Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

10 लीटर कच्ची देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सरीला/ हमीरपुर, जन सामना। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ममना पुरैनी तिराहा से एक व्यक्ति से 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद हुई। जिसके संबंध में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। शराब के साथ जलालपुर पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र मय्यादीन निवासी ममना थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Read More »

भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन देकर जताया आक्रोश

मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले उपण् जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की, साथ ही एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को तहसील पहुंच किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीत परेश को सौंपा, कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव पर परछछ, मवइया, नारायच व मुस्करा ब्लॉक के बसवारी, लोधन खड़ेही, मेहुना आदि गांवों में गौशालाएं नहीं बनी हुई हैं। जिससे अन्ना घूम रहे जानवर किसानों की खड़ी फसल चट कर रहे हैं, पलेवा हेतु नहरों व कैनाल पम्पों में शीघ्र पानी छोड़ा जाए, खराब पड़े सरकारी नलकूपों को सही करवाया जाए, बिजली सुचारू रूप से कम से कम 20 घंटे उपलब्ध कराई जाए, सरकारी गोदामों में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए। बीज गोदामों में सभी प्रकार के रवी फसलों के बीज उपलब्ध करवाए जाएंए जिससे समय से बुवाई करवाई जा सके। इन सभी मांगो को लेकर दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि इस सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने व राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस दौरान शिवपूजन निषाद, विज्ञान प्रकाश, रामपाल, राम आसरे, बालेंद्र कुमार, अनूप कुमार सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्रामीणों ने उठाई मांग, राशन कोटा गांव आस-पास किया जाए

मौदहा /हमीरपुर, जन सामना। मुस्कुरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गांव का निस्त कोटा निकटवर्ती ग्राम चिल्ली मे अटैच करने की मांग करते हुए एसडीएम मौदहा अजीत परेश को एक ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खडेही लोधन की राशन दूकान अनियमितताओं के चलते हुई, विभागीय जांच के उपरांत निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद वरीयता क्रम आधार पर उक्त कोटा दूसरे स्थान पर सम्बद्ध किया जाना था। जिसमें प्रथम और दितीय वरीयता ग्राम बसवारी के कोटेदारों को प्राप्त हुई थी।जबकि तीसरी वरीयता ग्राम चिल्ली के कोटेदार को मिली थी।ग्रामीणों की मांग है कि बसवारी की दूरी खडेही लोधन से आठ किलोमीटर है जबकि चिल्ली की दूरी चार किलोमीटर है।ऐसे में कोटा का बसवारी अटैचमेंट करने से ग्रामीणों के समय और श्रम दोनों का नुकसान होगा।साथ ही इसके पूर्व भी गांव का कोटा चिल्ली अटैच किया जा चुका है।इस लिए जनहित को ध्यान में रखते हुए कोटा चिल्ली अटैच किया जाये।उक्त मामले में पूर्ति विभाग से मिली जानकारी मे बताया गया कि वरीयता क्रम के आधार पर अटैचमेंट किया जाता है बाकी जो जानकारी होगी पोर्टल पर अपडेट कर दी जायेगी।जबकि पूर्ति निरीक्षक से लगातार सम्पर्क करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। जबकि ज्ञापन देने वालों में अनूप कुमार, रामपाल, राधेश्याम, बारे लाल,अर्जुन पाल, किशोरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

रबी की फसल को लेकर गोष्ठी आयोजित

मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा मे आज रबी की फसल को लेकर सबमिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना  के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी ग्राम अरतरा मे आयोजित की गई।जिसमें डा.स.सोनकर कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा, डा.एस.पी.एस.सोमवंशी कृषि वैज्ञानिक ने पशु आधारित कृषि मे आय को दुगुना कैसे करें।ओम प्रकाश प्रजापति वरिष्ठ प्रशिक्षक ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान ने कृषि विद्यालय में जल जमीन जंगल जीशांश जन के विकास में कृषि आय वृद्धि के उपायों आदि के बारे मे तथा एम हबीब खान मृदा विशेषज्ञ ने मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य संरक्षण देशी खांदे व उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद उत्पादन मृदा उर्वरता प्रबंधन व आय में वृद्धि करने के बारे मे तथा सुंदर लाल विषय वस्तु विशेषज्ञ ने पराली जलाने के बारे में तथा शिवबदन विषयवस्तु विशेषज्ञ ने विभागीय योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। गोष्ठी में डा0महेंद्र कुमार वर्मा, कपिल त्रिपाठी बीटीएम बीरेंद्र पाल एटीएम, सुरेंद्र कुमार टीएसी,विमलेश कुमार सत्यनारायण एटीसी वीरेंद्र लैब टैक्नीशियन आदि उपस्थित रहे।गोष्ठी अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरतरा ने की। सम्मानित किसानों का आभार व्यक्त करते हुए अभिनवादन किया।

Read More »

ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, लेखपाल को हटाने की मांग

मौदहा/ हमीरपुर,जन सामना। ग्रामीणों ने एसडीएम मौदहा को सौंपे अपने ज्ञापन में लेखपाल पर आय जाति प्रमाण पत्र बनवाने में पैसा मांगने के साथ ही गलत पैमाईश कर गांव में विवाद उत्पन्न कराने का आरोप लगाया है।मुस्कुरा विकास खण्ड के ग्राम खडेही लोधन गांव के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने एसडीएम मौदहा को सौपें अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में तैनात लेखपाल छत्रपाल सिंह आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे मांगता है।साथ ही गलत पैमाइश करने से गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।इस लिए उक्त लेखपाल को गांव से हटाकर कहीं और लगाने का कष्ट करें।इस दौरान रामासरे ब्लॉक अध्यक्ष मुस्कुरा भा.कि.यूनियन,अनूप कुमार, रामपाल, भरोसा, किशोरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

ट्रक की बैटरी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माल बरामद

मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। बीते दो दिनों से कस्बे में चोरियों का पर्याय बना ई.रिक्शा शुक्रवार की रात एक ट्रक की बैटरी खोल कर रिक्शे मे रखते समय राहगीरों ने चोर को पडक कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके पास से कल हुई पान की गुमटी मे हुई चोरी के गुटखा और नमकीन बरामद कर लिया गया है।बताते चलें कि कल कस्बे में एक पान की गुमटी मे चोरी हुई थी जिसमें गुमटी का सामान और लगभग दो हजार रुपये चोरी गए थे।वही पडोस मे ही एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी गई थी।जिसमें चौकीदार ने ई.रिक्शा चालक को बताया था।जिस पर कस्बे में ई.रिक्शा चोरी का पर्याय बना हुआ था।देर रात नेशनल हाईवे पर एक ई रिक्शा चालक ट्रक की बैटरी चोरी करते समय राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।ई.रिक्शा चालक के पास से कल पान की गुमटी मे हुई चोरी के गुटखा सहित सामान और एक बैटरी बरामद हुई है।जबकि कल हुई ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के मामले में ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि यह बैटरी उसकी नहीं है।वहीं पकडा गया चोर महोबा जनपद के श्रीनगर का निवासी बताया गया है।वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि जब कार्यवाही होगी तो जानकारी दी जायेगी

Read More »

टीआरपी मुक्त खबरें क्यों नहीं ?

आम दर्शक तो टीवी पर केवल सच्ची और साफ-सुथरी खबरें ही देखना चाहते हैं, किंतु टीआरपी की होड़ ने आज न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता को इतने निचले स्तर पर ला दिया है कि अब अधिकतर न्यूज़ चैनलों पर सही न्यूज़ की जगह फेक न्यूज़ और डिबेट के रूप में हो हल्ला ही देखने-सुनने को मिलता है। सभी चैनल यह दावा करते हैं कि हम ही नंबर वन हैं। अभी हाल ही में देश के दो बड़े न्यूज़ चैनलों पर टीआरपी से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। टीआरपी की इस होड़ ने न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता का स्तर इतना अधिक गिरा दिया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया पर दीमक सी लगती नजर आ रही है।

Read More »

बच्चों के स्कूल नहीं लौटने का खतरा एक गंभीर चेतावनी

स्कूल बंद होने के बाद अपनी शिक्षा के लिए वापस नहीं आने वाले बच्चों की संख्या अधिक होने की संभावना है, लड़कियों और युवा महिलाओं को असंतुष्ट रूप से प्रभावित होने की संभावना है, क्योंकि स्कूल बंद होने से वे बाल विवाह गर्भावस्था और लिंग आधारित हिंसा के प्रति अधिक असुरक्षित हैं। विश्व बैंक ने कहा है कि स्कूलों के बंद होने के परिणामस्वरूप भविष्य में उभरती विश्व शक्ति भारत को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
संयुक्त राष्ट्र की नीति के अनुसार शिक्षा पर महामारी के प्रभाव और सीओवीआईडी -19 की आर्थिक गिरावट के कारण 24 मिलियन बच्चों के स्कूल नहीं लौटने का खतरा अब सच में बदल गया है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक वित्तपोषण का अंतर भी एक तिहाई बढ़ने की संभावना है। दुनिया भर में 1.6 अरब से अधिक शिक्षार्थी शिक्षा प्रणाली के व्यवधान से प्रभावित हुए हैं। प्राथमिक स्तर पर 86% बच्चे स्कूल से प्रभावी रूप से बाहर हो गए हैं।

Read More »

इस बार शारदीय नवरात्रि 17 से प्रारंभ, जानिए शुभ स्थापना का मुहूर्त

कानपुर नगर, जन सामना। शारदीय नवरात्रि का त्‍योहार भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। मां दुर्गा शक्ति की स्रोत हैं। दिव्य शक्तियों के प्रभाव से ही इस पृथ्‍वी पर सभी कार्य संपूर्ण होते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्‍टूबर, शनिवार से आरंभ होगा और 24 अक्‍टूबर, शनिवार को महानवमी के साथ ही नवदुर्गा का पावन त्यौहार सम्पन्न होगा। भारतीय संस्कृति में नवरात्रि का विशेष महत्‍व है। नवरात्रि दे पावन दिवसों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्‍वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना का विशेष समय होता है। नवरात्रि के पावन दिनों में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। जो अपने भक्‍तों को सुख, शांति और शक्ति प्रदान करती हैं। नवरात्रि का हर दिन देवी के अलग-अलग रूप को समर्पित होता हैं। मां की कृपा से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि का त्‍योहार शक्ति की उपासना का त्‍योहार है।

Read More »

बिहार चुनाव फैसला किसके पक्ष में…

बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहाँ कोरोना महामारी के बीच चुनाव होने जा रहे हैं और भारत शायद विश्व का ऐसा पहला देश। आम आदमी कोरोना से लड़ेगा और राजनैतिक दल चुनाव। खास बात यह है कि चुनाव के दौरान सभी राजनैतिक दल एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे लेकिन चुनाव के बाद अपनी अपनी सुविधानुसार एक भी हो सकते हैं। यानी चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले नेता चुनावी नतीजों के बाद एक दूसरे की तारीफों के पुल भी बांध सकते हैं। मजे की बात यह है कि यह सब लोकतंत्र बचाने के नाम पर किया जाता है। हाल ही में हमने ऐसा महाराष्ट्र में देखा और उससे पहले बिहार के पिछले विधानसभा सत्र में भी ऐसा ही कुछ हुआ था।

Read More »