Monday, November 18, 2024
Breaking News

नगर निगम ने उपलब्ध कराए मास्क एवं पीपीई किट

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तैयार कराए गए सेफ्टी मास्क एवं पीपीई किट।
कानपुर नगर निगम एवं डूडा के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में पन्द्रह सौ मास्क एवं 100 पीपीई किट तैयार कर उपलब्ध कराए गए ,जिसकी लागत एक लाख सत्तर हजार रुपए है,जिसमे मास्क बीस और पीपीई किट तीन सौ पचास रुपए कीमत आई है।
जिन्हें नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी  ने नगर स्वास्थ अधिकारी प्रमिला निरंजन को हस्तांतरित करा दिया साथ ही सर्जिकल ग्लब्स, शू कवर, हैड कवर, पोशाक इत्यादि उपलब्ध कराए गए।

Read More »

पीएम केयर में मदद के लिये 51 हजार की चेक

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर में कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के प्रधानमंत्री के राहत कोष में बर्रा के पाल गैस एजेन्सी के आॅनर इन्द्र पाल ने राहत कोष में 51 हजार रूपये की घनराशि दी।
बातचीत में उन्होने बताया की जहॉ देश इतनी बड़ी विपदा से जूझ रहा है लाखों करोड़ों लोगों के खाने पीने की समस्या हो रही है। जिसके लिये देश में तमाम तरह के एनजीओ स्वयं सेवी संस्था व खुद सरकार अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रही है तो आमजन का भी देश और देश में रह रहे ऐसे लोगों के प्रति जिम्मेदारी है। जिसमे मैने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है और लोगों से भी अपील करता हूं कि देशहित के लिये लोग आगे आये और अपने अपने तरीके से मदद करें।

Read More »

मैथा क्षेत्र के कडरी कोटेदार के खिलाफ शिवली कोतवाली में FIR दर्ज

कोटेदारों के भ्रष्टाचार के मामले में जनपद में दूसरी एफआईआर हुई दर्ज
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के कडरी राशन दुकानदार प्यारेलाल के खिलाफ हुई कार्यवाही कोटेदार के विरुद्ध लिखा गया शिवली कोतवाली में कालाबाजारी का मुकदमा हुआ दर्ज। इससे पूर्व डेरापुर क्षेत्र के कुढावल कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। अब पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को ई-पोस मशीन पर अंगूठे लगवाने के बाद भी नहीं दे रहा था राशन इस बार भी अंगूठे लगवाने के बाद राशन वितरण में  अनियमितता करने पर  ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा के दरवाजे पहुंचे और ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से की एसडीएम ने लेखपाल व आपूर्ति निरीक्षक से मामले की जांच कराई तो 186 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का 31 बोरी गेहूं व 21 बोरी चावल गायब मिला जांच में कोटेदार द्वारा अनियमितता बरतने व राशन कालाबाजारी किए जाने की पुष्टि हुई। आपूर्ति निरीक्षक कोटेदार के विरुद्ध शिवली कोतवाली राशन अनियमितता व कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया।

Read More »

बमरौली में बाहर से आए हुए चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया

प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। ग्राम पंचायत बमरौली में बाहर से आए हुए चार लोगों को क्वारंटाइन किए गए। दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों को पहले सतर्कता के तौर पर क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत में अस्थाई क्वारंटाइन वार्ड तैयार किया गया हैं। इनमे बाहर से आने वाले लोगों को रोका जायेगा।
एसडीएम सदर ए.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बमरौली प्रयागराज में बाहर से आए हुए लोगों के लिए प्रधान कमाल हाशमी के नेतृत्व में जूनीयर हाई स्कूल, बमरौली में आइसोलेशन वार्ड अस्थाई रूप से बनाया गया है। जिसमें उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था प्रधान द्वारा कराई गयी है और उन लोगों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वो शासन द्वारा दिए गये अगले आदेश तक यहीं रहेंगे। उन्होंने इसके साथ ही बताया सभी ग्राम प्रधान और सचिवों को निर्देश दे दिए गए हैं। क्वारंटाइन वार्ड ग्राम पंचायत भवनों और बेसिक विद्यालयों के भवनों में बनाए गए हैं। इनमें बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाएगा। खास तौर से उन लोगों पर नजर रखी जाएगी जो महानगरों में रहकर सिक्योरिटी, कुक, ड्राइवर आदि का कार्य करते हैं। इन सभी की जांच के लिए मेडिकल टीम बनाई गई हैं। यह टीमें गांव के बाहर से आने वाले लोगों की जांच करेंगी।

Read More »

प्रत्येक जिले में पर्याप्त संख्या में कम्युनिटी किचन अवश्य चालू रहें: मुख्य सचिव

लखनऊ, जनसामना ब्यूरों। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड(19) कोरोना वायरस की उच्च स्तरीय समीक्षा के क्रम में प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक को परिपत्र के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनसामान्य को प्रेरित किया जाए कि वे जब घर से बाहर निकलें, अपने नाक व मुँह मास्क से अथवा मास्क उपलब्ध न होने पर तौलिया अगौंछा या दुपट्टे से ढक कर निकलें एवं ढकने वाले कपड़े को प्रतिदिन साबुन से धोयें।

Read More »

डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की

इटावा, राहुल तिवारी। डीएम ने लॉक डाउन का उलंघन करने बालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश शहर के गणमान्य नागरिकों धर्मगुरुओं के साथ बैठक में उनकी समस्यायों को सुनकर लिया निर्णय डीएम ने कहा हम डीएम नही एक इंसान की तरफ से अपील करते है अगर इंसानियत है तो लॉक डाउन का उलंघन न करे वर्ना होगी कड़ी कार्यवाही एसएसपी ने पुलिस को सख्ती से निपटने के लिए दिए आदेश इस बैठक में शहर के सभी धर्मगुरु समाजसेवी व्यापार मंडल डॉक्टर जिला प्रशासन रहा मौजूद।जिलाधिकारी इटावा एसएसपी ने की विकास भवन सभागार में लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव के संबंध में धर्म गुरुओं एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉक डाउन के नियमों का सही रूप से पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस बैठक में शहर के गणमान्य जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में शोसल डिटेन्स का पूरा ख्याल रखा गया।

Read More »

समाजसेवी ने 250 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न

चकिया/चन्दौली, दीपनरायण यादव। देश में कोरोना जैसी महामारी से सभी लोग जूझ रहे है जिससे बचने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है। ऐसे में गरीब व असहाय परिवारों को खाने पीने के सामानों के लिए आ रही दिक्कतों को देखते हुए ग्राम प्रधान लालपुर सुरेन्द्र द्विवेदी के छोटे भाई रोशन द्विवेदी ने लालपुर गांव के आलावा क्षेत्र के कौडिहार व लोदावर की गरीब बस्तियों में पहुंच कर लगभग 250 गरीब असहायों को खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया।आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले एक बड़े सहायतार्थ अभियान के तहत ग्राम लालपुर में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था, लेकिन समाजसेवा में तत्पर रहने के लिए पहचाने जाने वाले द्विवेदी परिवार ने अपने गांव सभा के बाहर भी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को समझा और गरीब बस्तियों में पहुंच कर तीन किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो सरसों का तेल, आधा किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, दो साबुन व मास्क का वितरण किया तथा वहां के जरूरतमंदों को विश्वास दिलाया कि आगे भी हम आपकी मदद करने के लिए तैयार है केवल आप लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे। इस मौके पर उ०नि०राजकुमार शुक्ला, विवेक द्विवेदी, विजय दूबे आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

अवकाश के दृष्टिगत नियत वादों की सुनवाई की तिथियों में किया गया परिवर्तन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला न्यायाधीश ने बताया है कि सभी वादकारियों को अवगत कराया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 25.03.2020 के अनुसार सभी अधीनस्थ न्यायालय अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे। उपरोक्त स्थिति में सभी वादकारियों को, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अवकाश घोषित किये जाने के क्रम में सूचित किया जाता है कि दिनांक 30.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 30.04.2020, दिनांक 31.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 01.05.2020, दिनांक 01.04.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 02.05.2020, दिनांक 03.04.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 04.05.2020 एवं दिनांक 04.04.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 05.05.2020 को होगी।

Read More »

प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसे जमा करने सम्बंधी आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर करें-जिलाधिकारी

ब्रांचों व एटीएम मशीनों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने जनपद प्रयागराज के बैंक के प्रमुखों के साथ संगम सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसे जमा करने सम्बंधी सारी जानकारियां सूचीबद्ध तरीके से ब्रांचों, एटीएम मशीनों एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर चस्पा करें, जिससे कि किसी भी व्यक्ति को पीएम केयर फंड में पैसा जमा करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैंको व एटीएम मशीनों को सैनीटाइजेशन को ठीक ढंग से करवाने के निर्देश बैंक प्रमुखों को दिये। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का चिन्ह बैंको में व एटीएम मशीनों के बाहर बने होने चाहिए तथा उसका पालन कड़ाई से सुनिश्चित करायें। उन्होंने बैंक प्रमुखों से आवागमन में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सेंसिटिव ब्रांचों एवं एटीएम की सूची हमें उपलब्ध कराये, हम वहां की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश देंगे।

Read More »

रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले अभिनेता

रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ में शानदार तरीके से किरदार निभाने वाले कुछ पात्र जिंदा हैं तो कुछ अब नहीं रहे।
मगर ‘रामायण’ के ये चर्चित किरदार मर कर भी हमारी यादों में जिंदा हैं। इसी वजह से तो रामायण में किरदार निभा कर चर्चा में आने वाले इन पात्रों की मौत के बाद भी दुनिया को यकीन नहीं होता।
चलिए ऐसे ही कुछ ऐसे पात्र को भी याद कर लेते हैं। क्योंकि आज उन्हीं के कारण तो हम धरती पर राम, रावण, लक्ष्मण, हनुमान जैसे किरदार को देख पाए।
रामभक्त ‘हनुमान’ भी नहीं रहे

Read More »