Monday, November 18, 2024
Breaking News

बिजली समस्या को लेकर सपा  नेअधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद| बिजली की समस्याओं को लेकर सपा नेता कार्यकर्ताओं के संग लेबर काॅलौनी स्थित दक्षिणांचल विद्युत निगम पहुंचे। जहाॅ उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंण्डल सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्राम जलोपुरा, बम्बा हसमत नगर, अब्बास नगर की बिजली की समस्याओं को लेकर लेबर काॅलोनी विद्युत कार्यालय पहुंचे। जहाॅं पर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओें को लेकर एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत को सौंपा। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि बम्बा हसमत नगर, अब्बास नगर में विद्युुत विभाग के द्वारा कई साल पहले विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। लेकिन आज तक इन क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी विद्युत पोल एवं तारों को नही खींचा गया है। अगर वहां के निवासियों के द्वारा कोई विद्युत तार खींच कर लाया जाता है।

Read More »

सीडीओ ने इंटर्नशिप के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छ भारत, हरित भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप 2.0 के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही जिला युवा संसद के विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने युवाओं को प्रशासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने और ग्रामीण जनों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत हरित भारत की संकल्पना हेतु कचरे के सही निस्तारण और स्वच्छ भारत अभियान को जन अभियान बनाने हेतु युवाओं का आह्वान किया। रेड क्रॉस सोसायटी के यूथ कोऑर्डिनेटर अमित गुप्ता ने स्वच्छ भारत हरित भारत, जो कि प्रदूषण मुक्त हो, की स्थापना हेतु एक बार उपयोग में आने वाली पॉलिथीन की कम से कम उपयोग करने पर कूड़े को उचित स्थान पर ही डालने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया।

Read More »

स्वदेशी संवाद का आयोजन

हाथरस। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज शहर में स्वदेशी संवाद का आयोजन आर्य समाज मन्दिर सासनी गेट पर किया जा रहा है। जिसमें भारत के प्रमुख अर्थशास्त्री, स्वदेशी चिंतक, कश्मीरी लाल स्वदेशी से ही रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में रोजगार भारती और ग्राहक पंचायत, पुरातन छात्र परिषद, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, औधोगिक संस्थान, एपेक्स बैटरी, बीएमबी मसाले द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु अजय राघव, नरेंद्र बंसल, प्रभुदयाल कुशवाहा, मनोज अग्रवाल, अनिल वार्ष्णेय ने जनसम्पर्क किया।

Read More »

डीएम ने चुनाव को लेकर किया निरीक्षण

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आज तारीखों का ऐलान होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है और इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा सहपऊ क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सहपऊ के जनता इंटर कॉलेज में पहुँचकर मतदान व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया संबंधी व्यवस्थाओं को देखा गया और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए।

Read More »

परिजन सोते रहे, चोर कर गए हाथ साफ

हाथरस।  हाथरस गेट क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में बीती रात अज्ञात चोर घर में घुस कर हजारों की नगदी व सोने चांदी के आभूषणों को चोरी कर ले गये। थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी परवेश पुत्र इब्राहीम पास के मकान में सो रहा था और दूसरे मकान में उनकी मां निशरण देवी सो रही थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान में प्रवेश किया और मकान के अंदर से सोने, चांदी के आभूषणों के अलावा पचास हजार रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गए। आज सुबह चोरी की जानकारी थाना पुलिस को दी गई।

Read More »

किशोर के लापता होने से परिजनों में खलबली

हाथरस| हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला कुवरजी से एक 15 वर्षीय किशोर के लापता हो जाने से परिजनों में भारी खलबली मच गई है। बताया जाता है गांव नगला कुवरजी निवासी करीब 15 वर्षीय किशोर दीपक पुत्र नेत्रपाल कल सुबह से लापता है। किशोर सुबह घर से गया था जिसके बाद अभी तक वापस नहीं लौटा है और उसकी समस्त संभावित स्थानों पर तलाश की जा चुकी है। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है और परिजनों द्वारा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है।

Read More »

एसडीएम ने ढाबा पर मारा छापा,अवैध शराब की जब्त 

हाथरस। तहसील सदर की एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा बीती रात्रि को सूचना पर जलेसर रोड पर एक ढाबे पर छापामार कार्यवाही करते हुए ढाबे पर अवैध तरीके से बिक रही शराब को पकड़ा है| और दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है। जबकि ढाबे को सील करा दिया गया है। एसडीएम सदर अंजली गंगवार के मुताबिक बीती रात्रि को उन्हें मिली सूचना के आधार पर कोतवाली सदर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित बजरंग ढाबे पर छापामार कार्यवाही की गई और कार्यवाही के दौरान मौके से भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री होते हुए मिली और ढाबा संचालक को रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनके विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ढाबे पर अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के ही शराब की बिक्री की जा रही थी और मौके से दो लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है|

Read More »

वाहन ने बाइक सवारों को रौदा, घायल

हाथरस।  हसायन के नगला कांच के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला। दोनों को गम्भीर अवस्था मे बागला अस्पताल में लाया गया यहां से एक को गम्भीर हालत में अलीगढ़ भेजा है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला आलिया निवासी बाबा पिंकेश पुत्र दलवीर गांव के भूरा पुत्र गुड्डू को अपने साथ लेकर बाइक से हसायन दवा लेने के लिए जा रहे थे कि नगला कांच के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। दोनो घायलों को पुलिस अपनी जीप में डालकर बागला अस्पताल आई।

Read More »

पति ने पत्नी को पीटा

हाथरस।  हाथरस गेट क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी एक शराबी पति ने शराब के नशे में घर आकर हंगामा करने का विरोध पत्नी ने किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णा नगर कालोनी निवासी भूपेंद्र रोजाना शराब पीकर घर आता है और विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता है। बीती रात उसने अधिक मारपीट कर दी। पत्नी को पडोसियों ने बचाया और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार करने के बाद पत्नी का डाक्टरी परीक्षण बागला अस्पताल में कराया है।

Read More »

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ रेवेन्यू बार चुनाव

राजेन्द्र अध्यक्ष, ब्रजकान्त सचिव, शशांक सहसचिव व अमित कोषाध्यक्ष चुने
हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के आज तहसील सदर पर आयोजित किए गए चुनाव में अधिवक्ताओं द्वारा मतदान किया गया और तदोपरांत मतों की गिनती करते हुए चुनाव परिणाम घोषित किया गया। जिसमें राजेंद्र शर्मा को अध्यक्ष एवं ब्रजकांत बाबू को सचिव चुना गया है। इसके साथ ही अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुआ है।रेवेन्यू बार एसोसिएशन के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10 बजे बार हॉल में पूर्ण पुलिस बल की अभिरक्षा में मुख्य चुनाव अधिकारी सुदर्शन शर्मा एड. व चुनाव अधिकारी विवेक कुलश्रेष्ठ एड. की देखरेख मतदान प्रारम्भ किया गया। मतदान मात्र सीओपी कार्ड धारक अधिवक्ताओं द्वारा किया गया।

Read More »