Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मानसून के करवट बदलते हैं बेलगाम हो जाते हैं बिजली विभाग के अधिकारी

‘सावन पर्व के दौरान भी अंधेरे में डूबी रही ऊंचाहार की बीस हजार आबादी’

ऊंचाहार,रायबरेली । मानसून की नाराज़गी के बीच बिजली की आपूर्ति बहुत बदतर हो गई है। बिजली को लेकर सरकार द्वारा तय किया गया शेड्यूल धड़ाम हो चुका है। श्रावण मास के पहले सोमवार की रात ही क्षेत्र के करीब बीस हजार की आबादी को बिजली नहीं मिल पाई है ।विद्युत क्षेत्र ऊंचाहार इस समय खुद भारी बिजली संकट से जूझ रहा है, कहने को क्षेत्र में कुल पांच बिजली उपकेंद्र है किन्तु बिजली की दशा बद से बदतर है। सोमवार की शाम को क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति अचानक ठप हो गई थी। उसके बाद क्षेत्र के अधिकांश गांव अंधेरे में डूब गए। जिसमें गांव सावापुर, किरवाहार, नजनपुर, सवैयाधनी ,गुलरिहा, दौलतपुर, बाहरपुर, रामसंडा, ईश्वरदासपुर, गनापी, पुरनशाह पुर, समेत करीब चार दर्जन से अधिक गांव के लोग भीषण गर्मी में बिना बिजली के परेशान हो गए ।

Read More »

पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में भी बिखरी दिखी भाजपा

ऊंचाहार,रायबरेली। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा की शुरुआत चिंताजनक है ।ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर बढ़ी अंदरुनी खटास बढ़ती जा रही है जिसका असर भाजपा के हर कार्यक्रम में नजर आने लगा है। ऊंचाहार ब्लाक सभागार में भाजपा के पिछले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे उत्कृष्ट मौर्य भाजपा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र ने प्रधान व बीडीसी को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा था। इसी के साथ भाजपा ऊंचाहार में विधान सभा चुनाव का आगाज करना चाह रही थी। किन्तु मंगलवार को सम्मान समारोह में जो नजारा देखने को मिला, वो भाजपा के लिए चिंताजनक है। इस समारोह में भाजपा संगठन और स्थानीय स्तर के मूल भाजपाई कहीं नजर नहीं आए। क्षेत्र के अधिकांश प्रधान भी कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए थे| जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आधे से अधिक नदारद थे। कार्यक्रम किसी प्रकार संपन्न तो हो गया किन्तु भाजपा के लिए बड़ा संदेश भी दे गया है । उधर कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्र के कुछ अति उत्साही युवकों के हाथ में था। जिन्हें आम तौर पर लोग गंभीरता से नहीं लेते है। इसलिए भी लोगों ने कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी ।

Read More »

समाजसेवी को मिली धमकी,सुरक्षा एवं न्याय की दृष्टि से मुकदमा पंजीकृत करने के लिए कोतवाली में दिया आवेदन

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी अनुज उपाध्याय पुत्र सुरेश चंद्र उपाध्याय को असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौज के साथ.साथ दी जा रही जान से मारने की धमकी।पीड़ित ने असामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर अपनी सुरक्षा एवं न्याय की दृष्टि से कोतवाली में थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों के नाम भी उजागर किए हैं। बताते चलें कि कैथल गांव निवासी अनुज उपाध्याय पूर्व प्रधान प्रत्याशी हैं उसके बावजूद गांव के अंदर और क्षेत्र में उनकी छवि एक समाजसेवी के रूप में है जो कि समय.समय पर गांव की भलाई के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।

Read More »

कच्ची दीवार ढहने से मासूम समेत दंपत्ति हुए गंभीर रूप से घायल

ऊंचाहार,रायबरेली। तहसील क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे तुला मजरे सुदामापुर गांव निवासी गंगाराम अपनी पत्नी सुखरानी के साथ खेतों में धान की रोपाई का कार्य कर रहे थे।दोपहर में काम बंद होने की वजह से परिवार समेत घर वापस आये और पत्नी कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे खाना बनाने लगी सुखराम भी बच्चों के साथ वहीं बैठ कर आराम करने लगा इसी बीच कोठरी की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई।

Read More »

प्रभारी मंत्री बोले, लापरवाह अधिकारियों की अब खैर नहीं,होगी कार्रवाई

चंदौली। राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत उ0प्र0 सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल के जनपद भ्रमण के द्वितीय दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान नहरों की समुचित सफाई नहीं होने का मामला संज्ञान में आने पर प्रभारी मंत्री ने असंतोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी ।उन्होंने कहा कि नहरो से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेए यह सरकार की प्राथमिकता में है। अतः नहरों की सिल्ट सफाई नहीं होने का मामला गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों की टीम बनाकर नहरों की सफाई के कार्य का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जनपद में कई महीनों से कुछ ट्यूबेल खराब होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऐसे सभी ट्यूबेल्स की पत्रावली तलब की साथ ही खराब ट्यूबेल्स को अविलंब ठीक कराए जाने के कड़े निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए।

Read More »

बाइक में साड़ी फंसने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

राठ, हमीरपुर। जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के अमगाँव मोड़ के पास बाइक सवार एक महिला की चलती बाइक में साड़ी उलझने से महिला गिरकर घायल हो गई जिसे तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गाँव की निवासी 65 वर्षिय महिला सुशीला पत्नी दिल्लीपत आज सुबह अपने दामाद राकेश के साथ राठ से ग्राम करियारी अपनी पुत्री अनीता के यहाँ जा रही थी|

Read More »

सभी पात्र के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान और गोल्डेन कार्ड

हमीरपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 जुलाई 2021 से 9 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं उसके एक्टिवेशन कार्य हेतु चलने वाले विशेष अभियान में सभी पात्र परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जाए । कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए।

Read More »

बैंक कर्मी की कार्यशैली से खाता धारक परेशान

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के स्थानीय इंडियन बैंक कर्म चारियो के तानाशाही रवैया से खाताधारक परेशान है। वही आज के वाई सी का फार्म जमा करने गयी महिला के साथअभद्रता करते हुए उसके कागज फाड़ कर फेंक दिए। इससे महिला मायूस होकर बैंक से बाहर आ गयी। स्थानीय इंडियन बैंक में खाता धारक महिला उषा पत्नी राम चन्द्र अनुरागी निवासी ग्राम डामर दोपहर 12 बजे गयी थी। उसने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा खाता संख्या 59005229154 इंडियन बैंक में है। मनरेगा मजदूरी का पैसा खाता में आना है।

Read More »

आधा दर्जन हाईटेक जुआरी गिरफ्तार,नोटों मे लगी मिली डिवाईस

हमीरपुर। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जुआ खेल रहे छह अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी कर धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बीते सोमवार कि मध्य शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के विवेक नगर मे मुखबिर की सूचना पर घर के अंदर जुआ खेलने सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर कोतवाली पुलिस ने मौके पर छापा मारकर जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुए के फड़ से 23190 रूपये बरामद किया।

Read More »

सीएचसी मौदहा का दो दिवसीय निरीक्षण

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के सीएचसी में हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय निरीक्षण के चलते सरकारी अस्पताल में साफ सफाई सहित अन्य व्यस्थाओं को पहले से ही चुस्त दुरुस्त कर लिया गया था। मंगलवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेशनल क्वालिटी इन्श्योरेंश स्टैण्डर्ड के दो दिवसीय निरीक्षण मानक के अनुसार राज्य स्तरीय असेस्मेण्ट राज्य स्तर द्वारा नामित एसेसर डा0राजेश पाण्डेय झांसी,डा0शालिनी त्रिपाठी मीरजापुर मण्डलीय क्वालिटी सलाहकार द्वारा किया गया। जिसमे डिपार्टमेंट,ओपीडी,आईपीडी,लैब,फार्मेसी,लेबर रूम,जनरल एडमिन,इमरजेंसी आदि विभागों का भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट मेंअंकित बिंदुओं के अनुसार गहन निरीक्षण किया गया।इस दौरान डा0अनिल सचान चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Read More »