फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश काॅग्रेस कमेटी की एक बैठक गोपाल आश्रम के समीप मारूती गैस सर्विस कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें जिला सचिव प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओं रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न लोगो को जिम्मेदारी सौंपा गई है। पूर्व विधायक गुलाबनबी आजाद, जिला प्रभारी एवं पूर्व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने बताया कि फिरोजाबाद विधान सभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए जा रहे है। जिसको सफल बनाने के लिए यूथ काॅग्रेस जिलाध्यक्ष चाॅद कुरैशी जाटवपुरी चैराहे पर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नगलाबरी, सेवादल अध्यक्ष नूरूल हुदा लाला राईन गाॅधी दुर्गेश नगर पर कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी है। बैठक में बकार उद्दीन, मु. यामीन, गुलाम जिलानी आदि मौजूद रहे।
Read More »युवक की ईट से कुचल कर हत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। सिर में चोट होने कारण परिजन हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के पिता ने गांव के ही व्यक्ति के खिलाफ थाने में हत्या का अभियोग दर्ज कराया है।
थाना बसई मौहम्मदपुर निवासी 32 वर्षीय संजय पुत्र छोटे की विगत रात्रि में अपने घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं लोटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि संजय दिवाकर गांव के ही गंगाराम पुत्र कालीचरन के साथ शराब पीने गया था। जिसको गांव के बार सड़क के किनारे देखा गया है। मौके पर पहंुचे परिजनों ने देखा कि संजय का सिर्र इंटों से कुचला हुआ है। जिसकी हत्या कर दी गयी है, परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पिता ने गंगाराम के खिलाफ थाने में हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए मामले की जाॅच शुरू कर दी है।
सड़क हादसों में कई लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी के गांव मोईदीनपुर निवासी 55 वर्षीय राजपाल पुत्र रामदयाल, थाना उत्तर के सरस्वती नगर निवासी 17 वर्षीय अंशुल पुत्र अनिल कुमार को घायल हालत में 108 की एम्बुलेन्स चालक द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जलेसर रोड से दोनो लोगो को घायल हालत में उठाकर उपचार के लिए लाया गया है। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर निवासी 30 वर्षीय जवहार लाल पुत्र रविलाल को भी उपचार के लिए सड़क हादसें में घायल होने पर भर्ती कराया गया। तीसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र आयकार विभाग दबरई के समीप दो बाइक सवार लोग बाइक अनियंत्रित होने पर डिबाइडर से टकरा गये। जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गयें, जिनको उपचार के लिए पीआरवी द्वारा अस्पताल लाया गया। जहाॅ घायलों के नाम थाना उत्तर क्षेत्र बौधाश्रम रोड 24 वर्षीय दुष्यन्त पुत्र सत्य प्रकाश गर्ग, 24 वर्षीय ओपी पुत्र प्रमोद निवासी तिलक नगर बताये गये। अन्य सड़क हादसे में डीएम कम्पाउण्ड निवासी 29 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र जुगनूलाल भी घायल हो गये।
संदिग्ध हालत में खड़े ट्राला में लगी आग, परिचालक झुलसा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर एक खड़े ट्राला में अचानक लगी आग से परिचालक झुलस गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड स्थित एक ढाबा पर एक ट्रोला खडा हुआ था। चालक चाय पीने के लिए निकल गया। जिसमें सवार परिचालक थाना खेरागढ़ क्षेत्र के बरहरा निवासी 18 वर्षीय धोनी पुत्र गुड्डू अचानक आग के घेर में आकर बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में परिचालक को ट्रक से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेट की गाडी ने आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि ग्वालियर से गिट्टी लेकर इटावा की ओर जाते है। आज गिट्टी अराॅव जा रही थी जहां पर मैनपुरी रोड बनाया जा रहा था। चालक ने ट्रोला को चाय पीने के लिए रोका था।
कस्बे में हो रही बिजली चोरी के संबंध में पूछने पर नाराज जेई ने पत्रकार की लाइट कटवाई
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। वर्तमान समय में घाटमपुर में तैनात अवर अभियंता द्वारा बिजली चोरी करवा कर जहां अपनी जेबें भरी जा रही है, वही विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरातों का सीजन चलने के कारण जहां कस्बे में स्थित करीब दो दर्जन गेस्ट हाउस बारातसाला होटल चक्की नर्सिंग होम आदि पावर कनेक्शनों में जमकर बिजली चोरी की जा रही है। उक्त जानकारी के बारे में जब स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा घाटमपुर टाउन के अवर अभियंता घनश्याम दुबे से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो नाराज जेई ने सबक सिखाने के लिए पत्रकार के घर का कनेक्शन खुद मौके पर खड़े होकर कटवा दिया। देर शाम अधिकारियों को जब गलत ढंग से काटे गए कनेक्शन की शिकायत की गई। और बकाया ना होने की बात बता कर व्हाट्सएप द्वारा बिल भेजे गए तब कहीं जाकर कनेक्शन जुड़ सका। बताया जाता है, कि घाटमपुर टाउन में तैनात जेई घनश्याम दुबे कस्बे में अन लीगल ढंग से 4 किलो वाट तक के पावर कनेक्शनों को 1 किलो वाट दर्शा कर वा कहीं-कहीं बिना मीटर के विद्युत सप्लाई दिलाकर प्रतिमाह लाखों रुपए की विद्युत चोरी करवा रहा है। पूर्व में भी अवैध वसूली को लेकर उक्त जेई शम्भुआ फीडर में मारा पीटा गया था। जहां से स्थानांतरण कराकर घाटमपुर आ गया, लेकिन यहां भी यह अपनी क्रियाकलापों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित पत्रकार ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर टाउन में हो रही विद्युत चोरी का पर्दाफाश कराए जाने की मांग की है।
Read More »हिंदी फिल्म पानीपत को लेकर जाट समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में फिल्म पर रोक लगवाने की मांग
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हिंदी फिल्म पानीपत में भरतपुर महाराजा व राजा महाराजा सूरजमल के संबंध में जुड़े इतिहास को गलत तरीके से दिखाए जाने पर जाट समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर फिल्म पर रोक लगवाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि फिल्म के माध्यम से सिर्फ जाट समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म निर्माताओं ने जाट समाज के राजा के इतिहास के साक्ष्यों में बदलाव करके जो फिल्म में दर्शाया है वह दंडनीय है। फिल्म पानीपत के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही फिल्म के निर्माता, निर्देशक के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह ठेकेदार, उदयप्रताप वर्मा, उदयवीर सिंह पौनिया, रंधीर ठेनुआ, भूपेन्द्र प्रधान, मुकेश प्रधान, अजीत चौधरी, विकास चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, शिवा जाट, आशू चौधरी, संजय पौनिया, पूरन सिंह, कुलदीप सिंह, सुखवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से थे।
भाजपा सरकार में पूरे देश की हालत बद से बदतर हो चुकी है-संदीप
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की महावीर वाटिका में आयोजित बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ महारैली को लेकर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज भाजपा सरकार में पूरे देश की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। परंतु सरकार अपने आप ही अपनी पीठ थपथपा रही है। महारैली को सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों संबोधित करेंगे। नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है। प्रतिदिन बलात्कार और हत्याएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार इन्हें रोक पाने में असमर्थ साबित हुई है। महारैली में टूंडला से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे। बैठक में स्नेहलता बबली, सत्यनारायन राजमल, अनिल उपाध्याय, बीएस गौतम, कन्हैया शर्मा, कमलेश जैन, वीरेन्द्र यादव, दिनेश सिंह, चैब सिंह, हेमंत निषाद आदि मौजूद रहे।
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के अध्यक्ष सतीश कुमार के निर्देशनुसार मंगलवार को एडीआर भवन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार द्वारा ने बताया कि सामान्य जीवन यापन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार,कार्य, सरकार और समाज के प्रति अधिकार होते है। जो आपसी समझ और नियम के निर्धारित होते है।
उन्होने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को मानवाधिकार घोषणापत्र को अधिकारिक मान्यता दी गई जिसमें भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कुछ विशेष अधिकार दिये गए है। इस लिये हर वर्ष 10 दिसम्बर को मानवकधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्वर को जनपत के न्यायालय में राट्रिय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्व, दीवाना फौजदारी, के सभी न्यायालय उपस्थित होगें जिसमे मोटर दुर्घटना, प्रतिकार वाद, वैवाहिक, बैंक, टेलीफोन, के बकाया बांटमाप, विघुत, लघु फौजदारी, व अन्य छोटे-छोटे वादों को निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के माध्यम से निपटाये जायेगे। एडवोकेट मनोज शर्मा द्वरा मानवाधिकार के अंतर्गत शिक्षा, चिकित्सा, के बारे में बताया। एडवोकेट तूलिका अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समाज के निर्धन, निर्वल वर्ग के लोगो की निशुल्क विधिक सेवा दी जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा संयुक्तकार योजना निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं विभिन्न विभाग संयुक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए गए। टास्क फोर्स की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आजीविका, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग ने जिला कार्य योजना पर अपने सुझाव दिए एवं कार्य योजना के क्रियान्वयन करने के लिए सुनिश्चित किया।साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया की कार्य योजना का क्रियान्वयन कर अगली बैठक मार्च में इसके प्रगति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस बैठक को ममता संस्था के प्रणव कुमार ने सदन को पूरी परियोजना किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु विभाग के समन्वय कर परियोजना का सफल क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन मांगे। इस बैठक में बाल विवाह और रोकथाम करने के लिए सभी विभाग अपने पहल को सुनिश्चित करें एवं प्रगति प्रतिवेदन नोडल विभाग को साझा करें । मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को निर्देशित किया इस बैठक में सभी विभाग के प्रतिनिधि के अलावा किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री दीक्षा अग्रहरी महिला कल्याण अधिकारी अंकित कुमार विनोद प्रधान एवं राजीव रोली सिंह संस्थापक शंभूनाथ फाउंडेशन ने भाग लिया।
Read More »