बैंक की सेवाएं गत ग्यारह सौ दिनों से दे रहा है|

Read More »

आबकारी विभाग ने मारा छापा, मची खलबली

सासनी/हाथरस, जन सामना। जिला आबकारी विभाग टीम द्वारा सासनी में देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकोंपर छापेमारी की। जिससे दुकान संचालकों में खलबली मच गई। टीम द्वारा हुई अचानक छापेमारी से शराब की दुकान चला रहे संचालकों में खलबली मच गई। दुकानदार टीम को देखकर सहम गये। टीम ने छापेमारी के दौरान पौवा की सील, एवं मार्का, अंग्रेजी शराब की बोतलों में मिलावट जैसी बातों की सघन छानबीन की। कई दुकानों से पौवा के सेंपल भी लिए। जो जांच के लिए भेजे गये। इस दौरान कोतवाली पुलिस एसएचओ गौरव सक्सेना  मयफोर्स के मौजूद रहे।

Read More »

पांच व्यक्ति शांतिभंग में पाबंद

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव से पांच लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। इतवार को एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु मयफोर्स के कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग गांव में झगडा होने की सूचनायें मिलीं जिनके आधार पर उन्होंने गांव सिंघर्र में एसआई अवधनारायण दुवे तथा हैडकांस्टेबिल देवेन्द्र कुमार को भेजकर झगडा कर रहे ओमवीर पुत्र नन्नूमल, कल्यान पुत्र रघुनंदन, संजू पुत्र सतीश को तथा गांव गोपालपुर भूतपुरा से हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल हिमांशु को भेजकर सतीष पुत्र वदन सिेंह, रिंकू पुत्र रामवीर को कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

सासनी में चेकिंग करने गई बिजली टीम पर हमला

सासनी/हाथरस, जन सामना। कस्बा में बिजली चेकिंग को गई टीम पर मोहल्ला कस्साबान में लोगों ने हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर एसएचओ गोरव सक्सैना मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। टीम को बैरंग ही वापस आना पडा। विद्युतकर्मी से अभद्रता करने वाला युवक मौके से भाग खडा हुआ। काफी देर तक पुलिस आरोपी को ढूंढती रही। मगर युवक हाथ नहीं लगा, विद्युत अफसरांे ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। एक्सईएन तनवीर सिंह एवं एसडीओ नगेन्द्र सिंह सहित अफसरों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार एक्सईन तनवीर के नेतृत्व में एसडीओ नगेन्द्र सिंह जेई विनोद कुमार तथा प्रमोद कुमार लाइनमैन टीम के साथ कस्बा में विद्युत चोरी चेकिंग के लिए गये थे। जहां मोहल्ला कस्साबान में चेकिंग के दौरान एक विल पर 20583 रूपया बकाया होने पर मीटर विद्युत पोल से विच्छेद कर दिया। तो मोहल्ले की राजो बेगम अभद्रता करते गालियां देना शुरू कर दिया। ओर केबिल को फिर से जोडने का दबाव डालने लगी। टीम ने विल जमा कराने तक लाइन जोडने से मना कर दिया तो राजो का पुत्र मोहम्मद उमर, निहाज उर्फ नईम सोहिल, उर्फ लकी, पुत्रगण सब्बीर खां तथा दो अन्य ने लाईनमैन शकील खां एवं प्रमोद कुमार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लाईनमैन शकील का मोबाइल फोन तोड दिया। यह देख मोहल्ले के लोगों की भीड जुट गई।

Read More »